गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

बीएसएनएल की कॉल रेट्स होंगी महंगी

बीएसएनएल की कॉल रेट्स होंगी महंगी

जयपुर। प्राइवेट मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स के बाद बीएसएनएल के मोबाइल्स से भी कॉल करना महंगा होगा। मोबाइल कॉल रेट्स के साथ वेल्यू एडेड सर्विसेज पर भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बीएसएनएल ने जहां कॉल रेट्स में 20 से 100 फीसदी बढ़ोत्तरी की है।

जानकारी के अनुसार अकेले राजस्थान में इसका असर करीब 55 लाख प्रीपेड उपभोक्ता पर पड़ेगा। बीएसएनएल के खुद के नेटवर्क पर बातचीत की कीमत अब 10 पैसे प्रति सैकण्ड से 12 पैसे प्रति सैकण्ड चुकानी होगी जबकि अन्य ऑपरेटर पर कॉल करने पर यह रेट्स 15 पैसे प्रति सैकण्ड होंगी। उधर,एसएमएस के लिए 80 पैसे(लोकल) और 1.20 रूपए(नेशनल) खर्च करने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें