रविवार, 5 अगस्त 2012

व्रत रखकर मांगा अखंड सुहाग



कजळी तीज का त्योहार शनिवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। इसे मारवाड़ में बड़ी तीज भी कहा जाता है। तीज के उपलक्ष्य में विवाहिताओं ने उपवास रखा तथा रात को चंद्रदर्शन के बाद पति के हाथ से सत्तू खाकर व्रत खोला। वहीं दूसरी ओर पनघट रोड पर तीज के मेले का आयोजन किया गया। तीज की तैयारियों को लेकर सुबह से ही महिलाएं जुटी नजर आई। शुक्रवार रात को सभी ने मेहंदी रचाई तथा शनिवार को मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की। प्रसाद चढ़ाकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की।
 
सत्तू से उपवास खोलने की है परंपरा: तीज के दिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती हैं एवं रात में चंद्रदर्शन के बाद मात्र सत्तू का ही सेवन करती हैं। महिलाओं ने घर पर बारा (सत्तू) बनाया। इस दिन बहू, बेटियों, दोहिते, दोहितियों व पुरुषों के लिए भी बारा बनाया जाता है। गेहूं, चना व चावल के सत्तू प्रमुखता से बनाए जाते हैं।

महिलाओं ने शाम के समय कजळा- कजळी व बोरटी की पूजा की। जौ भी बोए गए। जौ के पात्र को सामने रखकर महिलाओं व कन्याओं ने उसकी पूजा-अर्चना की। आक के पत्तों को धोकर उस पर सत्तू रख कर प्रसाद चढ़ाया गया। दूध व दही का अघ्र्य देकर पंचामृत लिया।

अखंड सुहाग की कामना: युवतियां अच्छे वर की कामना में यह त्योहार मनाती है, वही महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए तीज का उपवास रखती हैं। महिलाओं और युवतियों ने मंगलवार को उपवास रखा तथा रात में चंद्रदर्शन के बाद पति के हाथों सत्तू खाकर उपवास खोला।

पनघट रोड पर लगा मेला: कजली तीज पर पनघट रोड पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में सुबह से ही महिलाओं और बच्चों की भीड़ रही। शाम के समय तो पनघट रोड पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची। एक ओर जहां महिलाओं ने चूडिय़ों की जमकर खरीदारी की वहीं दूसरी ओर बच्चों ने चाट-पकौड़ी और आइसक्रीम का जमकर लुत्फ उठाया।

शनिवार, 4 अगस्त 2012

अन्नाजी चार व्यक्तियों से देश में बदलाव की बयार संभव नहीं

एक खुली चिट्ठी अन्ना हजारे के नाम
अन्नाजी चार व्यक्तियों से देश में बदलाव की बयार संभव नहीं

अन्ना हजारे की टीम ने आखिरकार वो फैसला किया ले लिया जिसके लिए अनसन का साल भर से बखेड़ा खड़ा किया था .अन्नाजी राजनीति में ही आना था तो डेढ़ साल का वक़्त क्यों जाया किया .आपने इस वक़्त में केवल अनसन पर ही ध्यान दिया संगठन पर नहीं .आज आप राजनीति दल बनाने की बात करते हें नै पार्टी में भी आपको ढांचा खडा करने के लिए इमानदार आदमियों की जरुरत रहेगी ऐसे आदमी आपको मिलेंगे कान्हा .मुझे नहीं लगता की आपको सौ फीसदी इमानदार इतनी बड़ी संख्या में लोग आपको नहीं मिल सकते कांग्रेस और भाजपा या अन्य डालो से टूटकर लोग आपके साथ आयेंगे आप उन्हें लेंगे .यह सब जब होगा आपका मूल उदेश्य ख़त्म हो जाएगा ,राजनीती आपके बस की नहीं आपके साथ शायद भ्रम में हें मुझे नहीं लगता आपके अलावा इनमे से कोई भी लोक सभा का चुनाव जीत पायेगा .आप जानते हें चुनावों विशेषकर लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए कमसे कम चार पांच करोड़ रुपये चाहिए यकीनन इमानदार व्यक्ति के पास इतना पैसा संभव नहीं ,फिर आप लोग भ्रष्टाचारियो से चन्दा या आर्थिक सहयोग मांगेंगे .ऐसा हुआ तो जनता आपका साथ क्यों दे .हमने आपमें एक ऐसी शख्शियत की छवि देखि जो जनता के हक़ की लडाई लादे मगर आपके साथी कभी गुटबाजी और बयानबाजी से ऊपर नहीं उठे .मेरी राय हें कम भरष्ट राजनेतिक दल को समर्थन दो सरकार के साथ मिल कर जनता का सपना पूरा करो .


चन्दन सिंह भाटी बाड़मेर राजस्थान

ओलंपिक में भारत को तीसरा मैडल

ओलंपिक में भारत को तीसरा मैडल
लंदन। लंदन ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक हासिल हुआ है। देश की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने शनिवार को कांस्य पदक हासिल किया। बैडमिंटन में भारत को यह पहला पदक मिला है। कांस्य पदक के लिए साइना का चीन की खिलाड़ी वांग जिन से मुेकाबला हुआ लेकिन चीनी खिलाड़ी ने चोट के कारण मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया। इससे साइना को वॉक ओवर मिल गया।

मालूम हो कि साइना शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई थीं। चीन की और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी यिहान वैंग ने साइना को लगातार दो सेटों में 21-13,21-13 से हराया। यिहान ने लगातार छठी बार साइना को हराया है। सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद साइना का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया। साइना की जीत पर हरियाणा सरकार ने उन्हें एक करोड़ रूपए ईनाम में दिए जाने की घोषणा की है।

भारत का "टायसन" देवेन्द्रो क्वार्टरफाइनल में

भारत के टायसन बन चुके एल.देवेन्द्रो सिंह ने अपने मुक्कों की धमक से मंगोलिया के सेरदेंबा पुरेवदोज को लाइट फ्लाइवेट 49 किग्रा वर्ग में शनिवार को 16-11 से पीटकर लंदन ओलंपिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। देवेन्द्रो ने अपनी शानदार जीत से भारतीय खेमे में विकास कृष्ण का फैसला बदले जाने से फैली निराशा को दूर कर दिया। देवेन्द्रो क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं।

देवेन्द्रो से पहले बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेन्दर सिंह 75 किग्रा मिडलवेट वर्ग में अंतिम आठ में पहुंच चुके हैं। मणिपुर के इम्फाल के 20 वर्षीय देवेन्द्रो ने पहला राउंड 4-3 से, दूसरा राउंड 4-2 से और तीसरा राउंड 8-6 से जीतकर मुकाबला 16-11 के बडे अंतर से समाप्त कर दिया। अपना पहला राउंड नाकआउट कर जीतने वाले देवेन्द्रो ने यह सिलसिला प्रीक्वार्टरफाइनल में भी बरकरार रखा और अपने जोरदार प्रहारों से मंगोलियाई मुक्केबाज को हिलाकर रख दिया।

कृष्णा को फाइनल की योग्यता

कृष्णा पूनिया ने ओलम्पिक खेलों की डिस्कस थ्रो की स्पर्द्धा में फाइनल की योग्यता हासिल कर ली। शुक्रवार की देर रात हुए मुकाबले में पूनिया ने 63.54 मीटर के साथ कामयाबी हासिल की। फाइनल शनिवार रात को होगा।

लगातार तीसरा मैच हारी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय हॉकी टीम गु्रप-"बी" के अपने तीसरे लीग मुकाबले में पूर्व चैम्पियन जर्मनी से 2-5 से हार गई। जर्मनी की यह लगातार तीसरी जीत है जबकि भारत की यह लगातार तीसरी हार है। जर्मनी की ओर से फ्लोरियन फुच ने मैच के सातवें, 16वें और 37वें मिनट में तीन गोल किए जबकि ओलिवर कोर्न ने मैच के 24वें मिनट में गोल किया। क्रिस्टोफर वेस्ले ने मैच के 33वें मिनट में गोल किया। भारत की ओर से रामचंद्र रघुनाथ ने 14वें और तुषार खांडेकर ने मैच के 62वें मिनट में गोल किए। भारतीय टीम पदक की होड़ से बाहर हो गई है। भारत को लीग में अब भी दक्षिण कोरिया और बेल्जियम के साथ खेलना है।

क्वालीफाई नहीं कर सकीं मयूखा
भारत की महिला एथलीट मयूखा जॉनी तिहरी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। इस प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग दौर में मयूखा पहले प्रयास में 13.77 मीटर की छलांग लगा सकीं, जो यहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

तैराक गगन ने किया निराश
भारत के तैराक उल्लालमथ गगन 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। गगन हीट में ही बाहर हो गए। वह छह मिनट 31.14 सेकेंड समय के साथ हीट1 में अंतिम स्थान पर रहे। उल्लेखनीय है कि ओलम्पिक में भारत की ओर से हिस्सा लेने वाले गगन एकमात्र तैराक थे।

स्वर्ण सिंह 16वें स्थान पर रहे
भारतीय नाविक स्वर्ण सिंह नौकायन प्रतियोगिता के एकल स्कल्स स्पर्धा में 16वें स्थान पर रहे। क्वालीफिकेशन गु्रप-"सी" फाइनल में स्वर्ण सिंह सात मिनट 29.66 सेकेंड समय के साथ चौथे स्थान पर रहे। संदीप कुमार और मनजीत सिंह लाइटवेट युगल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में शनिवार को उतरेंगे। संदीप और मनजीत ने अंतिम गु्रप-डी से फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दोनों भारतीय खिलाड़ी 19वें और 20वें स्थान के लिए संघर्ष करेंगे।

करमाकर कांस्य से चूके, नारंग क्वालीफाइंग में ही हारे
निशानेबाज जयदीप जॉयदीप करमाकर पुरूषों की 50 मीटर प्रोन रायफल स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। करमाकर से पदक की उम्मीद थी लेकिन वह स्लोवेनिया के राजमंड देबेविक से बहुत कम अंतर से पिछड़कर कांस्य से चूक गए। करमाकर ने 50 निशानेबाजों के क्वालीफाइंग दौर में 595 अंक हासिल किए थे और संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे थे। फाइनल में करमाकर ने 10.1, 10.6, 10.7, 10.5, 10.7, 10.2, 10.0, 10.2, 10.7 और 10.4 अंकों के साथ कुल 104.1 अंक जुटाए। 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत को कांस्य दिलाने वाले गगन नारंग क्वालीफाइंग में 593 अंक ही हासिल कर सके। वह 50 निशानेबाजों के बीच 18वें स्थान पर रहे।

फाइनल में जगह नहीं बना सके ओमप्रकाश
ओमप्रकाश सिंह पुरूषों की गोलाफेंक प्रतियोगिता के फाइनल में जगह नहीं बना सके। ओमप्रकाश ने क्वालीफाइंग दौर में 19.86 मीटर गोला फेंका और ग्रुप बी में शामिल 18 खिलाडियों के बीच 10वें स्थान पर रहे।

केशुभाई पटेल ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ी

केशुभाई पटेल ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ी
अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने शनिवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया। केशुभाई के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांशीराम राणा ने भी भाजपा छोड़ दी। दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा पार्टी हाई कमान को भेज दिया। गुजरात में कुछ माह बाद ही चुनाव होने वाले हैं।

गांधीनगर मे संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए केशुभाई ने कहा कि वे पार्टी के कार्य करने के तरीके से नाखुश थे। केशुभाई ने कहा, मैं बहुत पीड़ा के साथ पार्टी छोड़ रहा हूं।

वे पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले कर रहे थे। मोदी पर ताजा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, गुजरात के लोगों को उनकी सरकार से मुक्ति मिलनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पटेल के स्थान पर मोदी को 2001 में मुख्यमंत्री बनाया गया था।

राधे मां को महामंडलेश्वर पद से निलंबित किया

] जूना अखाड़े ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि राधे मां इस पद के योग्य हैं या नहीं। अखाड़े ने आज राधे मां को महामंडलेश्वर पद से निलंबित कर दिया।जांच पूरी होने तक वह पद से निलंबित रहेंगी। गौरतलब है कि मंगलवार रात को राधे मां को गुपचुप तरीके से जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर बना दिया गया था। उनके अचानक महामंडलेश्वर बनने से कई सवाल उठ खड़े हुए थे। आरोप यहां तक लगे कि जूना अखाड़ा ने मोटी रकम लेकर राधे मां का ये पद दिया है।Click to Download 
बताया जा रहा है राधे मां मंगलवार की रात बेहद गुपचुप तरीके से हरिद्वार आई थीं। जूना अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर और संत अवधेशानंद गिरि की उपस्थि‌ति में उन्हें महामंडलेश्वर पद पर आसीन किया गया था। राधे मां की नियुक्ति के कार्यक्रम को भी जूना अखाड़े ने गुप्त रखा था। ये भी माना जा रहा था कि राधे मां प्रयाग महाकुंभ में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में भाग भी ले सकती हैं।

राधे मां को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद जूना अखाड़ा सवालों के घेरे में आ गया था। मीडिया से बातचीत में अखाड़े के राष्ट्रीय मंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा था कि राधे मां को अखाड़ों की परंपरा के अनुसार महामंडलेश्वर बनाया गया है।

रात में नियुक्ति की बाबत उन्होंने कहा था कि अखाड़े पहले भी रात में महामंडलेश्वर बनाते रहे हैं। इसके लिए केवल शुभ मुहूर्त देखा जाता है। केवल कुंभ में ही महामंडलेश्वर बनाने की परंपरा नहीं है। उन्होंने बताया था कि किसी भी संत को महामंडलेश्वर की उपाधि देने से पहले उससे हलफनामा लिया जाता है, जिसमें वह अपने जीवन की सभी बातें बताता है। राधे मां के मामले की जांच के लिए अखाड़े ने 11 संतों की जांच कमेटी बनाई है।

foto....49 साल की श्रीदेवी ने हॉट फोटोशूट कराकर कर दी बॉलीवुड हसीनाओं की छुट्टी!

49 साल की श्रीदेवी ने हॉट फोटोशूट कराकर कर दी बॉलीवुड हसीनाओं की छुट्टी!  49 साल की श्रीदेवी ने हॉट फोटोशूट कराकर कर दी बॉलीवुड हसीनाओं की छुट्टी!  49 साल की श्रीदेवी ने हॉट फोटोशूट कराकर कर दी बॉलीवुड हसीनाओं की छुट्टी!  49 साल की श्रीदेवी ने हॉट फोटोशूट कराकर कर दी बॉलीवुड हसीनाओं की छुट्टी! 

इन दिनों पुरानी अभिनेत्रियां फिर से बॉलीवुड का रुख कर रही हैं। तभी तो पहले करिश्‍मा कपूर फिर रवीना टंडन और अब खूबसूरत, चुलबुली अदाकारा श्रीदेवी।

जी हां लंबे समय तक फिल्‍मों से दूर रहने के बाद एक जमाने की सुपरहिट अभिनेत्री श्रीदेवी फिल्‍मों में वापसी कर रही हैं।

वे ‘चीनी कम’ और ‘पा’ जैसी फिल्‍में बना चुके निर्देशक आर.बाल्‍की की नई फिल्‍म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’से अपनी दूसरी फिल्‍मी पारी की शुरुआत करेंगी। फिल्म की रिलीज़ में तो अभी वक्त है ऐसे में श्रीदेवी ने एक हॉट फोटोशूट करवाकर सबको चौंका दिया है।

उन्होंने फिल्मफेयर मैगज़ीन के लिए एक फोटोशूट कराया है जिसमें उनका हॉट अंदाज आजकल की अभिनेत्रियों के लिए चुनौती पेश कर सकता है|

पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण दहेज़ प्रताड़ना के दो मामलो सहित कई मामले दर्ज

पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण दहेज़ प्रताड़ना के दो मामलो सहित कई मामले दर्ज


बाड़मेर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में दहेज़ प्रताड़ना के दो मामलो सहित मारपीट ,अवेध कब्ज़ा सहित कई मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की पुरखाराम पुत्र चुनाराम नि. भीयाड़ ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम मुरारसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. भीयाड़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2.प्रार्थी श्री घेवरचन्द पुत्र बगतावरमल ओसवाल नि. डोला डूंगरी ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम बंशीलाल पुत्र केसरीमल ओसवाल नि. ़ाणी बाजार बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर मुस्तगीस के प्लॉट को हड़पना व बेचान करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3.प्राथीया श्रीमति निर्मला पत्नि भागीरथ गौड ब्राहमण नि. शास्त्री नगर बाड़मेर ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम भागीरथ पुत्र मदनलाल ब्राहमण नि. उण्डू वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4.प्राथीया श्रीमति लक्ष्मी पत्नि हनुमानसिंह जाट नि. गांधी नगर बाड़मेर ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम हनुमानसिंह पुत्र रूपाराम जाट नि. गॉधी नगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5.प्रार्थी श्री अमनप्रीतसिंह पुत्र गुरू बक्ससिंह सिंख नि. पंजाब ने मुलजिम हरीसिंह पुत्र शंकरसिंह राजपूत नि. सोईतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बस नम्बर आरजे 19 पीए 1196 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के ट्रक नम्बर पीबी 5 वी 9733 के टक्कर मारना जिससे मुस्तगीस व खलासी तथा अन्य सवारीयों के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
6.प्रार्थी श्री गफुरखां पुत्र हमीरखां तेली नि. कोसरीया ने मुलजिम भंवरूखां तेली नि. कोसरीया वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --

एक किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार

एक किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार
बाड़मेर जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कैलाशदान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा सिणधरी में बालोतरा जाने ली सड़क पवार खड़े बालाराम पुत्र शोभाराम जाट निवासी चवा, बायतू व पठानखां पुत्र आरबखां मिरासी निवासी नौसर थाना बायतू को दस्तयाब कर इनके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स का एल किलो अफीम बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

SAVE YAMUNA MOVEMENT ON WEDNSDAY 8 AGUST





There will be a huge gathering (100,000) of Brajwasis, Saints and Farmers to Save Yamuna River in Mathura. This will be a direct message to Prime Minister, President and related authorities to Save Yamuna.

Date : 8th Aug 2012,
Time : Morning 08:00 O'clock,
Place: Jawahar Baag (Near Krishna Janma Bhoomi Temple), Mathura, INDIA

There will be press conference at 06.08.2012 at 3 pm

The campaign will also gather worldwide support as on that same day 08.08.2012 worldwide many spiritual groups and NGOs will also join hands with the farmers and Brajvasis by approaching Indian embassy around the world and collecting signatures.
They will submit a humble request letter from all over the world ( more than 100 countries ) to the Indian Ambassies for the Government of India on 08.08. 2012 ( all together )

An appeal to Bring Back River Yamuna to its People, Wildlife and Ecology.by Brajraj Sharan Baba

A huge gathering of Brajwasis, Saints and Farmers will take place in Mathura (Vrindavan) for Bring River Yamuna Back to it's own river-bed, ecology, people and wildlife. All the Saints & devotees are shocked & so sad after knowing this a very cruel / criminal step taken by Govt. of India that Millions of people are getting ONLY pure sewage and industrial waste in the name of River Yamuna. Government of India never All the Saints, Brajwasis and Devotees (local & Visitors) are doing rituals with the 'Cocktail of Stool, Urine & Chemicals' only coming from Delhi etc. This is a BIG SCAM. The oldest culture of the world Braj-Culture. This 5000 year old Braj Culture got hurt.
Farmers are suffering like anything now. Their fruits, vegetables etc are contaminated with Arsenic, lead, heavy mettle like poisons. People are getting sick after taking this food. Brajwasis are not able to take their cows & bulls to yamuna river any more as they die very soon after drinking this water. Few days back 2 devotees died of one family from Gwalior, who took sip & Bath of this Sewage (not Yamuna River) in Braj. 2 members of that family are still in the hospital. Whole system of Delhi, Braj-Vrindavan and beyond is disturbed because of NO Yamuna.

Therefor 100,000 Brajwasis, Saints & Farmers are gathering to call Prime Minister & President of INDIA and to take an immediate action to Save Yamuna. They will also send a notice to the Government of INDIA that if they are not going to take an immediate action to release this river, then with the inspiration of

Shri Ramesh Baba Ji Maharaaj (Backbone of Braj), 100,000 Brajwasis and 100,000 Farmers, total 200,000 people will start foot march from Vrindavan on 1st of March 2013 to Hathini Kund Barrage, Haryana (where all the water is kidnapped) to bring river Yamuna Back AT ANY COST.

घर छोडऩे के बहाने नाबालिग को ले गया दिल्ली और...

 

जयपुर. शास्त्री नगर इलाके में एक युवक पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को घर छोडऩे के बहाने डरा-धमका कर दिल्ली ले गया। दिल्ली में लड़की को बंधक बनाकर युवक ने एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने लड़की को अपने परिचित के साथ लखनऊ भेज दिया और यहां आने के बाद लड़की के परिजनों के साथ उसको तलाश करने का नाटक करने लगा। मामला खुलने पर युवक ने परिचित के साथ लड़की को दिल्ली बुलाया और जयपुर की बस में बैठाकर फरार हो गया।


पुलिस ने बताया कि नाहरी का नाका निवासी मनीषा(बदला हुआ नाम) की नाबालिग बेटी 12 जुलाई को लंकापुरी में नानी के घर से अपने घर लौट रही थी। लंकापुरी मिनी बस स्टैंड पर पड़ोस में रहने वाला सोनू घर छोडऩे के बहाने लड़की को बाइक पर बैठाकर ले गया।



इसके बाद लड़की को डरा-धमकाकर बस से दिल्ली ले गया। दिल्ली में सोनू ने लड़की को एक सप्ताह तक होटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद अपने परिचित के साथ लखनऊ भेज दिया। घर लौटने के बाद सोनू ने लड़की के परिजनों के साथ मिलकर उसे तलाश करने का नाटक करने लगा। लड़की के परिजनों को सोनू पर शक हुआ तो वह गायब हो गया।



सोनू ने अपने परिचित को फोन कर लड़की के साथ लखनऊ से दिल्ली बुलाया। दिल्ली पहुंचने पर गुरूवार को सोनू ने लड़की को दिल्ली से जयपुर आने वाली बस में बैठाया और वहीं से फरार हो गया। घर लौटने पर लड़की ने परिजनों को आप बीती सुनाई। इसके बाद पीडि़ता की मां ने भट्टा बस्ती थाने में सोनू के खिलाफ अपहरण के बाद दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया।

Suman Kalyanpur-'Allah Karam Karna Maula Tu Reham Karna..' in 'Dada'(1979)

Manganiyar Ghazi Khan - Rajasthani Folk Song.

Ye Shaam Mastani - Hindi Romantic Song - Rajesh Khanna & Asha Parekh - K...

Ye Shaam Mastani - Hindi Romantic Song - Rajesh Khanna & Asha Parekh - K...

Aap Ki Ankhon Mein Kuch - Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Ghar Song