ब्लॉक जैसलमेर के प्रधानाध्यापको की दो दिवसीय वाक्पीठ का समापन
जैसलमेर 11 सितम्बर 12 ब्लॉक जैसलमेर के प्रधानाध्यापको की दो दिवसीय वाक्पीठ का समापन हुआ। पंचायत समिति जैसलमेर क्षेतर्् के उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की वाक्पीठ के द्वितीय दिवस के समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला 6िाक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिंक स्वरूप सिंह राणावत ने अपने उदबोधन में छोटी छोटी किन्तु विद्यालय उपयोगी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराते हुए कहा कि उनका अनुप्रयोग कर सस्ंथा की शोभा बढा सकते है। राणावत ने कहा कि प्रधानाध्यापक में अथाह शक्ति है जिसका उसे छातर्् ,शाला व समाज हित मे प्रयोग करना चाहिए।
वाक्पीठ सचिव नटवर व्यास ने बताया कि समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि देवीसिंह भाटी अध्यक्ष जैसलमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने कहा कि 6िाक्षक आदि काल से वन्दनीय रहे हैं। आज भी वन्दनीय हैं। वर्तमान युग में 6िाक्षकों की अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। अध्यक्ष मोहनलाल बारूपाल जिला साक्षरता एवं सतत् 6िाक्षा अधिकारी ने कहा कि संस्था प्रधान संस्था को प्रधान मानते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करें। 6िाक्षक को राष्ट्र निर्माता कहते हैं इसलिए उसी गुरूतर दायित्व को निभावें।
वाक्पीठ में डाइट व्याख्याता घन6याम भाटिया ने योजना एवं प्रबंधन प्रभाग व डाइट की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। प्रभुराम राठौड ब्लॉक प्रा.6िा.अधिकारी ने वाक्पीठ की वास्तविक उपादेयता पर प्रका6ा डालते हुए संस्था प्रधानों से कार्य ओर गुणवता लाने का आग्रह किया। प्रीतमराम अति.बी.ई.ई ओ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय संबधी कायार्ें व प्रपत्रें की समीक्षा की । जगदी6ा शर्मा ने सर्व 6िाक्षा अभियान संबधी टी एल एम मरम्मत व विद्यालय अनुदान पर प्रका6ा डाला,गणपत जो6ी ने स्चच्छता कार्यक्रम एवं हाथ धुलाई दिवस पर,जेठुदान ने सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन पर जानकारी प्रदान की वाक्पीठ सयोजन मोटूराम प्र.अ.रा.उ.प्रा.वि.मोतीकिलों की ढाणी एवं अध्यक्ष वाक्पीठ ताराचन्द शर्मा प्र.अ.पोहडा ने वाक्पीठ में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग देने वालों एवं मंचासीन अतिथियों का साधुवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण स्थगित
जैसलमेर, 11 सितम्बर/सर्व शिक्षा अभियान द्वारा वर्ष 2012-13 में आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के सितम्बर से अक्टूबर 2012 तक की अवधि में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण स्थगित कर दिए गए हैं।
सर्वशिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नवलकिशोर गोयल ने बताया कि ये प्रशिक्षा राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणवश स्थगित किए गए हैंं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण की अगली तिथियों की घोषणा बाद में कर दी जाएगी।
---000---
शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षण गुरुवार को
जैसलमेर, 11 सितम्बर/ शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में सभी एएनएम, एलएचवी,एमपीडब्ल्यू, शिक्षा विभाग के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक एवं संस्कृत विद्यालयों से संबंधित शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संबंधित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 13सितम्बर, गुरुवार को प्रातः 10 बजे होगा। इसमें प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम दो शिक्षकों को भाग लेना अनिवार्य है।
भूमिहीन विद्यालयों के लिये भूमि आवंटन के प्रस्ताव प्रस्तुत करें - जिला कलक्टर
जिला स्तरीय समिति में विद्यालयों के विकास पर हुई चर्चा
जैसलमेर, 11 सितम्बर/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देेश दिए कि भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव बना कर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत करें ताकि ऎसे विद्यालयों के लिये भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा सके।
जिला कलक्टर त्यागी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने नगरीय क्षेत्र में भूमि हीन विद्यालयों के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव सम्बन्धित नगरपालिका के अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निर्मित टांको की सूची उपलब्ध कराएं
जिला कलक्टर त्यागी ने ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में टांके बने हुए है उनका पूरा विवरण प्रस्तुत करे, एवं इसके साथ ही जो टांके मरम्मत योग्य है उनकी सूची उपलब्ध कराए ताकि समय पर टांको की मरम्मत कराई जा सके।
चार दीवारी के लिए दें प्रस्ताव
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए की जिन विद्यालयों की चार दीवारी नहीं बनी हुई है उसके प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करे ताकि सर्व शिक्षा मद से चार दिवारी का निर्माण करवाया जा सके।
विद्यालय में होगी पानी की व्यवस्था
उन्होंने कहा की जिन विद्यालयों में टांके बने हुए है एवं विद्यालय के पास पेयजल की पाइप लाईन जा रही है उसकी सूची बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें ताकि जलदाय विभाग से ऎसे विद्यालयों को पीने के पानी से जोडा जा सके।
छात्रों की संख्या की अनुपात में लगे शिक्षक
जिला कलक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र के आस पास की विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुपात में कितने अध्यापक लगे है उसकी पूरी रिपोर्ट शीध्र ही प्रस्तुत करे एवं इस कार्य में किसी प्रकार की देरी नहीं करे।
प्रभावी पर्यवेक्षण करें
अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए की वे विद्यालयों का प्रभावी पर्यवेक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये एवं साथ ही मिड डे मील व्यवस्था में बन रहे पौष्टिक आहार की भी जांच पडताल करते रहे।
ये थे उपस्थित
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक स्वरूप सिंह राणावत, जैसलमेर के तहसीलदार जयसिंह, फतेहगढ नाथू सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी देवकिशन चारण के साथ ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
जैसलमेर जिले में शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम 17 सितम्बर से
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, समय रहते करें तैयारियां
जैसलमेर, 11 सितम्बर/ जैसलमेर जिले में गतवर्ष की भांति शाला स्वास्थ्य का कार्यक्रम17 सितम्बर से प्रारम्भ होगा। इस स्वास्थ्य कार्यक्रम में जिले के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं सस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जायेगा।
समय रहते करें सभी तैयारियां
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बलदेव सिंह उज्ज्वल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर ले। उन्होंने निर्देश दिए की शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम 2012-13 के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जो निर्देश प्रदान किये है उसी अनुरूप सभी कार्यक्रम समयबद्ध कराए।
समय पर दें प्रशिक्षण
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर 13 सितम्बर तक एएनएम एवं शिक्षिको का संयुक्त प्रशिक्षण शाला स्वास्थ्य के सम्बन्ध में आयोजित करे एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्रदान करे।
सभी विद्यार्थियों की हो स्वास्थ्य जांच
उन्होंने निर्देश दिए की शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में कोई भी विद्यार्थी स्वास्थ्य परीक्षण जांच से वंचित न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी विद्यालयों में समय पर स्वास्थ्य पंजिका एवं रेफरल कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
करें व्यापक प्रचार-प्रसार
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के सम्बन्ध में ग्रामीण अंचलों तक एएनएम एवं शिक्षको के माध्यम से संघन प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि स्वास्थ्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच हो सके।
चिकित्सा विभाग करे पूर्ण तैयारी
उन्हाेंने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए की वे सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस अभियान के बारे में चिकित्सको को जानकारी प्रदान कर दे वही जांच के लिए सभी उपकरण एवं दवाईयों की भी उपलब्धता सुनिश्चित करले।
इन्हाेंने दी जानकारी
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वीपी सिंह ने चिकित्सा विभाग द्वारा शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के सम्बन्ध मे तैयार की गई कार्ययोजना की जानकारी दी।
जिला शिक्षा अधिकारी स्वरूप सिंह राणावत ने बताया की शाला स्वास्थ्य के सम्बन्ध में सभी तैयारियां की जा रही हैं। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नवल किशोर गोयल ने स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रभारी बंशीधर पुरोहित ने शाला स्वास्थ्य के सम्बन्ध में निर्धारित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं बताया कि यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 15 अक्टूम्बर तक कि अवधि में चलेगा।
---000---
पीड़ित महिलाओं को समय पर मिले सहायता - जिला प्रमुख अब्दुला फकीर
जिला महिला सहायता समिति की बैठक में हुई महिला संरक्षण के सम्बन्ध में चर्चा
जैसलमेर, 11 सितम्बर/जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने कहा की महिला सुरक्षा सलाहकार केन्द्र के माध्यम से पीडित महिलाओं को समय पर सहायता मिलनी चाहिए। उन्होने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के संबंध में समय पर कार्यवाही हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ अपना दायित्व निभाना चाहिए।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने मंगलवार को डीआरडी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय महिला सहायता समिति की बैठक में यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत लाल के साथ ही समिति सदस्यगण उपस्थित थे।
निराश्रित महिलाओं को मिले संरक्षण
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने गरीब एवं निराश्रित महिलाओ के उत्पीडन के मामलों में विशेष सहायता देने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र के द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे में अधिक से अधिक महिलाओं को जानकारी दे ताकि पीडित महिला समय पर सहायता के लिए उनके पास पहुच सके।
कुप्रथाओं को रोकने के लिए चलाए जनजागृति कार्यक्रम
जिला प्रमुख ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के रोकथाम के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीण अंचलो में विधिक सेवा की जानकारी के संबंध में केम्प लगाने की भी आवश्यकता प्रतिपादित की।
सुरक्षा कोष में हो बढ़ोतरी
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने सामाजिक सुरक्षा कोष में धनराशि की व्यवस्था करने पर विशेष जोर दिया ताकि पीडित महिला को समय पर आर्थिक सहायक उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने पीडित महिलाओं का आवश्यक निशुल्क आश्रय स्थल एंव चिकित्सा सुविधा भी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गतिविधियों की दी जानकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत लाल ने बैठक में बताया की जिले में वर्ष 2012 में महिला उत्पीडन से संबंधित 28 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमे से 15 प्रकरणों में अदालत में चालान पेश किए गए है व 6 प्रकरणों में अनुसंधान जारी है तथा 7 प्रकरणों में एफआर लगा दी गई है।
कार्यवाहक उपनिदेशक महिला एवं बालक विकास उम्मेद सिंह भाटी ने बैठक में एजेण्डा वार बिन्दुओं को रखा। बैठक में एडवोकेट मनोहर सिंह ने प्रत्येक पुलिस थाने में महिला डेस्क स्थापित करने की सलाह दी।
महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र प्रभारी ज्योत्सना व्यास ने बताया कि अब तक 45 प्रकरण महिला उत्पीडन के संबंध में दर्ज हुए जिसमे से 39 का निस्तारण कर दिया गया। बैठक में महिलाओं की सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर लेने पर चर्चा की गई। बैठक में उन्मूल ट्रस्ट के अशोक शर्मा व नवजीवन सेवा संस्थान के मयूर भाटिया ने महिलाओ के कल्याण के संबंध में किए जाने वाले कार्यो के बारे में सुझाव दिया। कार्यक्रम अधिकारी प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने भी महिला सुरक्षा के संबंध में की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
---000---
गुरुवार व शुक्रवार को तीन स्थलों पर नसबंदी शिविर
जैसलमेर, 10 सितम्बर/ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में नसबंदी शिविर का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट एवं लाठी में नसबंदी शिविर आयोजित होगा।
---000---
चिकित्सालयों का अधिकारी करेंगे सितम्बर माह में निरीक्षण
जैसलमेर,11 सितम्बर/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी जिले में स्थिति चिकित्सालयों का प्रभावी ढंग से निरीक्षण करेगे।
जिला कलक्टर त्यागी श्री जवाहिर चिकित्सालय, गांधी कॉलोनी डिस्पेंसरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, निशुल्क दवा वितरण योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों की जॉंच करेगी।
जिला कलक्टर त्यागी द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाबुर एवं लाठी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट एवं सांगड, अतिरिक्त जिला कलक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुहडी एवं सम का सितम्बर माह में आकस्मिक निरीक्षण करेगे।
इसी प्रकार उपायुक्त उपनिवेशन नाचना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामदेवरा फलसूण्ड एवं भणियाणा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण, उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा एवं झिनझिनयाली, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ एवं म्याजलार, तहसीलदार पोकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जालोडा एवं सांकडा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना और लोहारकी का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जांच पडताल करेंगे।
---000---
जैसलमेर - हिन्दी दिवस पर मावि-उमावि में होंगी विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं
जैसलमेर, 11 सितम्बर/ हिन्दी दिवस पर 14 सितम्बर को जैसलमेर जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निबंध लेखन, वाद-विवाद, कविता पाठ, श्रुति लेख,विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) स्वरूपसिंह राणावत ने इस बारे में जिले के प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतियोगिता आयोजन के उपरान्त प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) कार्यालय को प्रेषित करें।
---000---
जिलास्तरीय रोल प्ले, लोकनृत्य एवं विज्ञान मेला प्रतियोगिता 18 से 21 सितम्बर तक
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर होंगे ये आयोजन
जैसलमेर, 11 सितम्बर/ शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आगामी 18 सितम्बर से चार दिवसीय जिलास्तरीय रोल प्ले, लोकनृत्य एवं विज्ञान मेला प्रतियोगिताएं जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होेंंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) स्वरूपसिंह राणावत ने बताया कि इसके लिए प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य बंशीलाल सोनी को बनाया गया है। शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी श्रीवल्लभ पुरोहित ने बताया कि रोल प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता में जिले के राजकीय विद्यालयों के आठवीं एवं नवमी के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे।
---000---
शिक्षकों की जिलास्तरीय प्रतियोगिताएँ 19-20 सितम्बर को जैसलमेर में
जैसलमेर, 11 सितम्बर/ शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शिक्षकों की जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं आगामी 19 एवं 20 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुथारपाड़ा में होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) स्वरूपसिंह राणावत ने बताया कि इनमें पत्रवाचन, अध्यापन एवं लेख की प्रतियोगिताएं होंगी।
---000---
विद्यार्थियों की जिलास्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिताएं 26-27 सितम्बर को जैसलमेर में
जैसलमेर, 11 सितम्बर/शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की जिलास्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिताएं आगामी 26 व 27 सितम्बर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में आयोजित की जाएंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) स्वरूपसिंह राणावत ने बताया कि इसके लिए प्रतियोगिता संयोजक का दायित्व प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज गर्ग को सौंपा गया है।