जुआ राशि खेलता एक अपराधी गिरफ्तार :
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहूल के निर्देशानुसार श्री मोहन लाल उ0नि0 प्रभारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में थाना जैसलमेर क्षैत्र में दिनांक 09.01.13 को दोैराने गश्त श्री नरेश कुमार मुआ 44, श्री हुकमदान कानि0 502, श्री राजू सिंह कानि0 न0 196 द्वारा गडसीर तालाब पार्किग स्थल पर पर्चीयो पर अंक लगाते हुए मुल0 लीला राम पुत्र जोधाराम जाति मेगवाल उम्र 37 साल नि0 वाल्मिकी कोलोनी जैसलमेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 220/रू0 जुआ राशि बरामद कर मु0न0 16 दिनांक 09.01.13 धारा 13 आरपीजीओ मे पंजीबद्व किया गया।
पुलिस द्वारा 37 वाहनों के चालान काट जुर्माना वसुला :
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहूल के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत जैसलमेर सायरसिंह के नेतृत्व में वृत शहर जैसलमेर में सुव्यवस्थित रूप से यातायात संचालन के क्रम में बिना नम्बरी, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको तथा बिना कागजात के चल रहे वाहन चालको के विरूद्ध कस्बा के विभिन्न स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाकर एम0 वी0 एक्ट के तहत छोटे व बड़े 37 वाहनों के चालान किये जाकर जुर्माना दस हजार एक सौ अस्सी रूपये वसुल किया गया तथा वाहन चालको को बिना रजिस्ट्रेशन व लाईसेन्स के वाहन नहीं चलाने व कागजात साथ में रखने के संबंन्ध में समझाईस भी की गई । चालानों से काटी गई जुर्माना राशि राजकोष में जमा होगी। इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।जिससे स्थानीय यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित होगी।