आखातीज पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु कार्यशाला आज
बाडमेर, 18 अप्रेल। आखातीज पर होने वाले संभावित बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन 19 अप्रेल को सायं 4.00 बजे किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त कार्यशाला जिला कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी। कार्यशाला में जिले के जन प्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा संबंधित अधिकारी भाग लेंगे। सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
0-
सभी प्रकार की प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर रोक
बाडमेर, 18 अप्रेल। जिले में सभी प्रकार की प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर रोक रहेगी।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि बाडमेर भाहर में नेशनल हैण्डलूम एवं कतिपय व्यापारियों द्वारा सेलूलोज के नाम पर प्लास्टिक से थोडी भिन्न थैलियों को कैरीबैग के रूप में उपयोग मे लिया जा रहा था। इस पर इनके बारे में राजस्थान प्रदूशण मण्डल से रिपोर्ट ली गयी जिसके तहत उक्त 5 प्रकार की मेटेरियल को केरीबैग को भी प्लास्टिक बेस्ट थैलियों में शामिल माना। अतः सर्व साधारण व व्यापारियों को आगाह किया जाता है कि उक्त सेलूलोज एवं अन्य किसी तरह की प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करें, बल्कि कपडे की थैलियों को ही कैरीबैग के रूप में इस्तेमाल करें अन्यथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के कठोर प्रावधानों के अन्तर्गत 5 वशर की सजा अथवा एक लाख रूपये की शास्ति का सामना करना पडेगा। राज्य सरकार के शुद्ध पर्यावरण संवर्द्धन प्रयासों में सहयोग करें।
0-
विभागों में उपस्थिति की जांच पांच कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 18 अप्रेल। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पांच कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि दल संख्या 2 प्रभारी प्रकाचन्द्र छाजेड द्वारा बुधवार को किए गए निरीक्षण के दौरान रामावि धनवा में विद्यार्थी मित्र ओम प्रका, आंगनवाडी केन्द्र धनवा प्रथम में कार्यकर्ता श्रीमती गोमती देवी व सहायिका श्रीमती खम्मा देवी, राप्रावि धनवा प्रथम में विद्यार्थी मित्र श्रीमती मुनि चौधरी व आंगनवाडी केन्द्र सिणेर में श्रीमति विद्या सागर अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक औशधालय सिणधरी, आंगनवाडी केन्द्र बांडा नाडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बाण्डा नाडा, आंगनवाडी केन्द्र खारा महेचान, आंगनवाडी केन्द्र हेमे की ाणी, आंगनवाडी केन्द्र धनवा प्रथम, उप स्वास्थ्य केन्द्र मिठोडा तथा राजकीय आयुर्वेदिक औशधालय मिठोडा बन्द पाए गए।
2-
अवैध खनन/निर्गमन की रोकथाम को बैठक आज
बाडमेर, 18 अप्रेल। अवैध खनन/निर्गमन की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने हेतु 23 अप्रेल से 15 जून तक विशोश अभियान चलाया जाएगा। उक्त अभियान के प्रभावी संचालन एवं कार्ययोजना तैयार करने हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को सायं 4.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
0-