अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
आजाद कल बाडमेर आएगें
बाडमेर, 20 मार्च। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर आजाद अपनी एक दिवसीय यात्रा पर गुरूवार को बाडमेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष आजाद गुरूवार को सांचोर से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बाडमेर पहुंचेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पचात वे इसी दिन दोपहर 1.30 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि उक्त बैठक में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उन्होने 15 सूत्री कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
बबुगुलेरिया में जिला कलेक्टर
की रात्रि चौपाल आज
बाडमेर, 20 मार्च। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रामसर तहसील के बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृशि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 22 मार्च को चौहटन तहसील के ग्राम पंचायत भूणिया, 23 मार्च को िव तहसील के ग्राम पंचायत राजबेरा, 26 मार्च को बायतु तहसील के कोुम्बला भाटियान तथा 27 मार्च को बाडमेर तहसील के भूरटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
0-
-2-
जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा
तिलवाडा में अण्डर ब्रिज
पर पुर्नविचार के निर्देश
बाड़मेर, 20 मार्च। जिला परिशद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने विस्तृत समीक्षा की। उन्होने बकाया कार्यो को समय पर पूर्ण करने तथा पूर्ण कार्यो के उपयोगिता प्रमाण पत्र शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने तिलवाडा में मल्लीनाथ पशु मेले में बडे वाहनों की आवक जावक के मद्दे नजर प्रस्तावित अण्डर ब्रिज पर सार्वजनिक निर्माण विभाग को पुर्नविचार के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिले में चार विकास खण्डों में संचालित बीएडीपी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना के तहत जलदाय विभाग के अपूर्ण कार्यो पर नाराजगी जताते हुए बकाया कार्यो के लिए विभागीय अधिकारियों को तेजी के साथ कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि विवादित कार्यो के स्थान पर अन्य कार्य स्वीकृत कर उन्हे पूर्ण किया जाए।
जिला कलेक्टर ने सांसद तथा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यो की तकनीकी मंजूरी में देरी को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय पर तकनीकी स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए ताकि समय पर वितीय स्वीकृतियां जारी कर कार्य पूर्ण करवाए जा सकें। उन्होने तकनीकी स्वीकृतियों में देरी पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी योजनाओं में चालू वितीय वशर में स्वीकृत राशि में से साठ प्रतिशत राशि हर हाल में व्यय हो जानी चाहिए। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा साथ ही एमआईएस फीडिग का कार्य भाीध्र पूर्ण करने को कहा। उन्होने नरेगा में ग्रामीण विकास के अलावा अन्य एजेन्सियों को सुपुर्द कार्यो को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा विकास अधिकारियों को संबंधित विभागों की मजदूरों की आवश्यकता अनुसार मांग पूरी करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने योजनाओं की माहवार प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, वरिश्ठ लेखाधिकारी सांवरमल, अधिशाशी अभियन्ता आर.सी. मीणा समेत विकास अधिकारी तथा संबंध्िोत अधिकारी उपस्थित थे।
0-
सर्व िक्षा अभियान की बैठक सम्पन्न
बालिका शिक्षा पर विशोश ध्यान देने के निर्देश
बाडमेर, 20 मार्च। सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बालिका िक्षा पर विोश ध्यान देने की आवयकता जताई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक समीक्षा पचात कहा कि आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध भात प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जाए। उन्होने कहा कि विद्यालयों में लधु मरम्मत के संबंध में सात दिन में प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जाए ताकि आवंटित राशि का उपयोग किया जा सकें। उन्होने विद्यालयों को गुणवता पूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने तथा सामग्री का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होने पूर्ण कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र भाीध्र भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परियोजना समन्वयक पृथ्वीराज दवे ने सभी खण्ड सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी एवं ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा कमजोर पक्षों को सम्बल प्रदान करने को कहा। बैठक में सभी कम्पोनेन्ट्स प्रभारियों द्वारा अपने अपने कम्पोनेन्ट्स की उपलब्धियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई गई।
0-
-3-
मिड डे मील योजना की समीक्षा
बाडमेर, 20 मार्च। जिले में संचालित मिड के मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमाली ने निर्दो दिए कि यह सुनिचत कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राि के भुगतान के निर्दो दिए। जिला प्रमुख ने मिड डे मिल में उच्च गुणवता का भोजन बनाने के निर्दो दिए ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहें।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0-
पाक सिम पर प्रतिबन्ध
जिला मजिस्ट्रेट ने राश्ट्रीय सुरक्षा
के लिहाज से जारी किया आदेश
बाडमेर, 20 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राश्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 34 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आांका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदो के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी काय्रवाही की जाएगी।
0-
कारोबारी ऋण की राशि वितरित
बाडमेर, 20 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कारोबारी ऋण की राशि के चैक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के हाथो से वितरित किये गये।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि वितीय वशर 201112 में अल्पसंख्यक समुदाय के 25 व्यक्तियों को दस लाख रूपये के स्वीकृत कारोबारी ऋण के चैक वितरित किये गये है।
0-