गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

बीएसएनएल की कॉल रेट्स होंगी महंगी

बीएसएनएल की कॉल रेट्स होंगी महंगी

जयपुर। प्राइवेट मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स के बाद बीएसएनएल के मोबाइल्स से भी कॉल करना महंगा होगा। मोबाइल कॉल रेट्स के साथ वेल्यू एडेड सर्विसेज पर भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बीएसएनएल ने जहां कॉल रेट्स में 20 से 100 फीसदी बढ़ोत्तरी की है।

जानकारी के अनुसार अकेले राजस्थान में इसका असर करीब 55 लाख प्रीपेड उपभोक्ता पर पड़ेगा। बीएसएनएल के खुद के नेटवर्क पर बातचीत की कीमत अब 10 पैसे प्रति सैकण्ड से 12 पैसे प्रति सैकण्ड चुकानी होगी जबकि अन्य ऑपरेटर पर कॉल करने पर यह रेट्स 15 पैसे प्रति सैकण्ड होंगी। उधर,एसएमएस के लिए 80 पैसे(लोकल) और 1.20 रूपए(नेशनल) खर्च करने होंगे।

मेड़ता रोड में महिला कांस्टेबल की पिटाई

मेड़ता रोड में महिला कांस्टेबल की पिटाई

मेड़ता रोड/जोधपुर। महिलाओं के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटनाओं के बीच गुरूवार को राजस्थान में महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना जोधुपर के मेड़ता रोड रेल्वे स्टेशन की है। यहां एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने महिला कांस्टेबल पर लात-घूंसे बरसाते हुए उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। कांस्टेबल की तबीयत अधिक खराब होने पर उसे जोधपुर रैफर किया गया है। उधर,आरोपी स्टूडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के बाहर हुई। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए उमड़ी भीड़ को लाइन में खड़े होने की बात को लेकर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल ने इंजीनियरिंग छात्र से बहस हो गई। इसपर युवक भड़क गया और लात-घूंसों से कांस्टेबल की धुनाई कर दी।

राष्ट्रपति के बेटे ने विरोध के बाद वापस लिया बयान, कहा पार्टी कहेगी तो इस्तीफा दे दूंगा

नई दिल्‍ली. दिल्ली प्रदर्शनकारियों को लेकर दिए अपने विवादास्पद बयान पर राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने माफी मांगी है। अभिजीत ने कहा कि वे अपना बयान वापस लेते हैं व बयान से किसी को दुख हुआ तो माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि किसी को दुख पहुंचाना मेरा मकसद नहीं था। कांग्रेस ने भी उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं अभिजीत का कहना है कि पार्टी कहेगी तो मैं इस्तीफा भी देने को तैयार हूं। वहीं महिला आयोग की अध्‍यक्ष ममता शर्मा ने कहा, अकेले बाहर ना जाएं महिलाएं।

राष्ट्रपति के बेटे ने विरोध के बाद वापस लिया बयान, कहा पार्टी कहेगी तो इस्तीफा दे दूंगा

गैंगरेप के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और पश्चिम बंगाल के जंगीपुर से कांग्रेस सांसद अभिजीत ने बयान देते हुए कहा था कि, 'दिल्ली में जो हो रहा है वो गुलाबी क्रांति जैसा है। जो लोग सड़कों पर उतर रहे हैं उन्हें जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है। ये लोग दिन में सड़कों पर मोमबत्ती लेकर उतरते हैं और रात में डिस्को चले जाते हैं।'

मुखर्जी ने कहा, 'हम भी कॉलेज गए हैं और जानते हैं कि कॉलेज के बच्चे कैसे होते हैं। आजकल रात में डिस्को जाना और सुबह मोमबत्ती लेकर मार्च करना फैशन हो गया है। सुंदर-सुंदर महिलाएं सज-धज कर हाथ में मोमबत्ती लेकर प्रदर्शनों में आती हैं, मुझे तो उनके छात्र होने पर ही शक होता है। क्‍या स्‍टूडेंट ऐसी होती हैं?'

अभिजीत की तरह आंध्र प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण ने कहा कि आजादी का मतलब यह नहीं है कि आधी रात में लड़कियां सड़क पर निकलें।

दोनों कांग्रेसी नेताओं के बयान पर जहां कांग्रेस खामोश है वहीं बीजेपी और सीपीएम ने उनके बयान की आलोचना की है। बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्षा स्मृति ईरानी ने मुखर्जी के बयान को असंवेदनशील करार देते हुए कहा है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। सीपीएम की वृंदा करात ने भी बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बयान का विरोध होने के बाद मुखर्जी ने अपना बयान तो वापस ले लिया लेकिन माफी मांगने से इंकार कर दिया। हालांकि उनकी बहन शर्मिष्‍ठा ने भाई की तरफ से माफी मांगते हुए कहा कि वह इस बयान से हैरान हैं। उन्‍होंने अभिजीत के बयान को गलत बताते हुए क‍हा कि पता नहीं ऐसा बयान क्‍यों दिया? उन्‍होंने कहा कि वह भाई से बात करेंगी।

...और बसपा सांसद ने कहा- चद्दर ओढ़कर निकलें औरतें

बसपा सांसद और स्थायी समिति के सदस्य शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है कि अरब और दूसरे देशों में ऐसे कानून हैं जिसमें हत्या, दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों की महीनेभर में सजा सुना दी जाती है। हजारों आदमियों की गर्दन उड़ा दी जाती है। जबकि हमारे यहां रिश्वत देकर छूट जाते हैं। हमारे यहां भी ऐसी सजा होनी चाहिए। मैं तो चाहता हूं कि बढ़ते अपराधों को देखते हुए मुस्लिम महिलाओं को बुर्का और हिंदू औरतों को चद्दर ओढ़कर ही घर से निकलना चाहिए।

पाकिस्तान में किसान की आंखें निकाली


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुजफ्फरगढ़ में कुछ लोगों ने एक किसान की आंखें निकाल ली।

Man's eyes gouged out in Pakistan
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर के मुताबिक गुलाम फरीद और उसके सात साथी बुधवार रात दस बजे के आसपास बिलाल को जबरन घर से ले गए। उन्होंने पहले बिलाल को यातनाएं दी फिर उसकी आंखें निकाल ली। बिलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहस में भाग लेने वाले सांसदों में पिछड़े बाड़मेर के सांसद

बहस में भाग लेने वाले सांसदों में पिछड़े बाड़मेर के सांसद  



 उपस्थिति व निजी विधयेक प्रस्तुत करने मे भी पीछे


राजस्थान के सांसदो में बीकानेर संासद अर्जुन राम मेघवाल सभी श्रेणीयों में अव्वल


बाड़मेर । 27 दिसम्बर 2012। शीतकालीन सत्र दिनांक 20 दिसम्बर 2012 को समाप्ति हुआ। यह सत्र 15वीं लोक सभा का 12वां सत्र था। प्रत्येक सत्र समाप्ति पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा संसद मे किये गये सांसदो व सरकार के कामकाज का आंकलन प्रस्तुत किया जाता है। च्त्ै लेजिसलेटिव रिसर्च नामक संस्था द्वारा 12वें लोक सभा सत्र की समाप्ति पर एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें सांसदों की सक्रियता का आंकलन किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार संसद में बहस में भाग लेने वाले पांच प्रथम सांसद अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा बीकानेर राजस्थान (345 डिबेट), शैलेन्द्र कुमार, सपा, कौषाम्बी यू.पी. (286), पी. एल. पूनिया, कांग्रेस, बाराबंकी यू.पी. (210), भर्तहरि महताब, बीजेडी, कटक उड़ीसा (193) तथा विरेन्द्र कुमार, भाजपा टिकमगढ़ म. प्र.(163) रहें। बाड़मेर के सांसद हरीश चौधरी प्रश्न पूछने में जरूर सक्रीय रहे मगर डिबेट में भाग लेने में पिछड़ गए वही निजी विधेयक में भी संसद खास नहीं कर पाए 

सांसदों का महत्वपूर्ण अधिकार के रूप में निजी विधयेक प्रस्तुत करने वाले प्रथम पंाच संासदों में हंसराज गंगाराम अहीर, भाजपा, चन्द्रपुर महाराष्ट्र (27 विधेयक), दूसरा अर्जुन राम मेघवाल भाजपा बीकानेर (20) जयप्रकाष अग्रवाल , कांग्रेस दिल्ली (20), अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस बहरमपुर प.बं (18), महन्दे पी. चौहान भाजपा साबरकांठा गुजरात (14) ने संसद मे निजी विधेयक प्रस्तुत किये है।

लोक सभा में प्रष्न पुछने में आनन्द राव अदसुल (971), गजानन धर्मषी बाबा (889), असदूदीन ओवासी (885), प्रदीप कुमार मंाझी (866) तथा एस.एस. रामासुब्बू (821) तथा संसद में उपस्थिति में पी.टी.थॉमस, केरल, के.पी.धानापासन केरल, अरूण कुमार वेनदेवाली आन्ध्र प्रदेष तथा अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान, पी.एल. पूनिया यू.पी. ने शत प्रतिषत उपस्थिति दर्ज करवाई है।

राजस्थान के सांसदों केा लोक सभा में अबतक का प्रदर्षन को (मंत्रियों के कामकाज का आंकलन नहीं किया जाता है) इस प्रकार से समझ सकते है। राजस्थान के बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल चारों श्रेणीयों में (बहस, सवाल-जवाब, उपस्थिति व निजी विधेयक) में अव्वल रहे है। सांसद मेघवाल के अलावा किसी भी सांसद ने विगत 12 सत्रों में एक भी निजी विधेयक प्रस्तुत नहीं किया।
MP name
State
Constituency
Political party
Debates
PMB
Questions
Attend
ance
Arjun Ram Meghwal
Rajasthan
Bikaner
Bharatiya Janata Party
345
20
543
99%
Ratan Singh
Rajasthan
Bharatpur
Indian National Congress
46
0
132
96%
Mahesh Joshi
Rajasthan
Jaipur
Indian National Congress
10
0
307
95%
Sheesh Ram Ola
Rajasthan
Jhunjhunu
Indian National Congress
5
0
9
95%
Ram Singh Kaswan
Rajasthan
Churu
Bharatiya Janata Party
61
0
241
93%
Khiladi Lal Bairwa
Rajasthan
Karauli-Dholpur
Indian National Congress
19
0
126
93%
Jyoti Mirdha
Rajasthan
Nagaur
Indian National Congress
26
0
58
93%
Kirodilal Meena
Rajasthan
Dausa
Independent
39
0
489
92%
Badri Ram Jakhar
Rajasthan
Pali
Indian National Congress
17
0
379
89%
Bharat Ram Meghwal
Rajasthan
Ganganagar
Indian National Congress
13
0
159
89%
Gopal Singh Shekhawat
Rajasthan
Rajsamand
Indian National Congress
15
0
87
89%
Girija Vyas
Rajasthan
Chittorgarh
Indian National Congress
19
0
16
89%
Ijyaraj Singh
Rajasthan
Kota
Indian National Congress
31
0
418
87%
Harish Choudhary
Rajasthan
Barmer
Indian National Congress
47
0
493
86%
Raghuvir Singh Meena
Rajasthan
Udaipur
Indian National Congress
9
0
108
81%
Dushyant Singh
Rajasthan
Jhalawar-Baran
Bharatiya Janata Party
28
0
321
79%
Devji Patel
Rajasthan
Jalore
Bharatiya Janata Party
79
0
310
79%
Tarachand Bhagora
Rajasthan
Banswara
Indian National Congress
3
0
223
78%








एक लड़की को भगाया दूसरी को भागने का प्रयास

एक लड़की को भगाया दूसरी को भागने का प्रयास


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में दो अलग अलग मामलो में एक जगह एक युवती को भगा कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ जबकि दुसरे मामले में लड़की को घर से भागने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार
हरखाराम पुत्र शंभूराम मेगवाल नि. बायतू ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पोती को शादी करने की नियत से बहला फूसलाकर भगा कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह अर्जुनराम पुत्र भीखाराम जाट नि. कासमीर ने मुलजिम जोगाराम पुत्र हनुमानराम जाट नि. आडेल वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस की ़ाणी में प्रवेश कर मुस्तगीस की भतीजी को ले जाने की कोशिश करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।--

सड़क हादसे में एक जने की मौत

सड़क हादसे में एक जने की मौत

 बाड़मेर जिले के मंडली थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गयी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार पृथ्वीसिंह पुत्र जेठूसिंह पुरोहित नि. साथुणी ने मुलजिम समुन्द्रसिंह पुत्र मंगलसिंह वाल्मिकी नि. पंजाब के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक नम्बर पीबी 05 जी 9513 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल पर जा रहे मुस्तगीस के भाई मंगलसिंह के टक्कर मारना जिससे लगी चोटो से मंगलसिंह की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

लोक मंगल का इतिहास रच रही हैं राज की योजनाएँ


लोक मंगल का इतिहास रच रही हैं
राज की योजनाएँ
डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर
       आम आदमी और परिवेश से जुड़े तमाम आयामों को और अधिक सुकूनदायी बनाने के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर राजस्थान सरकार ने अपनी ओर से जो ठोस पहल की है उसकी वजह से पूरे प्रदेश में लोक मंगल का सुनहरा दृश्य दिखने लगा है।
       ख़ासकर सामाजिक सरोकारों के समर्पित निर्वहन की दृष्टि से प्रदेश सरकार ने हाल के चार वर्ष में जिन योजनाओं और कार्यक्रमों का सूत्रपात किया है वे लोकजीवन में नई चेतना लाकर खुशहाली का संगीत सुनाने लगे हैं।  हर जरूरतमंद की पीड़ाओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार ने जो काम किए हैं उनकी बदौलत आम जन की अपनी सरकार के प्रति लोक समुदाय का विश्वास बढ़ा है।
       हर वर्ग के लोगों के कल्याण को साकार करने वाली इन गतिविधियों का परिवेश में अच्छा प्रभाव सामने आने के साथ ही आम जन को जीवन निर्वाह का दिली सुकून भी मिला है। जैसलमेर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और इससे जुडे़ तमाम विभागोंसंस्थाओं व एजेंसियों के समन्वित प्रयासों से यह सरहदी जिला लोक सरोकारों व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अग्रणी पहचान बना रहा है।
       सामाजिक सरोकारों ने पाया मूर्त रूप
      राज्य सरकार के चार वषार्ें के कार्यकाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जातिजनजाति के साथ ही अन्य गरीब परिवारों को सहायता उपलब्ध करवा कर उन्हें सम्बल प्रदान किया गया।
      जिले में आलोच्य अवधि में अनुसूचित जाति छात्रावासों में 143.24 लाख रुपये व्यय किए जाकर 1 हजार 580 अनुसूचित जाति विद्यार्थियों को छात्रावासीय सुविधाओं का निःशुल्क लाभ प्रदान किया गया। वहीं अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में 24.38 लाख रुपये व्यय कर 260 जनजाति विद्यार्थियों को सुविधाएँ सुलभ करायी गयी। अनुदानित छात्रावासों मेंलाख हजार रुपये व्यय कर 100 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया।
      बही धाराएँ लोक कल्याण की
      पालनहार योजनान्तर्गत जिले में 1 हजार 564 पात्र बच्चों को लाभान्वित किया गया एवं उन्हें 108.60 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
      सहयोग योजना में विभाग द्वारा जिले में 738 बीपीएल परिवारों की पुत्रियों के विवाह के लिए 74 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार गरीब परिवार की विधवाओं की 79 पुत्रियों के विवाह के लिये 7 लाख 90 हजार रुपये की अनुदान सहायता उपलब्ध कराई गई है।
      विकलांगों के विवाह के लिए अनुदान की योजना के तहत चार साल में 46 निःशक्तजनों को विवाह के लिए 11 लाख 70 हजार रुपए की अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। जबकि विश्वास योजना के अन्तर्गत जिले में आलोच्य अवधि में 152 निःशक्तजनों को स्वयं का रोजगार संचालन करने के लिये 37 लाख 18 रुपये की अनुदान राशि उपलब्ध करायी गई।
      अत्याचार पीड़ितों को आर्थिक सहायता
      जिले में आलोच्य अवधि में 59 अनुसूचित जाति एवं 20 अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को अत्याचार के मामलों में 13 लाख 36 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी।
      छात्रवृत्तियों ने दिया सम्बल
      इस योजनान्तर्गत जिले में चार साल की अवधि में 309 अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 55 लाख 9 हजार रुपए, 77 अनुसूचित जन जाति के विद्यार्थियों को 14 लाख 82हजार रुपए तथा 209 अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 35 लाख 16 हजार रुपए की सहायता राशि का भुगतान किया गया। जिले में 105 निःशक्तजनों को लाख 94 हजार रुपये की विकलांग छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया। जिले में इस अवधि में अनुप्रति योजना में 28 व्यक्तियों को लाख 18 हजार रुपये की प्रोत्साहन सहायता राशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया।