पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण दहेज़ प्रताड़ना के दो मामलो सहित कई मामले दर्ज
बाड़मेर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में दहेज़ प्रताड़ना के दो मामलो सहित मारपीट ,अवेध कब्ज़ा सहित कई मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की पुरखाराम पुत्र चुनाराम नि. भीयाड़ ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम मुरारसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. भीयाड़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2.प्रार्थी श्री घेवरचन्द पुत्र बगतावरमल ओसवाल नि. डोला डूंगरी ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम बंशीलाल पुत्र केसरीमल ओसवाल नि. ़ाणी बाजार बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर मुस्तगीस के प्लॉट को हड़पना व बेचान करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3.प्राथीया श्रीमति निर्मला पत्नि भागीरथ गौड ब्राहमण नि. शास्त्री नगर बाड़मेर ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम भागीरथ पुत्र मदनलाल ब्राहमण नि. उण्डू वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4.प्राथीया श्रीमति लक्ष्मी पत्नि हनुमानसिंह जाट नि. गांधी नगर बाड़मेर ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम हनुमानसिंह पुत्र रूपाराम जाट नि. गॉधी नगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5.प्रार्थी श्री अमनप्रीतसिंह पुत्र गुरू बक्ससिंह सिंख नि. पंजाब ने मुलजिम हरीसिंह पुत्र शंकरसिंह राजपूत नि. सोईतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बस नम्बर आरजे 19 पीए 1196 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के ट्रक नम्बर पीबी 5 वी 9733 के टक्कर मारना जिससे मुस्तगीस व खलासी तथा अन्य सवारीयों के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
6.प्रार्थी श्री गफुरखां पुत्र हमीरखां तेली नि. कोसरीया ने मुलजिम भंवरूखां तेली नि. कोसरीया वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --