मानवेन्द्र सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मानवेन्द्र सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

मानवेन्द्र सिंह आज बाड़मेर में सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की लेगें बैठक



मानवेन्द्र सिंह आज बाड़मेर में

सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की लेगें बैठक

बाड़मेर:-5 अप्रैल



भारतीय जनता पार्टी राश्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एंव बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह षनिवार को बाड़मेर आऐगें। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह षनिवार का सांय 5 बजे सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकताओं की बैठक लेगें।

पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह षनिवार से जोधपुर से बाड़मेर साय पांच बजे पहुचेगें। भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बनने के बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे मानवेन्द्रसियहं का भव्य स्वागत भाजपा कार्यकताओं द्वारा किया जावेगा। मानवेन्द्रसिंह के जसदेर तालाब बाउ़मेर के पास पहुचने पर भव्य स्वाागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जावेगा। सर्किट हाउस में पहुच कर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें। मानवेन्द्रसिंह दस दिवसीय दौरे की षुरूवात रविवार से विधानसभा चौहटन सिवाना एंव षिव क्षैत्र के विभिन्न गांवो का दौरा कर आगमी प्रदेषाध्यक्ष वसुन्धरा राजे की सम्भाग में प्रस्तावित सुराज सदेंष सकंल्प यात्रा की तैयारियों का जायजा लेगें।

पूर्व सांसद रविवार को विधालसभा चौहटन के ग्रामं गंगासरा में 10बजें, फागलिया में 11बजे,तरला में 12 बजे, साता 1बजे बाबरवाला में 2 बजे,बाखासर में 3 बजे, भलगाव में 4 बजे,सुहागी में 5 बजे, व हाथला में 6 बजे ग्रामीणों से रूबरू होगे जन सुनवार्इ एंव कार्यकताओं से रूबरू होगें। इसी तरह पूर्व सांसद 8 अप्रेल को 10 बजे ढोक,11बजे बीजराड़, 12बजे देदूसर, 1बजे नवातला जैतमाल, 2बजे केलनोर, 3बजे मिठडाउ, 4बजे मिये का तला, 5बजे स्वरूपें का तला, 6बजे मीठे का तला एंव 7बजे र्इटादा में गा्रमीणों से रूबरू होगें। पूर्व सांसद 9 अप्रेल को विधानसभा सिवाना के गांव जेठन्तरी में 11 बजें, 12 बजे सिलोर, 1बजे समदड़ी, 2बजे राणीदेषीपुरा, 3बजे अजीत, 5 बजे रामपुरा, में ग्रामीणों से रूबरू होगें। इसी तरह पूर्व सांसद 10 अप्रेज को 10 बजे मूठली, 11बजे थापन, 12बजे इन्द्राणा,2बजे कुषीप, 3बजे गुड़ानाल, 4बजे पादरड़ीकला एंव 5 बजे सिवाना मुख्यालय पर ग्रामीणों से रूबरू होगें। पूर्व सांसद 11 अप्रेल व 12 अप्रेल को विधानसभा जैसलमेर के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आम जनता से रूबरू होगें। पूर्व सांसद 13 अप्रेल को जैसलमेर जिले के गुहड़ा ग्रांम में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें साथ ही आस पास के गांवों का दौरा के ग्रामीणों से रूबरू होगें। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह 14 अप्रेल को विधालसभा क्षैत्र षिव के गांव रेडाणा में 10 बजें,11बजे बालेवा, 12 बजे फोगेरा, 1बजे दूधोड़ा, 2बजे जानसिंह की बेरी, 3बजे तिबनियार, 4बजे खारची एंव 5 बजे हरसाणी में ग्रामीणों से रूबरू होगें। इसी तरह पूर्व सांसद 15 अप्रेल को 10 बजे नीम्बला, 11बजे नागड़दा, 12बजे मौखाब, 1बजे काष्मीर, 2बजे उण्डू, 3बजे कानासर, 4बजे आरंग, 5 बजे चोचरा एंव 6 बजे भीयाड़ में आम ग्रामीणों एंव कार्यकताओं से रूबरू होगें साथ ही कर्इ सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लेगें।



गुरुवार, 22 नवंबर 2012

मानवेन्द्र सिंह वर्दी में

मानवेन्द्र सिंह वर्दी में ...क्या कोंग्रेस क्या बी जे पी ....आर्मी में एक साथ लेफ्ट कर्नल मानवेन्द्र सिंह पूर्व सांसद बाड़मेर जैसलमेर ,केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट

मंगलवार, 4 सितंबर 2012

राजस्थान सरकार जन विरोधी ,विकास के दावे खोखले ..मानवेन्द्र

राजस्थान सरकार जन विरोधी ,विकास के दावे खोखले ..मानवेन्द्र


बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की पिछले तीन सालो से जन विकास कार्य ठप्प पड़े हेह म्भाजापा सरकार के स्वीकृत कार्य करा कर झूठी वह वाही कांग्रेस की राज्य सरकार लूट रही हें ,आम जन के हित के कोई कार्य इस राज में नहीं हो रहे ,मानवेन्द्र सिंह सेलाऊ में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा की भाजपा की वसुंधरा सरकार ने बाड़मेर को चार बड़ी पेयजल योजनाओ की सौगात दी थी ,वसुंधरा राजे की देखरेख में चारो योजनाओ का काम परवान चढ़ा .मोहनगढ़ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का पहला बजट भाजपा सरकार ने ही पारित कर काम को आगे बढ़ाया था ,उन्होंने कहा की राज्य की गहलोत सरकार ने अपने साधे तीन साल के कार्यकाल में बाड़मेर लिफ्ट केनाल को पूरा नहीं करा पाए ,यह योजना आज भी अधूरी हें ,महज पहले चरण का कुछ काम ही पूरा हो पाया हें ,उन्होंने कहा की सरहदी जैसलमेर से गदर तक का ग्रामीण इलाका पेयजल समस्या से जूझ रहा हें ,मगर सरकार ने गदर में इदिरा गांधी नाहर लाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई उल्टा इस जीवनदायी योजना को ठन्डे बसते में दाल दिया ,उन्होंने कहा की अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी ,गदर नाहर का काम सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी ,उन्होंने कहा मरू उद्यान क्षेत्र के गाँवो में विकास कार्यो में बाधे दूर नहीं हुई जबकि राज्य और केंद्र में कांग्रेस की ही सरकारे हें इसके बावजूद जनप्रतिनिधि लोगो को नियमो का हवाला दे कर गुमराह कर रहे हेंकहा की सरहदी क्षेत्रो में इस बार बरसात काम हुई इसके बावजूद अकाल राहत कार्य आरम्भ नहीं करे ,उन्होंने राज्य सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगते हुए कहा की सरकार की कथनी और करनी में फर्क हें ,अकाल के हालत हें पशुओ के लिए चारे पानी की व्यवस्था प्राथमिकता से की जानी चाहिए थी ,सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत ने कहा की कांग्रेस सरकार जन विरोधी हें जनता के हित में कोई काम नहीं होते उन्होंने आरोप लगाया की गहलोत ने सोनिया गाँधी की सभा अपनी ताकत आज़माने के लिए रखी थी जनता के विकास से उन्हें कोई सरोकार नहीं ,इस अवसर पर रूप सिंह राठोड , हसन गागरिया ,रोशन खान ,सवाई सिंह रामसर ,सफी मोहम्मद तामलियार ,मिट्ठन शाह ,हिन्दू सिंह सोधा ,हीर सिंह भाटी ,रशीद धरेजा ,शौकत ,सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ,

रविवार, 15 जुलाई 2012

भूमि अवाप्ति के विरोध में मिले ग्रामीण मानवेन्द्र सिंह से

 भूमि अवाप्ति के विरोध में मिले ग्रामीण मानवेन्द्र सिंह से 



बाड़मेर शिवकर बेल्ट म्वें आर एस एम एम द्वारा की जाने वाली भूमि अवाप्ति को रोकने की मांग लेकर बड़ी तादाद में इस क्षेत्र के लोगो ने पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह से मुलाक़ात कर भूमि अवाप्ति को रोकने की मांग की .रविवार को सर्किट हाउस में मानवेन्द्र सिंह से मिलने बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलने पहुंचे.कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर क्षेत्र की समस्याओ के बारे में जानकारी ली .मानवेन्द्र सिंह से शिवकर क्षेत्र में आर एस एम एम द्वारा की जाने वाली भूमि अवाप्ति के विरोध में क्षेत्र के वासिंदे छगन सिंह राठोड के नेतृत्व में मानवेन्द्र सिंह से मिले .उन्होंने सरकार की दोगली निति का विरोध जताया .उन्होंने अवगत कराया की किसान भूमि देने के पक्ष में नहीं हें ,सरकार ने जानबूझ कर जरिये समाचार पत्र के नोटिस जारी किये ,पीड़ित किसानो ने बताया की सरकार ने दस लाख रूपये प्रति बीघा दर निर्धारित की हें जबकि इस जमीन की बाज़ार दर पचास लाख रुपये प्रति बीघा हें .पीड़ित किसान वर्ग के लोगो ने बताया की सरकार ने भेद भाव कर प्रभावशाली लोगो की जमीनों को अवाप्ति से जानबूझ कर वंचित रखा हें .मानवेन्द्र सिंह ने किसानो को इस मामले में पूर्ण मदद का भरोसा दिया.भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश मंत्री स्वरुप सिंह चाडी,मूलाराम चौधरी ,सुशीला मेहता ,शंकर लाल गोली ,राजेन्द्र सिंह भींयाद सहित बड़ी तादाद में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मानवेन्द्र सिंह से मिलाने पहुंचे .कार्यकर्ताओ ने उन्हें राज्य सरकार द्वारा जन हित के विरोध में किये जा रहे कार्यो से भी अवगत कराया .इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह ने नागना में ब्नाग्नेचिया माता के मंदिर में धोक लगी .