शुक्रवार, 10 जून 2011

गबन का आरोपी लिपिक गिरफ्तार 19 लाख 86 हजार 500 रुपए का हुआ था गबन


गबन का आरोपी लिपिक गिरफ्तार
19 लाख 86 हजार 500 रुपए का हुआ था गबन

बोरूंदा  कस्बे की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में गबन करने के सह आरोपी लिपिक राजकुमार को पुलिस ने गुरुवार रात गंगानगर से गिरफ्तार किया है। उसे शुक्रवार को बिलाड़ा एसीजेएम कोर्टमें पेश किया जाएगा।

बोरूंदा पुलिस चौकी प्रभारी हरीराम चौधरी ने बताया कि 19 मार्च, 2011 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बोरूंदा की शाखा के प्रबंधक अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बैंक के हैड कैशियर गिरधारी सिंह शेखावत के खिलाफ बैंक के 17 लाख 60 हजार रुपए गबन का मामला दर्ज कराया। इसी तरह शाखा प्रबंधक जीएल मीणा ने 5 अप्रैल, 2011 को 2 लाख 26 हजार 500 रुपए के गबन का एक मामला और दर्ज कराया।इस तरह कुल 19 लाख 86 हजार 500 रुपए के गबन का मामला दर्ज कराया गया। हैड कैशियर गिरधारी सिंह शेखावत एवं दूसरा साथी हनुमानगढ़ के झांबर गांव निवासी हंसराज पुत्र बनवारी लाल नाई गबन के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में हैं। चौधरी ने बताया कि सेंट्रल बैंक शाखा बोरूंदा के हैड कैशियर गिरधारी सिंह शेखावत द्वारा बैंक राशि के गबन में गंगानगर निवासी राजकुमार अग्रवाल (40) पुत्र ज्योतिराम अग्रवाल सह-अभियुक्त हैं।

कैसे करते थे गबन : राजकुमार का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा गंगानगर में खाता है। इसी खाते में बोरूंदा से हैड कैशियर गिरधारी सिंह शेखावत बैंक ऑन लाइन होने से रुपए गंगानगर राजकुमार के खाते में भेजता था तथा वहां राजकुमार इन रुपयों को सट्टे में लगाता था। हैड कैशियर पहले सेंट्रल बैंक गंगानगर में भी पद स्थापित रह चुका है, इसलिए इन दोनों का सट्टे में राशि लगाने का पुराना व्यवसाय था। कैशियर रुपए बोरूंदा से गंगानगर भेजता तथा राजकुमार यह रुपए सट्टे में लगा देता।

डीपीसी पर जबरन वेश्वावृति करने के लिए दबाब दिए जाने का आरोप


 डीपीसी पर जबरन वेश्वावृति करने के लिए दबाब दिए जाने का आरोप 

दुमका दुमका जिला सहिया प्रोग्राम कोर्डिनेटर पर वेश्वावृति कराने का चौकानेवाला गंभीर मामला सामने आया है।आदि जनजाति पहाड़िया समुदाय की एक सहिया ने डीपीसी पर जबरन वेश्वावृति करने के लिए दबाब दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत करते हुए उचित कार्यवाई की मांग की है।

ये है मामलामुफ सिल थाना अंतर्गत गादी करैया गांव की रहने वाली आदिम जनजाति पहाड़िय समुदाय की महिला सरस्वती देहरी ने डीपीसी सीमा पांडेय पर आरोप लगाया है कि ट्रेनिंग के नाम पर रांची ले जाकर वह सहियाओं से वेश्वावृति कराती है।

पीड़िता ने बुधवार को डीएसपी अवध बिहारी राम के कार्यालय पहुंचकर अपनी ब्यथा बताते हुए कहा कि बीते 28 मई को डीपीसी द्वारा उसे ट्रेनिंग के नाम पर रांची ले गई और नामकुम के एक होटल में ले गई । वहां पर उसे किसी दूसरे पुरू ष के साथ सेक्स करने के लिए दबाद देने लगी। लेकिन उसके विरोध करने पर वह उसे प्रताड़ित करने लगी। तीन दिनों तक डीपीसी द्वारा अलग-अलग जगहों में रख कर उसे दूसरे पुरूषों के साथ सेक्स करने के लिए दबाब दिय जाता रह। इसी क्रम में मौका देखकर वह रांची में रहने वाले एक रिश्तेदार को फोन कर बुलाया और वहां से भाग खड़ी हुई।

पीड़िता ने यहां मीडिया के समक्ष अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि डीपीसी द्वारा पिछले कई सालों से सहियाओं के साथ किया जाता रहा है जो जांच के बाद उजागर हो जायेगा।

क्या कहते है डीएसपी

डीएसपी अवध बिहारी राम ने भास्कर द्वारा पूछे जाने पर कहा कि मामला गंभीर है इसलिए मुफ सिल थाना प्रभारी को पीड़िता क ा बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाई करने का निर्देश दे दिया गया है। जांच के बाद कार्यवाई होगी।

सेवा से हटा दी गई है डीपीसी

इधर सिविल सर्जन डॉ. सुभान मुमरू ने भास्कर के साथ बातचीत में कहा कि डीपीसी का जो निर्धारित कार्यकाल होता है उसके पूरा हो जाने से उसे एक सप्ताह पूर्व ही सेवा से हटा दिया गया है।

डीपीसी ने अपना मोबाईल स्वीच ऑफ कर लिया

इस मामले के बाबत जब पूर्व डीपीसी सीमा पांडेय से उनके मोबाईल पर संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाईल स्वीच ऑफ मिला।

घरेलू विवाद में पत्नी के काटे कान व नाक


घरेलू विवाद में पत्नी के काटे कान व नाक
नागौर जिले के पांचौड़ी थाने के गुढ़ा भगवानदास गांव में गुरुवार दोपहर को एक व्यक्ति ने मामूली घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी के नाक व कान काट दिए।

महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। पुलिस के अनुसार गुढ़ा भगवानदास गांव में रहने वाले दूलीचंद भार्गव का गुरुवार सुबह अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। घरेलू विवाद को लेकर हुए झगड़े ने मारपीट का रूप ले लिया। गुस्साए दूलीचंद ने पत्नी सुशीला देवी पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इस दौरान सुशीला देवी के नाक व कान कट गए। लहूलुहान हालत में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां हालत में सुधार नहीं होने पर उसे नागौर रेफर किया गया। देर शाम को जिला चिकित्सालय में महिला बेसुध हालत में भर्ती थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पांचौड़ी थाने के हैड कांस्टेबल लीलाराम ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। महिला के बयान लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 37 वर्षीय सुशीला देवी मूल रूप से उज्जैन की रहने वाली है।

गर्मी बेरहम, राहत के कदम फलौदी व लोहावट में शहर की प्रमुख सड़कों पर जल का छिड़काव


गर्मी बेरहम, राहत के कदम
फलौदी व लोहावट में शहर की प्रमुख सड़कों पर जल का छिड़काव



फलौदी  के विभिन्न कस्बों में गर्मी के भारी असर को कम करने के लिए जतन शुरूहो गए हैं। फलौदी और बाप में जहां सड़कों को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया वहीं बाप, लोहावट और आऊ में प्रमुख जगहों पर टैंट लगाए गए हैं ताकि ग्रामीण यहां आराम कर सकें। इन टैंटों में ठंडे पानी और कूलर की व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा लू और तापघात से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में खास व्यवस्थाएं की गई हैं।

आसमान से बरसती आग व भयंकर गर्मी के कारण दूभर हो रहे जनजीवन को राहत पहुंचाने के लिए उप जिला प्रशासन व नगरपालिका ने जनता को राहत प्रदान करने के लिए राहत प्रदान करने वाले कुछ कदम उठाए हैं। एसडीएम दलवीरसिंह ढढ्ढा के निर्देश पर नगरपालिका ने सड़कों पर पानी का छिड़काव तथा आश्रम स्थल खोले हैं ताकि छाया में लोग विश्राम कर सकें।
 

एसडीएम के निर्देश पर नगरपालिका ने गुरुवार सुबह शहर के विभिन्न मार्गों पर पानी का छिड़काव करवाया। नगर पालिकाध्यक्ष अगरचंद भाटी ने बताया कि जब तक गर्मी का प्रकोप रहेगा, सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। रोडवेज बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल, पुराना बस स्टैंड तथा तहसील कार्यालय पर आश्रय स्थल बनाए गए हैं। यहां दरियां बिछाई गई हैं तथा ठंडे पानी के साथ कूलर लगाए गए हैं। यहां ओआरएस के घोल की व्यवस्था भी की गई है।

एसडीएम ढढ्ढा ने बताया कि फलौदी और बाप के सरकारी अस्पतालों में लू एवं तापाघात से पीडि़त मरीजों के लिए अलग से वार्ड निर्धारित किया गया है। इसमें कूलर, आवश्यक दवाइयां एवं बर्फ की व्यवस्था की गई है। आपातकालीन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ भी लगाया गया है। बाप क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लू एवं तापघात से पीडि़त मरीजों के लिए अलग से दो बैड, कूलर, आवश्यक दवाइयां आदि के इंतजाम किए गए हैं। जहां कूलर नहीं है वहां के प्रभारियों को किराए पर कूलर लेकर व्यवस्था करने के लिए पाबंद किया गया है। पंचायत समिति बाप की ओर से यूको बैंक के सामने चौक में एवं पंचायत समिति ऑफिस के सामने मुख्य सड़क पर टैंट लगा कर छाया व ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। बीसीएमओ बाप ने बारू, कानासर, कानसिंह की सिड एवं जांबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पंचायत समिति फलौदी ने लोहावट एवं आऊ में प्रमुख स्थानों पर टैंट लगाए हैं तथा शीतल जल व छाया की व्यवस्था के साथ-साथ दवाइयों व ओआरएस घोल की व्यवस्था की है। लोहावट कस्बे में भी गुरुवार सुबह प्रमुख मार्गों पर जल का छिड़काव किया गया। सभी ग्राम सेवकों को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लू एवं तापाघात से बचाव किए जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए पाबंद किया गया है।
 

अस्पताल में लगाए कूलर
 


पीपाड़ शहर गर्मी को देखते हुए प्रशासन सजग हो गया है। गुरुवार को उपखंड अधिकारी छगनलाल गोयल ने नगरपालिका व चिकित्सा विभाग के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गोयल ने गर्मी से बचाव के लिए अस्पतालों के वार्डों में कूलर व पंखे चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ठंडे पानी की व्यवस्था करने को भी कहा।उपखंड कार्यालय सहायक बाबूलाल गर्ग ने बताया कि पीपाड़ राजकीय अस्पताल में वार्ड में 2 कूलर व 4 बेड आरक्षित किए गए हैं। नगर पालिका की ओर से मुख्य बस स्टैंड प्रतीक्षालय में एक कूलर लगाया गया है व ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। गर्ग ने बताया कि बिलाड़ा राजकीय अस्पताल वार्ड आदि में पूर्णतया एसी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। वहीं नगर पालिका बिलाड़ा द्वारा पालिका परिसर में एक कूलर के अलावा ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। जबकि भोपालगढ़ के राजकीय अस्पताल में तीन कूलर गर्मी के मद्देनजर लगाए गए हैं।

किशोरी को जबरदस्ती पिलाई शराब, दुष्कर्म किया


किशोरी को जबरदस्ती पिलाई शराब, दुष्कर्म किया
पाली बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के दोरनडी गांव की एक किशोरी का अपहरण व उससे दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता का आरोप है कि बाइक पर बैठा कर आरोपी उसे जंगल में ले गया और उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। इसके बाद आरोपी ने जंगल में डरा धमका कर उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

पुलिस के अनुसार दोरनड़ी गांव की 15 वर्षीय एक लड़की गत 7 जून को सुबह 10 बजे किसी काम से करमावास गांव की ओर जा रही थीं। इस दौरान करमावास निवासी राजूराम चौकीदार ने डरा धमका कर उसे बाइक पर बैठाया और पहाड़ी जंगल की ओर ले गया। आरोपी ने वहां जबरदस्ती पीडि़ता को शराब पिलाई और खुद ने भी पी। आरोप है कि वहां उससे दुष्कर्म के बाद किसी को नहीं बताने पर धमकाया गया। शाम को पीडि़ता को लेकर आरोपी बोयल गांव की ओर गया वहां भी उससे दुष्कर्म किया। रात करीब 10 बजे आरोपी पिपलिया कलां में पानी की बोतल लेने गया तो मौका देख पीडि़ता वहां से फरार हो गई। किसी तरह देर रात को घर पहुंचकर परिजनों को किशोरी ने आपबीती बताई, जिस पर 8 जून की देर शाम को बगड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
 

तीन बच्चों का पिता है आरोपी
 

पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि करमावास गांव का आरोपी राजूराम चौकीदार तीन बच्चों का पिता है, जो अपराधी प्रवृति का बताया जाता है। घटना वाली सुबह किशोरी को बाइक पर बैठा कर ले जाते उधर से गुजर रही दो महिलाओं ने उसे देखा था,जिन्होंने गांव में लोगों को बताया था। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

जुआ खेलते सात गिरफ्तार, 2.27 लाख रुपए जब्त


जुआ खेलते सात गिरफ्तार, 2.27 लाख रुपए जब्त
पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई
जैसलमेर मोहनगढ़ के जीरो हैड पर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को मोहनगढ़ पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख रुपए से अधिक जुए की राशि बरामद की है। 

एसपी ममता विश्नोई ने बताया कि मोहनगढ पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए जुआरियों से 2 लाख 27 हजार 120 रुपए की राशि बरामद की है। जानकारी के अनुसार मोहनगढ जीरो हैड से कुतुबदीन खां निवासी चांधन, अमरे खां निवासी 20 जेजेडब्ल्यू मोहनगढ़, मुराद खां निवासी मोहनगढ़, कुतुब खां निवासी चांदन, काबल खां निवासी चांदन, काजी उर्फ टेडी निवासी खानपुरा, दीने खां निवासी जीरो हैड मोहनगढ को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया। एसपी बिश्नोई ने सभी थानाधिकारियों एवं वृताधिकारियों को जुआ तथा शराब इत्यादि के बारे में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे।

ग्रामीणों को दी जल संरक्षण की सीख



ग्रामीणों को दी जल संरक्षण की सीख
रामगढ़128वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना राज रिफ द्वारा आयोजित जल चेतना यात्रा गुरुवार को रामगढ़ पहुंची। जहां कस्बेवासियों व ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया ।

समारोह को संबोधित करते हुए किशन गिरी गोस्वामी ने कहा कि जल संरक्षण का कार्य समाज की जिम्मेदारी है। जिसे प्रादेशिक सेना द्वारा पूरा किया जा रहा है। जल समस्या विश्व का एक गंभीर मसला है। जिसे सरकार तथा जनता को एकजुट होकर सुलझाना होगा। ईटीएफ के उपकमान अधिकारी मेजर मोहनसिंह ने यूनिट द्वारा किए गए कार्यों एवं जल संरक्षण की समस्या के निवारण के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुराने कुओं, बावडिय़ों, हैंडपंप आदि का जीर्णोद्धार कर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।
 

उन्होंने अत्यधिक जल दोहन से फ्लोराइड की समस्या के बारे में भी जानकारी दी। भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पूरणसिंह भाटी ने कहा कि जल संरक्षण के विभिन्न उपायों को अपनाकर ही समस्या का निराकरण किया जा सकता है। पूर्व विधायक सांगसिंह ने कहा कि हमारे देश की सेना सीमाओं की सुरक्षा के साथ ही जनजागृति के कार्य भी करती है। जल संरक्षण के प्रति चेतना जगा कर इस समस्या से बचा जा सकता है। मुख्य अतिथि जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि देश की कुल जनसंख्या का अधिकांश हिस्सा गांवों में निवास करता है। किंतु सरकार गांवों की अपेक्षा शहरों में अधिक जल उपलब्ध करवाती है। उन्होंने कहा कि प्रगति करना अच्छी बात है लेकिन इसके साथ ही हमें प्रकृति का भी ध्यान रखना चाहिए।सूबेदार मेजर रिडमलसिंह ने समारोह में भाग लेने वाले समस्त अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार जताया।

फ्रांसीसी पर्यटकों ने किए बाबा की समाधि के दर्शन


फ्रांसीसी पर्यटकों ने किए बाबा की समाधि के दर्शन
रामदेवरा भीषण गर्मी व उमस के दौरान भी बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए विदेशी पर्यटक आने लगे हैं। गुरुवार को 25 से अधिक पर्यटकों ने बाबा की समाधि के दर्शन किए। 

जानकारी के अनुसार फं्रास के पेरिस शहर से 25 से अधिक विदेशी पर्यटकों का दल बाबा की समाधि के दर्शन करने पहुंचा। सभी ने परंपरागत तरीके से बाबा की समाधि पर मिश्री-पताशा, पचरंगी ध्वजा चढ़ाकर अमन-चैन एवं खुशहाली की कामना की। पेरिस में कार्यरत चिकित्सकों के दल ने भारत भ्रमण के दौरान इसे सपनों का देश बताया। शहरों की बजाय गांवों को पसंद करने वाले पर्यटकों ने रामदेवरा के आस-पास की ग्रामीण जीवन शैली को भी निहारा।दल यहां करीब चार घंटे रूका व ग्रामीण जीवन शैली से रूबरूहुए।
 

पर्यटकों ने मांगी मन्नत : पेरिस में रहने वाली लीना रे ने बताया कि उसके पुत्र के पांव में लकवे की बीमारी है। अगर वह ठीक हो जाती है तो वह अपने परिवार के साथ बाबा की समाधि पर पूजा अर्चना करने आएगी।

राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




मायड़ भाषा को मिले मान्यता
राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

बाड़मेर राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर गौरव गोयल ने आश्वासन दिया कि जनभावना को राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा।
जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया कि ज्ञापन में लिखा है कि राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए राजस्थानी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। विजय कुमार ने बताया कि राजस्थान के लोगों की भावनाओं के अनुरूप राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल कराएं। शेरसिंह भुरटिया ने बताया राजस्थानी को मान्यता मिलने पर इसका फायदा युवाओं को मिलेगा। राजस्थानी भाषा को उपेक्षित किया गया तो मबूरन राजस्थानी धरने पर बैठेंगे। संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने का विधेयक गत आठ सालों से संसद में लंबित है। वहीं राजस्थान सरकार ने इस साल से शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में मोटियार परिषद के जिला अध्यक्ष विजय कुमार, दुर्जन सिंह, शिक्षक नेता शेर सिंह भुरटिया, असरफ अली मौजूद थे।

गुरुवार, 9 जून 2011

Kora Kagaz Tha - Rajesh Khanna & Sharmila Tagore - Aradhana

Yaar Hamari Baat Suno - Rajesh Khanna & Mumtaz - Roti

लड़की को बरामद नहीं कर पाने पर गुरुवार को जालोर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ राजस्थान हाईकोर्ट में पेश हुए


जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट मे दर्ज एक बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले में एक महीने पूर्व भगाई गई लड़की को बरामद नहीं कर पाने पर गुरुवार को जालोर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ राजस्थान हाईकोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अदालत में शुक्रवार तक का समय मांगा तथा बताया कि पुलिस पार्टी को लड़की व लड़के के पुणे में होने की जानकारी मिली है तथा वहां उसकी तलाश की जा रही है। न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी तथा अवकाश कालीन न्यायाधीश गोविंद माथुर की खंडपीठ ने पुलिस को शुक्रवार तक लड़की को पेश किए जाने के आदेश दिए।


गौरतलब है कि दिनांक 7 जून 2011 को खंडपीठ ने प्रार्थी गुड़ा बालोतान निवासी लीलाधर खत्री की ओर से दायर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई में जालोर पुलिस को भगाई गई लड़की को दो दिन में पेश करने अथवा इसमें विफल रहने पर जालोर एसपी राहुल बारहठ को पेश होने के आदेश दिए थे। 

यह था मामला 
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एमपी पारीक व मनोज पारीक ने अदालत में बताया कि 7 मई 2010 को जालोर जिले के गुडा बालोतान निवासी प्रार्थी लीलाधर की करीब 15 वर्षीय पुत्री रेखा को उसी के गांव में रहने वाला लड़का राजू छीपा भगा कर ले गया। प्रार्थी के बार बार आग्रह पर पुलिस थाना आहोर ने 12 मई 2011 को गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली,मगर तफ्तीश में आनाकानी करते रहे। इस पर प्रार्थी ने 13 मई 2011 को जालोर स्थित अदालत में शिकायत दर्ज की तो पुलिस ने मामला दर्ज किया। प्रार्थी ने 3 जून 2011 को हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। जिसमें हाईकोर्ट ने पुलिस को 7 जून को भगाई गई लड़की को पेश करने के आदेश दिए थे।

कर्ज ने छीन ली चार जिंदगियां



उदयपुरवाटी(झुंझुनूं)। क्षेत्र के जेतपुरा गांव के पास गिरांवडा की रोही में कर्ज में डूबे एक जने ने पत्नी व दो बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी जहर पी लिया, जिससे चारों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मंडावरा गांव की कोलियां की ढाणी निवासी बलदेव गुर्जर (38) अपनी पत्नी संजना (35), पुत्री काली, (6) व तीन माह की मासूम बेटी को ढाणी से ट्रैक्टर में बिठाकर सोमवार शाम निकला था। पहले दिन वह जेतपुरा के पास गिरांवडा में अपनी बहन के पास रहा।

मंगलवार सुबह वह घर जाने की कहकर वहां से निकल गया। इसके बाद वह परिवार को लेकर गिरांवडा की रोही में आ गया। वहां उसने सबसे पहले दोनों बेटियों को जहर दिया और बाद में पत्नी व अंत में खुद जहर पी लिया, जिससे चारों की मौत हो गई। पुलिस को शवों के समीप जहर की खाली शीशी मिली है। बलदेव का शव ट्रैक्टर की सीट पर तथा शेष तीन शव जमीन पर मिले हैं। चारों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है।

मामला आत्महत्या का जांच करवा रहे हैं

प्रारम्भिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता लग पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव परिजनों को सौंप दिए हैं।शिवलाल जोशी, पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं

कर्ज से परेशान था

बलदेव गुर्जर के साले हरलाल ने उदयपुरवाटी थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतक के बूढे माता-पिता और रिश्तेदारों के मुताबिक बलदेव के पास खुद का ट्रैक्टर है, जिसे वह खुद ही चलाता था। उस पर काफी कर्जा भी था। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। बलदेव चार बेटियों का पिता था। दो बेटियां तो पिता के साथ ही चल बसी, जबकि बडी बेटी पूजा (12) अपनी बुआ व तीन वर्ष की पूरणी ननिहाल गई हुई थी।

ट्रस्‍ट की आय 1177 करोड़ रुपये की ......रामदेव


हरिद्वार. बाबा रामदेव के कारोबारी साम्राज्‍य पर उठ रहे सवालों के बीच गुरुवार को उनकी ओर से ट्रस्‍ट की संपत्ति का ब्‍यौरा दिया गया, लेकिन कंपनियों की कमाई का ब्‍यौरा नहीं दिया। एक अध्‍ययन के मुताबिक हर मिनट बाबा की कंपनियों के 3000 रुपये के उत्‍पादों की बिक्री होती है। पर इस बारे में उनकी ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।

गुरुवार की शाम जब बाबा अपने करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्‍ण के साथ मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्‍होंने सबसे पहले सशस्‍त्र सेना बनाने संबंधी अपने बयान पर सफाई दी। इसके बाद उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्‍ण ने अपने ट्रस्‍ट की ओर से किए जाने वाले कार्यों का बखान शुरू किया। काफी विस्‍तार से बताने के बाद उन्‍होंने बताया कि उनके किस ट्रस्‍ट के पास कितनी संपत्ति है। जिन 4 ट्रस्‍टों के बारे में बताया गया, उसकी संपत्ति 426 करोड़ और खर्च 751 करोड़ रुपये है। यानी 17 साल में इन ट्रस्‍टों को 1177 करोड़ रुपये की आय हुई।

रामदेव ने संवाददाता सम्‍मेलन की शुरुआत में कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया। उन्‍होंने कहा कि मेरे बयान पर भ्रम फैल गया। भारतीय संस्कृति और वेदों में शास्त्र का अर्थ ज्ञान और शस्त्र का अर्थ शक्ति बताया है। हमने ज्ञान व शक्ति की हमेशा अराधना की है। हमने अपना ज्ञान और शस्त्र बल बढ़ाकर एक बलशाली राष्ट्र के निर्माण की कोशिश की है। मेरी बातों को प्रसंग से बाहर लिया गया है। मैं जो कहना चाह रहा था उसकी जगह कुछ और ही प्रसारित किया गया। मेरे शब्दों को गलत रूप में प्रवेश किया गया। मेरा निवेदन है कि मेरे शब्दों के अर्थ का अनर्थ न किया जाए।

बाबा ने कहा था कि वह 11000 युवाओं को शस्‍त्र और शास्‍त्र का प्रशिक्षण देंगे, जो लोगों को मारेंगे नहीं, लेकिन खुद भी नहीं पिटेंगे।

बालकृष्‍ण ने ज्‍यादा समय यह बताने में ही लगाया कि उनकी ट्रस्‍ट की ओर से जनसेवा के कार्यों पर कितनी रकम खर्च की गई है और क्‍या-क्‍या किया गया है। उन्‍होंने बताया कि 17 साल में ट्रस्‍ट की ओर से जनहित के काम में 751 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

ट्रस्‍ट की आय 1177 करोड़ रुपये की है। उन्‍होंने चार ट्रस्‍टों के आय-व्‍यय का मोटा आंकड़ा दिया और फिर कहा कि पूरा ब्‍योरा ट्रस्‍ट की वेबसाइट डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू.दिव्‍ययोगा.कॉम पर उपलब्‍ध है। साइट पर तीन ट्रस्‍ट और आचार्यकुल शिक्षा संस्‍थान की बैलेंसशीट का लिंक दिया गया है, लेकिन इनमें से एक लिंक भी नहीं खुल रहा है।

आचार्य कमाई के बारे में पत्रकारों के सवालों से भी बचते रहे। कंपनियों की आमदनी के बारे में भी नहीं बताया। आचार्य खुद 34 कंपनियों के निदेशक हैं। लेकिन बाबा रामदेव ने यह सफाई जरूर दी कि वे दूसरों की तुलना में काफी सस्‍ती दवाएं बेचते हैं। 

पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोपी को 12 साल की कैद

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की एक अदालत ने पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को आज 12 साल के कैद और जुर्माने की सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष के सूत्रों के अनुसार जिले के कुरावली क्षेत्र के देवीनगर गांव में 28 जनवरी 2009 को नंदराम (50) ने पांच वर्षीय दलित बच्ची को मंदिर ले जाकर उससे बलात्कार किया था। पुलिस ने नंदराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय लक्ष्मी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद नंदराम को दोषी मानते हुए 12 साल की कैद तथा 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।