शनिवार, 21 अप्रैल 2012

बाड़मेर ..आज की ताजा खबर. शनिवार, २१ अप्रैल, 201२


पत्नी को छोड़ नाबालिग से शादी रचाने की तैयारी!


पत्नी ने की एसपी से की शिकायत


बाड़मेर प्रशासन जहां अक्षय तृतीया के मौके पर बाल विवाह रोकने की तमाम कवायद कर रहा है वहीं सरहदी इलाके के लखे का तला(रमजान की गफन) में एक शख्स अपनी पत्नी को छोड़ नाबालिग लड़की से शादी रचाने की तैयारी कर रहा है।

इसे लेकर पीडि़त पत्नी ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष चालके से मुलाकात कर शादी रुकवाने के लिए मदद मांगी। एसपी को दी लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि उसका विवाह 14 साल पूर्व मिठड़ाऊ निवासी मठार मेघवाल के साथ हुआ था। बाद में ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। गुरुवार को उसके पति मठार, सास व ससुर ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

बालोतरा. औद्योगिक नगरी में शुक्रवार को दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। अल सवेरे बादल छाए रहने व ठंडी हवा चलने के साथ हल्की फुहारों ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की। दिनभर बादलों की आवाजाही व दोपहर में फिर से आई बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक का अहसास रहा। हालांकि दिन के समय एक-दो बार चटख धूप भी निकली, मगर फिर बादलों ने सूरज को अपने आगोश में ले लिया। जांच करेंगे ॥ महिला ने शिकायत की है, जांच कराई जाएगी और यदि सच है तो महिला के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।'
संतोष चालके, एसपी
दूसरी शादी की तैयारी
पीडि़त महिला ने बताया कि उसका पति दूसरी शादी रचाने की तैयारी कर रहा है। उसने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि आगामी 24 या 25 अप्रेल को उसका पति सरहदी कलरो का तला में बारात लेकर जाएगा। इतना ही नहीं जिस युवती से वो शादी रचाने जा रहा है वो नाबालिग है। पीडि़त महिला के एक पुत्र भी है।
डोडा-पोस्त तस्करी में पकड़ा गया ट्रक भी चोरी का 


पुलिस ने पकड़े गए घायल आरोपी को उपचार के बाद किया गिरफ्तार


सिवाना  मिठोड़ा चौराहे पर गुरुवार शाम पुलिस नाकाबंदी में तस्करों से बरामद हुआ डोडा-पोस्त से भरा मिनी ट्रक चोरी का निकला। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए तस्करी के आरोपी बाड़मेर के बलदेवनगर निवासी नारायणराम पुत्र लिखमाराम जाट को उपचार के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बचने के लिए उड़ाते रहे मिर्च पाउडर

थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि तस्करों ने पुलिस गिरफ्त से बचने की कई कोशिशों की। इसके पुलिस के पीछा करने पर पहले तो ट्रक को तेजी से भगाया। पुलिस दल के करीब पहुंचने पर वे पुलिस की गाड़ी पर मिर्ची पाउडर भी उड़ाते रहे। आखिरकार मिठोड़ा चौराहे पर ग्रामीणों के सहयोग से मिनी ट्रक को पकड़ लिया गया। ट्रक से करीब 16 क्विटंल 70 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसकी बाजार कीमत सात लाख रुपए आंकी जा रही है।

संदेह होने पर किया था पीछा: थानाधिकारी जाखड़ के अनुसार गुरुवार शाम साढ़े चार बजे नियमित गश्त के दौरान मोकलसर से मिनी ट्रक तेज रफ्तार के साथ पादरू की तरफ निकली तभी संदेह हो गया। उसका पीछा किया। नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे ट्रक को पकडऩे के लिए आगे पादरू चौकी पुलिस को सूचना कर मिठोड़ा चौराहे पर नाकाबंदी करवाई गई।

गोली से टूटे मोबाइल को कब्जे में लिया

मिठोड़ा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान तस्करों ने दहशत फैलाकर भागने की नीयत से ग्रामीणों व पुलिस पर माउजर से चार फरार किए। इससे तीन ग्रामीण घायल हो गए। वहीं एक गोली एक ग्रामीण के हाथ मे पकड़े मोबाइल फोन में घुस गई। पुलिस ने इस मोबाइल को कब्जे में लिया है।

बरामद ट्रक अहमदाबाद का

पुलिस के मुताबिक बरामद मिनी ट्रक पंडित ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद का है। इसके चोरी होने का मामला अहमदाबाद के राड़ीया थाना में 13 अप्रैल को दर्ज है। मिनी ट्रक पर आगे पीछे फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई है।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मामले: गिरफ्तार आरोपी नारायणराम पुत्र लिखमाराम जाट के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार अब तक उसने कुछ भी नहीं बताया है। उसके कब्जे से बरामद माउजर व दो जिंदा कारतूस के बाबत भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार नारायणराम पेशेवर तस्कर है। उसके खिलाफ बाड़मेर कोतवाली थाना, सदर थाना, सेड़वा, सांचोर सहित आधा दर्जन थानों में शराब तस्करी एवं मारपीट के मामले दर्ज हैं।


सिणधरी, सेडवा तहसील व समदड़ी को उप तहसील का दर्जा

अब राजस्व संबंधी कार्यों के लिए ग्रामीणों को नहीं करना पड़ेगा लंबा सफर

बाड़मेर जिले की दो उप तहसीलों को तहसील व समदड़ी में उप तहसील को मंजूरी मिलने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। दशकों से तहसील का दर्जा मिलने का इंतजार कर रहे लोगों की मांग पूरी हो गई। राजस्व मंत्री के प्रयासों से एक साथ तीन मुख्यालयों को नई सौगात मिली है। अब ग्रामीणों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। उप तहसील सिणधरी व सेडवा को तहसील में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव राजस्व मंत्री की अनुशंषा पर तैयार कर राजस्व विभाग को भेजा गया था। तहसील का दर्जा दिलाने संबंधित समस्त मापदंडों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री ने इसे हरी झंडी दे दी। अब उप तहसील सिणधरी व सेडवा तहसील मुख्यालय में क्रमोन्नत किए गए हैं। साथ ही समदड़ी को नई उप तहसील का दर्जा दिया गया है। क्या होगा फायदा: तहसील का दर्जा मिलने से सिणधरी व सेडवा परिक्षेत्र में आने वाले गांवों की खातेदारी भूमि के बेचान की रजिस्ट्री, नामांतरण, सार्वजनिक हितार्थ भूमि आवंटन, भूमि समर्पण जैसे समस्त कार्य हो सकेंगे। साथ ही नए राजस्व गांवों के प्रस्ताव, भूमि संबंधी विवादों का भी निपटारा होगा।

जिले में अब दस तहसील: जिले में पहले आठ तहसील बाड़मेर, चौहटन, रामसर, शिव, बायतु, सिवाना, पचपदरा व गुड़ामालानी थी। अब दो नई तहसील क्रमोन्नत होने से कुल 10 तहसील हो गई है।


शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

Lambi Judaai - Reshma - LIVE

Rajasthani Ri Gaatha - Dharti Dhora ri

जैसलमेर रविवार को पोस्ट कार्ड अभियान की होगी शुरुआत ,बीस हज़ार पोस्ट कार्ड लिखने का लक्ष्य निर्धारित किया


जैसलमेर रविवार को पोस्ट कार्ड अभियान की होगी शुरुआत ,बीस हज़ार पोस्ट कार्ड लिखने का लक्ष्य निर्धारित किया

 जैसलमेर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए किये जारे अखिल भारतीय भारतीय स्तर पर चलाये जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान के तहत जैसलमेर में भी अब म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान रविवार को शुरू किया जाएगा .समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविन्द्र छंगानी ने बताया की जैसलमेर  के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार जैसलमेर जिले से मायड़ भाषा को मान्यता की हूक पोस्ट कार्ड अभियान के तहत उठेगी उन्होंने बताया की शहर के गांधी दर्शन हनुमान चौराहे से पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत की जायेगी अभियान प्रातः दस बजे आरम्भ होगा.इसके बाद प्रत्येक सप्ताह शहर के मुख्या बाजारों में अभियान चला आम जन किओ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा पोस्ट कार्ड अभियान को सग्फल बनाने के लिए वरिशाथ कार्यकर्ता आनद जगानी ,मनीष रामदेव ,डॉ अशोक तंवर .पंकज तंवर ,शिकंदर शेख ,राजेंद्र सिंह चौहान ,विजय बल्लानी सहीत कई कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गयी हें .उन्होंने बताया की समिति में महारावल ब्रजराज सिंह को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.पोस्ट कार्ड अभियान के प्रथम चरण में बीस हज़ार पोस्ट कार्ड लिखने का लक्ष्य रखा हे .

बाडमेर ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 20 अप्रेल


ग्रामीण आवासों की अलग पहचान 
हेतु गुलाबी रंग करवाने के निर्देश 
बाडमेर, 20 अप्रेल। मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवासों की अलग पहचान बनाने हेतु इन आवासों पर एक ही तरह का गुलाबी (पिंक) रंग नवाचार के रूप में करवाये जाने का निर्णय लिया गया है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि वशर 201112 में स्वीकृत मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास अधिकतर पूर्ण हो गये है तथा शोश का कार्य भी प्रगति पर है जो भाीध्र पूर्ण करवाये जाने है। उन्होने जिले के विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सभी लाभार्थियों को प्रेरित कर उनके आवास पूर्ण होते ही उन पर गुलाबी रंग करवाये, जिससे इन आवासों की अलग पहचान स्थापित हो तथा अधिक से अधिक लाभार्थी अच्छा आवास बनाने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होने बताया कि रंग की एक रूपता से निरीक्षण अधिकारी को भी आवास की पहचान सुगमता से हो सकेंगी। 
0- 
बाल विवाह की रोकथाम 
को नियन्त्रण कक्ष स्थापित 
बाडमेर, 20 अप्रेल। जिले में अक्षय तृतीया का पर्व 24 अप्रेल को मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में 25 अप्रेल तक राउण्ड दी क्लॉक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982 222226 है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष के ऑल ओवर इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित होगे, जिनके टेलीफोन नम्बर कार्यालय 02982 220007 तथा निवास 02982 220008 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष में उपखण्ड अधिकारी बाडमेर, उप पुलिस अधीक्षक बाडमेर, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाडमेर विभागों के अधिकारी/उनके प्रतिनिधि भी आवश्यकतानुसार अपनी सहभागिता देंगे। 
0- 
अक्षय तृतीया पर्व पर विद्यालय खुले रहेगे 
बाडमेर, 20 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान के निर्देशों की पालना में 24 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए विद्यालय से जन्मतिथी प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विद्यालय खुले रहेगे। 
जिला िक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गोरधनलाल पंजाबी ने बताया कि इस जिले में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान एवं कार्यालय लिपिक अक्षय तृतीया पर्व पर विद्यालय में उपस्थित रहेगे। जिला प्रशासन की मांग पर तत्काल बाल विवाह से सम्बन्धित छात्रछात्रा का जन्मतिथी प्रमाण पत्र जारी करें। 
0- 


-2- 
जनसहयोग के कार्यो में 
दानदाता आगे आयेप्रधान 
बाड़मेर 20 अप्रैल। जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने जनसहयोग के कायोंर में दानदाताओं से आगे आने की अपील की है। वह शुक्रवार को अपने कक्ष में दानदाताओ को सम्बोधित कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि उनके पास कई बार आर्थिक सहायता के कई मामलों के आवेदन आते हैं। जिनमें अग्नि काडं तथा बिमारी के मामले शामिल होते है। लेकिन सरकार के पास मे सीमीत संशोाधन होते है। इसलिए दानदाताओ के सहयोग से एक अतिरिक्त कोश बनाने की जरूरत हैं। ताकि ऐसे जरूरतमंद लोगो को तुरन्त सहायता पहुचाई जा सके। इस कोश में दानदाता आगे आकर सहयोग करें। तथा गरीब लोगों को मदद कर सेवा तथा धर्म का लाभ उठाये। इस पर बैठक में मौजूद दानदाताओ ने कलेक्टर की अपील पर कोश मे दान की घोशणा की। इस में जे पी सिघल की तरफ से 51000 तथा मोहनदान देथा की तरफ से 21000 रूपये सहयोग राशि प्रदान करने की घोशणा की गयी। इस मौके पर मोहनपुरी सेवा संस्थान की तरफ से जिला के विकलागों को तीन पहिया साईकलों की घोशणा की गयी। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत कई दानदाता तथा स्वंय सेवी सस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। 
0- 
बाड़मेर में सड़कों की 
स्थिति की समीक्षा 
बाड़मेर, 20 अप्रेल। जिले में सड़कों की स्थिति की जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने भाुक्रवार को समीक्षा की तथा मरम्मत व समय पर स्वीकृत कार्य पूर्व करने के निर्देश दिए। 
जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों के बारे में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने राश्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग तथा जिले की प्रमुख सड़कों पर चालू कार्यो को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री तथा विधायकों द्वारा भी समयसमय पर क्षतिग्रस्त सड़कों के बारे में अवगत कराया जाता हैं। इस पर विभाग को समयसमय पर निर्देश दिए जाते है उन निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि जिले में सभी स्वीकृत कार्य निर्धारित तिथि से पूर्व को पूर्ण कर दिया जाए। 
जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्शन प्लान की समीक्षा की तथा संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं अधिसी अभियंता को आपस में तालमेल कर क्षेत्र की सड़कों की सम्पूर्ण पड़ताल करने के निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्य योजनाओ मे स्वीकृत कार्यो तथा उनकी प्रगति की भी समीक्षा की गयी। 
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आिशक अली ने सड़कों की जानकारी दी। 
0- 

जैसलमेर ....टावर केबल चोरी के आरोपी गिरफ्तार रिमांड पर भेजा


पुलिस थाना जैसलमेर फरार स्थाई वारंटी पुलिस की गिरफ्त में 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, ममता बिश्नोई, के निर्देशानुसार एक्शन प्लान के तहत जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियो को जिले में दर्ज मुकदमो में काफी समय से फरार स्थाई वारण्टियों/भगौडो/उद्घोषित अपराधियों को पकडने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में शोभसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा फरार स्थाई वारंटी कृपा शंकर पुत्र प्यारे लाल जाति भाटिया नि0 प्रोपराईटर अजंता स्टोर कचहरी रोड़ गांधी चौक के पास बिस्सा पाडा जैसलमेर को बडे प्रयासो के बाद कल दिनांक 19.04.2012 को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। 


बाल विवाह पर रोक लगवाने के लिए मिटींगे 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, ममता बिश्नोई, के द्वारा जिला जैसलमेर में अक्षय तृतीया पर बडी मात्रा में होने वाले बाल विवाहो पर रोक लगाने के लिए जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपने थाना स्तर पर एवं थानो के अंतर्गत आने वाले बीटों में बीट अधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में मिटींगे लेने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत समस्त जिले के थानाधिकारियों ने अपने क्षैत्रों में सीएलजी की मिटींगे लेकर ग्रामवासियों एवं मौजिज प्रतिशिष्ट व्यक्तियों को बाल विवाह से होने वाले बुरें परिणामो के बारे में जानकारी दी व इस कुप्रथा को रोकने के लिए आवश्यक समझाईश कर पुलिस की सहायता एवं सहयोग करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले के पुलिस थाना जैसलमेर, रामग, मोहनग, सांगड, पोकरण, नाचना, नोख, फलसुण्ड, सांकडा, एवं खुहडी इत्यादि में थानो में थाना स्तर एवं बीट स्तर पर मिटीगों का आयोजन कर समझाईश की गई एवं सीएलजी के सदस्यों से अपील की गई की, किसी को भी इस प्रकार की कोई भी सुचना प्राप्त होते ही अपने नजदीकी पुलिस थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 02992252100 व मन पुलिस अधीक्षक को सुचित करे तथा पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे। 

टावर केबल चोरी के आरोपी गिरफ्तार रिमांड पर भेजा 


पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि : जिले के सभी थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली जाकर जिले के सभी थानाधिकारियों को लोकल व स्पेशल एवम इंसदादी कार्यवाही एवम पैण्डिंग चोरी के प्रकरणो मे माल बरामदगी करने हेतु वृताधिकारी वृत जैसलमेर बंशी लाल के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया। जिसके फलस्वरूप थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर श्री वीरेन्द्र सिंह निपु के द्वारा श्री शोभ सिंह सउनि व कानि0 श्री जोरावर सिंह, की टीम द्वारा अपराधियो की तलाश कर मुकदमा न0 139/12 धारा 136,137 विधुत अधि0 पुलिस थाना जैसलमेर मे दिनांक 19.04.12 को अपराधी नेपाल सिंह पुत्र माधु सिंह नि0 सत्ता व भोपाल सिंह पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत नि0 सत्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। उक्त आरोपियों से जिले के टॉवरो में लगे केबल चोरी व अन्य प्रकरणो मे भी पुछताछ की जा रही है। 

सिरोही के तत्कालीन कलेक्टर के पीए को सजा

सिरोही के तत्कालीन कलेक्टर के पीए को सजा

भ्रष्टाचार निवारण मामलों की विशेष अदालत ने दस वर्ष पुराने रिश्वत लेने के मामले में सिरोही के तत्कालीन जिला कलेक्टर के पीए को एक वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में एसीबी ने तत्कालीन जिला कलेक्टर को भी दोषी माना था। लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभियोजन की स्वीकृति नहीं दी गई।
भ्रष्टाचार निवारण मामलों की विशेष न्यायाधीश प्रभा शर्मा ने अपने फैसले में आरोपी पीए उमाशंकर दवे को एक वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। लोक अभियोजक देवीसिंह भाटी ने अदालत में बताया कि अभियुक्त दवे ने कालंद्री निवासी तेजाराम के हथियार का लाइसेंस बनाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इस पर तेजाराम ने आरोपी को 40 हजार रूपए दिए। इस समय एसीबी की टीम ने छापा मारा और आरोपी रंगे हाथों पकड़ा गया। इस मामले में पीए द्वारा उच्चाधिकारियों के लिए रूपया लिए जाने की बात कही थी।

बाड़मेर ...ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर

सरकार की मंशा नरेगा के बजट में सांसदों के कोष से सहयोग श्रम-सामग्री
बाड़मेर अब लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों के खजाने में सरकार से मिलने वाली राशि से महात्मा गांधी नरेगा में भी कार्य हो सकेंगे। केन्द्र सरकार ने नरेगा के साथ सांसद निधि के उपयोग की अनुमति जारी कर दी है।


सरकार की मंशा नरेगा के बजट में सांसदों के कोष से सहयोग श्रम-सामग्री अनुपात 60:40 रखते हुए स्थाई परिसम्पत्तियों का निर्माण कराने की है। इस सम्बन्ध में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव अभय कुमार ने 18 अप्रेल को जिला कलक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। कुमार ने कलक्टरों को सांसद निधि से नरेगा में कार्य कराने के बारे में केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के निदेशक के पत्र की प्रतिलिपि भी भेजी है। कुमार ने सांसद निधि के साथ अभिसरण के माध्यम से नरेगा के ऎसे कार्य कराने पर जोर दिया है, जिन पर सामग्री मद में अधिक व्यय संभावित है।सांसद अनुशंसा किए जाने वाले वर्ष के लिए जिला परिषद द्वारा अनुमोदित नरेगा परियोजनाओं की सूची के कार्योü के साथ सांसद निधि के अभिसरण की सिफारिश कर सकते हैं। सूची नरेगा के तहत अनुमोदित कार्ययोजना तैयार करने वाले जिला कार्यक्रम समन्वयक से स्वीकृत करानी होगी। यथासंभव सांसद निधि की राशि का उपयोग केवल सामग्री घटक के सम्बन्ध में ही किया जाएगा। ftyk dysDVj Mk-oh.kk iz/kku us crk;k fd ऎसे कार्योü के व्यय सम्बन्धी खाते नरेगा एवं सांसद निधि दोनों के लिए अलग-अलग रखने होंगे। ऎसे कार्योü पर नरेगा से जुड़ी शर्तेü-कोई ठेकेदार नहीं, मशीनरी का उपयोग नहीं, सामाजिक लेखा परीक्षा अनिवार्य आदि लागू होगी। जिला परिषद ऎसे कार्योü के लिए ग्राम पंचायत को कार्यकारी एजेन्सी के रूप में नियुक्त करेगी।




बाड़मेर में रोजाना पौने दो लाख बैरल तेल का उत्पादन शुरू-- देश में उत्पादन होने वाले कुल तेल का एक चौथाई तेल बाड़मेर से


बाड़मेर मंगला ऑयल फील्ड में ओएनजीसी और केयर्न इंडिया ने रोजाना पौने दो लाख बैरल तेल का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही देश का कुल उत्पादन में से एक चौथाई तेल बाड़मेर बेसिन में उत्पादित होने लगा है। नए आंकलन के मुताबिक बाड़मेर सांचोर बेसिन में 7.3 अरब बैरल तेल का भंडार होनेे का अनुमान है। इससे रोजाना तीन लाख बैरल तेल उत्पादन होने की उम्मीद को बल मिला है।


केयर्न प्रवक्ता के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय के मंगला फील्ड में रोजाना पच्चीस हजार बैरल तेल उत्पादन बढ़ाने की मंजूरी जारी होते ही शुक्रवार को डेढ़ लाख बैरल तेल उत्पादन शुरू कर दिया गया। इसके साथ भाग्यम में रोजाना 25 हजार बैरल तेल का उत्पादन हो रहा है। मंगला व भाग्यम ऑयल फील्ड में रोजाना पौने दो लाख बैरल तेल का दोहन होन लगा।


कंपनी के वार्षिक परिणामों की घोषणा के साथ ही तेल उत्पादन बढ़ाने के एलान के साथ ही बाड़मेर बेसिन में कुल 7.3 अरब बैरल तेल भंडार होने का अनुमान बताया है। पूर्व में 6.5 अरब बैरल तेल भंडार होने का अनुमान बताया गया था,लेकिन हाल ही में नई खोज और पुरना आकंलन करने पर तेल भंडार में बढ़ोतरी के संकेत मिले है। इससे बाड़मेर बेसिन में रोजाना तीन लाख बैरल तेल का उत्पादन करने की उम्मीद नजर आने लगा है। कंपनी ने हालांकि अभी तक शीर्ष में 2 लाख 40 हजार बैरल तेल उत्पादन करने का एलान किया है,मगर सरकार को तीन लाख बैरल तेल उत्पादन करने का अनुमान जता चुकी है।

पाली कलक्टर ने हटवाई गार्ड रूम से अवैध शराब



पाली कलक्टर ने हटवाई गार्ड रूम से अवैध शराब


पाली। जिला कलक्टर नीरज के. पवन के सरकारी निवास स्थित गार्ड रूम में भारी मात्रा में अवैध शराब रखे जाने का मामला सामने आया है। कलक्टर ने शराब रखे होने की स्वीकारोक्ति करते हुए दोनों गार्डोü को हटवा दिया है। हालांकि पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा और आबकारी प्रवर्तन दस्ते के अधिकारियों ने शराब के संबंध में जानकारी से इनकार किया है।

जिला कलक्टर को उनके निवास स्थित गार्ड रूम में अवैध रूप से शराब रखे होने की सूचना मिली। इस पर कलक्टर ने शराब को वहां से हटाने के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार कलक्टर के एक गार्ड के घर में विवाह होने के कारण वह शराब को लेकर आया था। शराब रखी होने की सूचना पर कलक्टर ने दोनों गार्डोü को हटाने की बात कही है।

कहां गई शराब

यहां रखी शराब कितनी थी इस पर कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे रहा। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि रूम से कुल 12 पेटी शराब हटाई गई। यह शराब हटाने के बाद कहां गई। इस पर भी सभी मौन हैं।

इनका कहना है...

एक गार्ड के यहां शादी थी। इस कारण वह शराब खरीदकर लाया था। इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैंने तुरन्त उसे हटवा दिया। हालांकि शराब का बिल भी था लेकिन उन्हें आबकारी से परमिशन लेनी चाहिए थी। दोनों गार्डोü को लाइन में भिजवा दिया है।

नीरज पवन, कलक्टर पाली




ऎसा मामला मेरे ध्यान में नहीं है। कलक्टर साहब के निर्देश पर दो गार्ड को जरूर लाइन में भेजा गया है। वे उनकी सेवाओं से संतुष्ट नहीं थे।

अजयपाल लाम्बा, पुलिस अधीक्षक, पाली

निर्मल बाबा के खिलाफ क्राइम ब्रांच करेगी जांच, फरारी के नए आरोप

नई दिल्‍ली. ‘कृपा’ के जरिये लोगों की मुसीबतें खत्‍म करने का दावा करने वाले निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। निर्मल बाबा पर एक के बाद एक लग रहे आरोपों के बीच उन्‍हें कड़ी परीक्षा से भी गुजरना पड़ सकता है। पश्चिम बंगाल के तर्कशास्त्रियों ने निर्मल बाबा को चुनौती दी है कि यदि वाकई उनकी ‘कृपा’ में शक्ति है तो तीन मरीजों को ठीक करके दिखा दें। इनमें एक मरीज नेत्रहीन, दूसरा पैरों से लाचार जबकि तीसरा कैंसर से पीडित है।
 
फरारी का नया आरोप

निर्मल बाबा पर झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) का 65 हजार रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी निर्मल जीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा की ही थी। इस कंपनी ने ईस्‍ट सिंहभूम के बहरागोड़ा में कायनाइट पत्थर के खनन का काम लिया था। कंपनी को बहरागोड़ा में ज्योति पहाड़ से पत्थर के खनन का काम मिला था। कंपनी ने जेएसएमडीसी से 65 हजार का पत्थर खरीदा था लेकिन पैसे नहीं दिए। 1999 में कंपनी के लोग अचानक गायब हो गए। कंपनी ने अपना पता निरूला मिनरला, अरगोड़ा, रांची लिखा था। जेएसएमडीसी ने कई बार इस पते पर पत्र भेजा लेकिन गलत पता होने के कारण लेटर वापस आ जाता है। फाइलों की जांच हो रही है।

उधर, नागपुर में निर्मल बाबा के खिलाफ अंधविश्‍वास को बढ़ावा देने और ठगी के आरोप में चार शिकायतें दर्ज हुई हैं। इसके बाद पुलिस कमिश्‍नर ने क्राइम ब्रांच को इन शिकायतों की जांच के आदेश दिए हैं।

बाड़मेर के सरकारी कार्यालयों में अय्यासी ,चर्चा में कई विभाग

बाड़मेर के सरकारी कार्यालयों में अय्यासी ,चर्चा में कई विभाग 


बाड़मेर शायद यह लिखते हुए मुझे शर्म आ रही हें ,बाड़मेर के सरकारी कार्यालयों जो कलेक्टर परिसर में स्थापित हें मई लम्बे अरसे से अय्यासियियो का दौर चल रहा हें इन कार्यालयों में कार्यरत सरकारी नुमाईंदे अपने साथ लगी सह कर्मियों के साथ जम कर अय्यासिया करने की चर्चा हे इनमे बड़े विभाग भी शामिल हें कुछ सबूत हाथ भी लगे हें समय उचित पे उसका खुलासा किया जाएगा ,इन विभागों की भी सीडिया बाज़ार में आजाये तो कोई आश्चर्य नहीं .बाड़मेर कलेक्टर कार्यालय परिसर मई कुछ विभागों में कार्यरत सरकारी कारिंदों के अय्यासियो के चर्चे आमं हें ,इन विभागों में कई बार कार्मिको को रंगे हाथो भी पकड़ा कई बार टोइलेट में गर्भ निरोधक साधन भी बरामद हुए ,अब कलेक्टर परिसर में कोई बड़ा राज़ खुल जाए तो कोई अचम्भे की बात नहीं देखे कब तक अंधेरगर्दी चलती हें ..


..जिला कलेक्टर महोदया परिसर की कई बातो से अनजान हें गोपनीय रिपोर्ट ले अपने विश्वशनीय कार्मिको से तो कई राज खुलेंगे ...हमारा मकसद किसी को बदनाम करने का नहीं हें मगर ऐसा स्वरुप हमसे तो देखा नहीं जाता ..जय हिंद ....मेरा भारत महान 

पढ़ी लिखी बहू को देखकर लोगों की सोच में बदलाव आने लगा

बदली सोच, आया बदलाव

बाड़मेर । शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ी बाड़मेर जिले की चौहटन पंचायत समिति में पिछले तीन सालों में जोरदार बदलाव आया है। चार साल पहले इस इलाके में अल्पसंख्यक परिवारों की महज साढ़े पांच सौ बेटियां विद्यालय जा रही थी, अब यह आंकड़ा 6150 पहुंच गया है। पांचवीं के बाद बçच्चयों को विद्यालय नहीं भेजने वाले अभिभावक अब बेगटियों को आठवीं, दसवीं और बारहवीं तक पढ़ा रहे हैं। इस बदलाव की वजह है इसी समाज की पढ़ी लिखी बहू। जिसने प्रधान का पद संभालने के बाद लगातार महिलाओं से संपर्क किया और बेटियों को विद्यालय भेजने के लिए राजी किया।

एलएलबी कर चुकी शमा ने प्रधान बनने के बाद पहला उद्देश्य बालिका शिक्षा, विशेषकर अल्पसंख्यक व अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय की बालिकाओं की शिक्षा को अपना ध्येय बना लिया। शमा ने सबसे पहले अपने गांव बुरहान का तला में सभी बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ा और फिर पूरी पंचायत समिति में बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने लगी। वे जहां भी कार्यक्रम या समारोह में पहुंचती, दो-पांच बालिकाओं का नामांकन भी कराती। अपने समाज की पढ़ी लिखी बहू को देखकर लोगों की सोच में बदलाव आने लगा और अब नतीजा सामने है।

यह है स्थिति
वर्ष 2009-10 में 2323, 2010-11 में 3303, 2011-12 में 6150 अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं का नामांकन कक्षा एक से आठ तक हो चुका है।

साथियों को सिखाया दस्तखत
प्रधान ने पंचायत समिति की अन्य महिला सदस्यों को पहली बैठक में ही समझा दिया कि उनके रजिस्टर में अंगूठा नहीं होगा। इसके चलते आधी से ज्यादा सदस्यों ने दस्तखत सीख लिए।

प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित
अल्पसंख्यकों शिक्षा को लेकर किए गए प्रयासों और पंचायती राज में अहम भूमिका के लिए शमा खान को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। शमा कहती है कि यह उनका नहीं, पढ़ने वाली तमाम अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं का सम्मान होगा।

दसवीं-बारहवीं में पहुंची बालिकाएं
इस वर्ष तीन बालिकाएं बारहवीं की और करीब पचास बालिकाएं दसवीं की परीक्षा दे रही हैं।

उल्लेखनीय परिवर्तन
अल्पसंख्यक बेटियों की शिक्षा में अचंभित परिवर्तन आया है। नामांकन इतना बढ़ना और पढ़ाई के लिए परिजनों के सहमत होने के पीछे प्रधान की समझाइश रंग लाई है।
केसरदान रतनू
ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, चौहटन

उद्देश्य बनाकर कार्य किया
मैं खुद एलएलबी हूं। मेरी शादी गांव में हुई। यहां आने के बाद शिक्षा का स्तर इतना कमजोर देखकर मन में टीस होती थी। इसके लिए अपने गांव से बुरहान का तला से शुरूआत की। उम्मीद है आने वाले सालों में आमूलचूल बदलावा आएगा। अभी मैं इकलौती स्नातक और एलएलबी डिग्रीधारक हूं, चार साल पांच साल में सौ से ज्यादा होंगी।
- शमां खान, प्रधान, चौहटन

जयपुर में युवती से बलात्कार

जयपुर में युवती से बलात्कार
जयपुर। घर पर चल रहे कार्यक्रम में पूड़ी बेलने का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडिता की ओर से युवक के खिलाफ जवाहर सर्कल थाने पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, घटना की शिकार मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी महिला का कहना है वह अपने घर पर घरेलू कार्य में व्यस्त थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला आई और पूड़ी बेलने के लिए दो सौ रूपए की मजदूरी पर साथ चलने को कहा।

पड़ोसी महिला का कहना था कि जहां पूड़ी बेलने जाना है, वहां दो महिलाओं का काम है। एक मैं हूं और दूसरी तुम रहोगी, तो दोनों साथ ही चल पड़ेंगी और वापसी भी साथ ही होगी। इसी दौरान एक युवक आया तो पड़ोसी महिला ने बताया कि इसी के साथ चलना है। इसके बाद दोनों महिलाएं युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर चल दीं। रास्ते में किसी बहाने से युवक ने पड़ोस वाली महिला को तो बहाने से गाड़ी से उतार दिया। उसके बाद वह पीडिता को लेकर जमवारामगढ़ की ओर चला। रास्ते में जंगल में युवक ने पीडिता के साथ बलात्कार किया और फिर वहां से बाइक पर सवार होकर भाग निकला।

पर्यावरण संरक्षण की अनूठी परंपरा वैशाखी पूजा

सरकार जहां लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ खास नहीं कर पा रही, वहीं बुजुर्गों की बनाई परंपराएं आज भी पर्यावरण संरक्षण को वर्षों से निभाती आ रही है। वैशाख की गर्मी में आमजन के साथ पेड़-पौधों की भी हालत खराब हो जाती है, ऐसे में अल सवेरे वैशाख पूजन के तहत बड़ व पीपल सींचने की परंपरा इन वृक्षों के लिए जीवनदायी साबित हो रही है।

आज भी हो रहा है परंपराओं का निर्वहन

वैशाख मास में अल सवेरे बड़, पीपल आदि वृक्षों में पानी सींचने, भजन कीर्तन करने की परंपराएं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आज भी निर्वहन की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से कन्याओं को अच्छे वर की प्राप्ति होती है, वहीं विवाहिताओं के घर-परिवार में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है।

अल सवेरे गूंजने लगते हैं हरि के कीर्तन, महिलाएं व कन्याएं लगीं वैशाख पूजन में, गांवों में धर्ममय माहौल, सूर्योदय से पूर्व बड़ व पीपल को सींचते है लोग

Abhishek Manu Singhvi Sex CD online, Chidambaram's Coming Soon