बाड़मेर पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 27 सितंबर 2016

बाड़मेर ग्राम नोखड़ा पुलिस थाना रागेष्वरी में रात्रि लूट का एक और अभियुक्त गिरफ्तार



अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना सिवाना:- श्री भंवरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सिवाना में मुलजिम गोरधनसिंह पुत्र लुंभाराम जाति नाई निवासी थापन के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 47 पव्वे सादा देषी मदीरा बरामद कर प्रकरण संख्या 154 दिनांक 26.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।



बाड़मेर ग्राम नोखड़ा पुलिस थाना रागेष्वरी में रात्रि लूट का एक और अभियुक्त गिरफ्तार
बाड़मेर करीब डेढ़ माह पुर्व ग्राम नोखड़ा में हुई लूट की वारदात में वांछित आरोपी विषनाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट निवासी खडीन पुलिस थाना रामसर को आज प्रकरण संख्या 72 दिनांक 11.8.16 धारा 143, 394, 120 बी भादस पुलिस थाना रागेष्वरी में दिनांक 27.09.16 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। गौरतलब है कि नोखडा में दिनंाक 10.08.16 की रात्रि को हुई लूट के मामले में सभी सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लूटी गई बोलेरो कैम्पर तथा वारदात मे प्रयुक्त अन्य दो वाहनो को पुर्व मंें जब्त किया जा चुका है।

जोधपुर रेंज स्तरीय कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता वर्श 2016 का जिला बाड़मेर पुलिस द्वारा आयोजन

जोधपुर रेंज स्तरीय कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता वर्श 2016 का जिला बाड़मेर पुलिस द्वारा दिनांक 26.9.16 से 27.09.16 तक आयोजन किया गया, जिसमें जोधपुर रेंज के जिलो के पुलिस कर्मियो ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान श्री त्रिलोक सिंह कानि.जिला जालोर, द्वितिय स्थान श्री नरपत कुमार कानि. जिला बाड़मेर एवं तृतीय स्थान श्री राजेष कुमार कानि. पुलिस आयुक्तालय जोधपुर प्राप्त किया। उक्त प्रतिभागीयों का रेंज स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय पुलिस कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता में जोधपुर रेंज का प्रतिनिधित्व करेगें। इस मौके पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मियो को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री रामेष्वर मेघवाल द्वारा ईनाम एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया एवं षुभकामनाएं दी।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

बाड़मेर पुलिस डायरी जिले में विभिन ग्यारह प्रकरण दर्ज



बाड़मेर पुलिस डायरी जिले में विभिन ग्यारह प्रकरण दर्ज
डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिनांक 22.9.16 को जिले के समस्त थानाधिकारियो को लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु विषेष अभियान चलाने के निर्देष दिये गये जिस पर सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा हरसंम्भव प्रयास करते हुए सम्भावित स्थानो पर एवं संदिग्ध स्थानो पर दबिषे व चैकिगं कर एक ही दिन मेें कुल 11 प्रकरण दर्ज करने में सफलता अर्जित की गई। इनमे से आबकारी अधिनियम के 8 प्रकरणो मे 92 बोतल व 402 पव्वे अंग्रेजी षराब, 96 पव्वे देषी षराब, 5 बोतल हथकढी षराब व 89 बोतल बीयर बरामद करने, तथा 1 प्रकरण ध्वनि प्रदूषण व 2 प्रकरण ध्रुमपान अधिनियम के तहत दर्ज किये गये। दर्ज प्रकरणो का प्रकरणवार विवरण निम्नप्रकार है।

ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही

पुलिस थाना सिवाना:- श्री मुलाराम चैधरी उनि. थानाधिकारी सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा रामदेव हाॅस्पीटल सिवाना में मुलजिम खरताराम पुत्र उम्मेदाराम जाति जाट निवासी कुपंलिया द्वारा सार्वजनिक स्थान हास्पीटल के पास गाड़ी में प्रेषर होर्न तेजगति से चलाकर अस्पताल में भर्ती मरीजो को बाधा पहूंचाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 152 दिनांक 22.9.16 धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही

पुलिस थाना सदर बाड़मेर:- श्री मांगीलाल हैड कानि.88 मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नारायणराम पुत्र उगराराम जाति जाट निवासी भाचभर द्वारा विधालय के पास 100 मीटर परिधि में धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 215 दिनांक 22.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री शंकरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद विषाला में मुलजिम ललित पुत्र ओमप्रकाष जाति खत्री निवासी विषाला द्वारा विधालय के पास 100 मीटर परिधि में धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 146 दिनांक 22.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद

पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री राजेष कुमार उ.नि. थानाधिकारी रागैष्वरी मय पुलिस पार्टी द्वारा नया कुआ के पास मुलजिम श्रीमती राउदेवी पत्नी रतनाराम जाति जाट निवासी हुडो का तला अणखिया द्वारा बालेरो गाड़ी मे अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए को नाकाबन्दी के दोरान रोकने का ईषारा करने पर गाड़ी को नही रोककर भगा ले जाने पर पिछा किया गया जिसपर आगे जाकर गाड़ी छोड़कर अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गई। गाड़ी की तलाषी लेने पर अन्दर अवैध व बिना लाईसेंस की 80 बोतल व 288 पव्वे अग्रेजी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 90 दिनांक 22.9.16 धारा 19/54, 14/57 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना धोरीमना:- श्री भाखरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा धोरीमना मे मुलजिम हीराराम पुत्र अचलाराम जाति जाट निवासी सुटापुई पुलिस थाना चितलवाना जालोर के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 25 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 301 दिनांक 22.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सिणधरी:- श्री प्रेमकुमार स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सड़ा में मुलजिम जोगसिंह पुत्र ओमसिंह जाति राजपूत निवासी सड़ा के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 96 पव्वे देषी मदीरा घुमर बरामद कर प्रकरण संख्या 168 दिनांक 22.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना नागाणा:- श्री लुणाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा पुरोहितो की बस्ती मुढो की ढाणी मे मुलजिम श्री जुझांरसिंह पुत्र सुरतानसिंह जाति राजपूत निवासी पुरोहितो की बस्ती मुढो की ढाणी, नागाणा के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 12 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 97 दिनांक 22.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री गोमाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद झाक में मुलजिम लुणाराम पुत्र उत्तमाराम जाति मेगवाल निवासी झाक के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 12 बोतल अग्रेजी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 136 दिनांक 22.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री अचलाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन में मुलजिम मदनसिंह पुत्र शंकरसिंह जाति राणा राजपूत निवासी चैहटन के कब्जा से अवैध हथकढी 2 लीटर शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 210 दिनांक 22.9.16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना रामसर:- श्री ललित किषोर उ.नि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चाडार मदरूप में मुलजिम गेमराराम पुत्र हीराराम जाति मेगवाल निवासी चाडार मदरूप के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध हथकड़ी शराब की 2 बोतल बरामद कर प्रकरण संख्या 103 दिनांक 22.9.16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना रामसर:- श्री ललित किषोर उ.नि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद हाथमा फांटा में मुलजिम जालमसिंह पुत्र निम्बसिंह जाति राजपूत निवासी ईन्द्रोई के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 52 बोतल बीयर व 115 पव्वे अग्रेजी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 104 दिनांक 22.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




मंगलवार, 30 अगस्त 2016

बाड़मेर पुलिस 13 वर्षो व 2 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस 13 वर्षो व 2 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर पुलिस थाना बालोतरा:- वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी के चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी बालोतरा गौरव अमरावत नि0पु0 के निर्देशन में पुलिस थाना बालोतरा में गठीत पुलिस टीम श्री शेराराम सउनि, श्री लादूराम सउनि, श्री बृजमोहन मीणा सउनि, श्री जसाराम कानि0 613, श्री सतीशचन्द कानि0 616, श्री अचलाराम कानि0 205, श्री चेतनराम कानि0 909 द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर पुलिस थाना बालोतरा मेेे 13 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी भूरचन्द पुत्र अमोलकचन्द मेहता निवासी महावीर कोलोनी बालोतरा मूल निवासी जैन समाज न्याति न्योरा के पास, बाड़मेर को बमुकाम बाड़मेर से गिरफतार में सफलता हासिल की गई तथा इसी प्रकार पुलिस थाना बालोतरा मे 2 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी हयातखां पुत्र मेहरदीन जाति मुसलमान निवासी भाडखा, पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को बमुकाम फलसुन्ड से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

सोमवार, 29 अगस्त 2016

बाड़मेर पुलिस 8 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस 8 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता

पुलिस थाना कल्याणपुरः- डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे स्थायी वारंटियों की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना कल्याणपुर मंे पिछलें 08 वर्षों से फरार एकमात्र स्थायी वारंटी गजेसिंह उर्फ राजुसिंह पुत्र श्री हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी घडसी का बाडा की तलाष एवं दस्तयाबी हेतु थाना कल्याणपुर से एक टीम गठित कर संभावित स्थानों पर भेजी गई जिनके द्वारा भरसक प्रयास कर फरार स्थायी वारंटी को आज दिनांक 29.08.2016 को पाली से दस्तयाब करनेे में सफलता हासिल की गई। उक्त गिरफ्तार सुदा स्थायी वारंटी गजेसिंह उर्फ राजुसिंह को आज न्यायालय में पेष किया गया।

हाईकोर्ट से फरार चल रहे दो स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर पुलिस थाना धोरीमना:- इसी अभियान के अन्तर्गत हाईकोर्ट के डी.बी. रिट नम्बर 773/13 मेे फरार स्थाई वारन्टी किषनाराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी पनल की बेरी व भगारा पुत्र गेनाराम जाति मेगवाल निवासी पुरावा की गिरफतारी हेतु पुलिस थाना धोरीमना से एक विषेष टीम का गठन कर सम्भावित स्थानो पर भेजी गई जिनके विषेष प्रयास कर धोरीमना से दोनों को आज दिनांक 29.8.16 को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई।

शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस थाना पचपदरा - लुटे गये डम्पर की 5 घण्टे में बरामदगी



बाड़मेर पुलिस थाना पचपदरा - लुटे गये डम्पर की 5 घण्टे में बरामदगी 


बाड़मेर बालोतरा बाई पास मेघा हाईवे के समीप आये हुये जसनाथ फिलींग स्टेशन पेट्रोल पम्प के समीप श्री तुलछाराम पुत्र चैलाराम जाति जाट निवासी चैहटन आगोर पुलिस थाना चैहटन के कब्जे से दो अज्ञात व्यक्ति उसका बीना नम्बरी 10 चक्का डम्पर मारपीट कर लूट कर ले गये है। ईतला पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा , वृताधिकारी बालोतरा , थानाधिकारी बालोतरा , थानाधिकारी पचपदरा मय जाब्ता के मौका पर पहुंच प्रार्थी श्री तुलछाराम से घटना सम्बन्धी पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा जोधपुर रेन्ज में नाकाबन्दी करवाई गई । दौराने नाकाबन्दी मुखबीर से सूचना मिली की पचपदरा थाना हल्का क्षै़त्र में लूटा गया डम्पर देचु से फलोदी की ओर जा रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाधिकारी पचपदरा व बालोतरा की अलग अलग टीमों का गठन कर फलोदी की तरफ रवाना किया गया । जिस पर पचपदरा ,बालोतरा व फलोदी पुलिस की टीमों द्वारा संघन प्रयास किया जाकर मात्र 05 घण्टों में ही प्रार्थी की लूटी हुई डम्पर कीमत करीबन 30 लाख रूपये की बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई । उक्त थाना की संयुक्त घेराबन्दी के कारण अज्ञात मुलजिमान अपने इरादों में सफल नही हो सके तथा लूटे हुये वाहन को छोड़ कर भाग गये। इसके सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 159 धारा 394 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा द्वारा किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने विभिन्न पुलिस थाना की टीमों के संयुक्त समन्वित रूप से किये गये प्रयासों की सराहना की है।

मंगलवार, 18 मार्च 2014

फोटो। …। बाड़मेर होली के रंग बाड़मेर पुलिस के संग









फोटो। …। बाड़मेर होली के रंग बाड़मेर पुलिस के संग 

बाड़मेर एक दिन पूर्व पूरी सुरक्षा मुहैया कराकर लोगों को होली का आनंद दिलाने वाले पुलिसकर्मियों ने दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस लाइंस में जमकर होली खेली। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ,अतिरिक्त अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ,उप अधीक्षक ओम प्रकाश गौतम  ने पुलिसकर्मियों को गुलाल लगाए और शुभकामनाएं दी।


सुबह करीब 9  बजे पुलिस लाइंस का माहौल होली के रंग में डूबा हुआ था। हर किसी के चेहरे पर लाल, हरा, गुलाबी रंग लगा था। ढोलक की थाप और फाग गीतों पर नृत्य करते जवानों ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। अधिकारियो ने  ने पुलिस जवानों को अबीर लगाए, गले मिले और शुभकामनाएं दी। शाम को हुई सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने अपने गीत संगीत से भरपूर मनोरंजन किया।