कस्बा पोकरण में मिली अज्ञात पुरूष की लाश की पहचान हुई
जैसलमेर दिसम्बर माह को कस्बा पोकरण मे रामदेवसर तालाब के पास मिली अज्ञात पुरूष की लाश की पहचान हो गई है। पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के कपड़ो व सामान की मदद से मृतक की पहचान कर ली है। कपड़ो व सामान के आधार पर जांच की गई तो मृतक सुमित वर्मा पुत्र अजयसिंह वर्मा निवासी चांदसराय जिला लखनउ (उतरप्रदेश ) के होने की आंशका हुई। जिस पर पुलिस टीम को चांदसराय जिला लखनउ (उतरप्रदेश ) भेजा गया तो पता चला कि सुमित वर्मा आर्मी में नौकरी करता है तथा उसकी डियुटी तेजपुर (आसाम) में थी वह अपने डियुटी स्थल से दिनांक 05.11.2012 को बैंक जाने का कहकर निकला था तथा लौटकर नहीं गया। इस सम्बन्ध में आर्मी ने तेजपुर (आसाम) पुलिस में सुमित वर्मा के गुम होने की रिर्पोट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम की सुचना पर सुमित वर्मा का सगा भाई अमित वर्मा व रिश्तेदार अखिलेश वर्मा पोकरण आये तथा मृतक की फोटो, मोबाईल, पर्स, बेल्ट व पेन्ट पहचान कर अपने भाई सुमित वर्मा की होना बताया। पुलिस ने मृतक के खाते से विड्राल की गई राशि की डिटेल निकलवाई जो तेजपुर, गुवाहावाटी, कानपुर, हरिद्वार, अहमदाबाद, जयपुर व उदपुर में एटीएम से निकालना पाया गया है। मृतक ने अपना डियुटी स्थल छोड़ने के बाद नई सीम उठाई थी। मृतक के द्वारा पुर्व में उपयोग ली जा रही सीम के नम्बर पता कर उसकी डिटेल निकलवाई गई तथा इस सम्बन्ध मे उसके परीजनो से विस्तृत जांच की गई तो पाया गया कि मृतक सुमित वर्मा की दिनांक 04.12.2012 को शादी होना तय थी। मृतक से अंतिम समय में बातचित करने वालों से जांच करने हेतु एक पुलिस टीम चांदसराय जिला लखनउ (उतरप्रदेश ) भेजी जावेगी। मृतक की मौत होने के अन्य बिन्दुओ पर जांच की जा रही है। जांच थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा के नेतृत्व में गठीत टीम कमलसिंह कानि., जितेन्द्रसिंह कानि. व धमेन्द्र कानि. द्वारा की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें