सोमवार, 2 अप्रैल 2012

छात्राओं से अभद्र व्यवहार पर दो शिक्षक निलंबित


छात्राओं से अभद्र व्यवहार पर दो शिक्षक निलंबित


राउप्रावि सगरोमोणी गोदारों की ढाणी व निम्बे की ढाणी स्कूल का मामला बीईईओ ने जांच में पाया दोषी

बाड़मेर  शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। बीईईओ की जांच रिपोर्ट में शिक्षकों के दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षाधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की।

जिला शिक्षाधिकारी पृथ्वीराज दवे ने बताया कि राउप्रावि निम्बे की ढाणी ग्राम पंचायत सोहडा के शिक्षक रामदेवसिंह व राउप्रावि सगरोमोणी गोदारों की ढाणी ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी में कार्यरत प्रबोधक जसाराम को निलंबित कर दिया गया है। इन शिक्षकों के खिलाफ स्कूली छात्राओं से अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिलने पर बीईईओ बायतु को जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में दोनों शिक्षक दोषी पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

शिक्षक रामदेवसिंह का मुख्यालय बीईईओ कार्यालय चौहटन व प्रबोधक जसाराम का मुख्यालय बीईईओ कार्यालय सिवाना किया गया है।

युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला

बालोतरा। पुरानी अनबन को लेकर शहर मे बीती रात एक युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने चोटिल युवक को उपचार के लिए राजकीय नाहटा चिकित्सालय में भर्ती करवाया। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामले बालोतरा थाने में दर्ज हुए हैं। शनिवार देर रात सांखलों का बेरा जसोल निवासी जगदीश के पुत्र रमेश को कुछ युवकों ने एक राय होकर उसके घर से अगवा किया।बाद में मनणावास इलाके में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई।

बंधक हालत में पीडित रमेश ने मोबाइल पर परिजनों को अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी। इसकी भनक लगने पर माली समाज के दर्जनों युवा एकत्रित हो गए। पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।

पीडित युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।माली समाज के लोगों का आरोप था कि पुलिस ने काफी टालमटोल के बाद उनका सहयोग किया। इस बात की शिकायत जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से भी की गई। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, थानाधिकारी मनोज शर्मा ने भी मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी लेकर भर्ती युवक के हालचाल जाने। राधेश्याम माली,माली युवा संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गहलोत,विक्रम एम पंवार, सुरेन्द्र गहलोत, दिलीप चौहान, सहित लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।बाद में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत से मुलाकात कर उन्हें वारदात से अवगत करवाया।

परस्पर मामले दर्ज
इस संबंध में जगदीश पुत्र केसाराम निवासी जसोल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि ओमसिंह पुत्र शंकरसिंह निवासी मांजीवाला वगैरह चार जनों ने एकराय होकर उसके रहवासीय घर में अनाधिकृत प्रवेश किया। उसके पुत्र रमेश को अगवा कर ले गए। इसके क्रॉस में पुखराज पुत्र शिवजी निवासी मनणावास ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि रमेश पुत्र जगदीश निवासी जसोल ने देर रात उसके घर में अनाधिकृत प्रवेश कर उसकी भाभी के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग की।

तफ्तीश चल रही है
दोनों पक्षों ने क्रॉस मामले दर्ज करवाए है। तफ्तीश की जा रही है।
मनोज शर्मा
थानाधिकारी बालोतरा

म्हारौ प्यारो नंदलाल किशोरी राधे....

म्हारौ प्यारो नंदलाल किशोरी राधे....
loading...
बाड़मेर। म्हारौ प्यारो नंदलाल किशोरी राधे राधे.. की संगीतमय मधुर प्रस्तुति के साथ राधाकृष्ण महाराज ने वृंदावनधाम में सैकड़ों श्रोताओं को भक्तिभाव से विभोर करते हुए रविवार को नैनी बाई रो मायरो कथा का वाचन प्रारंभ किया। भजनों पर भक्त करताल से उनका साथ देते नजर आए, प्रसंगों को भावप्रिय होकर सुना, मर्म की बात पर गंभीरता और विनोद पर मुस्कराने के साथ पहले दिन की कथा आगे बढ़ी।

राधाकृष्ण महाराज ने गोसेवा के प्रयोजनार्थ आयोजित इस कथा को परमपुण्य बताते हुए इसे रामनवमी के पर्व से जोड़ा। उन्होंने कहा कि विष्णु भगवान जब राम अवतार के लिए धरती पर आने लगे तो लक्ष्मी ने कहा कि वैकुण्ठ के मालिक को धरती पर जाने की क्या जरूरत? भगवान ने कहा कि गैया और मैया वैकुण्ठ में नहीं है। मुझे कुछ दिनों के लिए गाय और मां की सेवा करनी है। राम, कृष्ण ,रामदेव और सारे अवतार भगावान की इसी परम इच्छा से हुए है।

मायरा बड़ी गहरी परंपरा
आधुनिक युग में दिखावे के रूप में प्रकट हो रहे मायरे पर व्यंग्य करते हुए महाराज ने कहा कि यह तो बायरा हो गया है। मायरा बहुत गहरी परंपरा है। जिस बेटी के पास अपनी पुत्री के विवाह का सामथ्र्य नहीं होता था,उसका पिता बेटी की परिस्थिति को समझते हुए अपने दामाद, बेटी और समधि की मदद के लिए गोपनीय तरीके से मदद करता था, जिसे मायरा कहा जाता था। यह रिश्ते और संबंध निभाने की बहुत गहर परंपरा थी।

पहले दिन पांडाल भरा
कथा के पहले दिन पांडाल भर गया। महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। कथा का सीधा प्रसारण भी किय जा रहा है।

नरसी मेहता की बताई महत्ता
कथा के पहले दिन नरसी मेहता के जन्म, उनके जन्म के समय बहरे गूंगे होने और बाद में संतकृपा से आवाज लौटने, महादेव से कृष्णभक्ति का वरदान मांगने सहित कई प्रसंगों को छुआ।

प्रभातफेरी निकाली
गोपाल गोवर्घन गोशाला पथमेड़ा सुबह 5 बजे शहर में गिरधारीलाल चंडक के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई।राधे महिला मण्डल, गोपी महिला मण्डल, जानकी महिला मण्डल सहित कई गोभक्त शामिल थे। सुबह निराश्रित गोवंश को लापसी खिलाई गई।

अभिनंदन और बहुमान : कथा प्रारंभ से पूर्व स्वागत समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा ने ठाकुरजी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्र्रम की शुरूआत की। कथावाचक राधाकृष्ण महाराज का महंत खुशालगिरी, यजमान नरेन्द्र सिंघल ने बहुमान किया।

अयोजन समिति के संयोजक महामण्डलेश्वर स्वामी रामकिशोराचार्य ने कथा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आलोक सिंहल ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर दिलीप तिवारी, आनंद पुरोहित, खेमाराम आर्य, दिलीप लोहिया द्वारा माल्यार्पण किया गया। पथमेड़ा गोशाला के महासचिव श्रवणसिंह राव व विधायक मेवाराम जैन का व्यासपीठ द्वारा सम्मान किया गया।

रविवार, 1 अप्रैल 2012

इटावा के ब्राह्मणी मंदिर में फायरिंग, 3 मरे

इटावा।। यूपी के इटावा जिला स्थित प्राचीन ब्रह्माणी मंदिर में झंडा चढ़ाने को लेकर हुए विवाद के बाद श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। फायरिंग में एक थानाध्यक्ष सहित करीब 30 लोग जख्मी हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलरई क्षेत्र के बीहड़ वाले इलाके में शाम को ब्रह्माणी मंदिर में झंडा चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस बीच किसी श्रद्धालु ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। कुछ गोलियां वहां मौजूद पुलिस और पीएसी के जवानों की तरफ भी दागी गईं।

उन्होंने बताया कि मंदिर के पास तैनात पुलिस और पीएसी के जवानों ने भी स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए गोलियां चलाईं। गोलीबारी में तीन अज्ञात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और बलरई के थानाध्यक्ष जय श्याम सहित करीब 30 पुलिसकर्मी और श्रद्धालु घायल हो गए। सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

सुहागरात में पति ने कहा, सैलरी स्लिप दिखाओ तभी करूंगा सेक्स

दिल्ली (ब्यूरो)। सुहागरात में पति ने पत्नी से पूछा तुमने बायोडाटा में जिस नौकरी का जिक्र किया है, उसकी सैलरी स्लिप कहां हैं। साथ ही पढ़ाई की डिग्री का प्रमाण पत्र मांगा। महिला सैलरी स्लिप नहीं दिखा पाई तो पति ने सेक्स करने से मना कर दिया। उसने कहा, सैलरी स्लिप दिखाओ तभी मैं सेक्स करूंगा। Dulhan 
न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने फैसले में कहा कि विवाह एक महत्वपूर्ण घटना है। यह जीवन में खुशी व दुख की नींव और दो आत्माओं का मिलन है। विवाह पत्नी के नए जीवन की इच्छा के सपने पूरे करने का आधार है, लेकिन पति द्वारा पहली रात ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसकी शैक्षिक योग्यता और रोजगार संबंधी प्रमाणपत्र मांगने से पत्नी के सारे सपने बिखर गए।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पति ने ऐसी शर्त रख दी। इससे साफ है कि पति ने पत्नी से दूरी बनाए रखी और उसका रवैया वैवाहिक संबंध बनाने की अपेक्षा आय की तरफ था। यह आचरण नृशंसता और क्रूरता की श्रेणी में आता है। ऐसे में पत्नी को तलाक लेने का अधिकार है।

अदालत ने निचली अदालत द्वारा पत्नी को तलाक देने संबंधी फैसले को उचित ठहराते हुए पति के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने पति के उस आवेदन को भी खारिज कर दिया जिसमें पत्नी को उसके साथ रहने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था।

दरअसल, पति ने नौकरी करने वाली पत्नी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था। दोनों का 28 मई, 2001 को विवाह हो गया। पत्नी ने आरोप लगाया कि पहली ही रात को पति ने शैक्षिक योग्यता व रोजगार संबंधी प्रमाणपत्र देने को कहते हुए तर्क रखा कि जब तक प्रमाणपत्र नहीं मिलेंगे वह शारीरिक संबंध नहीं बनाएगा। इतना ही नहीं उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया गया।

अंत में उसने मानसिक प्रताड़ना के आधार पर तलाक के लिए आवेदन किया और निचली अदालत ने 5 मार्च, 2003 को तलाक मंजूर कर लिया। पति ने हाईकोर्ट में आवेदन दायर कर फैसले को चुनौती दी। साथ ही माना कि उसने संबंध बनाने के लिए शर्त रखी थी क्योंकि पत्नी ने बायोडाटा में गलत तथ्य दे रखे थे।

अक्षय और जॉन अब्राहम के बीच हाथापाई!

अक्षय और जॉन अब्राहम के बीच हाथापाई!

मुंबई। बॉलीवुड से जुड़े सितारों का गुस्सा हमेशा सातवें आसमान पर रहता है। बॉलीवुड से मौके-बेमौके हाथापाई और मारपीट की खबरें आती रहती है। हाल ही में सैफ अली खान ने मुंबई की ताज होटल के वसाबी रेस्त्रा में एक एनआरआई का नाक तोड़ दिया था। इससे पहले शाहरूख खान ने फिल्म निर्देशक फराह खान के पति शिरीष कुंदर को संजय दत्त के घर पार्टी में चांटा जड़ दिया था।

अब अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच हाथापाई की खबर है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई के एक थियेटर में हाउसफुल-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान हंसी मजाक के दौरान अक्षय और जॉन अब्राहम हाथापाई पर उतर आए। हालात इतने खराब हो गए थे कि बॉडीगार्ड को दखल देनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच झगड़ा देशी ब्वॉयज फिल्म का मजाक उड़ाने से शुरू हुआ। इस फिल्म में अक्षय और जॉन ने काम किया था। फिल्म के प्रवक्ता ने बताया कि सब कुछ ठीक है। मूर्खतापूण बहस पर शुरू हुआ विवाद खत्म हो गया है।

सलमा हायक..संघर्ष और तनाव की दास्तां

वाशिंगटन। पैंतालीस वर्ष की उम्र में भी मैक्सिकन अभिनेत्री सलमा हायक की खूबसूरती देखते ही बनती हैं, पर उनकी सफलता और ग्लैमरस जिंदगी के पीछे भी संघर्ष और तनाव की दास्तां छुपी है।  
हाल ही उन्होंने एक पत्रिका "लक्की" के मई संस्करण में यह स्वीकार किया है कि खुद के संघर्ष के दिनों में वे बेहद मोटी थी और खराब त्वचा से परेशान थीं।

त्वचा पर उभरे मुहांसों से वे बहुत ज्यादा तनाव में डूब गई थीं। यह उस समय की बात है, जब वे 25 की थीं और फिल्मों में पदार्पण की तैयारी कर रही थीं। सलमा का कहना है कि उस तनाव से वे घर तक नहीं छोड़ पाती थीं। फिर इस तनाव ने बहुत कम या बहुत ज्यादा भोजन करने का रूप ले लिया। नब्बे के दशक में यह उन पर सफल होने के दबाव का नतीजा बना।

इस तनाव से उबरने में सहायता के लिए वह डायरेक्टर अल्फोंसो क्वोरोन को धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने उन्हें ध्यान लगाना और आराम करना सिखाया। बोटॉक्स से परहेज करने वाली सलमा ने एक समय सर्वाधिक आकर्षक पुरूषों में शुमार टॉम क्रूज से कई वर्षो तक डेटिंग भी की थी।

संभागीय मुख्य अभियंता का टीए घूस लेते दबोचा

संभागीय मुख्य अभियंता का टीए घूस लेते दबोचा

कोटा/जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को विद्युत वितरण निगम के संभागीय मुख्य अभियंता फतेह सिंह मीणा के टीए [टेक्निकल असिस्टेंट] हारून को 20 हजार रूपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह रकम एक निलंबित हैल्पर को बहाल कर उसे इच्छुक जगह लगाने की एवज में ली गई थी।

ब्यूरो की जयपुर टीम ने फतेह सिंह के जयपुर में मानसरोवर स्थित आवास पर तलाशी ली, लेकिन खास दस्तावेज नहीं मिले। ब्यूरो की टीम देर रात मीणा को लेकर कोटा पहुंच गई। यहां उससे पूछताछ की जाएगी। ब्यूरो अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी से भी इनकार नहीं किया है। फतेहसिंह को एक सांसद का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। एसीबी के उपाधीक्षक कैलाश सांदू ने बताया कि झालावाड़ जिले के झालरापाटन में पदस्थापित हैल्पर शौकत अली को 19 मार्च को मीणा ने निलंबित कर दिया था। मीणा के टीए हारून ने उसे कॉल किया और बहाली के लिए 60 हजार रूपए की मांग की। उसने 40 हजार रूपए 28 मार्च को हारून को थर्मल कॉलोनी स्थित उसके आवास पर दे दिए। बाद में शौकत ने एसीबी में शिकायत दी। सत्यापन के बाद ब्यूरो टीम ने शेष 20 हजार रूपए लेते हुए हारून को शनिवार को उसके आवास पर दबोच लिया। उसके घर से 1.03 लाख रूपए भी जब्त किए।

घूस की रकम से खरीदा मोबाइल
तीन दिन पहले घूस में लिए 40 हजार में से हारून 23 हजार रूपए का मोबाइल खरीद लाया। यह मोबाइल भी एसीबी ने जब्त किया है। इस रकम में से 16 हजार रूपए उसकी जेब में मिल गए। इसी बीच शौकत को बहाल भी कर दिया।

"हमारा राज है... तू इधर-उधर मत जा..."
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि 29 मार्च की शाम शिकायत मिलने के बाद 30 मार्च को सत्यापन के लिए शौकत को दोबारा थर्मल कॉलोनी में हारून के पास भेजा। हारून उसे इरेक्टर्स हॉस्टल में ठहरे हुए मुख्य अभियंता मीणा के पास भी लेकर गया। मीणा ने शौकत को कहा कि "हमारा राज है... तू इधर-उधर मत जा...।" सूत्रों ने बताया कि बतौर घूस 60 हजार रूपए पूर्व में शौकत ने झालावाड़ के ही एक अधिकारी को दिए थे। बाद में उसने यह रकम वापस ली और यही रकम यहां दी। ब्यूरो अधिकारियों का दावा है कि सत्यापन के
दौरान हुई करीब एक घंटे की रिकॉर्डिग में मीणा ने कई ऎसी बातें की हैं, जो उन्हें संदेह के घेरे में लाती हैं।

कार-टैंकर भिडंत में 5 की मौत,4 घायल

कार-टैंकर भिडंत में 5 की मौत,4 घायल

झुंझुंनू। झुंझुंनू जिले में झुंझुंनू-जयपुर रोड पर घोडीवारा बालाजी मन्दिर के पास एक कार एवं टैंकर की भिडंत में पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक हरियाणा के रहने वाले थे। ये लोग दो कारों में सवार होकर झुंझुंनू होते हुए सालासर जा रहे थे।

बीती शाम घोडीवारा बालाजी मन्दिर से पहले इनकी कार असंतुलित होकर सामने से आ रहे दूध के टैंकर में जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा टैंकर के पिछले टायर में आग लग गई। हादसे में कार चालक कुलदीप (24)गायत्री (65),गीता (22) अमन (18) तथा अलवर निवासी गोलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

39 चैनलों पर 25 घंटे चलता है निर्मल बाबा का 'दरबार'

नई दिल्ली. लाखों भक्‍त होने और उनकी समस्‍याओं को चुटकियों में हल सुझाने का दावा करने वाले निर्मल बाबा को लेकर लोगों का कौतूहल लगातार बढ़ रहा है। सोशल साइट्स पर बाबा को लेकर खूब टिप्‍पणियां चल रही हैं। इनमें से कई उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो कई उनका वंदन भी कर रहे हैं।
 
निर्मल बाबा को लेकर लोगों का सस्‍पेंस इसलिए भी बढ़ रहा है क्‍योंकि उनके बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। इंटरनेट या मीडिया में भी उनके बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं छपा है, लेकिन उनकी चर्चा जबरदस्‍त है। गूगल पर अंग्रेजी में निर्मल बाबा टाइप करने पर आधे मिनट में करीब 29 लाख सर्च रिजल्ट्स सामने आते हैं। पर गूगल न्‍यूज में यही टाइप करने पर मात्र आठ सर्च रिजल्‍ट्स ही दिखाई देते हैं। और, इन आठ में से एक में भी निर्मल बाबा के बारे में कोई खबर नहीं होती।

निर्मल बाबा ने लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल साइट्स का भरपूर सहारा लिया है। फेसबुक पर निर्मल बाबा के प्रशंसकों का पेज है, जिसे करीब 318100 लोग पसंद करते हैं। इस पेज पर निर्मल बाबा के टीवी कार्यक्रमों का समय और उनकी तारीफ से जुड़ी टिप्पणियां हैं। ट्विटर पर 1 अप्रैल सुबह दस बजे तक उन्हें 39244 लोग फॉलो कर रहे हैं। लेकिन इन सोशल साइट्स पर निर्मल बाबा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। केवल व्‍यावसायिक जानकारियां ही साझा की गई हैं।

निर्मल बाबा के जीवन या उनकी पृष्ठभूमि के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट निर्मलबाबा. कॉम पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस वेबसाइट पर उनके कार्यक्रमों, उनके समागम में हिस्सा लेने के तरीकों के बारे में बताया गया है और उनसे जुड़ी प्रचार प्रसार की सामग्री उपलब्ध है। लेकिन एक अन्य वेबसाइट निर्मलबाबा.नेट.इन उनके बारे में कई दावे करती है। हालांकि, निर्मलबाबा.कॉम में बताया गया है कि निर्मलबाबा.नेट.इन एक फर्जी वेबसाइट है।

निर्मलबाबा.नेट.इन वेबसाइट के मुताबिक निर्मल बाबा आध्यात्मिक गुरु हैं और भारत में वे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस वेबसाइट पर उन्हें दैवीय मनुष्य बताया गया है। उनकी शान में कसीदे गढ़ते हुए बताया गया है कि किसी भी इंसान का सबसे बड़ा गुण 'देना' होता है और निर्मल बाबा लंबे समय से लोगों को खुशियां दे रहे हैं। निर्मलबाबा.नेट.इन के मुताबिक निर्मल बाबा के पास छठी इंद्रिय (सिक्स्थ सेंस) है। कई लोग मानते हैं कि रहस्यमयी छठी इंद्रिय विकसित होने से मनुष्य को भविष्य में होने वाली घटना के बारे में पहले से ही पता चल जाता है। निर्मलबाबा.नेट.इन के मुताबिक निर्मल बाबा की छठी इंद्रिय विकसित है। शायद इसलिए उनके समागम का शीर्षक ही 'थर्ड आई ऑफ निर्मल बाबा' होता है।

निर्मलबाबा.नेट.इन के अनुसार, 'निर्मल बाबा नई दिल्ली में रहने वाले आध्यात्मिक गुरु हैं। वे 10 साल पहले साधारण व्यक्ति थे। लेकिन बाद में उन्होंने ईश्वर के प्रति समर्पण से अपने भीतर अद्वितीय शक्तियों का विकास किया। ध्यान के बल पर वह ट्रांस (भौतिक संसार से परे किसी और दुनिया में) में चले जाते हैं। ऐसा करने पर वह ईश्वर से मार्गदर्शन ग्रहण करते हैं, जिससे उन्हें लोगों के दुख दूर करने में मदद मिलती है। निर्मल बाबा के पास मुश्किलों का इलाज करने की शक्ति है। वे किसी भी मनुष्य के बारे में टेलीफोन पर बात करके पूरी जानकारी दे सकते हैं। यहां तक कि सिर्फ फोन पर बात करके वह किसी भी व्यक्ति की आलमारी में क्या रखा है, बता सकते हैं। उनकी रहस्मय शक्ति ने कई लोगों को कष्ट से मुक्ति दिलाई है।' जब दैनिकभास्कर.कॉम ने निर्मल बाबा के बारे में जानने के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की तो नंबर लगातार व्यस्त रहे।

टीवी और इंटरनेट के जरिए निर्मल बाबा पूरे भारत ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी रोज लोगों तक पहुंचते हैं। निर्मल बाबा के समागम का प्रसारण देश-विदेश के तकरीबन 39 टीवी चैनलों पर सुबह से लेकर शाम तक रोजाना करीब 25 घंटे का प्रसारण अलग-अलग समय पर किया जा रहा है। भारत में विभिन्न समाचार, मनोरंजन और आध्यात्मिक चैनलों के अलावा विदेशों में टीवी एशिया, एएक्सएन जैसे चैनलों पर मध्य पूर्व, यूरोप से लेकर अमेरिका तक उनके समागम का प्रसारण हो रहा है।

सोशल साइटों पर टिप्पणियों की भरमार
बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने वाली शख्‍सीयत के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्‍ध नहीं होने से यह स्‍वाभाविक है कि लोग उनके बारे में चर्चा करें। झारखंड के एक प्रतिष्ठित अखबार के स्‍थानीय संपादक ने फेसबुक पर निर्मल बाबा की तस्वीर के साथ यह टिप्पणी की, 'ये निर्मल बाबा हैं। पहली बार टीवी पर उन्हें देखा। भक्तों की बात भी सुनी। पता चला..यह विज्ञापन है. आखिर बाबाओं को विज्ञापन देने की जरूरत क्यों पड़ती है? सुनने में आया है...ये बाबा पहले डाल्टनगंज (झारखंड) में ठेकेदारी करते थे?'

इस टिप्‍पणी पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी हैं। एक शख्स धर्मेंद्र सिंह बघेल ने फेसबुक पर टिप्पणी करते हुए निर्मल बाबा को पैसे लेने वाला बाबा बताया है। जुगनू शार्देय ने लिखा है, 'सिंपली फ्रॉड।' अनुराधा झा ने लिखा, 'बहुत चालाक आदमी है...आपको हाथ दिखाएगा तो आप पर ऊपर वाले की कृपा हो जाएगी...सिर्फ टीवी देखने से भी भला होता है।' वहीं, अरुण साठी ने लिखा, 'महाठग जो बुद्धू लोगों को चूना लगा रहा है और लोग हंस रहे है..पता नहीं लोग कब समझेंगे भगवान और आदमी का फर्क..?' केपी चौहान ने लिखा, 'निर्मल बाबा की दुकान बहुत जोर से चल रही है। जनता जिनके दरबार में जाकर सब भूल जाती है क्योंकि माया का ड्राफ्ट तो वे पहले ही ले लेते हैं।' दीपाली सांगवान ने निर्मल बाबा द्वारा समागम में लिए जाने वाले शुल्क के बारे में जानकारी दी है, 'निर्मल बाबा का प्रति व्यक्ति रजिस्ट्रेशन चार्ज 2 हजार रुपये है और 2 साल की उम्र से ज़्यादा के बच्चों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।'



उठ रहे हैं सवाल
निर्मल बाबा के दावों पर इंडीजॉब्स. हबपेजेस.कॉम वेबसाइट पर भी सवाल उठाया गया है। हबपेजेस.कॉम पर कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के आर्टिकल प्रकाशित कर सकता है और क्लिक के आधार पर पैसे भी कमा सकता है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख 'इज निर्मल बाबा अ फ्रॉड' में कहा गया है कि उनके इतिहास के बारे में बेहद कम जानकारी उपलब्ध है।

इस लेख में निर्मल बाबा को सवालों के घेरे में लाते हुए कहा गया है, 'वे वर्तमान में समागम के अलावा क्या करते हैं और अपने भक्तों से मिलने वाली करोड़ों रुपये की राशि से वे क्या कर रहे हैं, इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अगर प्रकृति ने उन्हें दैवीय शक्ति दी है, तो वे लोगों से पैसे लेकर क्यों उनका भला कर रहे हैं? निर्मल बाबा के समागम में जाने के लिए किसी भी शख्स को बैंक चालान कटवाना पड़ता है। इसके बाद कई प्रक्रियाओं से गुजरते हुए अंत में उसे चालान की एक प्रति अपने फोटो पहचान पत्र के साथ ले जाने पर उसे समागम में जाने के लिए प्रवेश मिलता है। सवाल उठता है कि बड़े-बड़े दावे करने वाले किसी आध्यात्मिक गुरु को अपने भक्त को पहचानने के लिए क्या किसी फोटो पहचान पत्र की जरूरत है?' लेख के मुताबिक अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो निर्मल बाबा आपका चेहरा तक नहीं देखेंगे।

यह एक तथ्‍य है कि बाबा के समागम में जाने के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस दो हजार रुपये प्रति व्‍यक्ति है। दो साल से ज्‍यादा उम्र के बच्‍चों से भी यह फीस वसूली जाती है। टीवी पर दिखाए जाने वाले समागमों में लोगों की जो भीड़ दिखाई जाती है, उसके आधार पर मोटा आकलन लगाया जाए तो हर समागम से करीब 20-25 लाख की रकम तो रजिस्‍ट्रेशन के तौर पर ही मिल जाती होगी। निर्मल बाबा के समागमों की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कि नई दिल्ली में 26 अगस्त तक समागम के लिए उनकी बुकिंग बंद है। निर्मल बाबा की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। साथ में यह भी बताया गया है कि बाबा जी से निजी या फोन पर अप्वॉइंटमेंट बंद कर दिया गया है।

रक्षा मंत्री को हो सकती है जेल!

रक्षा मंत्री को हो सकती है जेल!
नई दिल्ली। टाट्रा ट्रक डील में कथित गड़बड़ी को लेकर रक्षा मंत्री एके एंटनी मुश्किल में घिरते जा रहे हैं। रक्षा मंत्री को इस मामले की जानकारी दो साल पहले ही मिल गई थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। कर्तव्य का पालन नहीं करने के कारण रक्षा मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामला बन सकता है।

उनको छह माह की जेल भी हो सकती है। अगर रक्षा मंत्री को इस मामले में खुद को बचाना है तो उनको ठोस तार्किक जवाब देना होगा। टाट्रा मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज केस से संकेत मिले हैं कि रक्षा मंत्री ने अपने वैधानिक कर्तव्य का पालन नहीं किया। जब उनको 2009 में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने घूस के मामले की जानकारी दे दी थी। साथ ही आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने भी मौखिक रूप से जानकारी दी थी।

आज से जीना और महंगा

आज से जीना और महंगा

नई दिल्ली। नया वित्त वर्ष आम आदमी का जीना और महंगा कर देगा। रविवार से कई रोजमर्रा की जरूरी चीजें और महंगी हो जाएंगी। घर के किराना से लेकर होटल का खाना और फोन पर बातें करने से लेकर कहीं आना-जाना, सब के दाम बढ़ जाएंगे। हालांकि, तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम बढ़ाने का फैसला फिलहाल तो टाल दिया है, लेकिन पूरी आशंका है कि इस माह इसमें वृद्धि हो जाएगी।

एसी का सफर लाएगा पसीना

रेल बजट में वातानुकूलित प्रथम और द्वितीय श्रेणी की बढ़ाई गई किराया दरें रविवार से लागू हो जाएंगी। पूर्व में आरक्षण करा चुके यात्रियों से ट्रेन में बकाया राशि वसूली जाएगी। आरक्षण चार्ट में बकाया राशि का उल्लेख किया जाएगा। रेल प्रशासन ने औचक जांच के लिए मंडल स्तर पर जांच दल गठित किए हैं। किराया एसी-1 में 30 पैसे प्रति किमी और एसी-2 में 15 पैसे प्रति किमी की दर से बढ़ाया गया है। इसके अलावा किराए में 2 प्रतिशत सेवाकर की दर भी जोड़ी जाएगी।

खाना-बतियाना महंगा, पेट्रोल पर फैसला आज

सेवा कर 2त्न बढ़ने से अधिकतर सेवाएं महंगी हो जाएंगी। होटल में खाना-ठहरना, जिम, कोचिंग, फोन बिल, इंश्योरेंस पर असर होगा। उधर, जले पर पेट्रोल के दाम रविवार को बढ़ सकते हैं। तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की दर में वृद्धि टाल दी। रविवार को कीमतों की समीक्षा होगी। दाम 3 से 5 रू./ली. तक बढ़ने के कयास हैं।

पत्नी ने धोखे से नाबालिग को बुला पति से खिंचवाई अश्लील तस्वीर

 

होशियारपुर. नाबालिग लड़की को नया सूट पहनने के बहाने घर में बुलाकर पति द्वारा मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो खींचने के बाद दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में मेहटियाना पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन केस दर्ज किया है।

नाबालिगा के परिजनों ने आरोप लगाया कि पंचायत में मामला जाने के बाद आरोपी दंपति ने पीड़िता के भाई पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे घायल भी कर दिया है। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गांव मनराइयां के निवासी एक बारहवीं कक्षा के छात्र ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया है कि उसकी बहन घर में अकेली थी। इस दौरान उनकी पड़ोसन नीरू पत्नी अमरजीत सिंह उनके घर में आई। उसकी बहन को नया सूट डालकर देखने के बहाने घर ले गई। जब उसकी बहन एक कमरे में गई तो उक्त महिला दरवाजा लगाकर बाहर चली गई। शिकायतकर्ता का कहना था कि आरोपी महिला का पति कमरे के अंदर पहले से ही बैड के नीचे छिपा हुआ था।

धमकी देने का भी आरोप

शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसकी बहन कपड़े बदल रही थी तो आरोपी अमरजीत सिंह ने कथित तौर पर मोबाइल से उसकी आपत्तिजनक फोटो ले ली। इसके बाद उसकी बहन को उक्त फोटो दिखाकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने की कोशिश और उन्हें धमकियां दीं कि अगर उसने इस संबंधी किसी को बताया तो वह यह फोटो प्रकाशित करवा देगा।

पुलिस ने किया दंपति के खिलाफ केस दर्ज

थाना मेहटियाना पुलिस ने नाबालिगा के भाई के बयान पर आरोपी दंपति अमरजीत सिंह व नीरु के खिलाफ धारा 376, 506, 511, 120 बी, 452, 323 व 324 के अधीन केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी है।

मोबाइल पर अश्लील तस्वीर भेजने पर पकड़ा

शिकायतकर्ता भाई के अनुसार एक दिन तक तो उसकी बहन ने डर के कारण किसी को नहीं बताया लेकिन इसके बाद आरोपी अणरजीत सिंह ने आपित्तजनक फोटो एमएमएस कर उनके मोबाइल पर भेज दी। जिसके बाद सारी घटना संबंधी उसकी बहन ने उसे बताया और उसकी मां उक्त प्रकरण को लेकर पंचायत में गई। इस पर गुस्साए दंपति उसके घर में घुस आए। अमरजीत के हाथ में तलवार थी जबकि नीरू के हाथ में लाठी। दोनों ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। उसका शोर सुनकर गांव वासी उनके घर में इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी अपनी तलवार फैंक कर भाग गए। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं : गहलोत

प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं : गहलोत

पोकरण। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास व प्रत्येक वर्ग के भले के लिए योजनाएं बना रही है। गहलोत ने लोकार्पण समारोह के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि विधानसभा चुनाव में अभी दो वर्ष बाकी हैं। बजट के दौरान हर व्यक्ति की जरूरत का ध्यान रखते हुए राहत देने के प्रावधान किए है। राज्य के आम बजट को चुनावी बजट बताकर विपक्ष अपनी संतुष्टि कर रहा है।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष लोगों के लिए नि:शुल्क दवा शुरू की गई थी। इस वर्ष पशुओं के लिए भी नि:शुल्क दवाएं दिलाने की घोषणा की गई है। जिससे पशुपालकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने व एक लाख छात्रों को छात्रवृति व कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है।

बाड़मेर में रिफायनरी लगाने के सवाल पर कहा कि मामला ओएनजीसी के पास विचाराधीन है। सरकार पूरी तरह से बाड़मेर में रिफायनरी लगाने के लिए प्रयासरत है। बाड़मेर में लिग्नाइट के खान विभाग के भावों व राजवैस्ट के विक्रय भावों में दो गुणा अंतर होने के सवाल पर कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने पोकरण मे सौर ऊर्जा के उत्पादन को एक ऎतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि विश्वभर में पोकरण क्षेत्र का नाम होगा।

लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में बांधा समा


लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में बांधा समा


राजस्थान दिवस पर अखेप्रोल में संगीत संध्या में जमाया लोक कलाकारों ने रंग

जैसलमेर  राजस्थान दिवस पर शुक्रवार रात विश्व प्रसिद्ध सोनार दुर्ग की अखेप्रोल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने राजस्थान की महिमा के रंगों से साक्षात कराते हुए खूब आनंद दिया व प्रदेश महिमा गान से आसमां गूंजा दिया।

लोक कलाकारों के भजनों, गीतों व नृत्यों ने ख़ासा समा बांधा। नाद स्वरम् के कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। संगीत संध्या में मिशन स्कूल की बालिकाओं द्वारा लता श्रीमाली के निर्देशन एवं संयोजन में पेश किए गए लोकगीतों पर समूह नृत्य ने कार्यक्रम को राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का परचम फहरा कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। लोक कलाकार मोहनराम एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत अलगोजावादन ने उपस्थित दर्शकों को संगीत से सरोबार कर दिया। रेवन्ताराम एवं उनके साथियों के कच्छी घोड़ी नृत्य ने जनसमूह की वाहवाही लूटी। इसी प्रकार जिले के सुविख्यात लोकसंगीत गायक थाने खां एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत '' जब देखूं बन्ने री लाल-पीली अंखियां '' लोकगीत ने सांस्कृतिक संध्या को ऊचाइयां प्रदान की। मूलसागर के लोक कलाकार अलगोजावादक तगाराम भील ने लोकवाद्य अलगोजे की सुमधुर धुनों पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया एवं उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रमों की कड़ी में उस्ताद आरबा संगीत संस्थान जैसलमेर के लोक कलाकार अकबर खां की प्रस्तुति '' आ हारो प्यारो राजस्थान '' विशेष रूप से सराही गई।

अमीन खां एण्ड पार्टी ने शहनाईवादन एवं दमादम मस्त कलंदर द्वारा नृत्य शैली का रंग जमाने के साथ ही लोकसंगीत के विविध संास्कृतिक के रंग बिखेरे। नाद स्वरम् के कलाकारों शोभा हर्ष ,शोभा भाटिया, ईश्वरी भाटिया, अनिल पुरोहित, कन्हैया शर्मा तथा जयप्रकाश हर्ष ने '' धरती धोरों री '' गायन प्रस्तुत कर सुमुधुर स्वरलहरियां बिखेरी।

रंगकर्मी विजय कुमार बल्लाणी के कुशल संचालन में संपन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम केे अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जे.एन.मथूरिया , नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला, पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक अजीतसिंह, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास, सहायक पर्यटन अधिकारी स्वागत केन्द्र खेमेन्द्रसिंह जाम, मानसिंह राठौड़, अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि के प्रधानाचार्य श्रीवल्लभ पुरोहित, बृजमोहन आचार्य, समाजसेविका सरस्वती देवी छंगाणी, प्रेमलता चौहान, रामकंवर देवड़ा, देवकीदेवी राठौड़ जितेन्द्र सिंह सिसोदिया के साथ ही नगर के कई गणमान्य नागरिक एवं देशी-विदेशी सैलानी उपस्थित थे।