सोमवार, 9 अप्रैल 2012

जैसलमेर पुलिस ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


एक साल से फरार भगोडा पुलिस की गिरफ्त में 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : 
पुलिस थाना जैसलमेर में दर्ज अपराध स0 230/11 धारा 341,323,384,376/511 भादस मे मतलुब अपराधी हाकमा राम उर्फ हजारी राम पुत्र रायमल राम जाति भील उम्र 29 साल नि0 डिगा पुलिस थाना मोहनग जिला जैसलमेर जो कि करिब एक साल से भगोडा घोषित किया हुआ था को आज दिनांक 09.04.12 वक्त 1.00 पीएम पर वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसे कल दिनांक 10.04.12 को श्रीमान मुख्य न्यायिक महोदय जैसलमेर के न्यायालय मे न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश किया जावेगा। 

बाल विवाह रोकने के कडे निर्देश 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को जिला जैसलमेर में त्यौहार अक्षय तृतीया एवं इनके आसपास के दिनो में होने वाले बाल विवाहो पर रोक लगाने कडे निर्देश दिये गये है। सभी थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में रोजाना गस्त कर एवं अपने सम्पर्क सुत्रो से जानकारी प्राप्त कर बाल विवाह करने वालो के विरूद्ध कडी करवाई की जावे। अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की कार्यवाही करता हुआ पाया जावे तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे। 
पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से भी अपील की है कि समस्त जिलावासी पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में सम्पूर्ण सहयोग करे तथा सभी इस प्रकार की सामाजिक कुर्ती को मिटाने में पुलिस का सहयोग करे एवं जनता से अपील की जाती है कि वह कोई भी इस प्रकार का कदम न उठाने जिससे पुलिस को कठोर कार्यवाही का सहारा लेना पडे। जिले के किसी भी नागरिक को इस प्रकार की कोई भी घटना का पता चले तो वह पुलिस के कंट्रोल रूम नम्बर 02992252100 पर पुलिस को उक्त घटना की जानकारी देवे। जिससे बाल विवाह करवाने वाले लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। 

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 9 अप्रेल।



पेयजल आपूर्ति में बाधा बर्दात नहीं डॉ. प्रधान

9 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने चेतावनी दी है कि पेयजल आपूर्ति में बाधा बर्दात नहीं की जाएगी तथा समय पर जलापूर्ति सर्वोच्य प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि भीशण गर्मी के दौर में विकट समय में लोगों को पेयजल के लिए तरसना नहीं पड़े। वे सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले में पेयजल, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं से तय समय के अनुसार निर्धारित मात्रा में जलापूर्ति की जाए तथा पेयजल परिवहन वाले स्थानों पर भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेयजल आपूर्ति हर हाल में होनी चाहिए। उन्होने कहा कि पेयजल आपूर्ति के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या प्रमुख है तथा इसके निवारण में तत्परता की आवयकता है। उन्होने पेयजल से संबंधित स्वीकृत कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने अवैध नल कनेकन हटाने के निर्दो देते हुए बताया कि दुबारा अवैध कनेकन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाए। उन्होने स्वीकृत कार्यो की विस्तृत समीक्षा की तथा बकाया हैण्डपम्पों व नलकुपों की खुदाई को भाीध्र पूर्ण करने के निर्दो दिए। बैठक में जिले की क्षेत्रीय पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने बाडमेर की पेयजल योजनाओं के पृथक फिडरों पर बिजली की कटौती नहीं करने को कहा तथा जिन पेयजल योजनाओं के लिए बिजली के फीडर पृथक से नहीं लगे है, उनके लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्दो देते हुए कहा कि जिले में सभी पेयजल स्त्रोतों क्ै लिए बिजली के पृथक से फीडर हो जाने चाहिए ताकि कटौती होने पर उन्हें वंचित रखा जा सकें।

इस मौके पर उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनका सर्वोपरि कार्य लोगों को पेयजल पहुंचाना होना चाहिए तथा इसके लिए वे व्यक्तिगत स्तर पर सकि्रय रहकर कार्य करें तथा स्वीकृत कार्य भाीध्र चालू करवाने के साथ ही ठेकेदारों की समस्याओं का भी समाधान करें।

उन्होने जिले में पड रही भीशण गर्मी के मद्दे नजर मौसमी बीमारियों की समीक्षा की तथा उल्टी दस्त, लू व जुकाम जैसे मामलों में एहतियात बरतने एवं आवयक चिकित्सा प्रबन्धों के भी निर्दो दिए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्दो दिए। साथ ही मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। बैठक में कृशि, पाु चिकित्सा, नरेगा तथा मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत जलदाय विभाग, विद्युत चिकित्सा, पाु चिकित्सा, कृशि आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-




-2-

अवैद्य खनन गतिविधियों की रोकथाम को बैठक आज

बाडमेर, 9 अप्रेल। खनन गतिविधियों की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार सायं 4.00 बजे आयोजित कीे जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 12 को

बाडमेर, 9 अप्रेल। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 12 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे जिला कार्यालय में आयोजित कीे जाएगी।

0-

वीडियोग्राफी का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 9 अप्रेल। मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने हेतु माह अप्रेल से सितम्बर, 12 तक विधानसभा क्षेत्रवार वीडियोग्राफी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि िव विधानसभा क्षेत्र के भोश रहे मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय िव पर प्रत्येक माह की 16 व 17 तारीख को वीडियोग्राफी की जाएगी। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय बाडमेर पर प्रत्येक माह की 18 व 19 तारीख को, बायतु विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय बायतु पर प्रत्येक माह की 20 व 21 तारीख को, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर प्रत्येक माह की 22 व 23 तारीख को, सिवाना विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय सिवाना पर प्रत्येक माह की 24 व 25 तारीख को, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की तहसील कार्यालय गुडामालानी में प्रत्येक माह की 26 व 27 तारीख को तथा चौहटन विधानसभा क्षेत्र के भोश रहे मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय चौहटन पर प्रत्येक माह की 28 व 29 तारीख को वीडियोग्राफी की जाएगी।

0-

मेली में जिला कलेक्टर

की रात्रि चौपाल 13 को


बाडमेर, 9 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा सिवाना तहसील के मेली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 13 अप्रेल को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।

उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 20 अप्रेल को रामसर तहसील के ग्राम पंचायत कंटल का पार तथा 27 अप्रेल को पचपदरा तहसील के जागसा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

बाल विवाह करवाने वाले पंडितजी भी जाएंगे जेल

बाल विवाह करवाने वाले पंडितजी भी जाएंगे जेल



बाल विवाह निषेध अधिनियम में टेंट व्यवसायी व डेकोरेशन करने वाले भी दोषी माने जाएंगे



जैसलमेर
बाल विवाह में शामिल होने पर माता पिता के साथ कार्यक्रम संपन्न करवाने वाले पंडित समेत अन्य लोग दोषी होंगे। बाल विवाह पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू करने के लिए सरकार ने सख्ती से निपटने का फैसला कर लिया है। इसके लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम में कुछ परिवर्तन किया गया है। गौरतलब है कि हर साल अक्षय तृतीया के अबूझ सावे पर बड़ी संख्या में बाल विवाह होते हैं।

प्रशासन व पुलिस की सख्ती के बावजूद साल दर साल कम उम्र में विवाह करने की इस कुप्रथा पर रोक नहीं लग सकी है। जिले के ग्रामीण इलाकों में हर साल काफी संख्या में बाल विवाह होते हैं। समस्या से निपटने के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत अब बाल विवाह में शामिल माता पिता के साथ अन्य लोग भी दोषी माने जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तैयारियों में जुटा है। इसके तहत जिले भर में होने वाले शादी समारोह पर नजर रखी जाएगी। खासतौर पर आखातीज के दिन होने वाले विवाहों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

पति से मिला एड्स तो अवैध संबंध बना कर बांटने लगी मौत



नागपुर. जब इंसान को अपनों से दर्द मिले और समाज से तिरस्कार तो ऐसी हालत में या तो वह टूट जाता है या फिर बदले की भावना में कोई खौफनाक कदम उठा लेता है।
 

कुछ ऐसा ही वाकया शहर की दो औरतों के मामले में सामने आया है। उन्हें पति से एड्स जैसी जानलेवा बीमारी मिली, तो उन्होंने उसे अन्य लोगों से अवैध संबंध बनाकर समाज में बांटना शुरू कर दिया।


पहला मामला

कलमना निवासी सुनीता (परिवर्तित नाम) अपने पति के कारण जानलेवा बीमारी एड्स की चपेट में आ गई। सुनीता के तीन बच्चे भी एड्स से ग्रस्त हो गए। 2007 में पति की एड्स के कारण मौत हो गई। बेसहारा और कुंठित सुनीता ने अन्य लोगों से अनैतिक संबंध बनाकर जानलेवा बीमारी बांटने का काम शुरू कर दिया। सुनीता के ही एक शिकार अजय (परिवर्तित नाम) ने यह जानकारी एचआईवी पीड़ितों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘एफिकोर’ को दी।


दूसरा मामला

पारडी निवासी काजल (परिवर्तित नाम) का पति ट्रक ड्राइवर था। पति से ही काजल को एचआईवी वायरस मिले, जो उसके मासूम बेटे तक भी जा पहुंचे। पति की मौत के बाद लोगों के तानों से आजिज आकर उसने अपना घर बदल दिया और लोगों से अवैध संबंध बनाना शुरू कर दिया। काजल की जानकारी ‘एफिकोर’ को उसका इलाज करने वाले डॉक्टर से मिली। काजल ने बताया कि उसने अभी तक कुल 12 लोगों को एड्स पीड़ित बनाया है।


आर्थिक सहायता कर बदलाव की कोशिश


‘एफिकोर’ ने सुनीता व काजल को काउंसलिंग के जरिए समझाया और जीवन का मकसद बदलने में मदद की। संस्था ने दोनों महिलाओं को आर्थिक मदद देकर स्वरोजगार शुरू करने में सहायता की। अब दोनों सामान्य जीवन व्यतीत कर रही हैं। दोनों महिलाओं को अपने किए पर पछतावा है।

एड्स पीड़ितों के साथ समाज का रवैया नकारात्मक होने पर ऐसे लोग कुंठित होकर कोई भी कदम उठा सकते हैं। समय रहते उनकी जीवन की राह बदलने की कोशिश होनी चाहिए।

- हरसन के. वाई., निदेशक एफिकोर संस्था

पतियों से बीमारी मिलने के कारण महिलाओं में बेकसूर होते हुए भी मौत जैसी सजा मिलने का भाव पैदा हो जाता है। मनोविज्ञान में इसको बिहेवियरल चेंज कहते हैं। ऐसे में पीड़ित अपने जैसा समाज को बनाने की सोचता है। समय से उपचार मिलने पर पीड़ित में सुधार संभव है।

- डा. सुहाष बाघे, मेडिकल अधीक्षक, शासकीय मनोचिकित्सालय, नागपुर

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर



बालिका ने टांके में कूदकर आत्महत्या की

धोरीमन्नात्नथानातंर्गत नवातला राठौड़ान में एक बालिका ने टांके में कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि खेराजराम पुत्र निंबाराम जाट निवासी लूखू ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मामा की बेटी चूकी (16) पुत्री सताराम निवासी नवातला ने शनिवार देर रात टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका मानसिक संतुलन लंबे समय से ठीक नहीं था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया


कलेक्टर का लैपटॉप !

आखिर कहां गया

:मनरेगा के तहत खरीदा सरकारी लैपटॉप व कैमरा गायब
:कलेक्टर रवि जैन के कार्यकाल में मनरेगा के तहत हुई थी खरीद
:अधिकारियों के पास नहीं जवाब, एक दूजे को बता रहे हैं जिम्मेदार


बाड़मेर मनरेगा के तहत प्रशासनिक स्तर पर खरीदे गए दो में से एक लैपटॉप और एक डिजिटल कैमरा इन दिनों नदारद है। तत्कालीन कलेक्टर से लेकर वर्तमान कलेक्टर तक लेपटॉप व कैमरा गायब होने को लेकर अनभिज्ञ है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर लैपटॉप व कैमरा गया कहां।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2008 में तत्कालीन कलेक्टर रवि जैन के कार्यकाल में नरेगा के तहत दो लैेपटॉप व एक डिजिटल कैमरा खरीदा गया था। इनमें से एक लैपटॉप जिला परिषद सीईओ व एक जिला कलेक्टर के नाम इश्यू किया गया था। इनमें से कलेक्टर के नाम दर्ज एक लैपटॉप गायब है। इसे लेकर जब भास्कर ने तत्कालीन बाड़मेर कलेक्टर रवि जैन से बात की तो उन्होंने यह तो माना कि नरेगा के तहत खरीदे गए दो लैपटॉप में से एक उनके पास था। लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि आपके नाम दर्ज लैपटॉप क्या अभी भी आपके पास है, तो जवाब में उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को वे क्यों लेकर जाएंगे। तबादले के बाद लैपटॉप को बाड़मेर के सरकारी आवास पर ही छोड़ दिया था। जब उन्हें बताया गया कि आपके नाम दर्ज लैपटॉप गायब है तो उन्होंने कहा कि इस बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।

कहां गया कैमरा

सरकारी खजाने से कैमरा गायब होने को लेकर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं। जबकि तत्कालीन कलेक्टर रवि जैन और वर्तमान सीईओ इस बात को तो स्वीकार कर रहे हैं कि नरेगा के तहत दो लैपटॉप व एक फोटो डिजिटल कैमरा वर्ष 2008 में खरीदे गए थे। मगर आज वो कहां है इसे लेकर किसी को कोई खबर नहीं है।

॥मुझे तो इस प्रकार के लैपटॉप व कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे पास कोई सरकारी लैपटॉप नहीं है।'

डॉ.वीना प्रधान, कलेक्टर
स्वाइन फ्लू की जांच के बाद ही आ-जा सकेंगे पाक 
हर शनिवार गडरारोड से एक डॉक्टर के साथ नर्सिंग कर्मचारियों की जाती है टीम मुनाबाव स्टेशन , थार एक्सप्रेस के 500 से ज्यादा यात्रियों की होती है स्क्रीनिंग 
 बाड़मेर
स्वाइन फ्लू के मद्देनजर मुनाबाव स्टेशन पर अब थार एक्सप्रेस से हर शनिवार पाकिस्तान से आने व जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग (स्वाइन फ्लू की जांच) की जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय से मिले आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है।

गडरारोड से जाती है टीम

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर शनिवार को गडरारोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक डॉक्टर, एएनएम, नर्सिंग स्टॉफ व ड्राइवर तैयारी कर एंबुलेंस से मुनाबाव स्टेशन पहुंचते हैं। थार एक्सप्रेस से करीब हर बार 500 से ज्यादा यात्री आते-जाते हैं जिनकी यह टीम जांच करती है।

अभी तक नहीं आए पॉजिटिव मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्टेशन पर स्वाइन फ्लू की जांच को शुरू हुए चार माह से ज्यादा हो गए हैं। अभी तक जांच में एक भी यात्री को पॉजिटिव नहीं पाया गया। मुनाबाव स्टेशन पर यह जांच लंबे समय तक जारी रहेगी।

ऐसे फैलता है स्वाइन फ्लू : फिजीशियन डॉ. प्रमोद पारीक के अनुसार इस रोग का कारक एच-1 एन-1 वायरस होता है। यह रोग संक्रामक होता है। जिन लोगों को यह रोग होता है उनकी सांस के साथ वायरस फैल सकते हैं। इस रोग के होने के बाद बुखार आना, सांस लेने में परेशानी, हाथ-पैर में दर्द, खांसी आना शुरू हो जाता है। गर्भवती महिलाओं को यह रोग जल्दी चपेट में लेता है। इस रोग के निदान एंटीवायरल दवा है। जो डॉक्टर की सलाह से लें। 

राजस्थानी रे बिना गूंगो राजस्थान : बारहठ




राजस्थानी रे बिना गूंगो राजस्थान : बारहठ


अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री ने कहा, जल्द ही छात्र युवा-पंचायतों का होगा आयोजन

बाड़मेर'राजस्थानी भाषा री जड़ों घणी ऊंडी है, पण इणनै हरी राखण सारूं पोणी मिळणो जरूरी है। भाषा ने मानता रे वास्ते केवल इच्छा शक्ति री कमी है।' अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बारहठ ने यहां डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि साहित्यिक दृष्टि से राजस्थानी संपन्न भाषा है। संस्कृति को बचाने के लिए भाषा को बचाना जरूरी है। वर्ष 2002 में विधानसभा में सर्वसम्मति से संकल्प प्रस्ताव पारित होने के बाद भी संसद की ओर से इसको मान्यता नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण था। अब राजस्थान के लोग मायड़ भाषा के लिए खड़े हो रहे हैं। संघर्ष समिति के प्रयासों से आज विश्व के 30 से अधिक देशों में राजस्थानी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग जोर पकड़ रही है।बारहठ ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने से प्रशासनिक सेवाओं समेत अन्य परीक्षाओं में यहां के युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा। इसको लेकर जल्द ही सभी जिलों में छात्र-युवा पंचायत का आयोजन किया जाएगा। वहीं आगामी संसद सत्र में समिति की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। बारहठ ने आंदोलन को गैर राजनीतिक बताया और कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए बात करने वाला ही राज्य में राज करेगा। इससे पूर्व समिति के स्थानीय पदाधिकारियों की ओर से बारहठ का स्वागत किया गया। इस दौरान समिति के डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, अनिल सुखाणी, रमेशसिंह ईंदा, रहमान जायडू, महेंद्र पुरोहित, रघुवीरसिंह तामलोर, भवानीसिंह कानोड़ समेत कई मौजूद थे।

बाड़मेर. अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बारहठ व स्थानीय समिति के डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी।

रविवार, 8 अप्रैल 2012

satyamtours...gandhi chowk jaisalmer



Jaisalmer - an amazing desert city founded by the rajput bhati prince rawal jaisal after driving miles and miles through the vast barren sandy tracks and the stony waste land practallcy devoid of any vegetation and life, into the heart of great indian thar desesrt,the sudden appears of frontier fortress of 99 double - tiered bastions in its golden colour repesents a complete contrast in its surroundings.

There is still an "Arabian Nights" quality about the town.The narrow strrets in the walled city preserve a traditional way of life. the craftman still work at the ancient crafts of weaving and stones carving the making of silver jewellary embrodiary .

visit for relaxing in the cool and pleasant atmosphre of the great historical city and feel the prefecation in the soft yellow gold stone. while visiting the jaisalmer fort , jain temples , haveli, gadisagar lake , badabag cenatph and ludrva jain temples and kuldhara - an empty villege. Almost every individual house here is monument in itself.There is so much to see here that many experts called this city a 'MUSEUM CITY' with some of the world's oldest inhabitated houses.


To make your stay easier and trouble free, we offer the following facilities:
Tailor made tours and safaris
Village , Camel and Jeep Safari
Car Services around India
Foreign currency exchange at very attractive rates
Major credit cards accepted (Visa, Mastercard)
Itinerary planning, travel information and assistance
Complementary pickups from railway, bus and airport on demand
Tour Guides available on request
Hotel Reservations around India
Air Ticketing / Bus / Railway Reservation



Camel safari
Enjoy excellent camel safari in the viscinity of Sam Sand Dunes and Khuri Sand Dunes. Decorated camels , traditinal camel men hunting music, camp fire and delicious meals offers a memorable desert joueney.



Dream Arabian Nights Theme Dinner
Our event managers offer special arabian nights theme dinner in the vicinity of extioc sam sand dunes and khuri sand dunes savous the dlectabele bar-be-que dinner in sand dune shimmering in Mashaal light & dance to the beat of ethnic Managniyar musicians. Hungry Camp-fire under millions of stars are surely the ingredients of the desert experience.

चमत्कारिक घटना : हनुमान मंदिर समा गया भूगर्भ में.. देखें तस्वीरें

वडोदरा। यहां के मांजलपुर इलाके में स्थित लगभग 10 वर्ष पुराना हनुमानजी का मंदिर बीते शनिवार को लगभग 11 बजे यकायक जमीन में समा गया। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग इस घटना को दैवीय चमात्कार मान रहे हैं और दर्शन के लिए लोगों का यहां आना जारी है।

जैसलमेर....पुलिस की मजबूत नाकाबंदी से सुजलोन कम्पनी के दो तार चोर गिरफतार,


पुलिस की मजबूत नाकाबंदी से सुजलोन कम्पनी के दो तार चोर गिरफतार, 


एक पीकअप गाडी एवं ताम्बे की केबल बरामद 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, जैसलमेर ने बताया कि जिले में चोरियॉ की वारदातो पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को रात्रि में नाकाबंदी एवं गस्त के कठोर निर्देश दिये गये जिस पर पुलिस थाना सांगड में अलगअलग टीमो द्वारा कल दिनांक 07.04.2012 को रात्रि में नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी सुजलान के कर्मचारियों द्वारा पुलिस थाना सांगड की एक टीम जिसमें हैड कानि0 वीरसिंह मय जाब्ता सवार था को सुचना मिली की अज्ञात चोर रात्रि का फायदा उठाकर सुलजोन कम्पनी के पखो की चलती लाईन में ताम्बे के तार कारकर लेकर फरार हो गये है।जिस पर पुलिस टीम द्वारा दूसरी टीम जोकि किशनलाल उनि मय जाब्ता की थी को भी सूचित किया गया।चोरो को पकडने के लिए दोनो टीमो से पुलिस थाना सांगड के सम्पूर्ण हल्के को छानमारा तथा रात्रि भर गस्त एवं नाकाबंदी करते हुए आखिर में चोरो को चारो तरफ से बडी मेहनत एवं हिम्मत का परिचय देते हुए हैड कानि0 वीरसिंह मय जाब्ता द्वारा उक्त चोरो की पिकअप गाडी नम्बर आरजे 21 जीए 6324 को सरहद छोड के पास रूकवाया तो उसमें से 02 चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये तथा बाकी बैठे 02 चोर जीवराजराम पुत्र बुधाराम जाति खटीक उम्र 25 साल नि0 गीता आश्रम एवं अरविन्द कुमार पुत्र मांगीलाल खटीक उम्र 22 साल नि0 फलसुण्ड को दस्तयाब किया गया तथा पिकअप की तलाशी की गई उसमें चोरी की गई ताम्बे की तार मिली जिसको जब्त किया गया।मुकदमा में अनुसंधान जारी है। उक्त चोरो से ओर भी चोरियॉ खुलने के आसार हैं। 




अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही 


 02 गिरफतार 


पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार जिला जैसलमेर में अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 07.04.2012 को पुलिस थाना रामग एवं मोहनग में अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 02 को गिरफतार किया। 
पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में हेमिंसह सउनि पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा कल दिनांक 07.04.2012 को 03.00 पीएम पर सरहद बांधा से अवैध रूप से हथकडी शराब बेचते एवं 05 लीटर हथकडी शराब अपने कब्जा में पाये जाने पर भागीरथराम पुत्र भाईराम बावरी नि0 90 जीबी अनोपग गंगानगर को गिरफतार किया। 
दूसरी तरफ कल दिनांक 07.04.2012 को ही पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में हैड कानि0 बाबुसिंह पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ता द्वारा गॉव चाहडू से अवैध रूप से हथकडी शराब बेचते एवं 02 लीटर हथकडी शराब अपने कब्जा में पाये जाने पर खेताराम पुत्र आसुराम भील नि0 हमीरा को गिरफतार किया। 


विधालय के पास धुम्रपान सामग्री बेचते हुए 01 गिरफतार 


पुलिस थाना झिझनियाली के हल्खा क्षैत्र में रा0 बा0 उच्च प्रा0 विधालय गॉव लखा के पास 100 मीटर दायरा में अपने केबिन में धुम्रपान सामग्री बिडी, सिगरेट, जर्दा आदि रखकर बेचते हुए पाये जाने पर जुगतसिंह पुत्र हडवंतसिंह राजपुरोहित नि0 लखा को गुमानाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली मय जाब्ता द्वारा धुम्रपान अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 


सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 03 गिरफतार 


पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गस्त जरिये मुखबिर सुचना पर गफूर भट्टा, जैसलमेर से तीन जुआरी मनु पुत्र जयराम, रूपाराम पुत्र पूनमाराम एवं विरू पुत्र राजूराम सर्वे जाति सांसी निवासी गफूर भट्टा को गफूर भट्टा पर जुआ खेलते हुऐ पाये जाने पर सुनिल पंवार आरपीएस (प्राबे) हाल थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा गिरफतार कर उनके कब्जा से 500 रूपये जूऐ के जब्त किये।इसके साथ थानाधिकारी द्वारा 07 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 


शांति भंग के आरोप में पुलिस थाना जैसलमेर एवं फलसुण्ड में 0101 गिरफतार 


पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 07.04.2012 को लडाईझगडे पर उतारु को आम्बाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में इन्द्रा कॉलोनी जैसलमेर से खमाणसिंह पुत्र रामसिंह राजपुत नि0 लखासर पुथा सांगड एवं पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 07.04.2012 को लडाईझगडे पर उतारु को हैड कानि0 जुगताराम मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में फलसुण्ड चौराया से सलीमखॉ पुत्र कादरखॉ मुस0 नि0 स्वामी जी की ाणी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 

मनमोहन ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी एक दिन के भारत दौरे पर हैं। जियारत के लिए अजमेर जाने से पहले जरदारी पीएम मनमोहन सिंह के बुलावे पर सात रेस कोर्स पहुंचे और मनमोहन सिंह से मुलाकात की। करीब 40 मिनट तक चली इस बैठक के बाद मनमोहन और जरदारी मीडिया के सामने आए और अपनी बात रखी। पीएम मनमोहन सिंह ने जरदारी के जरिये अपनी तरफ से मन्‍नतों की चादर ख्‍वाजा के दरबार में चढ़ाने के लिए भेजी। दिल्‍ली से जयपुर के रास्‍ते अजमेर दौरे के लिए केंद्रीय मंत्री पी के बंसल पीएम के दूत के तौर पर जरदारी के साथ हैं।
 
साझा बयान के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा, 'पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति जरदारी के साथ तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर दोस्‍ताना माहौल में बातचीत हुई। मैं बातचीत से संतुष्‍ट हूं। हमारी बैठक सकारात्‍मक रही। जरदारी ने मुझे पाकिस्‍तान जाने का न्‍यौता दिया और मैं सही वक्‍त पर पाकिस्‍तान जाउंगा।' वहीं, जरदारी ने कहा कि वह भारत से बेहतरीन रिश्‍ते चाहते हैं। उम्‍मीद है कि पाकिस्‍तान में मनमोहन सिंह से जल्‍द मुलाकात होगी। सूत्रों के मुताबिक मनमोहन सिंह सितंबर में पाकिस्‍तान जा सकते हैं। आज की बैठक में मनमोहन सिंह ने मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद का भी मुद्दा उठाया। बैठक में आतंकवाद, मुंबई हमले, कश्‍मीर, सर क्रीक सहित तमाम मसलों पर बात हुई।

जानिए अब तक क्‍या - क्‍या हुआ

1450 : विदेश सचिव रंजन मथाई ने प्रेस कांफ्रेंस कर मनमोहन-जरदारी की बैठक में हुई बातचीत का ब्‍यौरा दिया।

1434: जरदारी का काफिला जयपुर के लिए रवाना।
1424 : पाकिस्‍तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने चिदंबरम से अनौपचारिक बातचीत की।
1420 : जरदारी का काफिला आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा।

1410 : जरदारी का काफिला पीएम आवास से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना।

1405: पीएम निवास पर लंच का कार्यक्रम समाप्‍त हुआ। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, गृह मंत्री पी चिदंबरम सहित तमाम नेता मौजूद।

1317: मनमोहन सिंह और जरदारी मीडिया के सामने आए और अपनी बात सामने रखी। इस दौरान बिलावल भी मौजूद रहे।

1312: बीजेपी नेता लालकृष्‍ण आडवाणी और सुषमा स्‍वराज पीएम निवास पहुंचे।

1240: मनमोहन सिंह ने जरदारी का गर्मजोशी से स्‍वागत किया, बैठक शुरू।

1236 : जरदारी का काफिला पीएम मनमोहन सिंह के आवास पहुंचा।

1231 : जरदारी के बेटे बिलावल ने ट्वीट किया, ‘पहली बार भारत आया, अच्‍छा लग रहा है।’

1221 : जरदारी का काफिला पीएम आवास के लिए रवाना हुआ।

1217 : आईजीआई एयरपोर्ट पर पवन कुमार बंसल ने जरदारी की अगवानी की।

1201 : जरदारी का‍ विमान नई दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरा।

1030 : पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी का‍ विमान लाहौर से नई दिल्‍ली के लिए रवाना हुआ।

दूल्हे ने मां-बाप के पांव नहीं छुए, दुल्हन ने किया शादी से इनकार!

खेतड़ी नगर. मां-बाप का सम्मान नहीं करने वाले एक दूल्हे के साथ फेरे से ठीक पहले युवती ने शादी से इनकार कर दिया। युवती का कहना था कि जो मेरे माता-पिता की इज्जत नहीं कर सकता वह मुझे क्या खुश रख पाएगा? वाकिया खेतड़ी नगर का है। सांगासी हाल खेतड़ी नगर में रहने वाले मनीष की शादी यहीं के सुल्तानाराम की बेटी कंचन के साथ शुक्रवार को होनी थी।
 
बारात खेतड़ी नगर स्थित जाट धर्मशाला पहुंची थी जहां बारातियों के स्वागत का इंतजाम था। ढुकाव (तोरण) के बाद एक तरफ बाराती भोजन कर रहे थे। दूसरी ओर आशीर्वाद समारोह चल रहा था। आशीर्वाद समारोह के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के माता-पिता का आशीर्वाद नहीं लिया।

दूल्हे को उसकी मॉसी ने कटाक्ष करते हुए लड़की के माता-पिता के पांव में झुकने से इनकार किया था। इसी बात को लेकर दुल्हन नाराज हो गई। उसने शादी करने से मना कर दिया। काफी देर तक समझाइश का दौर चला। मामला थाने भी पहुंचा, पर बात नहीं बनी। इससे वर पक्ष के लोग भड़क गए। दूल्हे के नाना ने दुल्हन के पिता व उसके परिजनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

इन्होंने दुल्हन के फेरे करवाने व साथ ले जाने के लिए दवाब बनाया। तब दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे व उसकी मां से दुल्हन को खुश रखने की जिम्मेदारी लेने की बात कही, तब भी वर पक्ष की ओर से कोई आगे नहीं आया। आखिरकार वधू पक्ष ने विवाह करने से इनकार कर दिया गया तब बारात को बिना दुल्हन लौटना पड़ा।

दुल्हन की मां अस्पताल में भर्ती

दूल्हे सहित बारात चली जाने के के घटनाक्रम से परिवार सदमे में आ गया। दुल्हन की मां तो बेहोश हो गई। उसे परिजनों ने केसीसी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार किया जा रहा है। इधर, पता चला कि दूल्हा मनीष एमबीबीएस कर चुका है और उदयपुर में पीजी कर रहा है। कंचन ग्रेजुएशन करने के बाद आगे और पढ़ाई कर रही है।

दूल्हे मनीष से सीधी बात

दुल्हन की ओर से उसके माता-पिता से अभद्रता करने को लेकर लगाए आरोप में कितनी सच्चाई है?

मनीष . अभद्रता की जैसी कोई बात ही नहीं। मैं संभ्रात व शिक्षित परिवार से हूं। कल शाम रिसेप्पशन चल रहा था तभी अचानक वे लोग कंचन को अंदर लेते गए। हमने काफी समझाइश की तब उसे दुबारा लाया गया। इसके बाद फोटो सेशन चला। थोड़ी देर बाद फिर स्टेज पर भीड़ हो गई। उस समय मंच पर कंचन की मां के साथ उसकी छोटू बहन (शायद सोनू) भी थी। ये लोग वापस उसे उठा ले गए।

पिता सुल्तानराम तो दहेज का भी आरोप लगा रहे हैं?

मनीष : सरासर गलत है। 26 अक्टूबर को सगाई हुई थी। केवल रुपया नारियल लिया था। इसके बाद 4 अप्रैल को तिलक दस्तूर में भी रुपया नारियल लिया था। फिर तोरण पर भी दस्तूर में केवल रुपये नारियल लिया। नकदी व कार मांगने का आरोप मनगढ़ंत है। मैं सोच भी नहीं सकता ऐसा क्यों किया गया?

वधू पक्ष से समझाइश के प्रयास भी हुए लेकिन आपकी ओर से पहल नहीं की गई?

मनीष : हमारे पक्ष की महिलाओं के साथ अभद्रता व धक्का-मुक्की की गई। फिर भी मैंने व मेरे परिजनों ने कहा कि कंचन को ब्याहने आए हैं। कोई बात नहीं। हमें रिश्ता बनाना है। मैं स्वयं शनिवार सुबह १क् बजे तक वहीं रहा। वे लोग कुछ सुनने को ही तैयार नहीं थे। पता नहीं वे क्या चाह रहे थे।

ऑल्टो कार भी मांगी थी

'वर पक्ष की ओर से नकद रुपए और ऑल्टो कार की मांग थी। 4 अप्रैल को टीके के समय यह मांग की गई थी तब हमने कहा था कि हम अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करेंगे। स्वागत समारोह के दौरान फिर यह मांग भी उठी थी।'
सुल्तानाराम, पिता (इलेक्ट्रिशियन, केसीसी)

कॉलेज छात्रा के साथ की छेड़छाड़, जैन मुनि को जेल

 

मुंबई. कॉलेज छात्रा के साथ छेड़खानी करने के मामले में गिरफ्तार जैन मुनि मनोहरमुनि महाराजसाहेब (65) को विक्रोली कोर्ट से जमानत मिल जाने के बावजूद जेल जाना पड़ा है।
पुलिस उपायुक्त संजय शिंत्रे ने बताया कि अदालत ने जैन मुनि को 15 हजार रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया था, परंतु मुंबई में उनका कोई भी निवासी पता न होने की वजह से उन्हें ठाणे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त शिंत्रे ने बताया कि जैन मुनि मनोहरमुनि महाराजसाहेब के खिलाफ शुक्रवार की रात सोमैया कॉलेज(चेंबूर) की छात्रा ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था।
शिकायतकर्ता छात्रा का आरोप था कि मुलुंड (प.), सेवाराम लालवाणी रोड स्थित श्री मुलुंड वर्धमान स्थानकवासी जैन उपाश्रय में उसे उसके पिता जैन मुनि के पास ले गये थे।
बताया जाता है कि शिकायतकर्ता छात्रा मानसिक रूप से बीमार रहती थी। जिसकी वजह से उसके पिता उसे जैन मुनि के पास इलाज के लिए ले गये थे। छात्रा का आरोप है कि इलाज करने के नाम पर जैन मुनि से उसे अपने करीब बैठाया और उसके पिता को बाहर जाने को कहा।

इसके बाद मुनि ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और इसकी जानकारी किसी को न देने के लिए धमकाया भी। हालांकि छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने जैन मुनि के खिलाफ शुक्रवार की रात ही छेड़खानी करने, धमकी देने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया, परंतु मुंबई के जैन समाज में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है।

कई लोग इस घटना को जैन मुनि को फंसाने और बदनाम करने की साजिश भी बता रहे हैं। चूंकि शिकायतकर्ता छात्रा मानसिक रोगी है, लिहाजा उसके द्वारा लगाये गये आरोप को लेकर जैन समाज के लोगों में अलग-अलग राय है।

दहेज हत्या के आरोपियो को दस वर्ष का कारावास

दहेज हत्या के आरोपियो को दस वर्ष का कारावास

बाड़मेर। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक) बालोतरा मुख्यालय बाड़मेर ने दहेज हत्या के एक मामले में आरोपियों को दस-दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। प्रकरण के मुताबिक गोरखाराम पुत्र अर्जुनराम निवासी नेतराड़ ने 16 सितम्बर 2009 को मामला दर्ज कराया कि उसकी पुत्री शांति को पति हनुमानसिंह, ससुर बांकाराम पुत्र सोनाराम, सास गेरोंदेवी पत्नी बांकाराम ने मिलकर दहेज के लिए हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चालान में पेश किया।

मामले की अंतिम सुनवाई शनिवार को हुई। सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने फैसला दिया, जिसमें तीनों का दोषसिद्ध मानते हुए दस-दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। अपराध कारित होने के समय बांकाराम राउप्रावि धारासर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत था। उक्त प्रकरण में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक सम्पतराज बोथरा, प्रार्थी पक्ष की ओर कन्हैयालाल जैन, श्रवण चौधरी और अभियुक्तों की ओर से एडवोकेट करनाराम चौधरी ने पैरवी की।

"कांग्रेस ओछी राजनीति पर उतरी"

"कांग्रेस ओछी राजनीति पर उतरी"

बाड़मेर। जिला भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष मेजर परबतसिंह के नेतृत्व में शनिवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया। इसमें भाजपा नेता राजेन्द्रसिंह राठौड़ के खिलाफ की गई कार्यवाही की निंदा करते हुए वक्ताओं ने इसे कांग्रेस के इशारे पर की गई ओछी राजनीति करार दिया। धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबतसिंह ने कहा कि सीबीआई कांग्रेस के इशारों पर राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ कार्यवाही कर ओछी राजनीति को बढ़ावा दे रही है।

भाजपा नेता मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ की गई कार्यवाही सोनिया गांधी, मनमोहनसिंह व अशोक गहलोत की चाल है। उन्होंने कहा कि आंदोलन व्यापक रूप से चलेगा और सीबीआई का इस्तेमाल कांग्रेस नहीं करे यह सुनिश्चित किया जाएगा। सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि अशोक गहलोत जाति विशेष्ा लोगों को लेकर राजनीतिक जीवन खत्म करने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हंै। भाजपा नेता अमराराम चौधरी ने कहा कि सीबीआई कांग्रेस की एजेन्सी है जो उसके इशारों पर भाजपानीत सात राज्यों में निर्दोष नेताओं को शिकंजे में लेकर राजनीतिक जीवन खत्म करना चाहती है।

लादूराम बिश्नोई ने राष्ट्रपति से सीबीआई को स्वतंत्र रखने की मांग की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पहाड़सिंह महेचा ने इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति बताया। मृदुरेखा चौधरी ने कहा कि सीबीआई कांग्रेस का हथियार बन गई है। जिला प्रवक्ता स्वरूप आचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने प्रशासनिक व सामाजिक ढांचें को कमजोर किया है। शिव विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी स्वरूपसिंह खारा ने कहा कि सीबीआई से जनता का विश्वास उठ गया है। धरने को नूर मोहम्मद, ताज मोहम्मद, असरफ अली, बायतु प्रभारी बालाराम मूंढ़, दिनेश विश्नोई ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला मंत्री प्रागसिंह सोढ़ा, नगरपालिका अध्यक्ष बालोतरा महेश चौहान, बाड़मेर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महावीरसिंह चूली, मण्डल अध्यक्ष धोरीमन्ना कुलदीपसिंह, बालोतरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, श्यामसिंह मेवानगर, लक्ष्मण बडेरा, स्वरूपसिंह, योगेश, राणसिंह, आर के चूली, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हमीरसिंह भायल, मूलसिंह भायल, जसोल के ईश्वरसिंह, हीरसिंह भाटी, खुमानसिंह सोढ़ा, स्वरूपसिंह भदरू,

स्वरूपसिंह आगोर, गिरधरसिंह कोटड़ा, तनसिंह सणाऊ, बिहारीलाल माली, कुम्भाराम गोदारा, जबरसिंह, एडवोकेट रूपसिंह, हिन्दूसिंह, तरूणराय कागा, पीराराम गोदारा, चेतनराम सारण, शारदा चौधरी, प्रकाश सर्राफ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर तगाराम मेघवाल, टाबाराम मेघवाल, पहाड़सिंह, आम्बसिंह महाबार, पेमाराम मेघवाल, गनीखां, प्रतापसिंह, तनसिंह महाबार, जितेन्द्रसिंह सेतराऊ, मोतीसिंह, गोपसिंह, रमेश गौड़, उदयभनुसिंह, सुरेश मोदी आदि मौजूद थे। संचालन पूर्व जिला महामंत्री वीरसिंह भाटी ने किया।

मजदूरो पर पुलिस का कहर बरपा दस मजदुर घयाल


मजदूरो पर पुलिस का कहर बरपा दस मजदुर घयाल  
loading...
राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा इलाके में मजदुर नेता केलाश चोधरी को गिरफ्तार करने के बाद हजारो मजदुर प्रदशन कर रहे थे इसी दोहरान पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया और हजारो मजदूरो को पर एक साथ सडको पुलिस कर्मियों ने लाठिया बरसाई जिसमे कई लोग घ्याल हो गए जेसा की आप तस्वीरों में देख सकते है की पुलिस किसी तरह मजदूरो को भगा कर पिट रही है और किसी तरह सडको पर मजदूरो के लाठिया पड़ने के बाद सडक पड़े है खून की नदिया बह रही है आज सुबह से ही पुलिस के सकडो जवान के साथ ही पुलिस बाड़मेर पुलिस अधिसक संतोष चालके बालोतरा कस्बे में पहचे  थे दरसल शनिवार को रात को पुलिस ने मजदुर नेता केलाश चोधरी को गिरफ्तार कर दिया था उसके बाद से ही रात से ही मजदुर केलाश चोधरी की रिहाई की माग कर रहे थे नेता की रिहाई की माग को लेकर आज मजदूरो ने बालोतरा कस्बे के बंद करने का ऐलान किया था पुलिस ने इन हजारो मजदूरो को एक साथ लाठीचार्ज किया  जोधपुर हाइकोर्ट के एक आदेश ने लाखो लोगो बेरोजगार कर दिया है दरसल एक माह पहले ही एक याचिका पर सुनवाई करते हुए .... जोधपुर हाइकोर्ट ने यहाँ पर से बहने वाली लूणी नदी में फेक्त्रियो का पानी जा रहा था जो इस नदी को प्रदूषित कर रहा था ऐसे में हाइकोर्ट  ने यह आदेश देकर सभी फेक्टरियो  को आगामी आदेशो तक बंद करने के आदेश दे दिए थे अब यहाँ के एक  हजारो लोगो ने प्रदशन और उग्र आन्दोलन की रहा पर चले गए है अगर समय रहते इनकी मागो पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो हालात और बिगड़ सकते है आज इस लाठीचार्ज में दस लोग घयाल हो गए पुलिस ने पुरे इलाके में RAC बल को तेनात कर दिया है दो घटे से रुक रुक कर पुलिस और प्रदशन कारी आपस में भीड़ रहे है पुलिस ने आस पास के जिलो की पुलिस बल को बुलकर तेनात किया है