शनिवार, 2 मार्च 2019

इश्क का रोड़ा था फौजी, पुलिस ने हमलावर प्रेमी पकड़ा तो बीवी ने निगला जहर

इश्क का रोड़ा था फौजी, पुलिस ने हमलावर प्रेमी पकड़ा तो बीवी ने निगला जहर

UP: Army personnel shot at in Meerut
नई दिल्ली: मेरठ में 24 फरवरी को छुट्टी पर आये फौजी को गोली मारने के मामले में फौजी की पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश सामने आई है. फौजी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ जिंदगी बसर करना चाहती थी. इसलिए इश्क की राह में रोड़ा बने फौजी को प्रेमी और उसके साथी ने कत्ल के इरादे से गोली मार दी. प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद साजिश का खुलासा होने पर फौजी की पत्नी ने जहर निगल लिया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.


पंजाब में तैनात जाट रेजीमेंट के हवलदार मेरठ के गंगानगर निवासी सुनील चौधरी कुछ दिन पहले ही छुट्टियों पर आये थे. रविवार को वह अपने घर के पास पत्नी वीना को स्कूटी चलाना सिखा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस को फौजी की पत्नी वीना ने बताया कि बदमाशों ने लूट का प्रयास किया और सुशील के विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी. मेरठ क्राइम ब्रांच ने 3 दिन की मशक्कत के बाद इस वारदात में शामिल रोहित शर्मा उर्फ जयरिश और उसके साथी अजय त्यागी की गिरफ्तारी कर ली.


एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि वीना की मोबाइल डिटेल में कुछ संदिग्ध फोन नंबर मिले थे. उनके आधार पर पता चला कि वीना की बातचीत बागपत के मुबारकपुर निवासी रोहित शर्मा उर्फ जयरिश से होती थी. पता चला कि दोनो के बीच प्रेम-प्रसंग था. रोहित बीना के घर भी आता जाता था. पुलिस ने इस आधार पर रोहित शर्मा की गिरफ्तारी की तो उसने प्रेम-प्रसंग और फौजी के कत्ल की साजिश का खुलासा कर दिया. इस वारदात में उसके साथी अजय त्यागी ने भी भूमिका निभाई. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था.


दरअसल, सुशील चौधरी को वीना और रोहित के संबधों की जानकारी हो गई थी. उसने कई बार इस बात को लेकर वीना की पिटाई भी की. तभी से वीना ने उसे अपनी जिंदगी से दरकिनार करने का मन बना लिया था. सुशील चौधरी मार्च-2019 में सेना से रिटायरमेंट लेकर घर में रहने वाला था. इसलिए वीना और रोहित ने लूट की वारदात की कहानी की आड़ में फौजी के कत्ल की साजिश रच ली. पति से स्कूटी सीखना भी वीना की साजिश का हिस्सा था. इस बहाने वह सुशील को घर से बाहर ले गई और फिर बाइक पर सवार होकर आये रोहित और अजय ने सुशील को गोली मार दी.


सुशील चौधरी को लगी गोली डाक्टरों ने निकाल दी और वह ठीक हो गया. इसके बाद पुलिस ने तीन दिन में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करके केस का खुलासा कर दिया. वीना की भूमिका सामने आने के बाद बदनामी से डरी वीना ने बुधवार को जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. वीना को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. अस्पताल में पुलिस की तैनाती है और वीना के मजिस्ट्रेटियल बयान कराये हैं. पुलिस के मुताबिक वीना इस वारदात में साजिश की आरोपी है.


दो साल पहले शुरू हुई थी प्रेम कहानी
सुशील चौधरी जाट रेजीमेंट का हवलदार है और नौकरी के चलते उसका घर आना कम ही होता था. वीना की मुलाकात दो साल पहले रोहित शर्मा उर्फ जयरिश से हुई. वीना एक पूजा कार्यक्रम में बागपत में अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. रोहित भी इस पूजा में शामिल होने आया था. दोनों की पहली मुलाकात ही प्रेम कहानी में बदल गई. रोहित के मोबाइल फोन में वीना और रोहित के कुछ आपत्तिजनक फोटो भी पुलिस को मिले है. वारदात में शामिल रोहित का साथी अजय उसी के गांव का रहने वाला है.

भारतीय जवानों के खाने में मिलाया जा सकता है जहर, सीआईडी ने किया आगाह

भारतीय जवानों के खाने में मिलाया जा सकता है जहर, सीआईडी ने किया आगाह

file photo

file photo

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच खफिया सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है. खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय जवानों के खिलाफ बड़ी साजिश हो सकती है. पाकिस्तान की ओर से होने वाले इस साजिश का शिकार भारी संख्या में जवान हो सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने नोट जारी कर सभी सैनिकों को सतर्क रहने को कहा है.


जम्मू कश्मीर सीआईडी से मिली जानकारी के मुताबिक साजिश के तहत जवानों के खाने में जहर मिलाया जा सकता है जिसके खाने से भारी संख्या में जवानों की जान भी जा सकती है. जानकारी सामने आने के बाद जवानों के मेस को अलर्ट कर दिया गया है.


इस नोट में कहा गया है कि राशन डिपो का भी सुरक्षा बढ़ा दिया जाए. इस बात की जनकारी जम्मू कश्मीर सीआईडी ने दी है. सीआईडी ने कहा है कि पूरी तरह से जांच के बाद ही जवानों को खाना दिया जाए.


जवानों के मेस को चेतावनी जारी कर दी गई है कि खाना बनाने से पहले उसे अच्छे से जांच परख लें. मेस का खासा ख्याल रखें. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से मेस के बारे में कोई भी जानकारी साझा न करें. खान बनाने वाले जवानों को काफी सतर्क रहने को कहा गया है.


बता दें कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए उताबला है. इसी एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी एयर फोर्स भी भारतीय सीमा में पहुंची थी लेकिन सफल नहीं हो पाई थी. भारतीय सीमा में बम गिराकर भाग रहे थे तभी जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक एयरक्राफ्ट को मार गिराया था.

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

रतनू ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

रतनू ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

बाड़मेर, 01 मार्च। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहनदान रतनू ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला परिषद मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। 
रतनू राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी है। इससे पहले रतनू जैसलमेर जिले मंे उपनिवेशन उपायुक्त के रूप मंे कार्यरत थे। उन्हांेने पदभार संभालने के बाद विभागीय कार्मिकांे से ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली। रतनू के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशांे के अनुरूप ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। उनका प्रयास रहेगा कि ग्रामीण विकास की योजनाआंे का फायदा गरीब एवं वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रतनू इससे पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर, बीकानेर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकानेर एवं अलवर, उपखंड अधिकारी इटावा, लूणी, रानीवाड़ा, नोख एवं भरतपुर जिले मंे सहायक कलक्टर के रूप मंे सेवाएं दे चुके हैं।

भीलवाड़ा में बागवान को पेड़ के तने और टायर से बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी फरार

भीलवाड़ा में बागवान को पेड़ के तने और टायर से बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी फरार


भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को सुबह एक व्यक्ति को टायर और पेड़ के तने से बांधकर जिंदा जला दिया गया. अलसुबह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर कास्या चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
भीलवाड़ा में बागवान को पेड़ के तने और टायर से बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी फरार

जानकारी के अनुसार वारदात बिजौलिया थाना इलाके के मोगरावास गांव में हुई. वहां गंगाराम कैलाश माइनिंग में बागवानी का काम करता था. वह अक्सर दिन में ऑफिस में काम करके रात को घर पर चला जाया करता था. लेकिन गुरुवार रात को वह घर नहीं गया और वहीं रुक गया. शुक्रवार को सुबह वह शौच के लिए निकला. उसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने उसे ऑफिस के सामने टायर और पेड़ के तने से बांधकर जिंदा जला दिया.

, जोधपुर ट्रैफिक पुलिस को मिले बॉडी कैमरे जोधपुर।

, जोधपुर ट्रैफिक पुलिस को मिले बॉडी कैमरे जोधपुर। 
Jodhpur Police

ट्रैफिक पुलिस को लेकर आए दिन भ्रष्टाचार के किस्से सुनने को मिलते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एसीपी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा दिया गया है। बॉडी कैमरे में व्यक्ति की गाड़ी रुकवाने पर उसको उसकी वार्तालाप तक के फोटो के साथ वीडियो भी बनेगा। इससे यदि कोई व्यक्ति झूठ बोलेगा तो इस कैमरे से पकड़ा जा सकेगा। जोधपुर ट्रैफिक एसपी निर्मला विश्नोई ने बताया कि यह बॉडी कैमरे उन जगहों के ट्रैफिक हवलदार को उपलब्ध करवाए गए हैं, जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इससे पुलिस की छवि आम लोगों में बरकरार रह सके। एसपी ने बताया कि पूरे जोधपुर शहर में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, जिनसे स्पष्ट रिकॉर्डिंग होती है। 28gb इसकी बैकअप मेमोरी भी है।इस कैमरे में हर वो बात रिकॉर्ड की जा सकेगी, जो गाड़ी रुकवाने से लेकर चालान बनाने तक कई बार देखने को मिलता है कि पुलिस कर्मियों द्वारा चालान बनाते वक्त लोग उलझते हैं। इसके बाद पुलिसकर्मियों को ही दोषी ठहराया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह बॉडी कैमरा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।