बियान्से दुनिया की सबसे खूबसूरत वुमैन
लंदन। ग्रेमी अवार्ड विजेता गायिका बियान्से को वर्ष 2012 के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुना गया है। यह चयन पीपुल पत्रिका ने किया है। बीते 9 साल में यह पहला मौका है जब किसी अश्वेत महिला को पत्रिका के कवर पेज पर जगह मिली है।
इसी साल मां बनी बियोन्से की उम्र 30 साल है। बियोन्से का कहना है कि बच्चे को जन्म देने के बाद वे खुद को और ज्यादा खूबसूरत महसूस करती हैं।
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब अपने नाम करने के लिए बियोन्से ने जुलिया रॉबटर्स, निकोल किडमैन, हैली बैरी, जेनिफर एनिस्टनए एंजेलिना जोली और पिछले साल की विजेता जेनिफर लोपेज जैसी सुंदरियों को पछाड़ा है।
लंदन। ग्रेमी अवार्ड विजेता गायिका बियान्से को वर्ष 2012 के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुना गया है। यह चयन पीपुल पत्रिका ने किया है। बीते 9 साल में यह पहला मौका है जब किसी अश्वेत महिला को पत्रिका के कवर पेज पर जगह मिली है।
इसी साल मां बनी बियोन्से की उम्र 30 साल है। बियोन्से का कहना है कि बच्चे को जन्म देने के बाद वे खुद को और ज्यादा खूबसूरत महसूस करती हैं।
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब अपने नाम करने के लिए बियोन्से ने जुलिया रॉबटर्स, निकोल किडमैन, हैली बैरी, जेनिफर एनिस्टनए एंजेलिना जोली और पिछले साल की विजेता जेनिफर लोपेज जैसी सुंदरियों को पछाड़ा है।