गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

30 घंटे के अंदर कैसे विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के लिए तैयार हो गया पाकिस्‍तान

30 घंटे के अंदर कैसे विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के लिए तैयार हो गया पाकिस्‍तान
सरकार का आदेश- YouTube से हटाए जाएं विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो

जब इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को बुधवार को पाकिस्तान ने गिरफ्तार किया तो भारत में हड़कंप मच गया. उनकी सुरक्षित रिहाई को लेकर हर तरफ चर्चा होने लगी. लेकिन सिर्फ 30 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के लिए तैयार हो गया. खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी रिहाई का ऐलान पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन में किया.

पिछले दो हफ्ते से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल बने हुए हैं. ऐसे में लोगों को ये उम्मीद कम ही थी कि पाकिस्तान इतनी जल्दी विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करेगा और वो भी सही सलामत. लेकिन पीएम मोदी की मेहनत रंग लाई और पाकिस्तान सिर्फ 30 घंटे के अंदर ही विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के लिए तैयार हो गया.

रंग लाई डोभाल की मेहनत
विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को कूटनीतिक स्तर पर पीएम मोदी की बड़ी जीत बताई जा रही है. दरअसल जैसे ही बुधवार को विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में गया सराकार ने उनकी रिहाई को लेकर कोशिशें तेज़ कर दी. सूत्रों के मुताबिक पीएम ने उन्हें सुरक्षित भारत लाने का जिम्मा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को सौंप दिया. इसके बाद डोभाल ने शाम को पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए खास रणनीति तैयार की. इसके तहत उन्होंने कई अंतराष्ट्रीय साझेदारों से बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक डोबाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से करीब 25 मिनट तक बातचीत की.गुरुवार सुबह से ही पाकिस्तान के सुर बदलने शुरू हो गए. पाकिस्तान के विदेश मंत्री और प्रधान मंत्री शांति और बातचीत का रट लगाने लगे. इस बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी इस बात के संकेत दिए कि भारत और पाकिस्‍तान की ओर से बहुत जल्‍द अच्‍छी खबर मिलने वाली है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही दोनों देशों के बीच तनाव खत्‍म हो सकता है.

इसके बाद तो पाकिस्तानी खेमे में खलबली मच गई. भारत की तरफ से लगातार मिल रही चेतावनी और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान झुक गए. इमरान खान कैबिनेट की बैठक में कहा कि वो भारत से आतंकवाद सहित हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं.शाम चार बजे पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन में इमरान खान ने ऐलान किया कि वो इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर देंगे और वो भी बिना किसी शर्त के.

इमरान खान ने कहा, 'अपनी शांति की इच्छा के तहत मैं घोषणा करता हूं कि बातचीत शुरू करने के कदम के तौर पर पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के अधिकारी को रिहा करेगा.'

इमरान खान ने कहा कि युद्ध में कोई जीतता नहीं है. इस बारे में किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. इससे देश तबाह हो गए हैं.
इमरान ने पाकिस्तान की संसद में कहा मुझे इस बात का डर है कि कहीं गलत आंकलन न हो जाए. गलत आंकलन के चलते कई देश तबाह हो गए. युद्ध समाधान नहीं है. अगर भारत कोई कार्रवाई करता है तो हम उसका जवाब देंगे.

जैसलमेर मतोत्सव मत का अधिकार सप्ताह के तहत निकला महिला मार्च

जैसलमेर मतोत्सव मत का अधिकार सप्ताह

के तहत निकला महिला मार्च

जैसलमेर, 28 फरवरी। नारी का सम्मान,वोटर लिस्ट में नाम नारे के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारम्भ किये गये अभियान में  महिला मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार सप्ताह के तहत गुरूवार को महिला मार्च व संकल्प थीम ‘‘ मतदाता होने पर गर्व है ‘‘ का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में महिला मतदाताओं ने रैली निकाल कर मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने व पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने का संकल्प लिया । साप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार सप्ताह के तहत महिला मार्च को अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी बलवीर तिवारी एवं जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने गड़ीसर चैराहा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी बसन्त छंगाणी ने बताया कि यह कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाताओं वोटर लिस्ट में अपने नाम का सत्यापन व नाम जुड़वाने के लिए जागरूकता लाने के लिए शुरू किया गया है इसमें रा.बा.उ.मा.वि जैसलमेर, गाँधी बाल मन्दिर की बालिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रषिक्षु एएनएम ने भाग लिया तथा यह रैली मुख्य बाजार से होते हुए अखे प्रोल पहुँची और इस रैली को मुख्य आकर्षक  पुलिस विभाग का बैण्ड रहा। जिसकी स्वर लहरियों ने आमजन का ध्यान रैली की ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर स्वीप कार्यालय के अषोक कुमार, राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

---000---

सरकार ने किसानांे से किया वादा निभाया

जैसलमेर, 28 फरवरी। जिले में गुरूवार को डँागरी, सत्तो, अमर सागर, बारठ का गांव, लाठी, पाँचे का तला,  42 एस0डी0 तथा 08 बी0एच0टी0एम0 ग्र्राम सेवा सहकारी समितियों में किसानों के हित में राज्य की महत्वाकांक्षी ऋण माफी योजना वर्ष,2019 के अवसर पर जिला स्तरीय षिविर का आयोजन किया गया।

बैंक के प्रबंधक निदेषक भोलाराम सिरवी ने बताया कि गुरूवार को डाँगरी ग्राम सेवा सहकारी समिति में 17 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 5.25 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र अघ्यक्ष पीराणें खा द्धारा वितरित कर किसानों को लाभान्वित किया गया। सत्तो समिति में 196 कर्जमाफी प्रमाण पत्र राषि रू0 31.05 लाख के पूर्व सरपंच स्वरूपसिंह तथा दलपतसिंह द्धारा किसानों को वितरित किये गये। अमरसागर  ग्राम सेवा सहकारी समिति में 70 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 49.67 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र समिति के समिति के उपाघ्यक्ष एवं बैंक के प्रबन्घक, श्रीमती शोभा सोनी द्धारा वितरित कर किसानों को लाभान्वित किया गया।

इसी प्रकार बारठ का गांव ग्राम सेवा सहकारी समिति में 35 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 17.28 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। लाठी सहकारी समिति 84 सदस्यों को रू0 30.20 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। पांचे का तला  ग्राम सेवा सहकारी समिति में 49 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 29.66 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र वितरित कर किसानों को लाभान्वित किया गया।

42 एस.डी. ग्राम सेवा सहकारी समिति में 21 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 8.39  लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र समिति अघ्यक्ष श्यामसिंह सोढ़ा द्धारा वितरित कर किसानों को लाभान्वित किया गया। 08 बी.एच.टी.एम. ग्र्राम सेवा सहकारी समिति में 11 सदस्यों को रू0 3.36 लाख के प्रमाण पत्र वितरित कर किसानों को लाभान्वित किया गया।

---000---

सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई

       जैसलमेर, 28 फरवरी। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक मुख्य शाखा जैसलमेर में कार्यरत अधिकारी आर.सी.छंगाणी की सेवानिवृति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर पंजाब नेषनल बैंक के प्रबंधक नरपत गोस्वामी ने उन्हें साफा पहना कर सम्मानित किया। इसी प्रकार शाखा के कार्मिकों ने भी माल्यार्पण किया।

       राजस्थान मरूघरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अम्बालाल पुरोहित ने छंगाणी को मोमेन्टो व श्रीफल भंेट कर विदाई दी तथा मंच संचालन हिमांषु गुप्ता ने किया।

---000---

बाड़मेर पेयजल समाधान हेतु 2.80 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत

बाड़मेर पेयजल समाधान हेतु 2.80 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत


बाड़मेर विधायक जैन के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 7 ट्यूबबेल,2 ओपनवेल एवम एक पाइपलाइन स्वीकृत
-प्रजापत कॉलोनी ढूंढा की वर्षो पुरानी पेयजल समस्या का होगा समाधान 

बाड़मेर 28 फरवरी 2019
पेयजल समस्या के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में करीबन 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से पेयजल योजनाएं स्वीकृत की गई है।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर के ग्रामीण क्षेत्रो में कई जगह पेयजल की गंभीर समस्या थी जिस पर ग्राम पंचायत मुंढो की ढाणी में भाटो का डेर एवम खतियो मेघवालो को ढाणी में ट्यूबबेल ,ग्राम पंचायत सांजटा में गुरुओ की ढाणी ट्यूबबेल ,ग्राम मुरटाला गाला में सोलंकियों की ढाणी महाबार पीथळ में ट्यूबबेल ,ग्राम पंचायत खुडासा में ताजोनी मेघवालो की ढाणी ट्यूबबेल,ग्राम रामदेरिया में ठाकरोनी मेघवालो की ढाणी ट्यूबबेल,ग्राम बलाऊ में सउओ एवम सारो की ढाणी ओपनवेल, ग्राम मारुड़ी में कुम्हारो की बस्ती ओपनवेल,ग्राम मीठड़ा में आइनाथ का तला ओपनवेल ,महाबार पेयजल हैडक्वार्टर पर ट्यूबबेल की स्वीकृति हुई है। इसके साथ साथ ग्राम पंचायत ढूंढा में प्रजापतों कॉलोनी में वर्षो से पेयजल की समस्या थी जिसका समाधान करते हुए उत्तरलाई से प्रजापत कॉलोनी ढूंढा पाइपलाइन की स्वीकृति हुई है जिससे यहाँ पर पेयजल समस्या का समाधान होगा ।
विधायक जैन ने कहा कि सरकार पेयजल समस्या के समाधान को लेकर गंभीर है।जैन ने पेयजल योजनाओ की स्वीकृति पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।।

जैसलमेर महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली के निदेषक ने किया विद्यालय का निरीक्षण

जैसलमेर  महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली के निदेषक ने किया विद्यालय का निरीक्षण

जैसलमेर। महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली के निदेशक अशोक कुमार यादव ने गुरुवार को स्थानीय कमला नेहरू विद्यालय का अवलोकन किया। संस्था प्रधान वासुदेव ने बताया कि एम डब्ल्यू सी डी निदेशक यादव ने विद्यालय में बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संचालित गतिविधियों को देखा तथा इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता में कु. जयश्री साध ने प्रथम, कु. प्रेरणा भार्गव ने द्वितीय तथा कु. कशिश रामावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।यादव ने विद्यालय की कक्षा अष्टम के विद्यार्थियों की कक्षा में 40 मिनट तक  रह कर उन्हें आत्मरक्षा, गुड टच बैड टच व महिला अधिकारों व सुरक्षा के प्रति सजग व सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने संस्था प्रधान को विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ - साथ आत्मरक्षा, अभिव्यक्ति एवं बदलते परिवेश के अनुसार तैयार करने को कहा। विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बनाए गये चित्रों को देखकर यादव ने इसे विस्तृत रूप देते हुए विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एमडब्लूसीडी के जैसलमेर सहा. निदेशक राजेंद्र चैधरी, विभाग के महेश ओझा, प्रियंका छंगाणी एवं सुमित जोशी उपस्थित रहे।

आईएएस जितेन्द्र सोनी हुए कलाम इनोवेशन इन गर्वनेन्स अवार्ड से सम्मानित

आईएएस जितेन्द्र सोनी हुए कलाम इनोवेशन इन गर्वनेन्स अवार्ड से सम्मानित


झालावाड़ 28 फरवरी। झालावाड़ के तत्कालीन जिला कलक्टर तथा वर्तमान में आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को चरण पादुका योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत गरीब-वंचितों के बच्चों को सशक्त बनाने में किए गए क्रान्तिकारी कार्य के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, गोवा के संस्कृति मंत्री प्रदीप गावडे़ तथा राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा द्वारा प्रवासी भारतीय केन्द्र नई दिल्ली में गुरूवार को कलाम इनोवेशन इन गर्वनेन्स अवार्ड 2019 से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सेन्टर द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि डॉ. सोनी द्वारा जालौर से चरण पादुका योजना का गरीब वंचितो के बच्चों के लिए भामाशाहों के माध्यम से चरण पादुका वितरित करने के कार्य का शुभारम्भ किया गया था। जिसे उन्होंने झालावाड़ कलक्टर बनने के पश्चात् राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन से जिले में प्रारम्भ किया था। वर्तमान में इस योजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण राजस्थान में सभी राजकीय विद्यालयों में वंचित गरीबों के बच्चे जिनके पैरों में जूते-चप्पल नहीं है उन्हें भामाशाहों के माध्यम से जूते (चरण पादुका) वितरित करने का उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
---00---