मंगलवार, 20 मार्च 2012

बाडमेर ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 20 मार्च


अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष 
आजाद कल बाडमेर आएगें 
बाडमेर, 20 मार्च। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर आजाद अपनी एक दिवसीय यात्रा पर गुरूवार को बाडमेर आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष आजाद गुरूवार को सांचोर से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बाडमेर पहुंचेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पचात वे इसी दिन दोपहर 1.30 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि उक्त बैठक में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उन्होने 15 सूत्री कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
बबुगुलेरिया में जिला कलेक्टर 
की रात्रि चौपाल आज 
बाडमेर, 20 मार्च। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रामसर तहसील के बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृशि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे। 
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 22 मार्च को चौहटन तहसील के ग्राम पंचायत भूणिया, 23 मार्च को िव तहसील के ग्राम पंचायत राजबेरा, 26 मार्च को बायतु तहसील के कोुम्बला भाटियान तथा 27 मार्च को बाडमेर तहसील के भूरटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
0- 






-2- 
जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा 
तिलवाडा में अण्डर ब्रिज 
पर पुर्नविचार के निर्देश 
बाड़मेर, 20 मार्च। जिला परिशद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने विस्तृत समीक्षा की। उन्होने बकाया कार्यो को समय पर पूर्ण करने तथा पूर्ण कार्यो के उपयोगिता प्रमाण पत्र शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने तिलवाडा में मल्लीनाथ पशु मेले में बडे वाहनों की आवक जावक के मद्दे नजर प्रस्तावित अण्डर ब्रिज पर सार्वजनिक निर्माण विभाग को पुर्नविचार के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिले में चार विकास खण्डों में संचालित बीएडीपी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना के तहत जलदाय विभाग के अपूर्ण कार्यो पर नाराजगी जताते हुए बकाया कार्यो के लिए विभागीय अधिकारियों को तेजी के साथ कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि विवादित कार्यो के स्थान पर अन्य कार्य स्वीकृत कर उन्हे पूर्ण किया जाए। 
जिला कलेक्टर ने सांसद तथा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यो की तकनीकी मंजूरी में देरी को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय पर तकनीकी स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए ताकि समय पर वितीय स्वीकृतियां जारी कर कार्य पूर्ण करवाए जा सकें। उन्होने तकनीकी स्वीकृतियों में देरी पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी योजनाओं में चालू वितीय वशर में स्वीकृत राशि में से साठ प्रतिशत राशि हर हाल में व्यय हो जानी चाहिए। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा साथ ही एमआईएस फीडिग का कार्य भाीध्र पूर्ण करने को कहा। उन्होने नरेगा में ग्रामीण विकास के अलावा अन्य एजेन्सियों को सुपुर्द कार्यो को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा विकास अधिकारियों को संबंधित विभागों की मजदूरों की आवश्यकता अनुसार मांग पूरी करने के निर्देश दिए। 
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने योजनाओं की माहवार प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, वरिश्ठ लेखाधिकारी सांवरमल, अधिशाशी अभियन्ता आर.सी. मीणा समेत विकास अधिकारी तथा संबंध्िोत अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
सर्व िक्षा अभियान की बैठक सम्पन्न 
बालिका शिक्षा पर विशोश ध्यान देने के निर्देश 
बाडमेर, 20 मार्च। सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बालिका िक्षा पर विोश ध्यान देने की आवयकता जताई। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक समीक्षा पचात कहा कि आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध भात प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जाए। उन्होने कहा कि विद्यालयों में लधु मरम्मत के संबंध में सात दिन में प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जाए ताकि आवंटित राशि का उपयोग किया जा सकें। उन्होने विद्यालयों को गुणवता पूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने तथा सामग्री का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होने पूर्ण कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र भाीध्र भिजवाने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला परियोजना समन्वयक पृथ्वीराज दवे ने सभी खण्ड सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी एवं ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा कमजोर पक्षों को सम्बल प्रदान करने को कहा। बैठक में सभी कम्पोनेन्ट्स प्रभारियों द्वारा अपने अपने कम्पोनेन्ट्स की उपलब्धियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई गई। 
0- 
-3- 
मिड डे मील योजना की समीक्षा 
बाडमेर, 20 मार्च। जिले में संचालित मिड के मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। 
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमाली ने निर्दो दिए कि यह सुनिचत कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राि के भुगतान के निर्दो दिए। जिला प्रमुख ने मिड डे मिल में उच्च गुणवता का भोजन बनाने के निर्दो दिए ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहें। 
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
पाक सिम पर प्रतिबन्ध 
जिला मजिस्ट्रेट ने राश्ट्रीय सुरक्षा 
के लिहाज से जारी किया आदेश 
बाडमेर, 20 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राश्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 34 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आांका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदो के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी काय्रवाही की जाएगी। 
0- 
कारोबारी ऋण की राशि वितरित 
बाडमेर, 20 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कारोबारी ऋण की राशि के चैक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के हाथो से वितरित किये गये। 
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि वितीय वशर 201112 में अल्पसंख्यक समुदाय के 25 व्यक्तियों को दस लाख रूपये के स्वीकृत कारोबारी ऋण के चैक वितरित किये गये है। 
0- 

शुक्रवार, 16 मार्च 2012

प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने भी दी जान

प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने भी दी जान

सीसवाली (बारां)। क्षेत्र के तिसाया गांव में गुरूवार सुबह मंदिर के कमरे से युवती सुक्सेना (23) का शव बरामद हुआ। इसके तुरंत बाद गांव के ही कुंजबिहारी (25) ने विषाक्त खाकर जान दे दी।

पुलिस के अनुसार दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग था। युवती के परिजनों ने रविवार को अन्य युवक से रिश्ता तय किया था। संभवत: इससे खफा युवक ने पहले युवती की हत्या की तथा बाद में खुद ने भी विषाक्त खाकर जान दे दी। युवती के शव के पास 10-15 किलो का पत्थर पड़ा था तथा खून बिखरा था। मृतका के सिर पर चोट एवं गले पर चुनरी से गला घोंटने के निशान थे।

प्रेमी युगल की खुदकशी
जोधपुर. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से भागे एक प्रेमी युगल विज्ञान (35) व रेनू ने यहां मेड़ती गेट स्थित होटल के कमरे में गुरूवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सदर कोतवाली पुलिस ने मेरठ पुलिस व परिजनों को सूचित कर दिया है।

हरियाणा में फिर गैंगरेप: बेबस आंखों से देखता रहा पत्नी की लुटती हुई इज्जत

अम्बाला.कुरुक्षेत्र. हरियाणा में बीते दस दिनों में बलात्‍कार का तीसरा मामला सामने आया है। ताजा मामला उदारसी पुल के निकट नहर की पटरी पर तीन युवकों द्वारा एक महिला संग दुष्कर्म करने का है। आरोप है कि उक्त युवकों ने उसके पति को बंधक बना बारी-बारी उससे दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे भाग निकले। महिला ने थाना झांसा पहुंच पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
 
कुरुक्षेत्र की श्याम कॉलोनी वासी 30 वर्षीय महिला ने बताया कि उसके पति की मोबाइल आदि की दुकान है। कुछ दिन पहले सलपानी वासी एक युवक उनसे उधार मोबाइल ले गया था। लेकिन वह पेमेंट देने नहीं पहुंचा। जिस पर उसका पति और वह बुधवार रात को स्कूटी पर सलपानी गए थे। लेकिन उक्त व्यक्ति घर नहीं मिला। रात करीब साढ़े नौ बजे वे दोनों वापस घर के लिए चल पड़े। जैसे ही वे सलपानी से निकले, तभी तीन युवक मोटरसाइकिल पर उनके पीछे लग गए।

वह नहर की पटरी से होते हुए झांसा कुरुक्षेत्र मार्ग पर आना चाह रही थी। इसी बीच इन युवकों ने ओवरटेक उन दोनों को रोक लिया। इसके बाद दो युवकों ने उसके पति को पकड़ लिया, जबकि तीसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बाकी दोनों युवकों ने भी बारी-बारी से उससे दुष्कर्म किया।


उसने व उसके पति ने बचाव के लिए शोर भी मचाया, लेकिन पटरी उस वक्त सुनसान पड़ी थी। जिसके चलते कोई उनकी पुकार नहीं सुन पाया। इसके बाद तीनों युवक वहां से भाग निकले। रात को ही वह और उसका पति थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई।

पीड़िता के मुताबिक इन तीन युवकों में से दो को वह पहचानती है। थाना एसएचओ धर्मपाल के मुताबिक पुलिस ने शिकायत पर सलपानी वासी काबल सिंह व करनैल उर्फ कैली व एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही उनकी तलाश में पुलिस की टीम लगाई है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है, जिसमें शारीरिक संपर्क बनाए जाने की पुष्टि हुई है। तीसरे युवक का अभी सही नाम पता नहीं चला है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को पकड़ लेगी।

जैसलमेर ....पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स ..


दो मकानों से लाखों के गहने व नगदी चोरी loading...

मोहनगढ़ में गत माह भी हुई चोरी की बड़ी वारदातें

चोरों के हौसले बुलंद ग्रामीण भयभीत

मोहनगढ़कुछ दिन पूर्व कस्बे में एक साथ सात दुकानों में चोरी का राज अभी खुला ही नहीं था कि बुधवार की रात्रि में कस्बे में दो मकानों में चोरों ने हाथ साफ कर लाखों के सोने व चांदी के गहने व नगद रुपए पार कर लिए। दोनों मकानों की बीच की दूरी महज 100 मीटर है। प्रथम दृष्टया एक गिरोह द्वारा दोनों वारदातों को अंजाम देना सामने आ रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 16 फरवरी की रात्रि में कस्बे में सात दुकानों में चोरों ने लाखों का सामान पार किया था। उस वारदात का अभी खुलासा भी नहीं हो पाया है। कस्बे में दिन भर चर्चाओं का बाजार गरम रहा और किसी बड़े चोर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।

सुथारों की वास में रहने वाले रामूराम पुत्र सोना राम ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि बुधवार की रात्रि में तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पुराने घर चला गया था। रात्रि में उसकी पुत्रवधु अकेली थी, इसलिए वह भी सामने ही बने दूसरे पुत्र के मकान में सोने चली गई। सुबह जब वह उठकर वापिस घर आई तो घर में कमरे का ताला टूटा हुआ था। इसकी पुलिस को सूचना दी गई।

वहीं रामूराम के मकान से महज 100 मीटर दूरी पर मेघवालों के वास में रहने वाले अमृताराम पुत्र सुरजाराम ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह अपने खेत में रहता है। गुरुवार को अपने पुत्र का इलाज करवाने के लिए अस्पताल आया था। इलाज के बाद गांव में बने घर गया तो वहां मकान के ताले टूटे हुए थे।

यह सामान हुआ पार

रामूराम के मकान की तलाशी लेने पर वहां से 11 हजार रुपए नगद, 30 तोले की चांदी की चैन, सोने का एक तिनका, सोने की बोर, सोने का मंगलसूत्र, 30 तोले का चांदी का कंदोरा, 3 जोड़ी चांदी की पायलें, दो जोड़ी सोने के लोंग, एक चांदी का छल्ला तथा अन्य घरेलू सामान गायब मिला। वहीं अमृताराम के मकान से 72 हजार रुपए नगद, सोने का टिकड़ा, सोने का टोपस, सोने की बाली, सोने के लोंग, छह तोले का चांदी का गजरा, 30 तोले की चांदी की चैन, 15 तोले का चांदी का हार तथा 20 तोला चांदी के अन्य गहने चोरी हो गए।




थाने का घेराव कर लगाया जाम

गड़सीसर चौराहा पर हुई मारपीट के बाद बड़ी संख्या में एकत्र हुए युवकों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन


जैसलमेर गड़सीसर चौराहा पर गुरुवार शाम युवकों के साथ मारपीट करने के विरोध में गुस्साए लोगों ने शाम को पुलिस थाने के आगे घेराव कर करीब दो घंटे तक सड़क पर जाम लगाया। गुस्साई भीड़ ने थाने के आगे आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बड़ी तादाद में जुटे लोगों ने काफी देर तक प्रदर्शन कर आरोपियों को पकडऩे की मांग की। इस दौरान युवकों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया तथा टायर भी जलाए।

तीन घंटे तक किया थाने का घेराव: गड़सीसर चौराहे पर मारपीट के बाद आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर गुस्साई भीड़ ने करीब तीन घंटे तक थाने के आगे कुछ युवकों ने सड़क पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा समझाईश करने के बाद जाम खोला गया। एकत्र भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की तथा आरोपियों को पकडऩे की मांग की । शेष त्नपेज १५

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर, यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर, मानसिंह देवड़ा, छोटू सिंह देवड़ा, भगतसिंह सहित अन्य लोगों ने जाम खोलने के लिए समझाईश की। देर रात तक थाने के आगे विवाद चलता रहा तथा लोग डटे रहे।

यह है मामला: पुलिस थाने में महेन्द्र सिंह पुत्र सुजानसिंह निवासी अमरसागर ने रिर्पोट पेश कर बताया कि गुरुवार को करीब साढ़े पांच बजे वह नीरज बस स्टैंड गड़सीसर चौराहे की तरफ जा रहा था। उसी समय स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार कल्याणसिंह पुत्र गोरधन सिंह रावलोत निवासी पिथला, सहित चार पांच हथियार के साथ खड़े थे। कल्याणसिंह ने उसे रोक कर उससे बात की तथा थोड़ी देर में कहासुनी हो गई। जिस पर कल्याणसिंह ने राजपूत हॉस्टल से चालीस से ज्यादा युवकों को बुलाया सभी युवक लाठियों से लेस थे। उन्होंने आते ही महेन्द्र सिंह के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। मारपीट के दौरान कल्याणसिंह ने मेरे गले की दो तोले सोने की चैन, व हाथ की अंगूठी छीन ली। रिर्पोट में बताया कि पास से गुजर रहे प्रेमसिंह भाटी तालरिया पाड़ा बीच बचाव के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद युवकों ने प्रेमसिंह व मेरी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां घबरा कर वह होटल राईका पैलेस में छुप गया तो कल्याणसिंह ने वहां आकर भी मारपीट की।

बाड़मेर ..आज की ताजा खबर. 16 मार्च, २०१२


अलग -अलग हादसों में दो की मौत

बाड़मेर त्शिव पुलिस थानातंर्गत एक निजी बस की टक्कर से बालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घेवरा राम पुत्र चनणा राम निवासी शिव ने मामला दर्ज करवाया कि बुधवार को उसका बेटा जयकिशन (7) क्षेत्र के काश्मीर गांव में सड़क के किनारे जा रहा था। इस दौरान निजी बस चालक रमेश पुत्र मंगलाराम निवासी बायतु भोपजी ने बस को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

चौहटनत्न रोडवेज बस स्टैंड पर खड़े एक युवक को गुरुवार सुबह ग्यारह बजे बस ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चौहटन निवासी बाबूलाल पुत्र शंकरलाल सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश (30) पुत्र बंशीधर सोनी को रोडवेज चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया।


इंजेक्शन से गई मासूम की जान

loading...

आक्रोशित ग्रामीणों ने नीम हकीम की मोटरसाइकिल फूंकी, आरोपी गिरफ्तार, एक महीने पहले भी हुई थी एक अधेड़ की मौत

बालोतरा/पाटोदी

पाटोदी कस्बे में पुलिस चौकी से 20 मीटर दूरी पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर नीम हकीम के इंजेक्शन लगाने से सात माह के बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी नीम हकीम की मोटरसाइकिल जला दी और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण देर रात शव लेने को राजी हुए। इस संबंध में पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि नवोड़ा वेरा ग्राम पंचायत के गंगापुरा गांव से खामे खां पुत्र इब्रे खां की पत्नी अपने सात माह के बच्चे अजीत खां को लेकर जुकाम के उपचार के लिए पाटोदी स्थित गौरव मेडिकल स्टोर आई थी। जहां नीम हकीम रविकुमार पुत्र जेठाराम माली निवासी जोधपुर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया। परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन लगाते ही बच्चा बेहोश हो गया।

इस पर रवि ने बच्चे को अस्पताल ले जाने को कहा। महिला बच्चे को लेकर परिचित फूसे खां को साथ लेकर पचपदरा राजकीय अस्पताल गई, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसपर परिजन वापस बच्चे के शव को लेकर मेडिकल स्टोर पहुंचे और प्रशासन को इसकी इत्तला दी। सूचना मिलने पर पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने तक आक्रोशित ग्रामीणों ने नीम हकीम की मोटरसाइकिल आग के हवाले कर दी। साथ ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी रामेश्वरलाल, तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, नवोड़ा वेरा सरपंच रोशन अली, पाटोदी सरपंच हनुवंत सिंह, रहीम खां रिछोली, शौकीन शाह, सागर खां, अमेर खां, युसुफ खां बडऩावा, सफी खां टावरी ने समझाइश कर मामला शांत कराने का प्रयास किया।


टीम पर पत्थर फेंके, धक्का मुक्की की

पंचायत खानियानी का मामला

पूर्व सरपंच ने ग्राम सभा में शामिल नहीं करने का लगाया आरोप
घटना के बाद टीम सदस्य पंचायत भवन के बाहर धरने पर बैठ गए

बाड़मेरपंचायत समिति शिव की ग्राम पंचायत खानियानी में सामाजिक अंकेक्षण करने आई टीम सदस्यों की ग्रामीणों से झड़प हो गई। पूर्व सरपंच के नेतृत्व में ग्राम सभा में शामिल नहीं करने का विरोध जता रहे ग्रामीणों ने पहले गाड़ी पर पत्थर फेंकें तथा बाद टीम सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने धक्का मुक्की भी की। इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। इधर, सूचना मिलने पर गडरारोड थानाधिकारी हुक्माराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की ओर से किए व्यवहार को लेकर टीम सदस्य पंचायत भवन के सामने शामियाना लगाकर धरने पर बैठ गए। शिव पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में गुरुवार को सामाजिक अंकेक्षण करने के लिए अलग अलग टीमें पहुंची। ग्राम पंचायत खानियानी में सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित ग्राम सभा में सरपंच अमीना की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान पूर्व सरपंच जबल खां अपने समर्थकों के साथ पहुंचा। उन्होंने मनरेगा कार्यों में अनियमितताएं बरतने की शिकायत की। इसके बाद समर्थक पंचायत भवन के बाहर बैठ गए। जब टीम के सदस्य सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद गाडिय़ों में बैठकर लौटने लगे तो ग्रामीणों ने पत्थर फेंके। जिससे दो गाडिय़ों के शीशे टूट गए। इसके बाद ग्रामीणों ने टीम सदस्यों के साथ धक्का मुक्की। यहां मौजूद गडरारोड पुलिस दल ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। इस घटना से गुस्साए टीम सदस्यों ने पंचायत भवन के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाना गडरारोड में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया था।


जनप्रतिनिधि आपस में उलझे, समस्याएं कैसे सुलझे

जिला परिषद की बैठक में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से बिजली कनेक्शन जारी करने में अनियमितताओं के आरोप, पेयजल के मुद्दे पर सदन में गर्माहट, एक स्वर में बोले नहीं मिल रहा पानी

बाड़मेर

जिला परिषद की बैठक में गुरूवार को जनप्रतिनिधी समस्याओं को लेकर बिफरने लगे तो अधिकारियों ने आश्वासन देकर उन्हें शांत कर दिया। कई मुद्दों को लेकर हंगामा भी हुआ और जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपस में उलझते नजर आए। चौहटन विधायक व जिला परिषद सदस्यों के बीच हल्की नोक झोंक हुई। सदन में पेयजल के मुद्दे पर गर्माहट रही। जनप्रतिनिधियों ने गर्मी की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में पेयजल संकट के संकेत दिए। बैठक में बीआरजीएफ योजना के वार्षिक प्लान का अनुमोदन किया गया।

जिला परिषद की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख मदन कौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गत बैठक कार्यवाही का पठन किया। बिजली के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों ने पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन के अधिकारियों पर अनियमितताओं के आरोपों की झड़ी लगा दी। इस दौरान सदन में काफी देर तक शोरगुल हुआ। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पॉवर ग्रिड के उच्च अधिकारियों को जिला परिषद की ओर से तलब किया जाए।

जनप्रतिनिधि बोले पेयजल व्यवस्थाएं चौपट

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ सौ जीएलआर जलापूर्ति के अभाव में सूखे पड़े हैं। जहां जरूरत के मुताबिक टैंकरों से जलापूर्ति को प्राथमिक दी जाए। सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि खंडप में आयोजित कलेक्टर की रात्रि चौपाल में पेयजल सुविधा से वंचित गांव व ढाणियों में टैंकरों से जलापूर्ति के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक पालना नहीं हुई। जिला परिषद सदस्य ईशाक खां व श्रीराम चौधरी ने भी अपने क्षेत्र की पेयजल समस्या रखी। इस दौरान जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि जोगासरिया में पानी अच्छी गुणवत्ता का व अथाह मात्रा में होने के बावजूद नियमित जलापूर्ति ठप है। वे स्वयं मौके पर जाकर हालात देख चुकी है। इस पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

अतिरिक्त कार्य स्वीकृत करें तो मिले रोजगार:

मंत्री अमीन खां ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत चौहटन क्षेत्र के कई गांवों में कार्य स्वीकृत नहीं होने से जरूरतमंद लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। बायतु प्रधान सिमरथाराम ने कहा कि क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक कार्य स्वीकृत नहीं किए जा रहे । कलेक्टर वीणा प्रधान ने कहा लंबित कार्य शीघ्र पूरे करने के साथ ही अतिरिक्त कार्यों की स्वीकृतियां जारी की जाएगी।

मदरसों को पोषाहार दिया जाए: चौहटन प्रधान सम्मा बानो ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बावजूद मदरसों को पोषाहार आवंटित नहीं किया जा रहा । उप जिला प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि मदरसों को पोषाहार आवंटित किया जाए। इस पर डीईईओ पृथ्वीराज दवे ने कहा कि बीईईओ के माध्यम से मदरसों के रजिस्ट्रेशन की सूचना भेजने पर पोषाहार आवंटित कर दिया जाएगा।





ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या

बालोतरा बालोतरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम बाड़मेर से जोधपुर की ओर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के नीचे आए युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव का मोर्चरी भिजवाया।

पुलिस के अनुसार जगदीश (30) पुत्र पदमाराम प्रजापत निवासी जागसा गुरुवार शाम करीब चार बजे प्लेटफार्म नं. 2 की तरफ से आकर बाड़मेर से जोधपुर की ओर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के नीचे ट्रेन के नीचे जाकर सो गया। स्टेशन के इस तरफ भीड़भाड़ नहीं होने से उसे कोई देख नहीं पाया। ट्रेन जैसे ही रवाना होकर आगे निकली तो उसका आधा शव पटरियों के बीच और आधा पटरी के दूरी तरफ कटकर गिर गया। मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी प्रभारी मुंशीलाल ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।






गुरुवार, 15 मार्च 2012

देरी और अव्यवस्था के लिए न्यायाधीश दण्डित


देरी और अव्यवस्था के लिए न्यायाधीश दण्डित
अमेरिका के मैंनि राज्य के सुप्रीम कोर्ट को वहाँ की न्यायिक जिम्मेदारी एवं निर्योग्यता समिति से दिनांक 20.05.11 को रिपोर्ट मिली कि प्रोबेट न्यायाधीश लीमेन होम्स ने न्यायिक आचरण की मैनी संहिता के कुछ सिद्धांतों का उल्लंघन किया है जोकि समस्त न्यायिक मामलों के तुरंत निपटान की आवश्यकता बताती है| न्यायाधिपति लेवी ने पक्षकारों की सुनवाई की और दिनांक 04.10.11 को अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें प्रस्तुत की| प्रकरण में दिनांक 08.11.11 को सार प्रस्तुत किया गया और दिनांक01.12.11 को निर्णय घोषित किया गया| इतनी अल्प अवधि में और वह भी न्यायाधीश के मामले में निर्णय भारत में दिवा स्वप्न सा लगता है|



उपयुक्त दंड के निर्धारण के लिए न्यायालय कई पहलुओं पर विचार करते हैं जैसे कि न्यायाधीश का पूर्व इतिहास, पृष्ठभूमि जिसमें आरोपित उल्लंघन हुआ, मुकदमे के पक्षकारों और जनता को हुई हानि, न्यायाधीश की उल्लंघन की अभिस्वीकृति व पक्षकारों पर असर की समझ, उल्लंघन की गंभीरता, और न्यायाधीश के कार्य में जन विश्वास व आस्था की भावी संभावनाएं| न्यायाधीश होम्स वाशिंगटन जिला के 1989 से प्रोबेट न्यायाधीश हैं| वे अन्य संबद्ध जिलों के मामले भी सुनते हैं जहां के न्यायाधीश उन मामलों से दूर रहते हों| उनके 22 वर्ष के सेवा काल में आचार संहिता के उल्लंघन का कोई मामला नहीं हुआ| वर्तमान में प्रश्नगत मामला यह है कि वे, अपनी याददाश्त के आधार के अतिरिक्त, मामलों के निपटान के प्रबंधन में असफल रहे |

मामलों के कार्यभार के प्रभावी प्रबंधन के अभाव का स्पष्ट कारण गत वर्षों में मामलों की संख्या में भारी बढ़ोतरी था| अंशकालिक (23826 डॉलर वार्षिक पर) न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होम्स को मदद करने के लिए प्रशासनिक संसाधनों में इस अनुपात में बढ़ोतरी नहीं हुई थी| स्मरणीय है कि अमेरिका में लगभग 18000 डॉलर वार्षिक तो न्यूनतम मजदूरी है और इससे थोडा ही अधिक न्यायाधीशों को दिया जाता है जबकि भारत में न्यूनतम मजदूरी लगभग 5500रुपये प्रति माह है और संविधान (अनुच्छेद38(2)- राज्य विभिन्न व्यवसायों में लगे हुए समूहों के बीच भी प्रतिष्ठा, सुविधाओं और अवसरों की असमानता को समाप्त करने का प्रयास करेगा|) से विपरीत इससे 10 गुणा वेतन न्यायाधीशों को दिया जा रहा है|



अपनी याददाश्त के आधार पर मामलों का प्रबंधन करना न्यायाधीश होम्स की एक पुरानी परंपरा थी जोकि प्रारम्भिक समय में तो प्रभावी हो सकती थी किन्तु कालांतर में कारभार बढ़ने के कारण बच्चों और परिवारों की सामयिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अब अप्रभावी थी| निर्धारित प्रक्रियानुसार होम्स को रजिस्टर रखना था जिसमें 30 दिन और 60 दिन से अधिक समय से बकाया मामलों की सूचि अलग से रखी जानी थी| किन्तु होम्स ने मात्र 30 दिन से अधिक समय से बकाया का ही रजिस्टर रखा और 60 दिन से अधिक बकाया मामलों पर ध्यान ही नहीं दिया |

पक्षकारों और अन्य लोगों को विलम्ब से हुई कठिनाई के लिए न्यायाधीश होम्स ने खेद व्यक्त किया | न्यायालय ने होम्स के खेद को निष्ठापूर्ण माना |जांचकर्ता न्यायाधिपति लेवी ने एक माह के निलंबन की सिफारिश की किन्तु न्यायालय का विचार रहा कि होम्स ने उल्लंघनों को स्वीकार कर लिया है और भविष्य में ऐसी समस्या से दूर रहने के लिए योजना तैयार कर ली है, वह पूर्व में दण्डित नहीं है व वाशिंगटन जिले को 22 वर्ष से निष्ठापूर्वक सेवाएँ दी हैं| अपने कर्तव्यों के प्रति होम्स की भावी प्रतिबद्धता को देखते हुए उनका एक माह के लिए निलंबन जनता व विवाद्यकों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा और इससे जनहित सुरक्षित नहीं होगा|



न्यायालय ने आगे कहा की हमें विश्वास है कि सार्वजनिक भर्त्सना और सुधारात्मक योजना से उसके व्यवहार में मौलिक परिवर्तन होगा, जनता की रक्षा होगी, और इससे इन उल्लंघनों की पुनरावृति नहीं होना सुनिश्चित होगा| तदनुसार न्यायालय ने आदेश दिया की होम्स को इन उल्लंघनों के लिए सार्वजनिक प्रताडना दी जाय और होम्स तीस दिन से अधिक समय से बकाया मामलों के विषय में प्रति माह न्यायिक जिम्मेदारी समिति को रिपोर्ट देते रहेंगे| इधर भारत में तो न्यायधीशों को देवतुल्य माना जाता है उन्हें कोई बड़ा दंड देना तो दूर उनकी सार्वजनिक भर्त्सना तक नहीं की जा सकती|

हैवानियत की हदें पार, दो घंटे में सात बार बलात्कार



जामनगर।शहर गुलाबनगर इलाके में हाल ही में हुए गैंगरेप में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी घिनौनी करतूत का खुलासा किया है। आरोपियों के अनुसार उन्होंने नाबालिग को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा और इस दौरान उसके साथ 7 बार बलात्कार किया। आरोपियों ने बलात्कार के साथ मुखमैथुन भी करवाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 10 दिन के रिमांड पर लिया है।
 


शहर के गुलाबनगर इलाके में गत 4 मार्च को रात के लगभग 10 बजे दो मित्र लड़कों के साथ एक नाबालिग लड़की रास्ते से गुजर रही थी। इसी बीच तीनों आरोपियों ने इन पर चाकू से हमला कर दिया था। आरोपियों ने दोनों लड़कों को छुरी से घायल करने के बाद लूटपाट कर भगा दिया था और सुनसान जगह पर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया था।



लगभग एक हफ्ते की छानबीन के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम रामचरण उर्फ मंगल, रामअवतार अजरुन बावरी और पारस उर्फ धोरी बताए गए हैं। अदालत ने भी पुलिस को इन्हें 10 दिन की रिमांड की अनुमति दे दी है।



प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लगभग दो घंटे के दौरान नाबालिग से 7 बार बलात्कार किया। इसके अलावा तीनों आरोपियों ने मुखमैथुन भी करवाया था। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसकी नाक की बाली और सोने की अंगूठी भी लूट ली थी। इस जघन्य घटना के अलावा आरोपियों ने पिछले आठ महीनों में इसी जगह अन्य चार युवतियों के साथ भी गैंगरेप की बात कुबूली है।

सनी लियोन कर चुकी है शादी: देखिए फोटो

 

भारतीय पुरुषों के फैंटेसी को नए आयाम देने वाली सनी लियोन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह मैरेड है।



पिछले दिनों जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर अपने पति डेनियल वेबर के साथ उतरी तो लोग आश्‍चर्यचकित रह गए। क्‍योंकि इससे पहले सनी लियोन ने इस बात का खुलासा नहीं किया था।

  पति को साथ लेकर इंडिया आई सन्नी लियोन, देखिए तस्वीरें 

सनी यूं तो बहुत लोगों को डेट कर चुकी है। लेकिन जब उन्‍होनें डेनियल वेबर को डेट किया था तो इंप्रेस नहीं हुई थी। लेकिन जब डेनियल ने उनके होटल के कमरे में जब 24 गुलाब का बुके भेजा तो सनी इंप्रेस हो गई और उन्‍होंने शादी करने का फैसला कर लिया।



फिलहाल सनी अपने पति और अपनी प्‍यारी बिल्‍ली के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं। सनी का कहना है कि हर जन्‍म में वह डेनियल के साथ ही शादी करना पसंद करेंगी।

लुटेरों ने यात्रियों से लूटे 17 हजार रुपए नकद

जोधपुर. पिछले दिनों हुए लूट के मामले में लुटेरों ने रोडवेज की जोधपुर-उदयपुर सुपर स्टार लाइन बस के यात्रियों से 17 हजार रुपए लूटे थे। इसके अलावा लुटेरों ने बस चालक-परिचालक से भी 3300 रुपए लूटे थे। जबकि बस के कांच टूटने से रोडवेज को 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी मंजीत सिंह को यह रिपोर्ट भेजी गई है।



जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक संग्रामसिंह ने बताया कि लुटेरों ने बस में सवार 16 यात्रियों से 17 हजार 47 रुपए की राशि लूटी है। इसके साथ यात्रियों के मोबाइल फोन ले गए हैं। उन्होंने बताया कि एक छात्रा और एक महिला यात्री बस में सवार थी, लेकिन उनके पास ना तो गहने थे ना उनसे लूट हुई। एक लैपटॉप लुटेरे वहीं पटक गए थे, जो बरामद हो गया है।



उन्होंने ने कहा कि लुटेरों ने बस के परिचालक दशरथ सिंह से निगम की राशि करीब तीन हजार रुपए और चालक सुनील कुमार चौधरी के खुद के तीन सौ रुपए लूट लिए। लुटेरों ने बस के शीशे तोड़े। इससे निगम की बस को करीब 20 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है।



गौरतलब है कि सोमवार की रात 9.15 बजे जोधपुर डिपो की सुपर स्टार लाइन बस को लुटेरों ने लूट लिया था। लुटेरों ने बस के मुख्यद्वार को तोड़ कर लूटपाट मचाई।

बजट में महंगा होगा टीवी-फ्रीज, सोने पर भी पड़ेगी मार



आम बजट 2012-13 में इलेक्ट्रानिक उत्पाद की कीमतों में इजाफा हो सकता है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी बजट में इस बार एक्साइज ड्यूटी की छूट को कम कर 2 फीसदी तक का इजाफा कर सकते हैं। ऐसे में टीवी, मोबाइल, एसी, म्यूजिक सिस्टम, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रानिक उत्पाद खरीदने के लिए लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।
 

वर्तमान में इन उत्पादों पर अलग-अलग दर से एक्साइज ड्यूटी पर रियायत दी जा रही है। जहां एसी के लिए ये दर 25 फीसदी हैं, वहीं एलसीडी और प्लाजमा टीवी पर ये आंकड़ा 30 फीसदी है। इसके अलावा जीएसएम मोबाइल फोन और फ्रिज पर 35 फीसदी की एक्साइज ड्यूटी रियायत है। दिलचस्प है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बजट में एक्साइज छूट को 2 फीसदी तक कम करने से इन उत्पादों के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।



महंगा होगा सोना-चांदी
आर्थिक सर्वे में सरकार ने सोने जैसे गैर आयातित उत्पाद के आयात में कमी करने की बात कही है। सरकार का मानना है कि आम आदमी का सोने के प्रति मोह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ऐसे में इसके इस्तेमाल को कम करने के लिए सरकार इस आम बजट में सोने पर आयात शुल्क की मार डाल सकती है।



जेब ढ़ीली करेंगी लग्जरी सेवाएं
प्रणब दा बजट में लग्जरी सेवाओं के लिए ज्यादा जेब ढ़ीली करवाने के मूड में है। सर्विस टैक्स के दायरे को बढ़ाते हुए वित्त मंत्री शराब, होटल, मोबाइल बिल, महंगी कारों में सफर जैसी लग्जरी सेवाओं पर कीमत बढ़ने की मार डाल सकते हैं। वहीं कई उत्पादों पर सर्विस टैक्स की दर में भी इजाफा किया जाने की उम्मीद है। ऐसे में लॉन्ड्री, मोबाइल बिल, शराब, होटल सभी सेवाओं के लिए लोगों को ज्यादा पैसा चुकाना होगा।

किसी किन्नर से एक सिक्का लेकर अपने पर्स में रखें, क्योंकि...

 

जिस इंसान के जीवन में धन या पैसों की कमी होती है वह हमेशा ही कई परेशानियों का सामना करता रहता है। प्राचीन काल से धन का महत्व काफी अधिक बताया गया है। धन संबंधी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करना पड़ती है साथ ही धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा की भी आवश्यकता होती है।

शास्त्रों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को कितना धन मिलेगा, उसका भाग्य कैसा होगा? इन प्रश्नों के उत्तर व्यक्ति के पूर्व जन्मों से जुड़े हुए हैं। इंसान के जैसे कर्म पिछले जन्म में होते हैं ठीक वैसा ही प्रारब्ध या भाग्य नए जन्म में होता है। कई बार व्यक्ति पैसों की तंगी के कारण अत्यधिक परेशानियों का सामना करता है। इससे निपटने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं।

व्यक्ति की कुंडली में यदि कोई ग्रह विपरित फल प्रदान करने वाला है तो उससे संबंधित ज्योतिषीय उपचार किया जाना चाहिए। धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए एक सटीक उपाय बताया गया है किन्नर से पैसे लेकर पर्स में या तिजोरी में रखें।

ऐसी मान्यता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है। इनकी दुआएं व्यक्ति को हर विपत्ति से बचा लेती है। किन्नर को धन का दान दिया जाता है। यदि आप पैसों की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो किसी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें। यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देता है तो उसे हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स में रखें या तिजोरी में रखें। ऐसा करने आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी।
यूपी : बेरोजगारों को 1000 रूपए भत्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से 33वें और सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव ने गुरूवार को शपथ लेते ही बेरोजगारों को 1000 रूपए हर माह भत्ता और 10वी, 11वीं व 12वीं के छात्रों को मुफ्त टेबलेट की सौगात दे दी है। पार्टी द्वारा चुनावी वादों को पूरा किए जाने का भरोसा दिलाते हुए अखिलेश ने कहा कि जल्द ही सभी वादे पूरे किए जाएंगे।

गुरूवार शाम केबिनेट की बैठक में विचार-विमर्श के बाद बेरोजगारों को एक हजार रूपए भत्ता दिए जाने तथा छात्रों को मुफ्त टेबलेट दिए जाने पर मुहर लगा दी गई। भत्ता मंजूर होने के बाद बेरोजगारों को अब 1000 रूपए तक भत्ता मिलेगा। यह भत्ता केवल उन बेरोजगारों को दिया जाएगा जिन्होंने रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। इसी तरह अपने चुनावी वादे के मुताबिक दसवीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त टेबलेट प्रदान किए जाएंगे। किसानों की कर्ज माफी पर फिलहाल विचार-विमर्श चल रहा है।

पत्नी को देना था प्यार का सबूत, मजाक-मजाक में कर बैठा ऐसी नादानी

कांकेर।ग्राम बागोडार में पत्नी के प्रति बेइंतहा प्यार का सबूत देने पति ने अपनी जान दे दी। पत्नी के सामने ही पति फांसी पर झूल गया तो पत्नी अपना होश खो बैठी। पत्नी ने भी घर पहुंचकर अपनी जान देने शरीर पर मिट्टी तेल उडेल लिया लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। दोनों का विवाह तीन माह पूर्व ही हुआ था।
 
रायपुर क्षेत्र के खरोरा गांव का एक खानाबदोश परिवार कांकेर जिले के ग्राम बागोडार में जड़ी बूटी बेचने पहुंचा था। परिवार यहां कुछ दिनों से ठहरा हुआ था। 14 मार्च की सुबह परिवार का सदस्य 22 वर्षीय रोहित मंडावी पत्नी 18 वर्षीय सरस्वती के साथ सुबह गांव से खेत की ओर लकड़ी बीनने गया था।

रास्ते में दंपति के मध्य हंसी ठिठोली होती रही। खेत के मेड़ में लगे एक पेड़ के पास रोहित रूक गया और पत्नी से प्रेम का इजहार करते कहा कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं। तुम्हारे लिए जान भी दे सकता हूं। मुझे कुछ हुआ तो मेरे बगैर जी लोगी? पत्नी ने पति की बातों को मजाक में टाल दिया तथा लकड़ी बीनने में जुट गई।

रोहित ने मजाक मजाक में अपनी पत्नी को दिखाने पेड़ की शाखा में गमछे से फंदा बनाया और झूल गया। पत्नी दौड़ते हुए मौके पर पंहुची तथा पति को पकड़ उतारने का प्रयास किया लेकिन गमछे में रोहित की गर्दन फंस गई जो उसकी मौत का कारण बन गई। घटना के बाद अपनी सुधबुध खो चुकी पत्नी घर पहुंची तथा आत्महत्या करने स्वयं पर मिट्टी तेल डाल लिया।

आग लगाने के पहले ही ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई तथा लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। रोहित के शव को उसके परिजनों ने पेड़ से उतारा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जांच कर रहे एएसआई कैलाश साहू ने बताया कि पति के फांसी पर झूलने के बाद महिला ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन उसे ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


डेरा उठता तो नहीं होती घटना

ग्रामीणों ने बताया कि जड़ीबूटी बेचने वाले चार परिवार 25 दिन पूर्व गांव पंहुचे थे। कोटवार को जानकारी देकर यहां डेरा डाले हुए थे। परिवार के सदस्य गांव गांव में दुकान लगाकर जड़ी बूटी बेचते थे। रोहित के परिवार को छोड़ से शेष अन्य परिवार रंग पंचमी के बाद गांव से अपना डेरा उठा लिया था। रोहित का परिवार भी जाने वाला था लेकिन वह एक दो दिन बाद जाने की बात कह कर रूक गया था। यदि रोहित का परिवार भी गांव से चला जाता तो शायद यह घटना नहीं होती।


पुलिस से मांगती रही मौत की भीख

रोहित तथा सरस्वती का विवाह तीन माह पूर्व ही हुआ था। शादी के मात्र तीन माह बाद ही पति के इस तरह चले जाने से सरस्वती अपना होश खो बैठी। घटना से बदहवास सरस्वती कभी अपने पति के शव से लिपट कर रोती तो कभी बाल बिखराए इधर-उधर घुमती। पुलिस कर्मियों के सामने की सरस्वती बिलखते हुए मौत की भीख मांगने लगी थी।


होली में जमकर झूमे थे

ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के मध्य आपस में काफी प्रेम था। दोनों गांव में होली और पंचमी के दौरान जमकर साथ में रंग खेल झूमे थे। रोहित मंडावी के जीजा कामदेव ने बताया कि रोहित बहुत ही सीधा लड़का था। ग्रामीणों के अनुसार दोनों को हमेशा साथ-साथ देखा जाता था। दोनों आपस में काफी हंसी मजाक भी किया करते थे।

विवाहिता की फोटो फेसबुक पर डाल कर किए अभद्र कमेंट



जयपुर. फेसबुक पर किसी ने एक विवाहिता की फोटो डालकर उसके मोबाइल नंबर लिख दिए। इसके बाद अभद्र कमेंट कर दिए। विवाहिता के मोबाइल नंबर पर अभद्र मैसेज आए तब उसे मामले का पता चला। पीडि़ता ने बुधवार को सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया।

 

प्रताप नगर की रहने वाली पीडि़ता ने मामला दर्ज कराया है कि किसी ने उसके नाम से फर्जी मेल आईडी बना ली। इसके बाद उसकी फोटो डाउनलोड कर दी और मोबाइल नंबर डाल दिए। उसके मोबाइल पर देश विदेश से अभद्र मैसेज आने लगे तो उसे पता चला। इस पर पीडि़ता ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया।



मामले की जांच सांगानेर थाना प्रभारी कर रहे हैं। इस बारे में फेसबुक से जानकारी मांगी है कि यह आईडी कब और कहां क्रिएट की गई है। महिला के मोबाइल पर दो तीन दिन से मैसेज आ रहे हैं। इस आधार पर पुलिस का मानना है कि संभवतया तीन चार दिन पहले ही किसी ने फर्जी मेल आईडी तैयार की है। मेल आईडी कहां तैयार हुई है। इसका पता चलने के बाद ही आगे की जांच हो सकेगी।

दो सौ साल से एक राजा की बुरी नीयत की सज़ा भोग रहा है यह गांव!

यह गांव है राजस्थान के जैसलमेर जिले का कुलधरा गांव| कहा जाता है कि यह गांव पिछले दो सौ सालों से रूहानी ताकतों के कब्जे में है, कभी एक हंसता खेलता यह गांव आज एक खंडहर में तब्दील हो चुका है| प्रशासन ने इस गांव की सरहद पर एक फाटक बनवा दिया है जिसके पार दिन में तो सैलानी घूमने आते रहते हैं लेकिन रात में इस फाटक को पार करने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता|
 
जैसे -जैसे लोगों के कदम इस गांव के भीतर बढ़ते हैं यहां का तापमान लगातार कम होता जाता है यहां तक कि कई जगह यह तापमान माइनस में भी पहुंच जाता है| इन खंडहरों की दीवारों से आने वाली तरह-तरह की आवाजें रौंगटे खड़े करने वाली होती हैं| ऐसा प्रतीत होता है जैसे ये आवाजें हमें वहां से चले जाने का आदेश दे रही हैं|

लोग कहते हैं कि इस गांव में भूतों का बसेरा है| पिछले दो सौ सालों से यह गांव किसी श्राप और बद्दुआ में फंसा हुआ है| ऐसा कहा जाता है कि गांव का यह वीराना एक दीवान के पाप के कारण है, यह गांव आज तक नहीं बस पाया उसके पीछे पालीवाल ब्राह्मणों का श्राप है जो उन्होंने राजा के पाप करने पर दिया था|
 
क्या है इस वीराने की कहानी:

आज एक वीरान खंडहरों में तब्दील हो चुका गांव बारहवीं शताब्दी में पालीवाल ब्राह्मणों की राजधानी हुआ करता था, जिसकी सम्रद्धि के चर्चे पूरे राजस्थान में थे|यहां की इमारतों की वास्तुकला मन को मोहने वाली हुआ करती थी, आज भी यहां के खंडहरों की नक्कासी देखकर उन पालीवाल ब्राह्मणों की सम्रद्धि का अंदाज़ा लगाया जा सकता है| कहा जाता है कि पालीवाल ब्राह्मणों की यह सम्रद्धि जैसलमेर के दीवान सालेह सिंह को फूटी आंख ना भाई और उसने कुलधरा सहित आस पास के चौरासी गांवों पर भारी कर ठोक दिया|

पालीवाल ब्राह्मणों ने इसका खुलकर विरोध किया| लेकिन अन्याय यहीं ख़त्म नहीं हुआ, अय्यास सालेह सिंह की नज़र कुलधरा की एक बहुत ही खूबसूरत लड़की पर पड़ी और वह उसे अपने हरम में लाने के लिए कुलधरा पर जोर देने लगा, लेकिन पालीवाल ब्राह्मणों ने साफ़ इनकार कर दिया, गुस्साए सालेह सिंह के अत्याचार बढ़ते गए|
 
एक दिन पालीवाल ब्राह्मणों ने तय किया कि वे इस गांव को छोड़कर कहीं और चले जायेंगे और एक रात वे गांव छोड़कर चले गए और जाते- जाते श्राप दे गए कि अब यह गांव कभी नहीं बसेगा| उसी श्राप के कारण आज कुलधरा का यह हाल है|