सोमवार, 6 जून 2011

धारा 144 तोड़ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर किया प्रदर्शन

धारा 144 तोड़ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर किया प्रदर्शन



नई दिल्ली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर पहुंच झंडा फहराया और कैंडल मार्च निकाला। हालांकि वहां दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा रखी है। लेकिन कार्यकर्ता वहां पर्यटक के रुप में पहुंचे और पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बाबा रामदेव के समर्थन में प्रदर्शन किया।

इंडिया गेट पर करीब दो हजार से अधिक पुलिस जवान मौजूद थे फिर भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं का धारा 144 तोड़ मौके पर पहुंच जाना और कैंडल मार्च निकालना काफी चौंकाने लगा। आप को बताते चलें कि यह वही दिल्ली पुलिस है जिसने हाल ही में रामलीला मैदान में सो रहे रामदेव समर्थकों पर कहर बरपाया था। पर आज साफ ऐसा लग रहा था कि उस कार्रवाई के बाद पुलिस की जो किरकिरी हुई पुलिस उससे सबक ले चुकी है।

भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के बावजूद पुलिस अधिकारियों ने अपना धैर्य नहीं खोया और लगातार बातचीत का रास्ता अपनाते रहे, सख्ती का नहीं। पुलिस वालों का रूख देख एबीवीपी नेताओं ने भी अपना प्रदर्शन जारी रखा और इंडिया गेट पर झंडे फहराए और कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने "बाबा रामदेव को दिल्ली लाओ", "सोनिया गांधी इस्तीफा दो", "रामदेव पर कार्रवाई करने वाले मुर्दाबाद" जैसै सरकार विरोधी नारे भी लगाए।

बाबा रामदेव पर चलेगा डंडा, छिन सकती है पतंजलि योगपीठ की जमीन?


बाबा रामदेव पर चलेगा डंडा, छिन सकती है पतंजलि योगपीठ की जमीन?


नई दिल्‍ली. बाबा रामदेव के आंदोलन को कुचलने के बाद उनकी मुसीबत और बढ़ सकती है। हरिद्वार में जिस जमीन पर उनका आश्रम बना है, उसे लेकर बाबा मुसीबत में फंस सकते हैं।

इस जमीन के मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। जमीन मूल रूप से महंत राजेंद्र दास की अगुआई वाले उदासीन अखाड़ा की थी। नियम के मुताबिक वह जमीन किसी को नहीं बेची जा सकती और न ही किसी के नाम ट्रांसफर या रजिस्‍टर्ड की जा सकती है। उनकी मौत के बाद जमीन राजेंद्र दास के उत्‍तराधिकारी महंत महेंद्र पास को मिलनी चाहिए थी, लेकिन इसे बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्‍ण के नाम बेच दी गई। इसे अदालत में चुनौती दी जा सकती है।

पेच और भी है। बालकृष्‍ण नेपाल के नागरिक बताए जाते हैं। अगर यह साबित हो गया तो बाबा की मुसीबत और बढ़ सकती है। हालांकि उन्‍हें भारतीय पासपोर्ट हासिल हो गया है। अब यह मांग भी उठ रही है कि इसकी जांच हो कि उन्‍हें कैसे भारतीय पासपोर्ट मिल गया।

सरकार ने बाबा रामदेव के ट्रस्‍ट के नाम की जमीन-जायदाद के कागज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बाबा रामदेव ने सोमवार की शाम हरिद्वार में पत्रकारों से कहा भी कि केंद्र सरकार ने अपनी तमाम एजेंसियों को पतंजलि योगपीठ के पीछे लगा रखा है।

सरकार दिलाएगी हर गरीब को घर: गहलोत


सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में की शिरकत

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अब मकान के लिए कर्जा गरीब नहीं सरकार लेगी। राज्य सरकार गरीबों के लिए प्रदेश में 10 लाख मकानों के निर्माण के लिए बैंक से 3400 करोड़ रुपए का ऋण लेगी। यह घर तीन साल में बनने शुरू होंगे। इससे हर गरीब को घर सुलभ हो सकेगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने लूणी पंचायत समिति के शिकारपुरा गांव में देवाराम और किशनाराम महाराज के समाधि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सोमवार सुबह गरीब तबके को मकान दिलवाने के मामले में यह बात कही। गहलोत ने प्रदेश में बिगड़ते लिंग अनुपात पर चिंता जताते हुए कहा कि लिंग अनुपात में संतुलन बिगड़ा तो इसके परिणाम घातक होंगे। गर्भ में ही बच्चे का लिंग जांचने की मशीनें आने के कारण गर्भ में ही कन्याओं की हत्या करने के मामले बढ़ते जा रहे है। सरकार ने इसे रोकने के लिए कानून बना दिया है।


इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत सहित कई मंत्री और विधायक शामिल हुए। जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा , विधायक उदयलाल आंजणा , विधायक मलखानसिंह बिश्नोई ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री राजाराम आश्रम में किशनाराम व देवाराम महाराज के समाधि स्थल पर पहुंचे, जहां पर राजेश्वर भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के बाद से हेलिकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए।

नेपाल एक भारतीय महिला का शव बरामद

 नेपाल एक भारतीय महिला का शव बरामद 


काठमांडू.भारत-नेपाल सीमा के निकट नेपाल के व्यस्ततम कस्बे के एक होटल के कमरे से एक भारतीय महिला का शव बरामद किया गया। महिला की उम्र 30 के आसपास बताई गई है।पुलिस को आशंका है कि यह अवैध प्रेम सम्बंध से जुड़ा मामला हो सकता है। पुलिस उक्त महिला के साथी की तलाश कर रही है।

पीड़िता की पहचान नहीं हो पाई है। महिला का शव नेपाल के काकराभिटा कस्बे में रविवार को होटल लिबर्टी के एक कमरे से बरामद किया गया।

पुलिस का कहना है कि भारतीय जोड़े ने अपने आप को पति-पत्नी बताया था और वे दोपहर लगभग दो बजे होटल में दाखिल हुए थे। कुछ समय बाद ही 32 वर्षीय व्यक्ति नरेन दा यह कहकर बाहर चला गया कि वह दवा लेने जा रहा है। वह सिलीगुड़ी का रहने वाला है।पुलिस के मुताबिक जाहिर तौर पर महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। फारर व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

जोधपुर: रिश्वत लेते पकड़ा गया सीएमओ


तबादला निरस्त कराने की एवज में मांगी थी पांच हजार रिश्वत, -कार्यालय में रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

जोधपुर। एसीबी ने जालोर जिले के रानीवाड़ा खंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आत्माराम चौहान को सोमवार को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

एसीबी के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि झुंझुनूं जिले के खेतड़ी तहसील के नागलिया दूधवा निवासी महेशकुमार यादव की पत्नी ममता यहां रानीवाड़ा खंड के कोटड़ा उपस्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम पद पर कार्यरत है।

मातृत्व अवकाश पर गई ममता ने पिछले माह ही फिर से ड्यूटी ज्वॉइन की थी। उसका आरोप है चौहान ने ममता का तबादला कहीं और कराने की धमकी देकर उससे 4 हजार रुपए रिश्वत मांगे और निवेदन करने पर मामला 2500 रुपए में बन गई।

इसके बावजूद सीएमओ ने इस माह ममता का तबादला जालेरा कर दिया। चौहान ने स्थानांतरण निरस्त कराने की एवज में 19 हजार रुपए मांगे। लेकिन मामला पांच हजार रुपए में पट गया।

गोपनीय सत्यापन में करवाए जाने पर चौहान ने पांच हजार रुपए की घूस मांगी। परिवादी की शिकायत पर एसीबी की टोली ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय में पांच हजार रुपए की घूस लेते चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

योग गुरु बाबा रामदेव की गिरफ्तारी से दुःखी उनके अनुयायी ने जहर खाकर जान दे दी

योग गुरु बाबा रामदेव की गिरफ्तारी से दुःखी उनके अनुयायी ने जहर खाकर जान दे दी


रायपुर    गुरु बाबा रामदेव की गिरफ्तारी से दुःखी उनके अनुयायी ने जहर खाकर जान दे दी है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शहर के कलेक्ट्रेट परिसर के पास सत्याग्रह स्थल पर एक सत्याग्रही सुखूराम ने जहर खाकर जान दे दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योग गुरु बाबा रामदेव की गिरफ्तारी से दुःखी उनके अनुयायी ने जहर खाकर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि रविवार को बाबा रामदेव के अनुयायी सत्याग्रह के लिए कलेक्टर परिसर स्थित स्थल पर एकत्र हुए थे। सत्याग्रह के दौरान जब एक सत्याग्रही सुखूराम की तबीयत अचानक बिगड गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार सुखूराम के बैग की तलाशी ली तब उससे एक कीटनाशक की शीशी तथा सुसाइड नोट बरामद किया गया। इसमें सुखूराम ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी पर दुःख जताया है तथा रामदेव के नाम लिखे पत्र में उसने राज्य में पूंजीवादियों को भूमि दिए जाने और भूमिहीनों की हालत पर चिंता जताई है।

उसने लिखा है कि जमीन नहीं होने के कारण उसे दर दर की ठोकर खानी पड रही है और अब आत्महत्या ही एक विकल्प है। सुखूराम के चिकित्सकीय जांच में उसकी मृत्यु जहर खाने से हुई है। पुलिस ने मामले कि जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान के पत्रकार ने कांग्रेस महासचिव को प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया जूता

राजस्थान के पत्रकार ने कांग्रेस महासचिव को प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया जूता



नई दिल्ली। कांग्रेस की एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जनार्दन द्विवेदी को एक शख्स द्वारा जूता दिखाया गया है। जनार्दन द्विवेदी इस प्रेस कांफ्रेंस को संबोधत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जूता दिखाने वाला पत्रकार का नाम सुनील कुमार है। वह राजस्थान के झुंझूनू का रहने वाला है।

प्रवक्‍ता रामदेव के खिलाफ की गई पुलिसिया कार्रवाई पर कांग्रेस का पक्ष रख रहे थे। सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी सुनील कुमार ने द्विवेदी के पास पहुंच कर हमला करने की कोशिश की। उसके बाद तुरंत उसे मार कर कमरे से बाहर निकाला गया। आरोपी सुनील कुमार नवसंचार पत्रिका का पत्रकार है। फिलहाल सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

खाकी का खौफ, युवक ने दी जान

खाकी का खौफ, युवक ने दी जान 
 

नागौर। पहले बस में सहयात्री की जेब काटने के आरोप और बाद में खाकी के खौफ से पीडित होकर जायल के रोल गांव निवासी मोहम्मद रफीक (25) ने रविवार सुबह तालाब में कूदकर जान दे दी। घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया। आक्रोशित लोगों ने रोल-मांगलोद मार्ग जाम कर दिया। बाद में पहुंचे कलक्टर और एसपी ने जाम हटवाया। सम्बंधित थानाधिकारी रामजीलाल मीणा और हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। पंचनामा रिपोर्ट के अनुसार मृतक रफीक की दाहिनी आंख के ऊपर तथा बायीं आंख के नीचे खरोंच व ठोड़ी के नीचे रगड़ के निशान हैं।

रफीक और हलकाराराम साटिया शनिवार शाम बस में एक सीट पर नागौर से रोल आए। सफर के दौरान हलकाराराम की जेब से कुछ रूपए गायब हो गए। इस पर हलकाराराम ने मोहम्मद रफीक पर शक जाहिर करते हुए रोल थाने में उसकी शिकायत कर दी। इस पर पुलिस ने रफीक को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया।

कुछ देर बाद उसके परिजन भी आ गए तथा दोनों पक्षों में रात करीब 10 बजे सुलह वार्ता चली। इस दौरान तय हुआ कि टोंक के एक भोपा को पूछ लिया जाए। यदि हलकाराराम का आरोप सही हुआ तो रफीक उसे 25 हजार रूपए और टोंक आने का खर्चा देगा। यदि आरोप गलत निकला तो हलकाराराम को 11 हजार रूपए गौशाला में देने होंगे।

इसके बाद रफीक व हलकाराराम समेत सभी लोग घर चले गए। रविवार सुबह सवा छह बजे पुलिस को रफीक के तालाब में कूदने की सूचना मिली। इस बीच लोगों ने रफीक को तालाब से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतक के बड़े भाई मोहम्मद सलीम ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पुलिस ने रविवार शाम रफीक को थाने बुलाकर प्रताडित किया। सुबह फिर पुलिस उसके घर आई।

संडासी मारकर पत्नी की हत्या

संडासी मारकर पत्नी की हत्या 
 

चित्तौड़गढ़। जिले के भ्ौंसरोडगढ़ थाना इलाके में रविवार शाम एक युवक ने अपनी पत्नी की संडासी से मार-मार कर हत्या कर दी। पत्नी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने पति को शराब के पैसे देने से मना कर दिया था। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। लाश को मुर्दाघर में रखवाया गया है।

पुलिस के अनुसार डांगणामारू गांव में रहने वाला कालू कंजर रविवार शाम घर आया। उसने पत्नी धर्मा देवी से शराब के लिए पैसे मांगे। धर्मा उस समय रसोई घर में खाना बना रही थी। उसने पैसे देने से मना किया तो कालू को नागवार गुजरा। कालू ने रसोई घर से संडासी उठाई और धर्मा देवी के सिर पर दर्जनों वार कर दिए। पत्नी की हत्या करने के बाद कालू खून से सने कपड़ों में ही वहां से फरार हो गया।

बाइक सवार की मौत (महवा) : राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित समलेटी गांव के पास आज सुबह पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर सवार सियाराम निवासी लालपुर को पिकअप के टक्कर मारने के बाद महवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 

साइंस को चुनौती दे रहे हैं न्यूजीलैंड के यह 'रहस्यमयी' पत्थर

साइंस को चुनौती दे रहे हैं न्यूजीलैंड के यह 'रहस्यमयी' पत्थर


न्यूजीलैंड के ओटागो तट पर मोएराकी और हैंपडेन के बीच बहुत से विचित्र किस्म के गोलाकार पत्थर बिखरे हुए हैं। मोएराकी बोल्डर्स कहे जाने वाले ये रहस्यमयी पत्थर क्या हैं और धरती पर ये कैसे या किस तरह वजूद में आए हैं। इस तरह के कई सवाल हमेशा से साइंस को चुनौती देते रहे हैं।

इतना जरूर कहा जा सकता है कि यहां पर इनकी मौजूदगी में भूक्षरण (मिट्टी का बहकर जाना), संघनन (तत्वों का घनीभूत होकर ठोस आकार लेना) और समय का अहम रोल रहा होगा। इस जगह पर ये पत्थर पहले नहीं रहे होंगे। कई मिलेनियम में लहरों के साथ ये मटेरियल यहां आकर जमा हुआ होगा। ये सेडीमेंट्री रॉक (तलछटी) हैं, जिनके कणों के बीच में सीमेंट जैसा मटेरियल और भीतरी हिस्से में मिट्टी होगी। ये किस तरह बने, इससे भी बड़ा सवाल इनका बड़ा साइज है।

इनके संघनन की प्रक्रिया में काबरेनेट मिनरल कैलसाइट का खास रोल रहा है। बाहर से ये बेहद ठोस हैं, लेकिन इनका भीतरी हिस्सा किसी कमजोर चीज से बना है। पत्थरों के बाहरी हिस्से पर बने क्रैक्स को सेपटारिआ कहा जाता है। सभी पत्थरों के बीच का हिस्सा खोखला है।

इन पर क्रैक कैसे बने, ये भी समझ नहीं आता है। इनकी उम्र के बारे में भी अनुमान है कि ये करीब 40 से 55 लाख साल पुराने हो सकते हैं। मोएराकी बोल्डर्स की कहानी कुछ भी हो लेकिन न्यूजीलैंड का ओटागो तट इनकी वजह से मशहूर पर्यटन स्थल बन गया है।
राज है गहरा
न्यूजीलैंड के एक तटीय इलाके में समुद्र के किनारे बिखरे ये विचित्र पत्थर किस तरह बने हैं, इस सवाल का जवाब वैज्ञानिकों के पास भी नहीं है। इतना ही नहीं इनकी सही उम्र का भी सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सका है। इनका बड़ा साइज और बाहरी सतह पर बने क्रैक्स का कारण भी आज तक रहस्य बना हुआ है।

बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया


बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया

हरिद्वार में बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस छोड़ कर सभी राजनीतिक पार्टियां उनके साथ हैं और उनके साथ जो कुछ हुआ है, उसके बाद केंद्र सरकार को इसका नतीजा जरूर भुगतना पड़ेगा. रामदेव ने कहा, "निजी तौर पर मैं प्रधानमंत्री की इज्जत करता हूं लेकिन उन्होंने अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वाह नहीं किया है."
यह पूछे जाने पर कि उन्हें किन संगठनों से मदद मिल रही है, रामदेव ने कहा, "कांग्रेस को छोड़ कर सभी पार्टियां मेरा साथ दे रही हैं. हालांकि कुछ मेरी आलोचना भी कर रही हैं लेकिन मुझे पता है कि दिल से वे मेरे साथ हैं. मुझे आध्यात्मिक और धार्मिक गुरुओं का सहयोग भी मिल रहा है."
बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया और कहा कि खुद से संज्ञान लेते हुए अदालत ने अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संगठनों और राष्ट्रीय महिला आयोग को भी कदम उठाने चाहिए क्योंकि रामलीला ग्राउंड पर महिलाओं और बच्चों सहित सभी लोगों के साथ बुरा सलूक किया गया.
यह पूछे जाने पर कि उन्हें महिलाओं के कपड़े में क्यों भागना पड़ा, रामदेव ने कहा, "इससे मेरी कमजोरी साबित नहीं होती. महिला कमजोर नहीं होती. वही पुरुषों को जन्म देती है."

बच्चों की चॉकलेट आईसक्रीम खाने की आदत को उनके लिए खतरनाक

 बच्चों की चॉकलेट आईसक्रीम खाने की आदत को उनके लिए खतरनाक


बच्चों को यूं तो आईसक्रीम हर मौसम में अच्छी लगती है, लेकिन गर्मियों में उनके लिए इसका मजा दोगुना हो जाता है। और फिर बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों की चॉकलेट आईसक्रीम खाने की आदत को उनके लिए खतरनाक मानते हैं।
बाल चिकित्सक डॉ. संजीव सूरी कहते हैं कि चॉकलेट आईसक्रीम की आदत बच्चों में लत का रूप ले लेती है, क्योंकि इसमें कैफीन जैसे रासायनिक तत्व होते हैं, जिससे दिमाग को इसकी आदत पड़ जाती है। ऐसे में बार बार इसे खाने का मन करता है।
उन्होंने बताया कि चॉकलेट से बच्चों में ग्लूकोज की मात्रा भी बढ़ जाती है, जो एक तरह से कम उम्र में मधुमेह को न्यौता देने जैसा है। हालांकि सप्ताह में एकाध बार चॉकलेट आईसक्रीम का स्वाद लेने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसकी ज्यादा मात्रा मोटापे और वजन बढ़ने के लिए भी जिम्मेदार हो सकती है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या साहू कहती हैं कि चॉकलेट आईसक्रीम के सेवन से मस्तिष्क की कार्यक्षमता धीमी हो सकती है। इसका अधिक सेवन सिरदर्द का कारण भी बन सकता है। इसमें कृत्रिम चीनी होने की वजह से मोटापा भी बढ़ता है और मधुमेह, रक्तचाप, धमनियों का कड़ा होना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
डॉ. विद्या ने बताया कि बच्चों में चॉकलेट आईसक्रीम के ज्यादा सेवन से एकाग्रता न हो पाने की समस्या हो जाती है। इसके अलावा, स्वाद और ताजगी के लिए इसमें मिलाए जाने वाले कई तत्व और रसायन जिगर तथा गुर्दे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामेन्द्र सिंह ने कहा कि चॉकलेट खाना सेहत के लिए फायदेमंद कम और नुकसानदायक अधिक होता है। चॉकलेट आईसक्रीम को इससे अलग नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा तनाव में होने पर थोड़ी चॉकलेट खाना बहुत अच्छा होता है। इससे तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन का स्राव नियंत्रित होता है। मगर तनाव में सिर्फ सादी चॉकलेट ही फायदेमंद होती है। इसमें आइसक्रीम चॉकलेट की कोई भूमिका नहीं होती।
बहरहाल, डॉ. सिंह ने कहा कि स्वाद की वजह से अक्सर बच्चों चॉकलेट आईसक्रीम पसंद करते हैं पर इससे उनको नुकसान हो सकता है। कैफीन तत्व सेहत के लिए हानिकारिक होता है और चॉकलेट आईसक्रीम में कैफीन होता है। जाहिर है कि बच्चों को इससे नुकसान होगा। इसीलिए अभिभावकों को सतर्क रहना चाहिए।
 यदि बात चॉकलेट आइसक्रीम की हो तो कहने ही क्या। लेकिन, विशेषज्ञों की मानें तो इसके फायदे कम नुकसान ज्यादा हैं

बेटी की सहेली पर नीयत खराब, बनाया सेक्स एमएमएस

बेटी की सहेली पर नीयत खराब, बनाया सेक्स एमएमएस


पटना. जिले के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित चिली टाल मोहल्ले में रहने वाले चार बच्चों के पिता सुनील कुमार ने अपनी ही बेटी के सहेली का एमएमएस बना डाला। इतना ही नहीं, उसने इस एमएमएस को कई लोगों के मोबाईल फोन पर ब्लू टूथ से सर्कुलेट भी कर दिया।

इस बात का पता लोगों को तब चला जब एक रिक्शे वाले को यह एमएमएस देखते पाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगो आक्रोशित हो गए और सुनील कुमार को जमकर पीटा। उसके चेहरे पर कालिख पोत दी गई।

सिर मुड़ा दिया और पूरे इलाके में घुमाया। इसकी सूचना पाकर पुलिस पहुंची और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल ले गई। सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट,एचसी,महिला आयोग सख्त

सुप्रीम कोर्ट,एचसी,महिला आयोग सख्त 
 

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में योग गुरू बाबा रामदेव के समर्थकों पर हुई पुलिस की कार्रवाई से सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। वहीं राष्ट्रीय मनवाधिकार ने केन्द्रीय गृह सचिव, दिल्ली के प्रमुख सचिव और दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले पर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

न्यायाधीश बीएस चौहान व न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार की अवकाशकालीन पीठ ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर, प्रमुख सचिव और केन्द्रीय गृह सचिव को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि आखिर ऎसा क्या हो गया था कि पुलिस को आधी रात को कार्रवाई करनी पड़ी। कोर्ट ने दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई जलाई के दूसरे सप्ताह में होगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के एक वकील अजय अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया लेकिन मीडिया रिपोर्टो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि बाबा के समर्थकों पर हुई पुलिस की कार्रवाई हैरान करने वाली है।

दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
उधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्मृति ईरानी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। स्मृति ईरानी ने महिलाओं के साथ अत्याचार की शिकायत की थी। बाबा रामदेव ने भी महिला आयोग से संज्ञान लेने की मांग की थी। 

प्रदेश में भाजपा का सत्याग्रह जारी

प्रदेश में भाजपा का सत्याग्रह जारी 
 

जयपुर। योग गुरू बाबा रामदेव व उनके समर्थकों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदेश में भाजपा का सत्याग्रह जारी है। जयपुर में बड़ी चौपड़ पर भाजपा नेता सत्याग्रह कर रहे हैं। सत्याग्रह पर बैठे भाजपा नेता बाबा के समर्थन में नारे लगा रहे थे। भाजपा नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उधर बाबा के समर्थक भी प्रदेश में जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। सीकर में बाबा के सैंकड़ों समर्थकों ने रैली निकालकर अपना विरोध जाहिर किया। उधर कांग्रेसी भी बाबा के विरोध में उतर आए। जयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव का पुतला फूंका। 

जोधपुर. भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से शुरू की गई जंग के समर्थन में रविवार को भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने काली टोपी पहनकर पदयात्रा निकाली और मानव श्रंखला बनाई।

नई सड़क चौराहे पर बनाई गई मानव श्रंखला में यहां धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी साथ दिया। न्यास व समिति के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने अपना अनशन समाप्त कर दिया। न्यास के बैनर तले शनिवार को अनशन शुरू किया गया था। रविवार को करीब 15 लोगों का अनशन जारी रहा। शाम को दिल्ली से निर्देश मिलने के बाद अनशनकारियों को वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मीनारायण शर्मा ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और धरना समाप्त करने की घोषणा की गई। संगठन के संयोजक अर्जुनसिंह उचियारड़ा ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरोध में जंग जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे कदम उठाया जाएगा।



धरनार्थियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

बालोतरा
बाबा रामदेव की ओर से किए जा रहे सत्याग्रह को लेकर पतंजलि योग समिति तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में उपखंड मुख्यालय पर दिया जा रहा धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।
जिलाध्यक्ष झूमरलाल सार्जेंट ने शनिवार रात दिल्ली के रामलीला मैदान पर केंद्र सरकार की ओर से की गई कार्रवाई की निंदा की। प्रवक्ता बाबूलाल भंसाली ने बताया कि डाक बंगले के बाहर स्थित धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं की ओर से सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें चंपालाल जैन, जोगाराम, भैराराम सिणधरी, रमेश व बसंत शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुतियां दी। कार्यकर्ता प्रकाश माली ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की लड़ाई को कमजोर कर अपना हित साध रही है। उन्होंने बाबा के इस अभियान में आम जनता से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पुरुषोत्तम गोयल, नगर भाजपा अध्यक्ष रमेश गुप्ता, पार्षद पुष्पराज चौपड़ा व मदनराज चौपड़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सत्याग्रह को भाजपा व एबीवीपी का समर्थन
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का अनशन व धरना 3 दिन भी जारी

जैसलमेर
दिल्ली के रामलीला मैदान में बीती रात पुलिस द्वारा अनशनकारियों को खदेडऩे के बाद से स्वामी रामदेव के अनशन को लगातार समर्थन मिल रहा है। स्थानीय स्तर पर भाजपा पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर सत्याग्रह का समर्थन किया और केन्द्र सरकार की जमकर निंदा की। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का पुतला फूंका। स्वामी रामदेव के कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समर्थन में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति जैसलमेर के नेतृत्व में क्रमिक अनशन व धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों ने सत्याग्रह का समर्थन किया और उपवास रखा। रामलीला मैदान में हुई कार्रवाई के चलते रविवार को स्थानीय समिति ने काला दिवस मनाया। दूसरे दिन जिलाध्यक्ष अनिल व्यास, सवाईसिंह देवड़ा, जगजीवन, चुन्नीलाल पंवार, जसोदा जसवानी, रेखा चौहान आदि ने भाग लिया। समिति के महामंत्री चुन्नीलाल ने बताया कि स्वामी रामदेव के निर्देशानुसार सोमवार को भी कालादिवस मनाया जाएगा व जैसलमेर में भी क्रमिक अनशन और धरना जारी रहेगा। 

सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

जालोर
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर के समक्ष पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे आमरण अनशन और सत्याग्रह के दूसरे दिन रविवार को धरना स्थल पर शांति यज्ञ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक महेश व्यास ने बताया कि सत्याग्रह के दूसरे दिन धरना स्थल पर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में समर्थकों ने आहूतियां दी। इस मौके समर्थकों की सहमति के बाद निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही दिल्ली में शनिवार रात हुए घटनाक्रम को लेकर सरकार के इस दमनकारी कदम को लोकतंत्र की हत्या का करार दिया गया। साथ ही आगामी दिनों में इसे सरकार के पतन का कारण बताया। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने सत्याग्रह व धरना जारी रखने का निर्णय लिया। इसके अलावा सत्याग्रह के दौरान काली पट्टी बांधकर मौन विरोध करते हुए इस घटनाक्रम को काले दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष शैतानसिंह राव ने दिल्ली में हुए घटनाक्रम को सोची समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कदम सरकार को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा पक्षधर साबित करता है।