गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

बियान्से दुनिया की सबसे खूबसूरत वुमैन

बियान्से दुनिया की सबसे खूबसूरत वुमैन

लंदन। ग्रेमी अवार्ड विजेता गायिका बियान्से को वर्ष 2012 के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुना गया है। यह चयन पीपुल पत्रिका ने किया है। बीते 9 साल में यह पहला मौका है जब किसी अश्वेत महिला को पत्रिका के कवर पेज पर जगह मिली है।

इसी साल मां बनी बियोन्से की उम्र 30 साल है। बियोन्से का कहना है कि बच्चे को जन्म देने के बाद वे खुद को और ज्यादा खूबसूरत महसूस करती हैं।

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब अपने नाम करने के लिए बियोन्से ने जुलिया रॉबटर्स, निकोल किडमैन, हैली बैरी, जेनिफर एनिस्टनए एंजेलिना जोली और पिछले साल की विजेता जेनिफर लोपेज जैसी सुंदरियों को पछाड़ा है।

प्रेमी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार एक किशोरी की ‘लव स्टोरी’

अहमदाबाद। कहते हैं कि प्रेम और जंग में व्यक्ति किसी भी हद तक जा सकता है। कुछ ऐसा ही वाकया गुजरात के अहमदाबाद शहर में सामने आया, जहां एक नाबालिग लड़की ने घर से भागने के लिए अपने घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी कर प्रेमी को दे दिए। लेकिन उसकी एक सहेली ने इसका खुलासा कर दिया और इस तरह यह छोटी सी लव स्टोरी सामने आई। 

शहर के चांदलोडिया इलाके में रहने वाले एक परिवार की 17 वर्षीय बेटी पिंकी (परिवर्तित नाम) के पड़ोस में ही रहने वाले नरेश पटेल (18) नामक युवक से प्रेम संबंध थे। नरेश के प्रेम में अंधी पिंकी ने अब उसके साथ घर से भागने का फैसला कर लिया था। लेकिन नरेश ने घर से भागने के लिए उसे पैसों का हवाला दिया।

इसके चलते 11 अप्रैल को पिंकी ने घर से 85 हजार रुपए के गहने चोरी कर नरेश को दे दिए। परिजनों ने चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। इस घटना को चार दिन ही नहीं बीते थे कि पिंकी ने फिर घर से कैश 52 हजार रुपए चुरा लिए। दर्जी का काम करने वाले पिंकी के पिता ये रुपए एक जरूरी काम से घर लाए थे। पांच दिनों में ही दो बड़ी चोरियों की बात परिजनों की भी समझ से बाहर थी।


पुलिस के साथ अब परिजन भी यह मान चुके थे कि घर के किसी सदस्य ने ही ये दोनों चोरियां की हैं। परिजनों की पूछताछ में पुलिस को पहली नजर में ही पिंकी पर शक हो गया था। इससे पहले की पुलिस पिंकी से और पूछताछ कर चोरी की वारदात उगलवा पाती, पिंकी की एक सहेली ने पिंकी के पिता को सारी बात बता दी।


जब परिजनों और पुलिस ने पिंकी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि गहने और रुपए उसने अपने प्रेमी नरेश को घर से भागने के लिए दिए हैं। पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर उसके पास से गहने और रुपए बरामद कर लिए हैं। हालांकि इसमें से दो हजार रुपए नरेश ने खर्च कर दिए हैं।

बलात्‍कार के बाद जलाया, अस्‍पताल में मिला नग्‍न शव

 

नई दिल्ली.लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के बर्न विभाग के पीछे झाड़ियों से बरामद महिला के एक अधजले व नग्न शव से सनसनी फैल गई है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को जलाया गया है।

पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर सूचना मिली कि बर्न विभाग के पीछे स्थित झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का अधजला शव कब्जे में लिया। शव सड़ चुका था, जिससे प्रतीत होता है कि शव लगभग दो से तीन दिन पुराना है।

पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान मिटाने के चलते उसके शरीर के ऊपरी हिस्से को जला दिया गया है। उसकी उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष के बीच है। खास बात यह है कि महिला का शव नग्न अवस्था में था और उसके पास कपड़े भी पड़े हुए थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म भी किया गया है।

अब दो साल पहले ही जवान होने लगी हैं भारतीय लड़कियां



नई दिल्ली. अब भारतीय लड़कियां 10 साल की उम्र में ही यौवन पा ले रही हैं। उनके अंदर शारीरिक, हार्मोनली और सेक्सुअली बदलाव अब दो साल पहले हो जा रहा है। पहले लड़कियां 12 से 13 साल की उम्र में इस स्टेज पर पहुंचती थी। इस तरह का बदलाव भारत के शहरी इलाकों सहित वैश्विक स्तर पर देखा जा रहा है।
 

एक अध्ययन के मुताबिक, आहार और जीवन शैली में हो रहे बदलाव से यौवन समय से पहले आ जा रहा है। ऑक्सीटोसिन युक्त सब्जियां और अंडे खाने से लड़कियों में हार्मोन ज्यादा पैदा होता है। इससे शारीरिक विकास तेजी से होता है। 18 वर्ष की उम्र अब स्पष्ट रूप से वयस्कता का प्रतीक है। यौवन में आए इस बदलाव से जोखिम बढ़ गया है। पिछली पीढ़ियों में मां-बाप अपने किशोर के अंदर शारीरिक बदलाव देखकर बुरा मानते थे। शारीरिक परिवर्तन के लिए उसके बुरे व्यवहार को जिम्मेदार ठहराते थे।

प्रोफेसर सुसान साव्येर और जॉर्ज पैटन कहते हैं, "अध्ययन में यह बात सामने आई है कि यौवन का पहले विकसित हो जाना एक महत्वपूर्ण शारीरिक घटना है। इससे स्वास्थ्य पर खतरनाक प्रभाव पड़ सकता है। भविष्य में मेंटल डिसआर्डर जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं।''

अरतिमिस स्वास्थ्य संस्थान में बाल रोग डॉ. राजीव छाबड़ा भी इस अध्ययन के निष्कर्षों के साथ सहमत हैं। उन्होंने कहा. ''समय से पहले भारतीय लड़कियों में यौवन का विकास एक आम बात हो गई है। जीवन शैली और आहार में परिवर्तन इसे बढ़ावा दे रहा है। ऑक्सीटोसिन युक्त सब्जियां और अंडे खाने से हार्मोन में इजाफा होता है। इसकी वजह से लड़किया यौवन को पा लेती हैं। हम माता पिता को सलाह देते हैं कि वह मासिक धर्म चक्र की अवधारणा को समझ कर अपनी 10 वर्ष की लड़कियों से इस बारें में बात करें।''

भंवरी मामले के दो आरोपियों को जेल में पीटा

भंवरी मामले के दो आरोपियों को जेल में पीटा

जोधपुर। भंवरी अपहरण एवं हत्या मामले में जोधपुर जेल में बंद दो आरोपियों को दो अन्य कैदियों ने जमकर पीटा। हालांकि जेल प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। सूत्रों के अनुसार आरोपी बिशनाराम और कैलाश जाखड़ से हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी जुझार सिंह और स्वरूप सिंह से सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से हाथापाई होने लगी। जेल रक्षकों ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। इस घटना में बिशनाराम के हाथ में चोट आई हैं तथा कैलाश भी घायल हो गया। बिशनाराम को तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया। जेल के भीतर मारपीट की इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जयपुर में मैरिज गार्डन में चले चाकू

जयपुर में मैरिज गार्डन में चले चाकू

जयपुर। पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर वैशाली नगर थाना इलाका स्थित एक मैरिज गार्डन में बुधवार रात कैटरिंग स्टाफ व गार्डन संचालक के बीच जम कर हंगामा हुआ। खबर है कि कैटरिंग स्टाफ में से किसी ने हंगामे के दौरान ही मैरिज गार्डन संचालक के पुत्र पर चाकु ओं से हमला बोल दिया। वारदात में युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे खून में लथपथ देख कैटरिंग स्टाफ मौके से भाग निकला। युवक को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, झोटवाड़ा निवासी महेंद्र खूटेंटा के पुत्र की शादी का समारोह वैशाली नगर गांधी पथ स्थित हनुमान वाटिका मैरिज गार्डन में चल रहा था। समारोह के दौरान मैरिज गार्डन संचालक व कैटरिंग स्टाफ के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इस दौरान सारा कैटरिंग स्टाफ इकट्ठा हो गया और मेरिज होम संचालक के पुत्र शुभम् पर हमला बोल दिया। इस बीच ही कैटरिंग स्टाफ के किसी युवक ने सब्जी काटने का चाकू उठाया और शुभम पर हमला बोल दिया।

घटना में शुभम के चेहरे पर गंभीर चोटें आई और वह गंभीर रूप से जख्मी होकर अचेत हो गया। उसके गिरते ही कैटरिंग स्टाफ भाग निकला। इसके बाद मैरिज गार्डन संचालक की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

समारोह में मची भगदड़
यह वारदात होते ही शादी समारोह में भगदड़ मच गई। समारोह में शामिल कुछ लोग पुलिस के आने पर उखड़ गए और मैरिज गार्डन संचालक पर बिगड़ने लगे लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर पुलिस. गुरुवार. २६ अप्रैल, 2012


एसपी ने पदभार संभाला
 
बाड़मेर नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक लवली कटियार ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। मूल रूप से उत्तरप्रदेश के कानपुर की निवासी कटियार का प्रशिक्षण काल पूरा होने के बाद पहली बार बाड़मेर में एसपी के पद पर पदस्थापित किया है। कार्यग्रहण के करने के बाद एसपी ने अपने कार्यालय, शहर के कोतवाली व सदर पुलिस स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।भारतीय पुलिस सेवा की वर्ष 2009 बैच की अधिकारी कटियार जयपुर के शास्त्रीनगर सर्किल में सहायक एसपी के तौर पर पोस्टेड थी। बाड़मेर जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक होने के नाते उन्होंने महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगा उन्हें सुरक्षा देना अपनी पहली प्राथमिकता बताई। वहीं जल्द ही पूरे जिले की भौगोलिक और अन्य परिस्थितियों से रूबरू होकर आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत करने के प्रयासों को प्राथमिकता देने की बात कही।

५० तोला सोना व १.२५ लाख रुपए ले उड़े चोर



परिवार शादी समारोह में गया था



बाड़मेर
कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने एक सूने घर पर हाथ साफ कर दिया। परिवार रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था।

पुलिस के अनुसार माल गोदाम रोड पर भीमराज पुत्र श्रीराम के घर को मंगलवार रात सूना देख चोरों ने ताला तोड़कर घर से ५० तोला सोना व १.२५ लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए। भीमराज अपने परिवार को लेकर शादी में गए थे। जब वे बुधवार सुबह करीब दस बजे अपने घर लौटकर आए तो देखा कि अंदर वाले रूम का ताला टूटा पड़ा है। इसके साथ रूम में सामान बिखरा पड़ा था। भीमराज ने घर पर चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी।


विवाहिता ने लगाई फांसी

बाड़मेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार बाछड़ाऊ निवासी गंगाराम पुत्र देदाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्रवधु गोमी पत्नी ओमाराम जाट ने ढाणी के पास लगे खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।

कार पलटने से एक की मौत, पांच घायल



नोखा से लौटते समय बावड़ी कस्बे के निकट हुआ हादसा, जसोल के रहने वाले हैं घायल

बीकानेर के नोखा कस्बे से जोधपुर की ओर आ रही एक कार बावड़ी के निकट किसी जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई। इस हादसे में एक जने की मौत हो गई, जबकि दो मासूम सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी लोग जसोल के एक ही परिवार के हैं। दुर्घटना थाना (पूरब) पुलिस ने बताया कि जसोल निवासी जुगलकिशोर पुत्र प्रेमरतन राठी अपनी मां सुशीला देवी (60), भाई कमल (22), बहन मंजू (20) पत्नी मनीष व भानजी कुमकुम (5) और रश्मि (2) के साथ बुधवार दोपहर नोखा से लौट रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे बावड़ी से करीब 5 किलोमीटर दूर जोधपुर की ओर इनकी कार के आगे अचानक कोई जानवर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार असंतुलित हो गई और पलटी खा गई। इससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। उसी दौरान वहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों ने सभी को बाहर निकाला और अस्पताल के लिए रवाना किया।

हादसे की सूचना पर खेड़ापा व दुर्घटना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जोधपुर ले जाते समय बीच रास्ते में जुगलकिशोर (32) की मौत हो गई। अन्य घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं निर्मल बाबा: शंकराचार्य

loading...

कहा, शासन तंत्र स्वयं भ्रष्ट व दिशाहीन है तभी तो उजागर होने के बावजूद खुले घूम रहे हैं फर्जी बाबा



बालोतरा
श्रीकाशीसुमेरू पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि निर्मल बाबा ने लोगों की आस्था, श्रद्धा व विश्वास को भ्रमित करने का कार्य किया है। यदि कोई सच्चा बाबा होता है तो उसके मन, वाणी व कर्म में समरूपता होती है, जिनके मन में कुछ, वाणी में कुछ व कर्म में कुछ अगल ही नजर आता है, वे भ्रामक होते हैं। शंकराचार्य सरस्वती ने यह बात ब्रह्मधाम पर प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के सवाल पर कही। उन्होंने कहा कि जो बाबा का आवरण धरे होते हैं, उनका पर्दाफाश भी शीघ्र ही हो जाता है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने से ऐसे लोगों पर अंकुश नहीं लग पाता। शासन तंत्र स्वयं भ्रष्ट व दिशाहीन है, इसलिए वह ढोंगियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार नहीं करता। नक्सलवाद पर सरस्वती ने कहा कि हर व्यक्ति को 1 घंटा हर रोज देशहित में निकालना चाहिए। भले ही सप्ताह में एक दिन देश के लिए निकाले। साधु-संतों को भी ऐसा ही करना चाहिए। वे जंगल में जाकर नकारात्मक सोच वाले लोगों का माइंड वॉश करें और उनको सकारात्मक सोच वाला बनाएं, इससे नक्सलवाद जड़ से खत्म हो जाएगा।

संस्कार के बल पर ही भारत जगद्गुरु: उन्होंने कहा कि संस्कृति व संस्कार के बल पर ही भारत जगद्गुरु कहलाता है। ब्रह्मधाम पर संस्कारशाला में बच्चों को संस्कारवान बनाया जा रहा है, यह सबसे अच्छा कर्म है। बालपीढ़ी संस्कारवान बनेगी तभी तो सुंदर भविष्य की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति ही संस्कार की जननी है। सनातन संस्कृति ने हमेशा विश्व कल्याण व मानवता के कल्याण की बात कही। उन्होंने कहा कि यज्ञ तो कलयुग का साक्षात कल्पवृक्ष है। भगवान राम से लेकर आज तक यज्ञ ने हमेशा जोडऩे का काम किया। उस समय भी लूटपाट थी, आज भी जनप्रतिनिधि काला धन विदेशी बैंकों में जमा करने में लगे हैं। भय, भूख व भ्रष्टाचार देश को निगल रहे हैं। ऐसे में सदाचार से ही भ्रष्टाचार का निदान संभव है।

इंद्रियों पर नियंत्रण जरूरी: शंकराचार्य सरस्वती ने कहा कि आजकल लोगों का इंद्रियों पर नियंत्रण नहीं, इसी से बीमारियां बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत में पहले जहां 30 लाख रुपए की दवाइयोंं की आवश्यकता रहती थी, उसकी जगह अब 30 अरब रुपए की दवाइयां कम पड़ती है। ऐसी स्थिति इसीलिए हैं कि हम खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते।









सेक्‍स के लिए करना होगा और दो साल का इंतजार, वरना माना जाएगा बलात्‍कार

नयी दिल्‍ली . 18 साल से कम उम्र के किसी व्‍यक्ति के साथ यौन संबंध बनाना बलात्‍कार समझा जायेगा भले ही यह रिश्‍ता सहमति से बनाया गया हो और इसके लिए सात जेल की जेल तक काटनी पड़ सकती है।
अवयस्‍कों के प्रति होने वाले यौन अपराधों पर लगाम लगाने के मकसद से एक संसदीय समिति ने प्रोटेक्‍शन ऑफ चिल्‍ड्रन फ्रॉम सेक्‍सुअल आफेंस बिल 2011 में यह संशोधन करने की सिफारिश की है। सरकार इस अनुशंसा को स्‍वीकार करने की तैयारी में है और आज इस विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के आसार हैं।
मौजूदा समय में 16 साल से कम उम्र के किसी व्‍यक्ति के साथ सेक्‍स करना बलात्‍कार की श्रेणी में आता है।

बुधवार, 25 अप्रैल 2012

समलैंगिक सम्बन्ध के कारण ननद-भाभी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर समलैंगिक सम्बन्ध के चलते ननद-भाभी ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है ! आत्महत्या का कारण परिजनों द्वारा दोनों को आपत्ति जनक स्थिति में देखना बताया जा रहा है ! और ननद की शादी की बात चलने का कारण भी हो सक ता है ! 
जीहाँ मूलचंद विहार निवासी कॉलेज में क्लर्क वेदप्रकाश वर्मा की पुत्रवधू और बेटी ने सोमवार रात चुनरी से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। प्रथम जांच में पुलिस को दोनों के बीच अंतरंग संबंध की जानकारी मिली ! मौके से एक रजिस्टर भी मिला, जिसमें दोनों ने एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार कर रखा था।

सोमवार रात करीब पौने बारह बजे रजबन बाजार मेरठ से पुत्रवधू के परिजन आए, तब दोनों के शवों को नीचे उतारा गया। परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार कर दिया। बाद में वेदप्रकाश वर्मा की ओर से रोजनामचे में रपट इत्तलाई दर्ज की गई। तहसीलदार विक्रम सिंह की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसपी सिटी राजकमल यादव और इंस्पेक्टर जगबीर सिंह अत्री ने पिता वेदप्रकाश वर्मा के अलावा अन्य परिजनों से भी पूछताछ की। इंस्पेक्टर जगबीर सिंह अत्री ने बताया कि दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे। मेरठ में पुत्रवधू के परिजनों ने कई बार आपत्तिजनक अवस्था में दोनों को देखा था और खूब नसीहत दी थी। इसके अलावा वेदप्रकाश शर्मा अपनी बेटी की शादी के लिए भी प्रयासरत थे। इन्हीं कारणों से दोनों ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण फांसी लगना आया है।

बुजुर्गों ने की सभा, फिर देखे शगुन


बुजुर्गों ने की सभा, फिर देखे शगुन 

परंपरागत तरीके से मनाया आखातीज का पर्व 


 बालोतरा  आखातीज (अक्षय तृतीया) का पर्व उपखंड क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर गांवों में सभाओं का आयोजन हुआ और आने वाले जमाने के लिए शगुन भी देखे गए। घरों में गळवाणी व खींच का भोजन बनाया गया और सूर्य देवता की पूजा-अर्चना की गई। बच्चों ने भी इस पर्व का पूरा आनंद उठाया। बच्चे सुबह से दुल्हा-दुल्हन का रूप धरकर घर-घर गए और अक्षय तृतीया की बधाई देकर अपनी खर्ची जमा की।

बालोतरा में प्रजापत समाज, माली, घांची देवासी व मेघवाल सहित विभिन्न समाजों के लोगों ने सभा का आयोजन कर कच्ची मिट्टी के कुल्हड़ में पानी भरकर आने वाले जमाने के लिए शगुन देखे। शगुन देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि आगामी वर्ष में इस क्षेत्र में कितनी वर्षा होगी कब होगी व कौनसा अनाज इस वर्ष अच्छा होगा। साथ ही वे देश, प्रदेश की सरकार का भविष्य भी इन कुल्हड़ के माध्यम से जानते हैं। प्रजापत समाज की ओर से आयोजित सभा में राणाराम, प्रभुराम, चौथाराम, मोहनलाल, झुंझाराज सहित समाज के लोगों ने शगुन देखे। इस दौरान सभा के बीचो-बीच बाजोट पर पांच गीली मिट्टी के बर्तन बनाकर सर्वप्रथम स्तंभ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रवा, आसोज, वर्षाली मास के नाम देकर उसमें पानी भरकर पूजा करते हुए जय घोष किया। इस दौरान सबसे पहले आषाढ़, आसोज, भाद्रवा व श्रावण मास के बर्तन से पानी बाहर निकालने पर आगामी वर्ष में इन महिनों में अच्छी वर्षा होने व सरकार से अच्छा शासन करने की भविष्यवाणियां कर खींच, गुळवानी, ग्वारफली व काचरा की सब्जी से सामूहिक भोजन कर अपने-अपने विचार प्रकट किए। शेष त्न पेज १४

इधर टापरा गांव में आखातीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गांव के 36 कौम के लोगों ने ठाकुर भैरूसिंह की कोटड़ी में एकत्रित होकर पर्व को परंपरागत तरीके से मनाया। भैरूसिंह टापरा ने बताया कि सभी ग्रामीण एकत्रित होकर कोटड़ी में आए, स्नेह मिलन से मनुहार की व आपसी प्रेमभाव बढ़ाने की बात कही। इस दौरान आने वाले जमाने को लेकर शगुन भी देखे गए। सभा में पंडित भीखालाल, ओमपुरी गोस्वामी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

सिवाना. कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में अक्षय तृतीया पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घरों में महिलाओं ने पारंपरिक व्यंजन बनाकर सूर्य देवता को भोग लगाकर पूजा अर्चना की। वहीं गांवों में अक्षय तृतीया पर सभाओं का आयोजन कर नए जमाने के शगुन देखे गए। मायलावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच भीखी देवी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा में अच्छे जमाने के शगुन देखे गए। सरपंच ने ग्रामीणों को बाल-विवाह जैसी कुरीतियों से दूर रहने की अपील की।

कल्याणपुर. क्षेत्र के गांवों में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सवेरे से ही ग्रामीणों की सभा में इस बार अच्छे जमाने के शगुन लिए। क्षेत्र के थोब, कल्याणपुर, नेवरी, चारलाई कला, अराबा, रेवाड़ा जेतमाल सहित आस-पास के गांवों में बच्चों ने दुल्हा-दुल्हन बनकर घर-घर जाकर अक्षय तृतीया पर्व हर्षोल्लास से मनाया। ग्रामीण भोमाराम चौधरी, मांगीलाल व रामाराम चौधरी सहित ग्रामीणों ने इस वर्ष अच्छे जमाने होने के शगुन होने की बात कही।

रामदेवरा में बाराती महिलाओं के गहने चोरी


रामदेवरा में बाराती महिलाओं के गहने चोरी 

कान के गहने उतारते समय महिला के जाग जाने पर भाग निकले चोर, पोकरपुरा में भी दो जगह हुई चोरी



पोकरण  बेखौफ चोरों ने सोमवार रात रामदेवरा में आई बारात को निशाना बनाया। बारात में आई महिलाओं के जेवरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस बीच जाग हो जाने पर चोर भाग निकले। वहीं पोकरपुरा में भी दो जगह चोरों ने धावा बोल गहने पार कर दिए। चोरी गए आभूषणों की कीमत आठ लाख रुपए बताई जा रही है। 
loading... 

रामदेवरा में सोमवार को हुकमसिंह के पुत्र की शादी का समारोह था। समारोह के बाद दूल्हे की मां रेखा तथा विरमदेवरा से समारोह में शामिल होने आई लीला पत्नी तुलछसिंह अलग कमरे में तथा अन्य बाराती दूसरे कमरे में सो रहे थे। इसी बीच चोर महिलाओं के कमरे में घुस गए और गहने उतारनेे लगे। लीला देवी के कानों के गहने उतार ही रहे थे कि वह जाग गईं। उनके चिल्लाने पर पास के कमरे में सो रहे बाराती जाग गए। बारातियों ने चोरों को पकडऩे का प्रयास भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे भागने में सफल रहे। काफी दूरी तक बाराती भी उनके पीछे लगे रहे। 



आठ लाख के गहने पार

चोरों ने लीला की रखड़ी, गले की कंठी, दाएं कान की टोटी व पता वहीं रेखा की गले की कंठी तथा दाहिने कान के लौंग पर हाथ साफ कर दिया। वहीं पोकरपुरा में बीरमादेवी की रखड़ी, तिलाकिया तोड़ लिया। डूंगरराम की सदूंक से चोरों ने चांदी का भुजबंध, रखड़ी, बिछड़ी तथा अंगूठी चुराई। इन सभी सामान की कीमत लगभग आठ लाख रुपए बताई जा रही है।

क्यों लग गए 25 सालः अमिताभ बच्चन

नई दिल्‍ली. बोफोर्स मामले में जांच करने वाले भारतीय अफसर अमिताभ बच्‍चन के खिलाफ साजिश कर रहे थे और प्रायोजित खबरें छपवा रहे थे। ऐसी खबर आने के बाद बिग बी और उनकी पत्‍नी जया बच्‍चन ने अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। अमिताभ ने जहां भावुक अंदाज में करारा जवाब दिया है, वहीं जया ने कहा है कि 25 सालों का हिसाब कौन देगा?
 
मुंबई में एक प्रैस कांफ्रेंस में अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि 25 साल उनकी बेगुनाही को साबित होने में लग गए। अगर उनकी मां और बाबूजी के जीवित रहते यह हुआ होता तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगता।
प्रेस को संबोधित करते हुए बिग बी ने कहा कि हमें खुशी है कि इस स्विडिश पुलिस के जो हेड थे और जो बोफोर्स इंडिया डील की तहकीकात में लगे थे उन्हेंने कहा है कि मैं निर्दोष था। 25 साल बाद यह घोषणा हुई है, दुख इस बात का है कि अगर उन्हें 25 साल पहले यह पता था कि मैं बेगुनाह हूं तो इतनी देर क्यों लगी?
अपनी बेगुनाही साबित होने से खुश और इसमे लगे वक्त से दुखी बिग बी ने कहा कि एक तो दुख इस बात का है कि 25 साल इस मामले में लगे। जांच के मुखिया रहे अधिकारी ने कहा है कि उन्हें मालूम था कि मेरा नाम भारतीय जांच एजेंसियों ने प्लांट करवाया था।
अब इसके आगे मैं क्या कहूं। मुझे खेद बस एक ही बात का है कि 25 सालों तक हमें इस बदनामी और बेइज्जती के साथ रहना पड़ा। हम तो उस जमाने में जवान थे, कोर्ट कचहरी गए और लड़े भी। लेकिन मां-- और बाबूजी के लिए दुख होता है, उनके मन में मेरे प्रति एक क्लेश था जिसे मैं उनके जीवित रहते साफ नहीं कर पाया। अगर उनके जीवित रहते यह होता तो अच्छा लगता।
राजनीति में आने संबंधी सवाल के प्रश्न में बिग बी ने कहा कि अब राजनीति में आने का सवाल ही नहीं उठता। मुझे राजनीति नहीं आती। यह पूछे जाने पर कि किस का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे बिग बी ने कहा कि शुक्रिया अदा मैं किसकों करूं...मैं केवल अपने परिवार के सदस्यों को बधाई देता हूं कि हम एकजुट रहे। जो सच्चाई थी उसे हम सब जानते थे लेकिन विश्व में और कोई नहीं जानता था।
मैंने पहले ही कहा है कि इस दुख को हमें झेलना पड़ा है, मुझे याद आ रहा है कि जिस जमाने में ये बात निकली थी उस समय प्रतिदिन पत्रकार हमारे ऊपर लांछन लगाते थे, हमारी बदनामी होती थी, हमें गालियां मिलती थी.
एक दिन बाबूजी ने बुलाकर कहा था कि बेटा तुमने कोई गलत काम तो नहीं किया है, उस दिन मुझे लगा था कि अब बाबूजी भी इस बात से पीड़ित हो गए हैं और अब मामला गंभीर हो गया है। उस दिन मैंने निर्णय लिया था कि मैं अपने ऊपर लगे इस दाग को धोने के लिए लड़ाई लड़ूंगा। मैं इसके बाद कोर्ट गया और लड़ाई लड़ी।

इससे पहले अमिताभ ने ब्‍लॉग में लिखा है कि वह गलती जो मैंने कभी की ही नहीं, हमेशा एक धब्बे की तरह बनी रही और शायद हमेशा बनी रहे। आरोपों के इन पलों, घंटों, दिनों और सालों को शायद ही कोई समझ पाए या उस पीड़ा और दर्द को महसूस कर पाए जिससे मैं गुजरा हूं। लेकिन क्या इस सब में किसी और की कोई रुचि है? शायद नहीं।

बिग बी ने लिखा कि जिन्होंने ये किया उनकी अंतरात्मा पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। वो तो अपनी वाकपटुता और चालों से अपनी चमड़ी को साफ रखे हुए हैं। और अगर उनपर फर्क पड़ता भी है तो क्या अब इसका कोई औचित्य है? लाजिमी है, नहीं। उनका मिशन ही अन्यायपूर्ण था जो पूरा हो गया है। अपना स्‍वार्थ साधने लिए उन्होंने भाड़े के एजेंटों का सहारा लिया और वो क्षणिक तौर पर जीत भी गए लेकिन अंत में हार उनकी ही हुई है। उन्होंने अपनी स्थिति और शक्ति को खो दिया और सबसे महत्पूर्ण अपने जमीर और चेतना को खो दिया। जमीर की हार ही हमारे जीवन में सबसे बड़ी हार होती है। हम सब कभी न कभी इस हार का शिकार हो सकते हैं लेकिन महानता उनमें होती है जो समय रहते अपने जमीर को बचा लेते हैं।

उधर, जया बच्‍चन ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि यह ऐसा सच है जो हम 25 सालों से जानते आए हैं, लेकिन इन 25 सालों में जो दर्द हमें झेलना पड़ा है, उसका हिसाब कौन देगा।

बाड़मेर में पहली महिला पुलिस अधीक्सक ने कार्यभार सम्भाला,,,देखिये चित्र





बाड़मेर में पहली महिला पुलिस अधीक्सक ने कार्यभार सम्भाला देखिये चित्र 


 बाड़मेर के लिए गर्व का विषय ... बाड़मेर के इतिहास में पहली बार महिला पुलिस अधीक्षक के रूप में लवली कटियार (कानपुर) पदस्थापित हुई हैं , उनका कहना हैं कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों से लड़ना उनका पहला कदम और प्राथमिकता होगी ! बाड़मेर हार्डकोर अपराध  के लिए अब  जाना जाता हे ऐसे में नई पुलिस अधिक्षक के लिए चुनौती होगी इस सरहदी जिले में नियुक्ति 

मंगलवार, 24 अप्रैल 2012

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा जैन


मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा जैन 


नेत्र ज्योति चिकित्सालय में फिजियों केन्द्र का शुभारम्भ 




बाड़मेर 24 अप्रेल। बाड़मेर जन सेवा समिति की ओर से संचालित नेत्र ज्योति चिकित्सालय में नवनिर्मित फिजियों थैरेपिस्ट विभाग का शुभारम्भ   बाड़मेर विधायक मैवाराम जैन व पालिका अध्यक्ष उशा जैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ. हिम्मत देथा ने विभाग मे लगे उपकरणो और उससे होने वाले इलाजों की जानकारी दी। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मैवाराम जैन ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा हैं। और वर्तमान में इसकी महत्ती आवयकता है। बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिये हर सम्भव प्रयासरत हैं। उन्होंने कम कीमत मे बेहतर सुविधाऐं प्रदान कराने के लिये समिति की प्रांसा की। इसी कड़ी में पालिका अध्यक्ष उशा जैन ने कहा कि आज इस तरह के आधुनिक उपकरणो की बाड़मेर को आवयकता है। इस विभाग के प्रारम्भ होने से अब लोगो को बाहर नही जाना पडेगा। समिति के सचिव एडवोकेट रमो मंगल ने कहा कि फिजियों थेरेपिस्ट का ये विभाग पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लेस हैं। इसमे सामान्य दरो पर पूरी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर पालिका के उपाध्यक्ष चैन सिंह भाटी, पूर्व सरपंच गोरधनसिंह, पाशर्द दमाराम माली, समिति के अध्यक्ष ओमप्रका मूथा, समाज सेवी सम्पतराज बोथरा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मुको जैन सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष ओमप्रका मूथा ने सबका आभार व्यक्त किया। 

बाड़मेर मनरेगा में महाघोटाले जाँच कौन करे


बाड़मेर मनरेगा में महाघोटाले जाँच कौन करे 

बाड़मेर मनरेगा में लम्बे समय से भरष्टाचार की पराकाष्ठा से गुजर रहा हें राजस्थान सरकार के पंचायत राज मंत्री के आदेशो के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि अधिकारियों द्वारा भरष्टाचार के मामलों की जांच आरोपियों को ही सुपुर्द कर दी .नानारेगा में सामग्री खरीद में जबरदस्त घोटाला हें फर्जी बिल धाडले से निकाले जा रहे हें वन्ही पंचायत समितियों की डिमांड नहीं होने के बावजूद सुविधा शुल्क ले कर स्वीकृतिया निकाली जा रही हें घर के बच्चो की स्तैसनरी की खरीद सरकारी खर्चे से होती हें टांको की स्विकर्तियो में लाखो का 
घोटाला महानरेगा में महाघोटाले की उच्चा स्तरीय जांच होनी चाहिए जिला कलेक्टर को कई मामलों में गुमराह किया जाता हें इस योजना में कार्यरत कुछ कारिंदे तो इस योजना को बपौती समझाने लगे हें ,शायद इसीलिए की इन्हें सत्ताधारी नेताओं का वरदहस्त प्राप्त हें शायद ये नहीं जानते की जब कागज़ चलेंगे तो कोई नेता या ओफ्फिसर आपको बचने नहीं आयेगा बल्कि सब अपने बचाव में लगेंगे ,महानरेगा की जांचो पर गौर करे तो राजस्थान में ही नहीं पुरे भारत में बाड़मेर मनरेगा में सबसे बड़ा घोटाला हे ,हाल ही में शिव तहसील में योजना का सर्वे हुआ जिसमे कई राज खुले बुठिया,कंटाल का पार ,सिंगोडिया ,बामनोर गागरिया ,खानियानी ,बुरहान का टला ,रमजान की गफन सहित जिले की सभी पंचायत समितियों के पांच पांच गाँवो का जिनमे सर्वाधिक खर्च हुआ का रेंडम  सर्वे किया गया था जिसमे जबरदस्त घोटाला सामने आया था मगर आपसी लेनदेन और सेट्टिंग से मामले रफा दफा कर दिया,कितनोद पायला कौशालू कमठाई मजल में बड़े घोटाले सामने आये कलेक्टर ने एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए मगर ऐसा नहीं हुआ मामले दर्ज क्यों नहीं हुए ये राज की बात हें