बुधवार, 11 अप्रैल 2012

नागौर बुधवार. ११ अप्रैल, २०१२ ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


नसबंदी कराने गई महिला की मौत का मामला

६२ घंटे बाद उठाया शव
loading...
मकराना  मकराना में दो दिन पहले नसबंदी ऑपरेशन कराने आई बाला देवी की मौत के मामले में परिजनों ने सोमवार को नहीं बल्कि मंगलवार की रात ही शव उठाया। इससे पहले परिजन व जनप्रतिनिधि मंगलवार शाम तक अड़े रहे। वार्ता का स्थायी हल निकलने पर परिजन अजमेर पहुंचे। मंगलवार रात करीब दस बजे तक अजमेर में शव लेने की कार्रवाई चली। पूरे घटनाक्रम के चलते परिजनों ने बालादेवी का शव परिजनों ने करीब 62 घंटे बाद शव उठाया।

हुडिय़ा की बाला देवी पत्नी मोतीराम मेघवाल की मौत के तीसरे दिन मंगलवार को भी दिनभर शव अजमेर अस्पताल में रहा। उधर मकराना में अनेक जनप्रतिनिधियों, परिजनों व मेघवाल समाज के लोगों ने सरकारी अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष श्याम प्रताप सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष पुखराज मेघवाल, लगन शाह अस्पताल अध्यक्ष अब्दुल समद सिसोदिया, पूर्व प्रधान श्रीराम भींचर, गंगाराम मेघवाल, मोतीलाल शर्मा धरने में शामिल हुए। इन्होंने बाला देवी के परिवार के हालात बयां करते हुए मुआवजे व दोषी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग दोहराई। बसपा जिलाध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि जब तक दोषी डॉक्टरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता एवं दस लाख रुपए मुआवजा नहीं मिलेगा, वे अजमेर के अस्पताल में रखा शव नहीं लेंगे। प्रदर्शन उग्र होते देख एसडीएम एसएम शाह, तहसीलदार सुरेश चावला व थानाधिकारी मोटाराम बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सरकार की ओर से दो लाख रुपए एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से बीस हजार रुपए देने की बात कही। इसमें से पचास हजार रुपए का चैक तुरंत जारी करने व बाकी की रकम प्रक्रिया के अनुसार पीडि़त परिवार को देने की बात कही। इस पर परिजन व जनप्रतिनिधि राजी नहीं हुए। अधिकारियों ने कलेक्टर से निर्देश लिए।

मुश्किल से बनी बात

मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत व डीडवाना विधायक रूपा राम डूडी भी मौके पर पहुंचे। सामूहिक वार्ता के बाद दोनों विधायकों ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की एवं उन्हें बताया कि एक लाख रुपए सरपंचों से व एक लाख रुपए पालिका सदस्यों के सहयोग से दिलवा देंगे एवं बाकी राशि सरकारी सहयोग से दी जाएगी। उन्होंने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। एक बारगी मेघवाल समाज के लोग शव उठाने को राजी हो गए मगर बसपा जिलाध्यक्ष पुखराम, सरपंच अमरा राम चौधरी व पूर्व प्रधान श्रीराम भींचर सहित अनेक लोगों ने आश्वासन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए शव उठाने से मना कर दिया। इसके चलते विधायक गैसावत की सरपंच अमरा राम व पूर्व प्रधान भींचर से तकरार हुई। वहां मौजूद लोगों व अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद विधायक व अधिकारी रात्रि लगभग 7:30 बजे वापस पालिका भवन में चले गए एवं पुन: वार्ता का दौर चला। वार्ता के बाद समाज के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से धरना समाप्त करने एवं शव लेने को राजी हो गए। गंगाराम मेघवाल ने बताया कि बाला देवी का बुधवार को हुडिय़ा गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 




खेत की मेड़ पर बोरी में मिला महिला का शव

मेड़ता रोडत्न कस्बे की रेल पटरियों के पास एक खेत की मेड़ पर मंगलवार को एक महिला का शव बोरी में बंधा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। देर रात तक जीआरपी व सिविल पुलिस इसी बात को लेकर बहस करती रही कि शव किसके सीमा क्षेत्र में है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेड़ता रोड-जयपुर रेलमार्ग के मध्य मेड़ता रोड के रेल फाटक संख्या सी 99 से मात्र आधा किमी की दूरी पर रेल पटरियों के पास स्थित एक खेत की मेड़ पर रूपचंद बिश्नोई ने बंद बोरी दिखाई देने पर सिविल पुलिस को सूचना दी।

इस पर थानाधिकारी दातारसिंह शाम छह बजे मौके पर पहुंचे। बोरी को खोलने पर देखा तो उसमें हाथ, पैर बांधे हुए एक महिला की लाश थी। महिला की उम्र 25- 30 वर्ष के बीच है। महिला के आसमान कलर के सलवार सूट पहने हुए है। शव करीब दो दिन पुराना लग रहा है। बोरी के ऊपर कूलर में लगाने वाले टाट भी लपेटे थे। थानाधिकारी की सूचना पर मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक अर्जुनसिंह मौके पर पहुंचे, शव व घटनास्थल को देखने पर प्रतीत हुआ कि संभवतया क्षेत्राधिकार जीआरपी का हो सकता है। इस पर रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर रेल पथ निरीक्षक नत्थूलाल मीणा पहुंचे और नाप चौप शुरू किया गया।

कई घंटे चली बहस

शव मौके पर था और जीआरपी तथा सिविल पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने की बजाय इस विवाद में जुट गई कि आखिरकार यह मामला किसके खाते में जाएगा। मामला अज्ञात शव का होने की वजह से इस परेशानी से सिविल पुलिस व जीआरपी दोनों ही बचने के प्रयास करते रहे। शाम सात बजे से दोनों विभागों के अफसरों में बहस शुरू हुई। सरहद का नाप चौप भी हुआ। जीआरपी थानाधिकारी बनवारीलाल ने जोधपुर बैठे अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बुधवार को अधिकारियों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। शव फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है।



पति व पुत्र के खिलाफ फिर पेश हुई महिला
नागौर  शहर के राठौड़ी कुआं की एक महिला रिश्तेदारों, परिचितों व मोहल्ले के लोगों को साथ लेकर अपने पति व पुत्र के खिलाफ लगातार मुकदमा दर्ज करने व उनके आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा रही है, मगर पुलिस कार्रवाई करने की बजाय इस समस्या को वार्तालाप से हल कराने में जुटी है।

नत्थी देवी सांखला के साथ मंगलवार को ज्ञापन देने पहुंचे लोगों का कहना था कि नत्थी देवी को उसके पति व पुलिसकर्मी पुत्र ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। उसने एसपी को बताया कि पूर्व में भी उसने मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई और आरोपी पति व पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बावजूद पुलिस उसकी समस्या पर गौर नहीं कर रही है। नत्थी का कहना है कि एसपी ने मामले की जांच उप अधीक्षक से कराने का आश्वासन दिया था, मगर पुलिस अधिकारियों ने जांच करने की बजाय दूसरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया। उसकी तरफ से पेश परिवाद पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।



जालोर-भीनमाल ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर बुधवार. ११ अप्रैल, २०१२


दो बाइक भिड़ीं, तीन की मौत, एक घायल



सायला/खरल  ऐलाना गांव के बस स्टैंड पर मंगलवार शाम को दो मोटरसाइकिल की भिडं़त में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल मांडवला की तरफ से आ रही थी, जबकि दूसरी उस तरफ जा रहा थी। ऐलाना गांव के बस स्टैंड पर दोनों की आमने-सामने जोरदार भिडं़त हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर निंबलाना निवासी मगसिंह (२४) पुत्र माधुसिंह रावणा राजपूत व दासपा निवासी नरसिंह (२५) पुत्र विजयसिंह सवार थे। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर रेवतड़ा निवासी मालसिंह (२५) पुत्र गणेशसिंह राजपूत और सायला निवासी जालमङ्क्षसह पुत्र जबरसिंह राजपूत सवार थे। दुर्घटना में मगसिंह व नरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मालसिंह को अस्पताल पहुंचने पर मृत्त घोषित किया गया। वहीं जालमसिंह गंभीर रूप से घायल है, जिसका सामान्य चिकित्सालय जालोर के पीएमओ डॉ. पी.आर. चुण्डावत व चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार किया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर जालोर पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा, कोतवाली प्रभारी दलपतसिंह भाटी, उम्मेदाबाद चौकी प्रभारी नरसीराम व राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

 सांचौर. पुलिस की गिर त में डोडा पोस्त का आरोपी। 

सांचौर उपखंड क्षेत्र के आमली गांव की सरहद से पुलिस ने एक जीप में अवैध परिवहन करते हुए डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत सांचौर थानाधिकारी अन्नराज राजपुरोहित ने आमली से डबाल जाने वाली रोड़ पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक जीप नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगी। जिस पर उसका पीछा कर रुकवाया गया। तलाशी लेने पर उसमें से एक क्विंटन डोडा पोस्त के पांच कट्टे बरामद हुए। जिस पर पुलिस ने आरोपी मंगलाराम पुत्र हेमाराम विश्नोई निवासी बड़सम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने डोडा पोस्त चितलवाना थाना क्षेत्र के डावल गांव से रूघनाथाराम विश्नोई पुत्र वागाराम विश्नोई से खरीद कर लाना बताया। आरोपी की निशानदेही पर चितलवाना थानाधिकारी ने रघुनाथ के घर दबिश दी और वहां से 142 किलो डोडा पोस्त बरामद कियाद्ध इस दौरान आरोपी रघुनाथाराम मौके से भाग गया।


पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्करी के आरोपी।

भीनमाल भीनमाल पुलिस द्वारा सोमवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर छह दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना करड़ा के तहत कोटड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र आसूराम विश्नोई व हनुमानराम पुत्र हरिराम विश्नोई को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से छह दिन तक पुलिस रिमंाड पर भेजने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात्रि करीब ९ बजे प्रशिक्षु सीओ नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एएसआई नरसिंह राजपुरोहित, हेड कांस्टेबल भागीरथराम, कांस्टेबल रमेशचंद्र, राजूराम, लक्ष्मण सियोल, सुरेश कुमार व जयकरण ने करड़ा मार्ग पर सरहद पांचकुआ के पास नाकाबंदी तोड़कर भागे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें करीब २०० कार्टून अवैध अग्रेंजी शराब के पाए गए। जो चंडीगढ़ निर्मित थे। पुलिस ने ट्रक सहित शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

बाड़मेर के आसपास की बस्तियां पालिका क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं


बाड़मेर के आसपास की बस्तियां पालिका क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं

विधायक मेवाराम जैन ने की शहर के आसपास आबाद बस्तियों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने की मांग

बाड़मेर शहर के आसपास आबाद बस्तियों को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में स्वायत्त शासन मंत्री ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के सवाल पर लिखित जवाब में दी।

स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि बाड़मेर शहर के इर्द-गिर्द घनी आबादी वाली कई बस्तियां बसी हुई हैं, लेकिन इनको नगर पालिका सीमा में शामिल करने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है। इसलिए इन बस्तियों को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल नहीं किया जा सकता।

पुलिस थानों का पुन: सीमांकन करने की मांग : बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में गृह विभाग पर हुई चर्चा में चवा गांव में पुलिस चौकी खोलने व पुलिस थानों की सीमाओं में संशोधन की मांग उठाई। विधायक जैन ने कहा कि दूदाबेरी, सुरा व नांद गांव बाड़मेर जिला मुख्यालय के पास हैं, लेकिन ये गांव रामसर पुलिस थाने के अधीन हैं। जबकि रामसर इन गांवों से 50 किलोमीटर दूर है। इसलिए इन गांवों को बाड़मेर थाना सदर में शामिल किया जाए। वहीं रोहिली गांव को बाड़मेर से हटाकर नगाणा थाने में शामिल किया गया। इससे रोहिली ग्रामवासियों को 60 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस कारण रोहिली को पुन: बाड़मेर सदर थाना में रखा जाए। विधायक जैन ने चवा व आदर्श चवा गांव को बायतु पुलिस थाना में रखने और सरणू व सांजटा को सिणधरी पुलिस थाना से हटाकर बाड़मेर सदर थाने में शामिल करने की मांग उठाई।

मांग के अनुरूप बनते हैं स्टाफ क्वार्टर: सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा ग्रामीण परिवार कल्याण केंद्र पर मेडिकल स्टाफ के आवास मांग के अनुरूप बनाए जाते हैं। चालू वित्तीय वर्ष में पीएचसी झाक व हीरा की ढाणी, ग्रामीण परिवार कल्याण केंद्र परेऊ, नोसर में आवश्यकता अनुसार आवास निर्माण करवाए जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने लिखित जवाब में दी।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि पीएचसी झाक व हीरा की ढाणी तथा ग्रामीण परिवार कल्याण केंद्र परेऊ, नोसर में मेडिकल स्टाफ के लिए आवास नहीं है। वहीं पीएचसी पाटोदी में एक डॉक्टर व दो नर्सिंग स्टाफ के आवास निर्मित हैं।

बालोतरा में एक, बायतु में दो पीएचसी क्रमोन्नत होंगे: आगामी वित्तीय वर्ष में संसाधनों की उपलब्धता होने पर पंचायत समिति बायतु में एक व बालोतरा में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किए जाएंगे। विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिडा, बायतु, पाटोदी बालोतरा पंचायत समिति में आते हैं। वर्ष 2011 की ग्रामीण जनसंख्या के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार बायतु व बालोतरा में क्रमश: एक व दो पीएचसी को आगामी वर्ष में सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा।

34 गांवों को नहीं मिलेगा नर्मदा का पानी: चौहटन क्षेत्र के 34 गांव कमांड क्षेत्र में शामिल नहीं होने के कारण इनको नर्मदा नहर से मिलने वाला पानी सिंचाई के लिए नहीं दिया जा सकता। विधानसभा में मंगलवार को चौहटन विधायक पदमाराम द्वारा प्रश्नकाल में पूछे गए सवाल पर जल संसाधन मंत्री ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

जल संसाधन मंत्री ने बताया कि नर्मदा नहर की भीमगुड़ा कैनाल की 350 हैक्टेयर भूमि को ऊबड़-खाबड़ व लवणीय घोषित नहीं किया गया। इस भूमि के स्थान पर कैनाल के वंचित क्षेत्र को कमांड में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं है। जल संसाधन मंत्री ने बताया कि नर्मदा जल विवाद प्राधिकरण द्वारा राज्य को 0.50 मिलियन घन एकड़ फीट जल सिंचाई व पीने के लिए आवंटित है। पानी की मात्रा व अन्य तकनीकी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए परियोजना क्षेत्र में सिंचाई के लिए 2.46 लाख हैक्टेयर क्षेत्र निर्धारित किया गया है। निर्धारित कमांड में इन 50 में से 16 गावों को शामिल किया गया है। इसलिए पानी की मात्रा को देखते हुए शेष इलाका कमांड में शामिल नहीं किया जा सकता।

रामावि सिवाना में खुलेगा पायका खे केंद्र: खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार सिवाना ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिवाना में आगामी चरण में पायका खेल केंद्र खोलेगी। विधानसभा में मंगलवार को सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी के सवाल पर खेल एवं युवा मामलात मंत्री ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी। खेल एवं युवा मामलात मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए समन्वित स्टेडियम विकास कार्यक्रम 2007 चलाया गया है। इसके तहत संभाग, जिला व तहसील स्तर पर स्टेडियम का निर्माण प्राथमिकता से किया जाता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र परिवर्तित पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान के तहत चयनित ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध खेल मैदान विकसित कर इनमें पायका केंद्र स्थापित करने की योजना है। इसी के तहत पहले चरण में सिवाणा ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंबर एक में पायका केंद्र खोला गया है।

डेढ़ वर्ष पूर्व विकसित किया सिटी पार्क: जैसलमेर शहर में डेढ़ वर्ष पूर्व सिटी पार्क विकसित कर जनता को समर्पित कर दिया गया। साथ ही समय-समय पर सिटी पार्क में विकास कार्य किए जाते रहे हैं। विधानसभा में मंगलवार को जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के सवाल पर नगरीय विकास मंत्री ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

बीयर पीते, इश्क फरमाते भिक्षु अरेस्ट

बीयर पीते, इश्क फरमाते भिक्षु अरेस्ट

बीजिंग। चीन में शराब पीनेवाले और महिलाओं के साथ मौज करते दो नकली बौद्ध भिक्षुओं को हिरासत में ले लिया गया है।

बीते हफ्ते इंटरनेट पर दो लोगों की कई तस्वीरें अपलोड की गई थी, इन तस्वीरों में भिक्षुओं की तरह पीले चोगे पहने हुए ये दो लोग लोकल ट्रेन में महिलाओं के साथ बैठकर बीयर पी रहे थे। उन्हें एक एटीएम में पैसे जमा करवाते और एक होटल में जाते भी देखा गया जहां एक ने एक महिला को बांहों में लिया हुआ था। इन तस्वीरों को लेकर खासी प्रतिक्रिया हो रही थी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ये उस समय दबोच लिया गया जब वे एक मंदिर में वहां के भिक्षुओं को उनपर संदेह हुआ। एक भिक्षु ने इन लोगों को महिलाओं के साथ टहलते देखा जबकि दूसरे भिक्षु प्रार्थना कर रहे थे। चाइना डेली अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग स्थित फायुआन मंदिर के भिक्षुओं ने इन दोनों का संदेहास्पद व्यवहार देख पुलिस को बुलाया, जिन्होंने उन्हें पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया।

एक वरिष्ठ भिक्षु के अनुसार दोनों ने तो हमारे किसी सवाल का जवाब दिया और न ही कोई मंत्र बोल पाए जिससे उनके वास्तविक भिक्षु होने का पता चल पाता। दोनों अपने भिक्षु होने के बारे में कोई प्रमाणपत्र नहीं दिखा सके जिसके बाद यह साफ हो गया कि दोनों नकली भिक्षु थे।

आसाराम बापू ने मंच से ही दी सेवादार को गाली



इंदौर. संत आसाराम बापू एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्‍होंने एक सेवादार को अपशब्‍द कहे हैं। इंदौर में बापू ने प्रवचन के दौरान ही आपा खो दिया और मंच से ही सेवादार को डांटते हुए उनके लिए कई अपशब्‍द कहे। दरअसल, यह सेवादार लोगों को पानी पिला रहा था। वह एक ही गिलास को बार-बार बाल्‍टी में डुबा कर पानी निकाल कर लोगों को पिला रहा था। इसी पर आसाराम भड़क गए। उन्‍होंने कहा कि इंसानों को पानी पिला रहे हो, ढोरों को नहीं। गंदे कहीं के। मग्‍गे से भर कर पानी दिया करो। पागल सेवादार। उसके कपड़े उतार के घर भेजो। बेशर्म कहीं के। गौरतलब है कि आज आसाराम बापू का 72वां अवतरण दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उनके समर्थक देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

जीजा की जुबानी, निर्मल बाबा की कहानी: ईंट भट्ठे से 'निर्मल दरबार' तक का सफर

नई दिल्‍ली. चतरा (झारखंड) से सांसद और झारखंड विधानसभा के स्‍पीकर रह चुके इंदर सिंह नामधारी ने आज के निर्मल बाबा का अतीत बताया है।बाबा के बारे में कहीं कोई निजी जानकारी आम नहीं है। ऐसे में नामधारी के हवाले से निर्मल बाबा के सच को पूरी दुनिया जान सकती है। बाबा नामधारी के छोटे साले हैं। बुरे दिनों में नामधारी ने उनकी काफी मदद की है।
 
बकौल इंदर सिंह नामधारी, '1964 में जब मेरी शादी हुई थी, तो उस वक्त निर्मल 13-14 साल के थे। पहले ही पिता की हत्या हो गयी थी। इसलिए उनकी मां (मेरी सास) ने कहा था कि इसे उधर ही ले जाकर कुछ व्यवसाय करायें। 1970-71 में वह मेदिनीनगर (तब डालटनगंज) आये। 1981-82 तक रहे, उसके बाद रांची में 1984 तक रहे। उसी वर्ष रांची का मकान बेच कर दिल्ली लौट गये।' 1981-82 तक वह मेदिनीनगर में रह कर व्यवसाय करते थे। चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी में उनका ईंट-भट्ठा भी हुआ करता था, जो निर्मल ईंट के नाम से चलता था। लेकिन आज जो उनका चमत्‍कारिक कायाकल्‍प हुआ, उस बारे में उनके करीबी भी ज्‍यादा बात करना नहीं चाहते।

नामधारी ने 'प्रभात खबर' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि निर्मल ने 1998-99 में बहरागोड़ा (झारखंड) में माइंस की ठेकेदारी ली थी। इसी क्रम में उन्हें कोई आत्मज्ञान प्राप्त हुआ। इसके बाद वह अध्यात्म की तरफ मुड़ गये। नामधारी ने बाबा के 'चमत्‍कारिक कायाकल्‍प' के बारे में इससे ज्‍यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया।

आज निर्मल बाबा के दुनिया भर में लाखों भक्‍त हैं, लेकिन उनके जीजा नामधारी को उनका तरीका पसंद नहीं आता। उन्‍होंने बताया, 'मैं कहता हूं कि ईश्वरीय कृपा से यदि कोई शक्ति मिली है, तो उसका उपयोग जनकल्याण में होना चाहिए। बात अगर निर्मल बाबा की ही करें, तो आज जिस मुकाम पर वह हैं, वह अगर जंगल में भी रहें, तो श्रद्धालु पहुंचेंगे। फिर प्रचार क्यों? पैसा देकर ख्याति बटोर कर क्या करना है? जनकल्याण में अधिक लोगों का भला हो।' गौरतलब है कि निर्मल बाबा देश के लगभग हर प्रमुख टीवी चैनल पर अपना विज्ञापन कराते हैं।

निर्मल बाबा के परिवार के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वह दो भाई हैं। बड़े भाई मंजीत सिंह अभी लुधियाना में रहते हैं। निर्मल बाबा छोटे हैं। मेदिनीनगर (झारखंड) के दिलीप सिंह बग्गा की तीसरी बेटी से उनकी शादी हुई। उनके एक बेटा और एक बेटी है। 1947 में देश के बंटवारे के समय निर्मल बाबा का परिवार भारत आ गया था।

नौकरी के नाम पर अभिनेत्री का सेक्‍स रैकेट

हैदराबाद हैदराबाद पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्‍स पर छापा मार कर तारा को गिरफ्तार किया। अभिनेत्री का नाम तारा चौधरी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक वह नौकरी के नाम पर लड़कियों को अपने जाल में फंसा लेती थी। फिर उनसे देह व्यापार कराती थी।Click to Download 
बंजारा हिल्‍स इलाके में तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपर स्‍टार रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, इस रैकेट का खुलासा एक पीड़ित महिला के सहयोग से किया गया। पुलिस को शक है कि तारा की डायरी से रैकेट से जुड़ी बड़ी हस्तियों के नाम उजागर हो सकते हैं।

तारा को इस सेक्‍स रैकेट का सरगना बताया जा रहा है। उसका असली नाम राजेश्‍वरी है। आंध्रप्रदेश के प्रकासम जिले की रहने वाली तारा फिल्म स्टार बनना चाहती थी। पर जब उसे फिल्‍म की दुनिया में सफलता नहीं मिली तो वह जिस्म की मंडी में उतर गई।

पुरुष को अगवा कर महिलाओं ने किया 'रेप', बनाया एमएमएस!

देहरादून.पुरुषों द्वारा बलात्कार या एमएमएस बनाने की खबरें तो आम हैं लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुछ ऐसा हुआ है जिससे पुरुषों का चौंकना स्वभाविक है। यहां महिलाओं ने एक पुरुष को अगवा कर उसकी अश्लील क्लिप बना ली और मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
 
देहरादून के शहर कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक शहर के हिन्दू नेशनल कॉलेज के पास से महिलाओं के एक समूह ने एक पुरुष को अगवा कर लिया और फिर उसका अश्लील एमएमएस बनाया।

पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी क्रेशर व्यापारी ने कहा है कि सोमवार को कॉलेज के पास कुछ महिलाएं पता पूछने के बहाने उसके पास आईं। महिलाओं ने इसी बीच उसके चेहरे पर स्प्रे डाल कर बेहोश कर दिया। फिर वे उसे एक मकान में ले गईं। अपनी रिपोर्ट में इस व्यक्ति ने कहा है कि महिलाओं ने उसका यौन उत्पीड़न किया और उसकी अश्लील क्लिप भी बनाई।

बाद में युवक को बस अड्डे के पास छोड़ दिया गया। छोड़ने से पहले महिलाओं ने उसे अपना मुंह बंद रखने की धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने किसी से इस मामले का जिक्र किया तो उसकी जान भी जा सकती है। रेप के कथित मामले में पुलिस को कुछ मेडिकल जांच के नतीजों का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि जांच के नतीजे 1-2 दिनों में आ जाएंगे।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2012

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर स्वास्थ्य


हाईरिस्क एरिया पर रहेगा विोश ध्यान 
पोलियो टास्क फोर्स की बैठक, 15 को पिलाई जाएगी पांच लाख बच्चों को दो बूंद जिंदगी की 



बाडमेर। राश्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित इस बैठक में सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, डीपीएम कमलो बंसल, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, आा समन्वयक राको भाटी सहित सभी बीसीएमएओ मौजूद थे। 
सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि 15 अप्रेल को आयोजित होने वाले अभियान के लिए 4207 टीमें और मोनिटरिंग के लिए 267 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले में इस बार चार लाख 96 हजार 614 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने इस दिवस को लेकर रविवार, 15 अप्रेल को सभी स्कूल खुले रखने के निर्दो दिए हैं। साथ ही बच्चों की भागीदारी तय करते हुए उनके जरिए प्रचारप्रसार के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को आदो दिए। उप निदो महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्दो दिए गए कि प्रत्येक आंगनवाड़ी खुली रखें और आा सहयोगिनी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में भागीदार बनाएं। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सभी बीसीएमओ को निर्दोित किया कि वे इस बार विोश रूप से हाईरिस्क एरिया में ध्यान देवें और नियमित मोनिटरिंग करें। उक्त कार्य में एनजीओ, एनसीसी, स्काउट, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई। 


ब़ा ब़ाणा का मान, 11 स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं जयपुर रवाना 
सीएमएचओ ने सराहा कर्मियों को 
बाडमेर। ब़ाणा का मान ब़ाते हुए जिले की 11 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जयपुर आमंत्रित किया गया है, जहां इनका बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े समारोह में सम्मान किया जाएगा। उक्त सभी 11 कार्यकर्ताओं को मंगलवार भाम सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने रवानगी दी। डॉ. हुसैन ने कहा कि निचत ही यह बेहद सराहनीय अवसर है कि जिले की एक टीम जयपुर स्तर पर स्वास्थ्य विभाग का मान ब़ाएगी। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य और आा समन्वयक राको भाटी के नेतृत्व में जाने वाली 11 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में एएनएम और आा सहयोगिनी सम्मिलित है। इनमें मुन्नी देवी, संगीता कुमारी, रिया भार्मा, सुनीता यादव, लीला टेलर, कमलादेवी, सुमन, किरणबाला, साधना और सुमन देवी भामिल हैं। राज्यस्तर पर जयपुर में हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और मुख्यमंत्री आोक गहलोत सहित अन्य वरिश्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी िरकत करेंगे। 


फोटो (फाइल) बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन और एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह 


जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिला कलेक्टर हुईं सख्त 
कहा, कोई कोताही नहीं होगी बर्दात, लापरवाह कर्मी को मिलेगी चार्जाीट 
बाडमेर। जिले में बेहताा ब़ती जनसंख्या को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नराजगी प्रकट करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियोंकर्मचारियों को सतर्क रहने के सख्त निर्दो दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस अतिसंवदेनाील मामले में किसी भी तरह की, किसी भी स्तर पर कोताही मिली तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी और अतिगंभीर मसले पर चार्जाीट भी थमाई जाएगी। वे मंगलवार को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रही थी। जहां सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एडिन सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य सहित सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी मौजूद थे। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि बैठक में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा टीबी, एड्स, मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, जननी िु सुरक्षा योजना, टीकाकरण आदि कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। नीम हकीमों की ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही सार्वजनिक गतिविधियों पर अंकुा लगाने को लेकर भी सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सभी बीसीएमओ को निर्दोित करते हुए कहा कि कहीं भी नीमहकीम कार्य करते मिले उसकी रिकॉर्डिंग करें और उसे नोटिस दें। इसके बाद भी कार्य करने पर उसके खिलाफ संबंधित थाने में नियमानुसार मुकदमा दर्ज करवाएं। इसके साथ ही लोक सेवा प्रदान की गांरटी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्य एवं सेवाएं आमजन को निर्धारित समय से पूर्व मिलनी चाहिए। साथ ही प्रत्येक पोस्टमार्टम, जेएसएसवाई आदि कार्यों में गारंटी अधिनियम के तहत संबंधित व्यक्ति को राीद अवय दें। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने प्रत्येक कार्य में आाओं की गतिविधियां ब़ाने के लिए भी सभी बीसीएमओ एवं एमओ को निर्दो दिए। 
लक्ष्यों की हुई समीक्षा 
सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि बैठक में विगत वशर के नसबंदी लक्ष्यों को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई और लक्ष्यों में रही कमी को लेकर चिंतन किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सभी अधिकारियोंकर्मचारियों को निर्दोित किया कि वे इस वशर अभी से ही तैयारियों में जुट जाएं ताकि आखिरी महीनों में लक्ष्य बोझ न बनें। उल्लेखनीय है कि इस बार िव ब्लॉक में सबसे ज्यादा नसबंदी हुई, जहां का आंकड़ा 45.52 प्रतित रहा, जबकि दूसरे नंबर पर धोरीमन्ना 44.95 प्रतित के साथ रहा। दोनों ब्लॉक अधिकारियों की जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने सराहना की। इसके अलावा बायतु ब्लॉक में 34.68 प्रतित, बाडमेर ग्रामीण 39 प्रतित, चौहटन 35.96, सिणधरी 37.62, बालोतरा सिटी 25.50 एवं सिवाणा ब्लॉक में 32.28 प्रतित लक्ष्य अर्जित हुए। बाडमेर भाहर 17.61 प्रतित के साथ आखिरी नंबर पर रहा। बाडमेर सिटी को लेकर भी जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नाराजगी जताई और उन्होंने पीएमओ डॉ. आरके महेवरी को व्यक्तिगत रूप से बैठक में बुलाया। गौरतलब है कि जिले में 36.46 प्रतित लक्ष्य ही हासिल हो सके, जिनमें करीब 55 प्रतित लक्ष्य अकेले स्वास्थ्य विभाग ने अर्जित किए। अन्य विभागों द्वारा लक्ष्यों में कमी को लेकर कलेक्टर डॉ. प्रधान ने संबंधित विभाग से स्पिश्टकरण मांगने के निर्दो दिए। 
अब चलेगा जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि ब़ती जनसंख्या जिले के लिए बेहद घातक है और इसे लेकर जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर जागरूकता फैलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी से ही माहौल बनाएं और वर्काॉप आदि आयोजित करवाएं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर इसे प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर चलाएं ताकि जनजन की भागीदारी सुनिचत हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान को लेकर आा, एएनएम के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में भामिल करें। विधायक, पंचायत समिति प्रधान, सरपंचों, वार्ड पंचों आदि को भी अभियान में बुलाएं और उनके जरिए आमजन में जागरूकता पैदा करें। वहीं सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत बैठकों में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लॉक पर सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। 


स्वास्थ्य कर्मी आज होंगे सम्मानित 
बाडमेर। सुरक्षित मातृत्व दिवस को लेकर बुधवार को जिला स्वास्थ्य भवन में दोपहर एक बजे कार्याला का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले में बेहतर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। डॉ. हुसैन के मुताबिक सुरक्षित मातृत्व दिवस राज्यस्तर पर आयोजित किया जा रहा है। 

जैसलमेर...राजस्थानी भाषा बैठक रविवार को ग्यारह बजे जवाहरलाल विद्यापीठ विधायक पाटा में आयोजित होगी



जैसलमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति जैसलमेर  के तत्वाधान  में समिति की अहम् बैठक रविवार को ग्यारह बजे जवाहरलाल  विद्यापीठ विधायक पाटा  में आयोजित होगी .समिति के आनंद जगानी ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए जैसलमेर में संघटन को अधिक मजबूत करने और समिति के बेनर तले अभियान चला कर आम जन को अभियान से जड़ने का प्रयास किया जाएगा .उन्होंने बताया की बैठक जैसलमेर  के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी भी इसमे भाग लेंगे तथा समिति के पुनर्गठन और मजबूती के प्रयासों पर चर्चा करेंगे .उन्होंने बताया की बैठक में राजस्थानी भाषा प्रेमी .साहित्यकार ,कवी पत्रकार तथा बुद्धिजीवी लोगो को आमंत्रित किया जाएगा ,उन्होंने बताया की बैठक में जैसलमेर जिले के समस्त ब्लोक में संगठन के गठन तथा पोस्ट कार्ड अभियान म्हारी जुबान रो खोलो तालो अभियान के शुभारम्भ पर भी चर्चा की जायेगी .बैठक में राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए किये  जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की जायेगी

राजस्‍थान: भंवरी के लपेटे में आए मुख्‍यमंत्री गहलोत, कोर्ट में अर्जी

 

जयपुर.सीबीआई मामलों की कोर्ट में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ भंवरी देवी हत्याकांड में अपराध की जानकारी होते हुए भी अपराधियों को बचाने के आरोप में इस्तगासा दायर हुआ। श्रीकृष्ण कुक्कड़ की ओर से दायर इस्तगासे पर सुनवाई 16 अप्रैल को होगी।

कुक्कड़ के वकील ने बताया कि अखबारों में प्रकाशित खबरों से पता चला कि भंवरी ने नेताओं व अन्य अफसरों द्वारा किए अत्याचारों की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें एक सीडी दी थी। मुख्यमंत्री ने जानकारी होने पर भी अभियुक्तों को बचाया।
अभियुक्तों के खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं होने से भंवरी देवी को अपनी जान गंवानी पड़ी और मुख्यमंत्री इसके लिए जिम्मेदार हैं। मामले में सीबीआई अनुसंधान कर रही है, लेकिन न तो उसने मुख्यमंत्री को नामजद किया और न ही अनुसंधान किया, लिहाजा कार्रवाई का निर्देश दिया जाए

वादा करके भी दगा दे गई इंद्रा, फिर से जारी हुआ फरमान!

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को सीबीआई की ओर से भंवरी मामले में फरार चल रही आरोपी इंद्रा विश्नोई के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है। 
अदालत में सीबीआई के समक्ष पेश होने का वादा करने के बाद उसकी पालना नहीं करने पर दायर की गई इस याचिका को संभवतया 12 अप्रैल को सूचीबद्ध किया जाएगा।

सीबीआई के वकील पन्नेसिंह रातड़ी ने बताया कि इंद्रा विश्नोई की संपत्ति कुर्की मामलों में उसकी ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता मनोज गर्ग ने हाईकोर्ट में अंडरटेकिंग दे कर इंद्रा के उपस्थित होने का वादा किया था। इस पर हाईकोर्ट ने इंद्रा के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के क्रियान्वयन पर भी रोक लगा दी थी।
निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने के बाद वारंट पर से रोक भी हटा ली गई। पिछले सप्ताह सीबीआई की ओर से इंद्रा के खिलाफ एक याचिका भी दायर की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसे मामले में अवमानना याचिका ही कारगर है।

धरना नवे दिन भी जारी


धरना नवे  दिन भी जारी 
 


बालोतरा। बालोतरा में बंद कारखानों को शुरू करवाने की मांग को लेकर बालोतरा उद्योग बचाओ संघर्ष समिति का धरना नवे दिन भी जारी रहा। रविवार को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व दमनात्मक कार्यवाही के बाद देर शाम तक हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियन्त्रण में रहे। मंगलवार को स्थिति सामान्य बनी रही। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा। बंद कारखाने शुरू करवाने,भाजपा किसान नेता कैलाश चौधरी की रिहाई तथा लाठीचार्ज के विरोध में धरना स्थल पर चन्द्राराम बैरड़,मनमोहनसिंह सालेचा की तीन दिवसीय भूख हड़ताल मंगल वार को तीसरे दिन भी जारी रही।




महावीर गहलोत,मदनलाल सुथार, केहराराम चौधरी, भगवानाराम चौधरी, पिंटूसिंह धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर रहे। उधर शनिवार रात गिरफ्तारी के बाद से भाजपा नेता कैलाश चौधरी भी जेल में दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर रहे। बालोतरा में बंद कारखाने शुरू नहीं होने तथा लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों जवानों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने तक उन्होंने अनशन तोड़ने से इंकार कर दिया है। पुलिस द्वारा रविवार को किए गए लाठीचार्ज को लेकर शहर के विभिन्न संगठनों व प्रबुद्धजनों ने कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए इस कार्यवाही को बर्बर व दमनात्मक बताया है।




बालोतरा में बंद कारखाने शुरू करवाने की मांग को लेकर बालोतरा उद्योग बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को भी आंदोलन जारी रहा।धरने व अनशन पर बैठे श्रमिकों ने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि जब तक वस्त्र कारखाने शुरू नहीं किए जाएंगे,तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को डॉ.राकेश ओस्तवाल ने अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की।धरना स्थल पर सोमवार को श्रमिकों की तादाद कम नजर आई।पुलिस कार्यवाही डर से श्रमिक खौफ में रहे।




जमानत खारिज

भाजपा नेता कैलाश चौधरी सहित छह जनों की जमानत न्यायालय ने खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए हैं। इनकी ओर से अधिवक्ताओ ने जमानत पेश किया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट गबरूद्दीन मोयल ने सुनवाई के बाद जमानत प्रार्थना पत्र खारिज किया।




कुशलक्षेम पूछी

पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत,भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक अशोक बाहेती सहित पदाधिकारियों ने लाठीचार्ज में घायल हुुए लोगों की राजकीय नाहटा चिकित्सालय में पहुंच कर कुशलक्षेम पूछी। अस्पताल में भर्ती गायक व भाजपा नेता प्रकाश माली,शिवराज, ओमप्रकाश माली,गिरधारी से हालचाल जानकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।




इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, शहर मण्डल उपाध्यक्ष पुष्पराज चौपड़ा,चन्द्रशेखर छाजेड़,भोमाराम माली,अरूण सालेचा,लक्ष्मण गहलोत,शंकरलाल चारण,चनणाराम बैरड़,रामनारायण चौधरी,योगेश गहलोत,कासम खां,पदमसिंह कंवरली,शांतिलाल सुथार मौजूद थे।

किसानों के मुआवजे पर विधानसभा में हंगामा

किसानों के मुआवजे पर हंगामा

जयपुर। विधानसभा में पाले से खराबे और गिरदावरी रिपोर्ट को लेकर प्रतिपक्ष ने मंगलवार को सरकार की जमकर खिंचाई की मामले में सत्तापक्ष के विधायक ने भी अपनी ही सरकार को जमकर कोसा। प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा विधायक राधेश्याम गंगानगर ने सवाल पूछा कि गंगानगर व हनुमानगढ़ में पाले से फसलों को कितना नुकसान हुआ है।

वहां के किसानों को सरकार की ओर से घोçष्ात पैकेज में मुआवजा नहीं मिला है। इस पर मंत्री ब्रजेन्द्र ओला ने बताया कि पचास फीसदी से ज्यादा नुकसान होने पर मुआवजा देते है। क्षेत्र में इतना नुकसान नहीं हुआ है कि किसानों को मुआवजा दिया जा सके। सत्तापक्ष के विधायक श्रवण कुमार ने भी सरकार पर गलत गिरदावरी करवाने के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सही गिरदावरी नहीं कराई है।

जहर देकर की गई पाक नेता की हत्या

जहर देकर की गई पाक नेता की हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में संदिग्ध स्थितियों में मृत पाए गए नेता बशीर खान कुरैशी की मौत बीमारी के कारण नहीं बल्कि जहर की वजह से हुई थी।

पाकिस्तानी अखबार डान ने सोमवार को यहां शुरूआती मेडिकल रिपोर्टो के हवाले से यह खुलासा किया कि कुरैशी की मौत जहर के कारण हुई है। अखबार ने बताया कि जिये सिंध कौमी महज (जेएसक्यूएम) के प्रमुख कुरैशी की शुक्रवार को सिंध के सकरंद प्रांत में संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी।

सूत्रों का कहना है कि कुरैशी ने जहरीला भोजन खा लिया था जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। दिल की बीमारी के कारण उनकी मौत नहीं हुई है। जेएसक्यूएम ने दिल के दौरे को अपने नेता की मौत का कारण मानने से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जानी चाहिए। पार्टी के नेता नियाज कलानी ने दावा किया है कि कुरैशी के प्रतिद्वंद्वियों को उनकी लोकप्रियता हजम नहीं हो पा रही थी और इसी वजह से उन्होंने उनकी हत्या करवा दी।