लो भाई भ्रष्टाचार की पोल पर मिलने लगी एस सी एस टी का केश दर्ज करने की धमकिया
बाड़मेर बाड़मेर के जिला कलेक्टर कार्यालय के लेखा शाखा के एक भ्रष्ट कारिंदे की पोल खुलनी क्या शुरू की वह व्यक्तियों के माध्यम से देख लेने तथा एस सी एस टी का केश दर्ज कराने की धमकिया देने लग गए अरे बाबूजी मलाई आप खाते रहे अब धमकिया दो तो क्या मुकदमे कराओ तो क्या आपकी शिकायते मुख्यमंत्रीजी तथा भरष्टाचार निरोधक तक पंहुच गयी हें आपके काले कारनामे जल्द जनता के सामने आयेंगे .हमने सारे सबूत जुटाए है आपसे सूचना के अधिकार के तहत सुचनाए मांगी है पच्चीस सालो से पत्रकारिता कर रहे हें बाल सफ़ेद हो गए कभी हम पर उंगली नहीं उठी आप धमकिया के माध्यम से हमें हतोत्साहित नहीं कर पायेंगे हमने गाहे बगाहे आपकी मुसीबत में मदद ही की होगी यह आप जानते हें भाई भारस्ताचार की पोल तो अब रोज खुलेगी आपकी धमकियों से डराने वाले नहीं हें ,कलेक्टर साहिबा तक शायद यह बात पंहुची नहीं हें पंहुच जायेगी तो आपकी क्या हालत होगी वो तो राम जाने
बाड़मेर बाड़मेर के जिला कलेक्टर कार्यालय के लेखा शाखा के एक भ्रष्ट कारिंदे की पोल खुलनी क्या शुरू की वह व्यक्तियों के माध्यम से देख लेने तथा एस सी एस टी का केश दर्ज कराने की धमकिया देने लग गए अरे बाबूजी मलाई आप खाते रहे अब धमकिया दो तो क्या मुकदमे कराओ तो क्या आपकी शिकायते मुख्यमंत्रीजी तथा भरष्टाचार निरोधक तक पंहुच गयी हें आपके काले कारनामे जल्द जनता के सामने आयेंगे .हमने सारे सबूत जुटाए है आपसे सूचना के अधिकार के तहत सुचनाए मांगी है पच्चीस सालो से पत्रकारिता कर रहे हें बाल सफ़ेद हो गए कभी हम पर उंगली नहीं उठी आप धमकिया के माध्यम से हमें हतोत्साहित नहीं कर पायेंगे हमने गाहे बगाहे आपकी मुसीबत में मदद ही की होगी यह आप जानते हें भाई भारस्ताचार की पोल तो अब रोज खुलेगी आपकी धमकियों से डराने वाले नहीं हें ,कलेक्टर साहिबा तक शायद यह बात पंहुची नहीं हें पंहुच जायेगी तो आपकी क्या हालत होगी वो तो राम जाने