रविवार, 5 जून 2011

सांचौर के निकट धमाणा गांव का अनूठा प्रयास




सांचौर के निकट धमाणा गांव का अनूठा प्रयास
पौधों को बचाने के लिए यहां लगता है मेला
सांचौर तीज त्योहार के मौके या किसी धार्मिक आयोजन को लेकर मेलों का नाम तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन सांचौर के निकट एक ऐसा भी गांव हैं जहां के लोग किसी तीज त्योंहार पर नहीं बल्कि पर्यावरण दिवस पर मेले का आयोजन करते हैं और इसे बड़े स्तर पर मनाते हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण इस मेले में भाग लेते हैं और पेड़ पौधों का संकल्प व शपथ लेते हैं। ग्रामीणों की यह अनूठी परंपरा हमारे पर्यावरण के लिए कितनी महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस नेहड़ क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति न केवल पौधे लगाता है बल्कि यहां विचरण करने वाले वन्य जीवों की रक्षा भी कर लेता है। मेले के कारण यहां पेड़ काटने वाले लोगों पर जुर्माने तक का प्रावधान है। इस धरती पर करीब साढे पांच सौ साल पहले गुरु जांभोजी ने पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों को नहीं काटने का संदेश दिया था। 


अपराध की रोकथाम में जनसहभागिता जरूरी : बारहठ

. सांचौर  बढ़ते अपराध को रोकने के लिये पुलिस के साथ आमजन का सहयोग भी जरूरी है। यह बात जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने पुलिस थाना व सरवाना पुलिस थाने का निरीक्षण के दौरान सीएलजी की बैठक में सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द व सामंजस्य से समाज में स्वच्छ वातावरण निर्माण में मदद मिलती है। उन्होंने पुलिस को बढते अपराधों पर तुरन्त कार्यवाही का निर्देश दिये। थानाधिकारी नारायणलाल विश्नोई ने क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। पार्षद दौलजरात जैन ने पुलिस गश्त की मांग की। पीराराम धायल ने चार रास्ता पर बंद पड़ी पुरानी पुलिस चौकी को चालू करवाने, शंकरलाल खत्री ने ट्रैक्टर ट्रोलियो के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने की मांग की, हापूराम पुनिया ने हाईवे के दोनों तरफ पार्किंगकी मांग रखी।


खेलकूद प्रशिक्षण का शनिवार को निरीक्षण किया

माउंट आबू. रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने पोलो मैदान में चल रहे खेलकूद प्रशिक्षण का शनिवार को निरीक्षण किया। विधायक देवासी ने मैदान में फुटबॉल, हैंडबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, तीरंदाजी के खिलाडिय़ों से बातचीत कर प्रशिक्षण की जानकारी ली। खेल प्रभारी अमरराम चौधरी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक ने तीरंदाजी व क्रिकेट का लुत्फ भी उठाया।

नागौर न्यूज़ बॉक्स


हादसों में पांच की मौत

खजवाना में मासूम बच्ची के साथ रेल के आगे कूदी महिला, चिमनी की आग से मरे दंपती, लांबा जाटान में करंट से मौत
 नागौर  बीते चौबीस घंटों में जिले के विभिन्न हादसों में दो महिलाओं व एक मासूम बच्ची समेत पांच जनों की मौत हो गई। एक जगह चिमनी की आग से झुलसकर मरे दंपती शामिल हैं। पुलिस के अनुसार लांबा जाटान गांव के रामावतार जाट ने रिपोर्ट दी कि शनिवार तड़के उसका भाई मूलाराम (46) पुत्र रामसुख जाट खेत में फसल को पानी दे रहा था। बिजली मोटर के तारों में करंट प्रवाहित होकर पाइप लाइन में आ गया। करंट लगने से मूलाराम की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई की।

दो वर्षीय बच्ची के साथ रेल के आगे कूदी महिला 
कुचेरा. निकटवर्ती खजवाना रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर 27 वर्षीय एक महिला ने अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर एक बजे बाड़मेर कालका एक्सप्रेस छापरी से खजवाना की तरफ आ रही थी।
 
झुलसे दंपती की मौत 
कुचेरा. निकटवर्ती गोठडा गांव के समीप बंजारों की ढाणी में शुक्रवार रात कमरे में सो रहे पति पत्नी की चिमनी से लगी आग से झुलसने से मौत हो गई। थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि मनीराम (35) पुत्र राणाराम बंजारा व उसकी पत्नी धापू देवी ढाणी में बने कमरे में सो रहे थे। रात 11 बजे के आसपास कमरे में जल रही चिमनी उनके ऊपर गिर गई और आग लग गई। दोनों का शरीर 60 प्रतिशत झुलस गया। हल्ला होने पर आस पास की ढाणियों के लोग वहां पहुंचे व कमरे की जाली तोड़कर दोनों को 108 से नागौर अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। दंपती के छोटे छोटे तीन बच्चे हैं, इस घटना ने तीन मासूमों को अनाथ कर दिया।


निष्पक्ष हो मामलों की
एसपी शर्मा ने ली पहली अपराध गोष्ठी

परिवादियों की फरियाद प्राथमिकता से सुनी जाए।
नागौर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रत्येक मामले की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी ख्याल रखा जाए कि किसी भी मामले को जांच के नाम पर लटकाए नहीं रखा जाए। ऐसा करने वाले थानाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार दोपहर बाद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में जिले के समस्त थानाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर एसपी शर्मा ने प्रत्येक थानेवार दर्ज मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोकल व स्पेशल एक्ट के मामलों की संख्या बढ़ाई जाए। अपराधों की रोकथाम के लिए प्रो एक्टिव पुलिसिंग सिस्टम को बढ़ावा दिया जाए।

वारंटियों की हो गिरफ्तारी

एसपी शर्मा ने बैठक में थानाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में जो भी भगोड़े व वारंटी अपराधी हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचेंगे तो अपराधों में कमी आएगी।
प्रभावी नाकाबंदी के निर्देश 
बैठक में एसपी ने थानाधिकारियों को प्रभावी रात्रिकालीन गश्त करने व नाकाबंदी के दौरान वाहन चालकों व संदिग्ध लोगों की सूक्ष्मता से जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
टैक्सी चालक की लापरवाही से विकलांग हो गया युवक
नागौर. टैक्सी चालक की लापरवाही से एक युवक का हाथ हमेशा के लिए खराब हो गया और उसके हाथ की दो अंगुलियां कट गई। पुलिस के अनुसार ब्रह्मपुरी निवासी रामचंद्र नाई ने रिपोर्ट दी कि 2 मई 2010 को वह टैक्सी संख्या आरजे 21 पी 578 में बैठकर गांधी चौक से स्टेशन जा रहा था। टैक्सी चालक ढगलाराम तेली ने लापरवाही से टैक्सी चलाकर पलटी खिला दी। हादसे में उसके हाथ की दो अंगुलियां कट गई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में टैक्सी चालक ने इलाज व दवाइयों के रुपए देने की बात की मगर बाद में मुकर गया। पीडि़त रामचंद्र ने इस आशय का एक इस्तगासा कोर्ट में अपने वकील के मार्फत पेश किया। 

पुत्री का हत्यारा पिता
तीन दिन बाद आया पकड़ में
.
नागौर पुत्री की तलवार से गर्दन काटकर हत्या करने वाले पिता को रोल पुलिस ने शनिवार दोपहर को हरिमा गांव के खेतों की कांकड़ से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी हत्या के बाद खेतों में तीन दिन से खेतों में ही छिपा बैठा था। पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि 1 जून को साडोकन गांव में 20 वर्षीय संगीता की तलवार से गर्दन काटकर हत्या करने के आरोप में उसके ही पिता पेमाराम पुत्र अमराराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। इस पर रोल थानाधिकारी रामजीलाल मीणा के नेतृत्व में कांस्टेबल उम्मेद, गणेशपुरी व कैलाश की टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स....आज की खबरे



एसपी ममता विश्नोई ने किया मठ ख्याला का दौरा 

म्याजलार. एसपी ममता विश्नोई ने पुलिस थाना झिनझिनयाली व म्याजलार पुलिस चौकी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। झिनझिनयाली थाना प्रभारी सत्यदेव आडा व म्याजलार चौकी प्रभारी नूर खां ने एसपी को क्षेत्र के आपराधिक प्रवृति के लोगों व अन्य पुलिस संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। एसपी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखें। एसपी के म्याजलार पहुंचने पर म्याजलार सरपंच प्रेमनाथ ने शॉल ओढाकर तथा समाजसेवी जुगतसिंह ने चुनड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया। एसपी ने 
मठख्याला के दर्शन कर अमन चैन की कामना की। मठ में प्रेमनाथ ने पूजा अर्चना करवाई।

टांके में गिरने से मासूम की मौत 

पोकरण. घर में बने टांके में गिरने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रावलसिंह उम्र ४ वर्ष पुत्र समन्दरसिंह निवासी राजमथाई शनिवार को घर में बने टांके में खेलते वक्त गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। १०८ एम्बुलेंस को दुर्घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर जाकर टांके में गिर चार वर्षीय बालक को बाहर निकालकर तत्काल स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों को उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

पोकरण विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा संस्थान पोकरण के तत्वावधान में शनिवार को विश्वकर्मा मंदिर में भवानीपुरा के सभा भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।समारोह की अध्यक्षता मोहनगढ़ के उपायुक्त देवाराम ने की। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जांगिड़ समाज प्रांतीय अध्यक्ष भगवानाराम फौजी व विशिष्ट अतिथि मारवाड अंचल प्रभारी बाड़मेर के हरीश चौधरी थे।

समारोह की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।बाद में अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समाज के बालिकओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। समारोह में अखिल भारतीय प्रांतीय जांगिड़ समाज के अध्यक्ष भगवानाराम ने समाज में फैली कुरूतियों को मिटाने पर जोर दिया। उन्होंने समाजबंधुओं से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज रत्न रमेश जांगिड़ ने आईएएस में चयनित होकर समाज का नाम रोशन किया। वहीं अपने समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्हें सिर्फ मार्गदर्शन की जरूरत है।लड़का एक घर को ही संवारता है और लड़की सात घरों को संवारती है। उन्होंने लोगों से महासभा का सदस्य बनने का आह्वान किया। समारोह में डॉ. धर्मेन्द्र सुथार ने कहा कि समाज में शिक्षा का अभाव है। उन्होंने गरीब लड़कों को समाज की ओर से उन्हें शिक्षा दिलाने का आह्वान किया।
 

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे



दारिया एनकाउंटर में राठौड़ को झूठे फंसाए जाने का आरोप
बाड़मेर
भाजपा विधायक दल के सचेतक व पूर्व सार्वजनिक निर्माण मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ को दारिया एनकाउंटर मामले में झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए विभिन्न संगठनों ने इसे कांग्रेस सरकार की साजिश बताया।
विधायक कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि दारिया एनकाउंटर की सीबीआई जांच में पूर्व मंत्री राठौड़ आरोपी साबित नहीं होने के बाद राजनैतिक द्वेषभावना से उन्हें फंसाया जा रहा है। राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हनवंतसिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार की ओर से विपक्ष पर निशाना साधा जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा नेता हमीरसिंह भायल, मूलसिंह भायल, चक्रवर्ती सिंह राखी, भाखरसिंह, सोहनसिंह, जेठूसिंह तिलवाड़ा, वीरसिंह सैला, काठाड़ी सरपंच प्रेमसिंह, गोलिया ठाकुर अनोपसिंह, गंगासिंह काखी समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने रोष जताया। भाजपा युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह सेतराऊ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ कांग्रेस की ओर से साजिश रची जा रही है। इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा।
श्री प्रताप फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र सिंह भिंयाड़ ने आरोप लगाया कि सीबीआई पूरी तरह से कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बन गई है। राठौड़ के खिलाफ जांच में कोई साक्ष्य नहीं जुटा पाई। राठौड़ के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई तो प्रताप फाउंडेशन पूरे मारवाड़ में जनआंदोलन करेगा।


टांके में गिरने से महिला की मौत 


गुड़ामालानी. टांके में गिरने से महिला की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है। एएसआई लाधूराम ने बताया कि बेसराराम पुत्र लालाराम रेबारी निवासी टूंकिया ने रिपोर्टपेश कर बताया कि उसकी पत्नी जीवो देवी उम्र ४५ वर्ष जो शुक्रवार को पानी लाने के लिए जालमसिंह के खेत में बने टांके पर गईथी।वहां अचानक पैर फिसलने से वह टांके में गिर गई।टांके में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।


शादी की नीयत से भगाकर ले जाने का मामला दर्ज

बालोतरा. निकटवर्ती मंडली थानांतर्गत शादी की नीयत से विवाहिता को भगाकर ले जाने का मामला दर्जहुआ है। पुलिस के अनुसार रतनाराम पुत्र मुकनाराम जाट निवासी कंवरली ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री रूकमो उम्र 22 साल जिसकी शादी 6 वर्ष पूर्व करनाराम पुत्र मगनाराम जाट निवासी सिमरखिया खारा के साथ हुईथी। 18 मई को उसकी पुत्री पीहर आई।22 मईको पदमाराम पुत्र अमराराम जाट निवासी कालेवा उसको बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगाकर ले गया।रिपोर्ट में बताया कि पदमाराम घर में रखी पेटी का ताला तोड़कर 10 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवरात भी साथ ले गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे

शातिर नकबजन गिरफ्तार, चाकू बरामद 
 
बालोतरा। बालोतरा पुलिस ने आला दर्जे के एक नकबजन को गिरफ्तार किया है। यह शातिर नकबजन जालोर के आहोर, गुजरात, महाराष्ट्र के कई थानों का वांटेड है। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि पचपदरा थानांतर्गत बागुंडी गूगड़ी के जवाहरसिंह की ढाणी निवासी बजरंगसिंह पुत्र सुल्तानसिंह आला दर्जे का नकबजन है।
 

पिछले काफी समय से वह फरार चल रहा था। गुजरात, महाराष्ट्र के विभिन्न थानों के साथ ही जालोर जिले के आहोर पुलिस को इस शातिर अपराधी की अरसे से तलाश थी। शुक्रवार देर रात एसआई अमरसिंह राजपुरोहित ने रबारियो का टांका इलाके में बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर जा रहे इस आरोपी को धरदबोचा।
 

उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार सहयोगी फरार होने में कामयाब रहा। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 20 सेमी. लंबा चाकू, लोहा काटने की आरी व ब्लैड आदि बरामद किए गए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। उप अधीक्षक ने बताया कि आहोर में चार वर्ष पूर्व ज्वैलर्स के एक शो रूम की दीवार तोड़कर घुसे इस आरोपी ने लाखो रूपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार कर लिए। वहीं सूरत में हवाला कारोबार में लाखो रूपए हड़प कर वह फरार हो गया।
 

बहला फुसलाकर विवाहिता को भगाया 
 
बालोतरा। मंडली थानांतर्गत कंवरली गांव से एक विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी रेवंतसिंह भाटी के अनुसार रतनाराम पुत्र मुकनाराम जाट निवासी कंवरली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री रूकमो की शादी छह वर्ष पूर्व सिमरखिया निवासी करनाराम पुत्र मगनाराम के साथ हुई थी।
 

18 मई को रूकमो ससुराल से पीहर आई हुई थी। 22 मई को उसके बड़े भाई का जंवाई पदमाराम पुत्र अमराराम निवासी कालेवा बहला फुसलाकर उसकी पुत्री को भगा ले गया। घर में रखी पेटी का ताला तोड़कर दस हजार रूपए नकद व सोने चांदी के जेवरात भी साथ ले गया।
 



झोपड़े में लगी आग से विवाहिता जिंदा जली

बाड़मेर. धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के शोभाला जेतमाल में स्थित ढाणी में आग लग जाने से विवाहिता जिंदा जल गई। पुलिस ने बताया कि पूनमाराम पुत्र फगुलराम मेघवाल निवासी शोभाला जेतमाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसके भाई मालाराम की ढाणी में शुक्रवार रात्रि 12 बजे अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से झोपड़े में सो रही उसकी पत्नी सुआ देवी जिंदा जल गई। आग से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

पेयजल के लिए 4 करोड़ रुपए मंजूर

बाड़मेर. शहर की दो बड़ी बस्तियां दानजी की हौदी एवं तिलक नगर, मंसूरिया कॉलोनी में उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन के लिए करीब 4 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हुई है। विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट केनाल पेयजल परियोजना से शहर को मीठे पानी की सप्लाई को लेकर पूर्व में आठ उच्च जलाशय एवं 70 किलोमीटर पाइप लाइन स्वीकृत की गई थी। इससे दानजी की हौदी, तिलक नगर एवं मंसूरिया कॉलोनी वंचित रह गई थी। इसको लेकर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के बाड़मेर यात्रा के दौरान नए अतिरिक्त उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन स्वीकृत कराने की मांग की थी। इस पर आरयूआईडीपी ने उक्त तीनों बस्तियों में पेयजल सप्लाई के लिए स्वीकृति जारी की है। विधायक ने इन बस्तियों में पेयजल के कार्य स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री एवं स्वायत्त शासन मंत्री का आभार जताया है।

10 घंटे से बाबा का कोई अता पता नहीं


10 घंटे से बाबा का कोई अता पता नहीं 
 
नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव की शनिवार देर रात गिरफ्तारी के बाद से उनके बारे में कोई अता पता नहीं है। कुछ निजी चैनलों की खबर के मुताबिक बाबा हरिद्वार में हो सकते हैं लेकिन पुलिस ने इस संबंध में आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं है। पुलिस का कहना है कि बाबा अभी भी दिल्ली में ही है। बाबा के साथ साथ आचार्य बालकृष्ण के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। आचार्य बालकृष्ण का बयान आया है कि उन्हें खुद नहीं पता कि वे कहां है।
 
बाबा रामदेव को दिल्ली से बाहर धकेला 
 
 रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार को लेकर अनशन पर बैठे बाबा रामदेव को पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें गाजियाबाद-दिल्ली की बार्डर पर ले जाकर छोड़ दिया गया। उनसे कहा गया है कि दिल्ली से बाहर चले जाएं। पुलिस ने यह भी दावा किया बाबा को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस रामदेव पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं कि वे फिर दिल्ली में दाखिल न हो सकें।
 

बाबा को कहां छोड़ा इस बारे में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बस इतना कहा कि हमने उन्हें छोड़ दिया अब हमें नहीं पता कि वे कहां हैं। इस बीच यह खबर भी है कि बाबा को पुलिस दक्षिण भारत में किसी स्थान की तरफ ले गई है। दिल्ली तरफ आने वाले वाहनों को रोका जाने लगा है। हरिद्वार और रूडकी में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पतंजलि योग पीठ के आसपास खास सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच बाबा के संगठन के प्रवक्ता ने बाबा के समर्थकों से रविवार सुबह जन्तर-मंतर पर जमा होकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है।

रामलीला मैदान में पुलिस की बर्बरता

इससे पहले शनिवार मध्यरात्रि बाद रामलीला मैदान में भक्तों और पुलिस के बीच भिड़न्त हो गई। बाबा ने आरोप लगाया है कि अनशन शुरू होने से घबराई सरकार की यह साजिश है। पुलिस कार्रवाई से पहले सरकार ने योग शिविर की इजाजत रद्द कर दी। जबरन पांडाल में घुसकर पुलिस ने माइक सिस्टम को उखाड़ दिया। पांडाल में आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पांडाल की लाइट काट दी गई। इसके बाद शिविर में जमा लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके। शिविर स्थल के भीतर और बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा समूचे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस ने रामदेव के वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह वाहन फिलहाल कमलानगर थाने में रखा गया है।

बाबा को जबरन उठाया, समर्थकों में गुस्सा

बाबा रामदेव को हिरासत में लेने रामलीला मैदान पहुंची ने समर्थकों को वहां सो रहे बाबा के समर्थकों को खदेड़ने की कोशिश की तथा पांडाल में घुस आई। पुलिस वारंट लेकर बाबा को गिरफ्तार करने आई थी। लेकिन वारंट नहीं दिखाया गया। इससे हालात बिगड़ते गए। पहले तो बाबा को उनके समर्थकों ने सुरक्षा घेरे में लिए रखा। इस दौरान बाबा ने समर्थकों को पुलिस से किसी तरह की जोर-जबरदस्ती न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जोर-जबरदस्ती करने से पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का बहाना मिल जाएगा। बाबा ने कहा कि यदि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है तो दिन में आए, देर रात गिरफ्तारी ठीक नहीं। इससे समर्थक भड़क सकते हैं। इसके बावजूद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए समर्थकों के बीच से बाबा रामदेव को हिरासत में ले लिया।
 

अब जन्तर-मंतर पर डेरा

बाबा रामदेव की गिरफ्तारी के बाद संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बाबा का अपहरण किया है। पुलिस ने बिना वारंट बाबा को पहले हिरासत में लिया फिर अज्ञात स्थान पर ले गए। पुलिस ने पांडाल को नुकसान पहुंचाया, समर्थकों पर लाठियां बरसाई। पुलिस का कहना था कि ज्यादा बोलोगे तो दांत तोड़ दें्रगे। उन्होंने सुबह दिल्लीवासियों से इस घटना के विरोध में जन्तर-मंतर पर जमा होकर शांतिप्रिय तरीके से विरोध करने का आह्वान किया। इसके बाद बाबा के समर्थक देर रात ही जन्तर-मन्तर के लिए रवाना होने लगे। बाबा के सहयोगी सम्पूर्णानंद ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बाबा कहां पर हैं।
 


"डील" का खुलासा होते ही बिगड़ी बात

कालेधन के मुद्दे पर सरकार और बाबा रामदेव के बीच शनिवार को दिनभर कभी हां, कभी ना के नाटकीय घटनाक्रम के बीच इससे पहले देर रात सरकार ने बाबा रामदेव को पत्र भेजकर काला धन पर कानून बनाने और इसे राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित करने का आश्वासन दिया। पत्र में भ्रष्टाचारियों को भी कड़ी सजा देने की बात कही गई। उधर, बाबा के प्रवक्ता बालकृष्ण ने कहा कि पत्र में क्या लिखा है इस बारे में वे रविवार को ही बात करेंगे।
 

चंद मिनटों में काफूर हो गई खुशी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने शाम 7 बजे कहा, सहमति बन चुकी है। इधर, बाबा ने भी अनशन स्थल के मंच से घोषणा की, सरकार विदेश में जमा कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने का कानून बनाएगी। इसके तत्काल बाद सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार को लिखा बाबा के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के हस्ताक्षर वाला सहमति पत्र दिखाया। इसमें कहा गया कि बाबा 4 से 6 जून तक अनशन नहीं सिर्फ तप करेंगे। पत्र की खबर आते ही बाबा नाराज हो गए और सरकार पर धोखेबाजी का आरोप लगाया। बाबा ने कहा वह अपनी लड़ाई बंद नहीं करेंगे। विरोध तेज करने का संकेत देते हुए उन्होंने अपने और समर्थकों को दिल्ली आने के लिए कहा है।
 

सत्याग्रह के खिलाफ षड्यंत्र
 
इससे पहले योगगुरू ने शनिवार शाम साढ़े छह बजे ऎलान किया, सरकार से लिखित आश्वासन मिलने पर वे सत्याग्रह समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा, "कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने पर राजी हो गई है।" इसी दौरान उनका फोन बजा। थोड़ी देर बाद सिब्बल द्वारा पत्र दिखाने की खबर से खफा बाबा ने कहा, सत्याग्रह के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।
 

कालाधन राष्ट्रीय संपत्ति
सिब्बल ने कहा, हम कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने को तैयार हैं और इसके लिए कानून बनेगा। बाबा अब 500 और 1000 रूपए के नोटों पर पाबंदी लगाने की मांग पर जोर नहीं दे रहे हैं। हम सरकार के फैसले की सूचना बाबा को लिखित भेज देंगे। सरकार अवैध धन का पता लगाकर जब्त करने तथा अवैध धन अर्जित करने वालों को कड़ी सजा देने के लिए भी कानून बनाएगी। हमने रामदेव को मुख्य मांगें स्वीकार करने के बारे में सूचित कर दिया था। कानून बनाने के लिए समिति बनेगी, जो छह महीने में आवश्यक कदम उठाएगी।
 

बाबा बोले, मंत्री ने धोखा दिया है

केंद्रीय मंत्री ने मुझे धोखा दिया है। सिब्बल ने मुझसे कहा था कि सरकार दो दिन में आपकी मांगें मान लेगी और लिखित रूप से देगी। सिब्बल ने कहा, सत्याग्रह को लेकर सरकार की बेइज्जती हो रही है, इसलिए प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाने के लिए आप पत्र लिख दें कि दो दिन में मांग पूरी होते ही आप सत्याग्रह वापस ले लेंगे। यह पत्र तभी जारी होगा, जब सरकार लिखित आदेश जारी करेगी। मैं जीवन में कभी सिब्बल से बात नहीं करूंगा।"
 

योगासनों से शुरू हुआ सत्याग्रह

योग गुरू बाबा रामदेव के नेतृत्व में शनिवार को रामलीला मैदान से हजारों लोगों ने सत्याग्रह शुरू किया। देश के अन्य भागों से भी इसे समर्थन मिल रहा है। इससे पहले सुबह 5 बजे से बाबा ने रामलीला मैदान में योगासन सिखाए और 7 बजे से सत्याग्रह शुरू किया।
 

ऋतंभरा के पहुंचने से विवाद
हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मो के धर्मगुरू रामलीला मैदान पहुंचे। इस दौरान वहां पहुंची साध्वी ऋतंभरा के मंच पर बैठने का स्वामी अग्निवेश सहित कुछ लोगों ने विरोध किया।
 

ऋतंभरा जैसे सांप्रदायिक चेहरों को मंच पर बैठाने से भ्रष्टचार के खिलाफ जंग कमजोर होगी।
 
स्वामी अग्निवेश, अन्ना समर्थक

साध्वी ऋतंभरा की उपस्थिति से नाखुश हूं। भ्रष्टों के लिए फांसी की मांग से सहमत नहीं हूं।
 
प्रशांत भूषण, अन्ना समर्थक

दिग्विजय सिंह कांग्रेस के प्रवक्ता भी नहीं हैं। दिग्विजय बताएं कि वे किसके एजेंट हैं।
 
शाहनवाज हुसैन, प्रवक्ता, भाजपा

बाबा के सत्याग्रह में शामिल होने पर फैसला रविवार को दिल्ली पहुंच कर होगा।
 

अन्ना हजारे, सामाजिक कार्यकर्ता

पश्चिमी सीमा पर पाक सेना की हलचल ,दर्जनों बंकरो का निर्माण





पश्चिमी सीमा पर पाक सेना की हलचल ,दर्जनों बंकरो का निर्माण

बाड़मेर पाकिस्तान ने भारत से लगती अन्तरराष्ट्रीय सीमा के निकट पश्चिमी क्षेत्र में अपनी सामरिक स्थिति को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी सेना ने भारत के बाड़मेर सेक्टर के सामने पाकिस्तान द्वारा अपने सीमा क्षेत्र में बंकर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सज्जन का पार ,चंदे का पार ,लाकदियाली  आदि सरहदी गाँवो के सामने पाकिस्तान सेना का युद्ध अभ्यास जोरो से चल रहा है सूत्रों के अनुसार सज्जन का पार के सामने पाकिस्तान सेना ने इब्राहीम जो तार,दोस्त जो तार ,रावतसर ,गदरा सिटी ओकरा सकना महेन्द्रे जो तार बों ,आदि जगहों पार निर्माण कार्य करवाए है .पाक सेना का युद्ध अभ्यास कुनरी खेनासर रहर चरण के आस पास चल रहा है. बाड़मेर जैसलमेर सेक्टर के सामने अन्तरराष्ट्रीय सीमा से 25-30 किलोमीटर अंदर कोर लेवल का एक युद्धाभ्यास शुरूकिया है। 19 मई से शुरू हुआ अभ्यास 10 जून तक चलेगा। सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना के रेगिस्तानी क्षेत्र में हाल ही में किए गए युद्धाभ्यास "विजयी भव" के जवाब में यह युद्धाभ्यास किया जा रहा है।
पाकिस्तान से का युद्ध अभ्यास एक माह तक चलेगा ,भारतीय सरहद के निकट पाकिस्तान सेना ने दर्जनों बंकरो तथा चौकियो का निर्माण कराया है जिसकी जानकारी भारतीय ख़ुफ़िया और सुरक्षा एजेंसियों को भी हे .आठ जून को भारत पाक के बीच मुनाबाव में सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजरो के बीच होने वाली डी आई जी स्तर की फ्लैग  मीटिंग में पाक सेना द्वारा अवैध निर्माण का मुद्दा उठाने की संभावना है
पाकिस्तान में चल रहे युद्धाभ्यास के संबंध में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस.डी. गोस्वामी ने बताया कि अब बैटल फील्ड के नित नए तौर तरीके आते हैं, इसलिए हर देश की सेना प्रशिक्षण और अस्त्र-शस्त्रों का परीक्षण करती है।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के करीब 50 हजार जवान और अधिकारी इस युद्धाभ्यास में जुटे हुए हैं, इसमें कई नए साजो सामान, हथियार तथा उपकरणों को परखा जा रहा है। इनमें पाकिस्तानी सेना में हाल ही में शामिल अलखालिद टैंक को खास तौर पर परखा जा रहा है। युद्धाभ्यास में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कियानी सहित कई उच्च सैन्य अधिकारियों ने भाग लेकर इसकी समीक्षा की।.

Nand ke anand bhayo

शनिवार, 4 जून 2011

बाड़मेर का तापमान ४५ से उपर पहुंचा,लोग बेहाल


बाड़मेर का तापमान ४५ से उपर पहुंचा,लोग बेहाल

बाडमेर। थार में मौसम की मार से लोग परेशान हो गए है। भीषण गर्मी के बाद आज  मौसम और भी बिगड गया। गर्मी के साथ लू, लाय और आंधी ।बाड़मेर का तापमान ४५ से उपर पहुंचा,लोग बेहाल हो गए.दोपहर से शाम तक भीषण गर्मी ने लोगो को घरो मई ही रहने को मजबूर कर दिया.रत ९ बजे तक भी गर्म हवा और उमस से आम जन परेशां थे. 
छांव में भी लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे। धूप में लू के थपेडे अंगारों की तरह लग रहे थे।आज सुबह से ही पारा चढा हुआ था। दोपहर में लू चलनी शुरू होने से हवा आग बरसाने लगी। इसी दौरान आंधी शुरू होने से धूल के गुबार उठने लगे।  मौसम के इस बिगडे मिजाज के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। 
कूलर पंखे जवाब देने लगे हं। दुपहिया वाहन चालकों के लिए मुंह ढके बिना वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। शहर के मुख्य बाजार में दिन में भी सन्नाटा पसरा रहता है।
बालोतरा. धूल भरी आंघियों के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। सुबह से ही आसमान गर्द में लिपटा नजर आया। हवाओं के कारण तापमान मे गिरावट रही। इससे लोगों ने प्रचंड ग्रीष्म प्रकोप व लू से राहत महसूस की। दिन भर आकाश से गर्द 
झडती रही। घरों व प्रतिष्ठानों में फर्श पर छाई रेत की परत साफ करने के लिए दिन भर मशक्कत करनी पडी। 
समदडी. क्षेत्र में गत दो दिन से चल रही धूल भरी आंघियों से जन जीवन प्रभावित हुआ है। इसी के साथ लू का प्रकोप जारी रहने से दोपहर में ग्रामीणों ने घरो से बाहर निकलना बंद कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी चलने से 
आवागमन व्यवस्था भी प्रभावित हुई।
लू की लपटों से राहगीर परेशान है। कूलर पंखो से गर्म हवाएं चली। दोपहर में लोग घरों व छाया में बैठे रहे। गर्मी के तेज प्रकोप से मौसमी बीमारियों से पीडितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।
लू तापघात को लेकर किए प्रबंध
बढते तापमान व लू तापघात की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रबंध किए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी डा. गणपतसिंह राठौड ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवा दी गई है। चिकित्सकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने अपील की है कि गर्मी से बचाव करें। नंगे बदन नहीं रहे। छाया वाले स्थान में रहें। घर से खाली पेट नहीं निकले। ठण्डे जल व शीतल पेय का सेवन लगातार करते रहे। 

भारतीयों को जॉब देने पर ब्रिटेन मे प्रदर्शन

भारतीयों को जॉब देने पर ब्रिटेन मे प्रदर्शन 
 

लंदन। ब्रिटेन की कई कंपनियों द्वारा भारतीय तकनीशियनों को आउटसोर्सिग की नौकरियां देने पर वहां के दो बड़े श्रमिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ब्रिटिश सरकार द्वारा बजट में कटौती और आउटसोर्सिग को मंजूरी के खिलाफ "यूनीसन" और "यूनाइटेड" संगठनों ने व्यापक विरोध करने का ऎलान किया है।

यूनीसन के प्रवक्ता ने बताया कि में स्थितियों पर करीब से नजर रखे हुए हैं और हम चौकसी बरत रहे हैं। यूनीसन ने बर्मिघम सिटी में काम कर रहे अपने 10000 सदस्यों को हड़ताल के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है। संगठन का कहना है कि सरकार ने आईटी क्षेत्र के 70 बड़े अफसरों को बेरोजगारी का नोटिस थमा दिया है और भारतीयों के लिए नौकरियां आउटसोर्स कर रही है। यूनीटेक श्रमिक संगठन का कहना है कि यह तो सरकार के कारनामों की झलक भर है , वह कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय कर रही है, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जापएगा।

यूनीसन ने कहा कि ब्रिटेन सरकार को भारत से सस्ते श्रमिक मिल जाते हैं इसलिए वह भारत में कई जॉब आउटसोर्स कर रही है। जबकि ब्रिटेन के कर्मचारियों को यह कहकर नौकरी से निकाल दिया जाता है कि वे पहले अपने आईटी स्किल्स को निखारें।

गौरतलब है कि कैमरून सरकार ने जब से बजट मे कटौती का बिल पेश किया है तब से ब्रिटेन में लगभग 7116 लोगो ने नौकरियां खो दी हैं। जबकि भारतीय आईटी प्रोफेशलन को ब्रिटेन से कई जॉब आउटसोर्स की जा रही हैं। 

पिता व तीन अन्य पर गैंगरेप का आरोप

पिता व तीन अन्य पर गैंगरेप का आरोप 
 

पुणे। एक चौंकाने वाली घटना में एक सात वर्षीया लड़की ने अपने पिता व उसके तीन मित्रों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि लड़की का आरोप है कि पिछले महीने करीब एक पखवाड़े तक उसके पिता व उसके दोस्तों ने उसके साथ बार-बार सामूहिक दुष्कर्म किया।

शहर के बाहरी इलाके में स्थित चिंचवाड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने खुद से अलग रह रहे अपने पति व तीन अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें चिकित्सा जांच के लिए भेजा है। प्रभावित लड़की को भी चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस की शिकायत के मुताबिक आरोपी की पहचान नारायण पाठक के रूप में की गई है। प्रभावित लड़की की मां ने 2003 में उससे विवाह किया था। दोनों वैवाहिक परेशानियों के चलते बीते तीन सालों से अलग-अलग रह रहे थे।

एक निजी कम्पनी में कार्यरत महिला का कहना है कि पाठक उनकी बेटी को झूलाघर में छोड़ने के लिए ले जाने के लिए उसके घर आता था। महिला ने उसके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि पिछले महीने 13 से 31 मई के बीच पाठक व उसके तीन साथियों ने उसकी बेटी के साथ कई अवसरों पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पाठक पुणे नगर निगम में वाहन चालक के रूप में कार्यरत है। पुलिस ने अन्य तीन व्यक्तियों की पहचान नहीं बताई है। 

6 अरब 27 करोड़ रु. में बिकेगी वर्ल्ड की सबसे पुरानी शैंपेन

6 अरब 27 करोड़ रु. में बिकेगी वर्ल्ड की सबसे पुरानी शैंपेन

Bottle Of Champagne Clip Art
वाशिंगटन. दुनिया की सबसे पुरानी शैंपेन के 140 मिलियन डॉलर यानी करीब 6 अरब 27 करोड़ रुपए में नीलाम होने की उम्मीद है। यह बोतल 170 साल से समुद्र में पड़ी थी। इसकी नीलामी फिनलैंड के मैरीएम में होने वाली एक नीलामी में होगी।
शैंपेन हाउस वीयूव क्लिककोट के अध्यक्ष स्टीफन बेशीएरा ने कहा, यह एक ऐतिहासिक घटना है। हमें यह बोतल एक क्षतिग्रस्त जहाज के मलबे से मिली। जहाज के मलबे से हमें 145 शैंपेन की बोतलें मिली थीं।
इसके बाद हमारे विशेषज्ञों ने इस बोतल के सबसे पुरानी शैंपेन बोतल होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस बोतल की नीलामी न्यूयॉर्क आधारित वाइन स्पैशलिस्ट आकर मेरैल और कोंडिट करेंगे।

रामदेव ने कहा अब जिंदगी में सिब्बल से बात नहीं करेंगे


 अब जिंदगी में सिब्बल से बात नहीं करेंगेरामदेव


नई दिल्ली. केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री कपिल सिब्बल की ओर से बाबा रामदेव की पोल खोलने के बाद अब रामेदव ने कहा कि वह जिंदगी में कभी भी सिब्बल से बात नहीं करेंगे।

कांग्रेस की ओर हुए ताजा हमले से बाबा रामदेव काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो किया है, वह किसी विश्वासघात से कम नहीं है।

गौरतलब है कि कपिल सिब्बल ने बाबा रामदेव के एक सहमति पत्र दिखाते हुए कहा कि बाबा ने कल ही चार जून को अनशन तोड़ने का लिखित सहमति पत्र दिया था। इसमें कथित तौर पर बाबा ने चार तारीख से लेकर छह तारीख तक अनशन नहीं सिर्फ तप करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन बाबा को कुछ गलतफहमी हो गई थी। 


घटना क्रम:
6.50 मिनट पर बाबा बोले सरकार मान गई।
7.00 बजे सरकार ने कहा बाबा की मांगे मान ली गई हैं।
7.15 मिनट पर कपिल सिब्बल ने बाबा की वह चिट्ठी दिखा दी जिस पर बाबा के हस्ताक्षर थे।
7..30 मिनट पर बाबा चिट्ठी दिखाने से नाराज हो गए।
7.45 मिनट पर बाबा ने सफाई दी।


भगाया , अपनाया फिर आत्महत्या के लिए उकसाया


राजस्थान हाईकोर्ट ने आरोपी की जमानत खारिज कर दी

 

भगाया , अपनाया फिर आत्महत्या के लिए उकसाया


जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी की शनिवार को जमानत खारिज कर दी। यह आदेश अवकाश कालीन न्यायाधीश कैलाश चन्द्र जोशी ने प्रार्थी आरोपी सरदारशहर निवासी विकास सोनी की जमानत अर्जी की सुनवाई में दिए। जानकारी के अनुसार आरोपी पहले लड़की को भगाकर ले गया और उसके घर लौट जाने पर उसे डराता -धमकाता था। जिससे तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी।

मामले के अनुसार शिकायत कर्ता माणक चंद ने 7 दिसंबर 2010 को थाना सरदारशहर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है, इस पर जमा तलाशी के बाद लड़की के हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला जिसमें विकास सोनी द्वारा डराए धमकाए जाने के कारण आत्महत्या करना लिखा था। बाद में पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि पहले आरोपी लड़की को भगा कर ले गया व कथित रूप से उसके साथ विवाह कर लिया।


बाद में युवती के परिजन उसे वापस अपने घर ले गए। इसके बाद विकास लगातार लड़की के घर वालों व लड़की को डराता धमकाता रहा। आरोपी के अधिवक्ता ने अदालत में सुसाइड नोट को फर्जी बताया जबकि राजकीय अधिवक्ता महीपाल विश्नोई ने यह कहते हुए आरोपी की जमानत का विरोध किया कि सुसाइड नोट की एफ एसएल जांच होनी बाकी है।

जैसलमेर में भी क्रमिक अनषन और धरना जारी


 जैसलमेर में भी क्रमिक अनषन और धरना जारी 

जैसलमेर। विश्वविख्यात स्वर्णनगरी, जैसलमेर में भी स्वामी रामदेव जी के कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के समर्थन मे भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति ईकाई जिला- जैसलमेर के नैतृत्व में और जिले की सभी सामाजिक संस्थाओं एवं राष्ट्रभक्त नागरिकों द्वारा 400 लाख करोड़ रूपये का कालाधन विदेषों से वापिस मंगवाने, भष्टाचारियों से धन की वसूली व उनके लिए कठोर दण्ड के प्रावधान को लेकर शान्तीपूर्ण व अहिंसक तरीके से ‘‘भ्रष्टाचार मिटाओं सत्याग्रह‘‘ कर रहे हैं। 


यह सत्याग्रह आज दिनांक 04 जून से कलक्ट्रेट के सामने धरना करके और अनषन के साथ सुबह 9.00 बजे शुरू हुआ, जिसमें 50 व्यक्तियों ने उपवास रखा और इस सत्याग्रह के समर्थन करने के लिए 200 व्यक्तियों ने धरना दिया। जैसे-जैसे दिन बीतता गया, समर्थन देने वले, धरना देने वालों की संख्या बढ़ती गई। 


आज अनषन में बैठने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अनिल व्यास, मनोहरसिंह पाऊ, जगजीवन जी, चुन्नीलाल, जसोदा जसवानी, रेखा चौहान, विमलेष कुमार पुरोहित, अजय व्यास, रतन कुमार भाटिया, विद्याधर पालीवाल, बालकिषन भाटिया आदि ने भाग लिया। 


इसी संदर्भ में पतंजलि योग समिति जैसलमेर के महामंत्री चुन्नीलाल पंवार ने बताया कि जब तक स्वामी रामदेव जी दिल्ली के रामलीला मैदान में अनषन करेंगे, तब तक जैसलमेर में भी क्रमिक अनषन और धरना जारी रहेगा।