अलग -अलग हादसों में दो की मौत
बाड़मेर त्शिव पुलिस थानातंर्गत एक निजी बस की टक्कर से बालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घेवरा राम पुत्र चनणा राम निवासी शिव ने मामला दर्ज करवाया कि बुधवार को उसका बेटा जयकिशन (7) क्षेत्र के काश्मीर गांव में सड़क के किनारे जा रहा था। इस दौरान निजी बस चालक रमेश पुत्र मंगलाराम निवासी बायतु भोपजी ने बस को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
चौहटनत्न रोडवेज बस स्टैंड पर खड़े एक युवक को गुरुवार सुबह ग्यारह बजे बस ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चौहटन निवासी बाबूलाल पुत्र शंकरलाल सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश (30) पुत्र बंशीधर सोनी को रोडवेज चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया।
इंजेक्शन से गई मासूम की जान
आक्रोशित ग्रामीणों ने नीम हकीम की मोटरसाइकिल फूंकी, आरोपी गिरफ्तार, एक महीने पहले भी हुई थी एक अधेड़ की मौत
बालोतरा/पाटोदी
पाटोदी कस्बे में पुलिस चौकी से 20 मीटर दूरी पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर नीम हकीम के इंजेक्शन लगाने से सात माह के बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी नीम हकीम की मोटरसाइकिल जला दी और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण देर रात शव लेने को राजी हुए। इस संबंध में पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि नवोड़ा वेरा ग्राम पंचायत के गंगापुरा गांव से खामे खां पुत्र इब्रे खां की पत्नी अपने सात माह के बच्चे अजीत खां को लेकर जुकाम के उपचार के लिए पाटोदी स्थित गौरव मेडिकल स्टोर आई थी। जहां नीम हकीम रविकुमार पुत्र जेठाराम माली निवासी जोधपुर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया। परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन लगाते ही बच्चा बेहोश हो गया।
इस पर रवि ने बच्चे को अस्पताल ले जाने को कहा। महिला बच्चे को लेकर परिचित फूसे खां को साथ लेकर पचपदरा राजकीय अस्पताल गई, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसपर परिजन वापस बच्चे के शव को लेकर मेडिकल स्टोर पहुंचे और प्रशासन को इसकी इत्तला दी। सूचना मिलने पर पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने तक आक्रोशित ग्रामीणों ने नीम हकीम की मोटरसाइकिल आग के हवाले कर दी। साथ ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी रामेश्वरलाल, तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, नवोड़ा वेरा सरपंच रोशन अली, पाटोदी सरपंच हनुवंत सिंह, रहीम खां रिछोली, शौकीन शाह, सागर खां, अमेर खां, युसुफ खां बडऩावा, सफी खां टावरी ने समझाइश कर मामला शांत कराने का प्रयास किया।
टीम पर पत्थर फेंके, धक्का मुक्की की
पंचायत खानियानी का मामला
पूर्व सरपंच ने ग्राम सभा में शामिल नहीं करने का लगाया आरोप
घटना के बाद टीम सदस्य पंचायत भवन के बाहर धरने पर बैठ गए
बाड़मेरपंचायत समिति शिव की ग्राम पंचायत खानियानी में सामाजिक अंकेक्षण करने आई टीम सदस्यों की ग्रामीणों से झड़प हो गई। पूर्व सरपंच के नेतृत्व में ग्राम सभा में शामिल नहीं करने का विरोध जता रहे ग्रामीणों ने पहले गाड़ी पर पत्थर फेंकें तथा बाद टीम सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने धक्का मुक्की भी की। इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। इधर, सूचना मिलने पर गडरारोड थानाधिकारी हुक्माराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की ओर से किए व्यवहार को लेकर टीम सदस्य पंचायत भवन के सामने शामियाना लगाकर धरने पर बैठ गए। शिव पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में गुरुवार को सामाजिक अंकेक्षण करने के लिए अलग अलग टीमें पहुंची। ग्राम पंचायत खानियानी में सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित ग्राम सभा में सरपंच अमीना की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान पूर्व सरपंच जबल खां अपने समर्थकों के साथ पहुंचा। उन्होंने मनरेगा कार्यों में अनियमितताएं बरतने की शिकायत की। इसके बाद समर्थक पंचायत भवन के बाहर बैठ गए। जब टीम के सदस्य सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद गाडिय़ों में बैठकर लौटने लगे तो ग्रामीणों ने पत्थर फेंके। जिससे दो गाडिय़ों के शीशे टूट गए। इसके बाद ग्रामीणों ने टीम सदस्यों के साथ धक्का मुक्की। यहां मौजूद गडरारोड पुलिस दल ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। इस घटना से गुस्साए टीम सदस्यों ने पंचायत भवन के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाना गडरारोड में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया था।
जनप्रतिनिधि आपस में उलझे, समस्याएं कैसे सुलझे
जिला परिषद की बैठक में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से बिजली कनेक्शन जारी करने में अनियमितताओं के आरोप, पेयजल के मुद्दे पर सदन में गर्माहट, एक स्वर में बोले नहीं मिल रहा पानी
बाड़मेर
जिला परिषद की बैठक में गुरूवार को जनप्रतिनिधी समस्याओं को लेकर बिफरने लगे तो अधिकारियों ने आश्वासन देकर उन्हें शांत कर दिया। कई मुद्दों को लेकर हंगामा भी हुआ और जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपस में उलझते नजर आए। चौहटन विधायक व जिला परिषद सदस्यों के बीच हल्की नोक झोंक हुई। सदन में पेयजल के मुद्दे पर गर्माहट रही। जनप्रतिनिधियों ने गर्मी की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में पेयजल संकट के संकेत दिए। बैठक में बीआरजीएफ योजना के वार्षिक प्लान का अनुमोदन किया गया।
जिला परिषद की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख मदन कौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गत बैठक कार्यवाही का पठन किया। बिजली के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों ने पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन के अधिकारियों पर अनियमितताओं के आरोपों की झड़ी लगा दी। इस दौरान सदन में काफी देर तक शोरगुल हुआ। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पॉवर ग्रिड के उच्च अधिकारियों को जिला परिषद की ओर से तलब किया जाए।
जनप्रतिनिधि बोले पेयजल व्यवस्थाएं चौपट
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ सौ जीएलआर जलापूर्ति के अभाव में सूखे पड़े हैं। जहां जरूरत के मुताबिक टैंकरों से जलापूर्ति को प्राथमिक दी जाए। सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि खंडप में आयोजित कलेक्टर की रात्रि चौपाल में पेयजल सुविधा से वंचित गांव व ढाणियों में टैंकरों से जलापूर्ति के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक पालना नहीं हुई। जिला परिषद सदस्य ईशाक खां व श्रीराम चौधरी ने भी अपने क्षेत्र की पेयजल समस्या रखी। इस दौरान जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि जोगासरिया में पानी अच्छी गुणवत्ता का व अथाह मात्रा में होने के बावजूद नियमित जलापूर्ति ठप है। वे स्वयं मौके पर जाकर हालात देख चुकी है। इस पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त कार्य स्वीकृत करें तो मिले रोजगार:
मंत्री अमीन खां ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत चौहटन क्षेत्र के कई गांवों में कार्य स्वीकृत नहीं होने से जरूरतमंद लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। बायतु प्रधान सिमरथाराम ने कहा कि क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक कार्य स्वीकृत नहीं किए जा रहे । कलेक्टर वीणा प्रधान ने कहा लंबित कार्य शीघ्र पूरे करने के साथ ही अतिरिक्त कार्यों की स्वीकृतियां जारी की जाएगी।
मदरसों को पोषाहार दिया जाए: चौहटन प्रधान सम्मा बानो ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बावजूद मदरसों को पोषाहार आवंटित नहीं किया जा रहा । उप जिला प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि मदरसों को पोषाहार आवंटित किया जाए। इस पर डीईईओ पृथ्वीराज दवे ने कहा कि बीईईओ के माध्यम से मदरसों के रजिस्ट्रेशन की सूचना भेजने पर पोषाहार आवंटित कर दिया जाएगा।
ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या बालोतरा बालोतरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम बाड़मेर से जोधपुर की ओर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के नीचे आए युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव का मोर्चरी भिजवाया। पुलिस के अनुसार जगदीश (30) पुत्र पदमाराम प्रजापत निवासी जागसा गुरुवार शाम करीब चार बजे प्लेटफार्म नं. 2 की तरफ से आकर बाड़मेर से जोधपुर की ओर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के नीचे ट्रेन के नीचे जाकर सो गया। स्टेशन के इस तरफ भीड़भाड़ नहीं होने से उसे कोई देख नहीं पाया। ट्रेन जैसे ही रवाना होकर आगे निकली तो उसका आधा शव पटरियों के बीच और आधा पटरी के दूरी तरफ कटकर गिर गया। मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी प्रभारी मुंशीलाल ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें