बाड़मेर पुलिस डायरी जिले में विभिन ग्यारह प्रकरण दर्ज
डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिनांक 22.9.16 को जिले के समस्त थानाधिकारियो को लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु विषेष अभियान चलाने के निर्देष दिये गये जिस पर सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा हरसंम्भव प्रयास करते हुए सम्भावित स्थानो पर एवं संदिग्ध स्थानो पर दबिषे व चैकिगं कर एक ही दिन मेें कुल 11 प्रकरण दर्ज करने में सफलता अर्जित की गई। इनमे से आबकारी अधिनियम के 8 प्रकरणो मे 92 बोतल व 402 पव्वे अंग्रेजी षराब, 96 पव्वे देषी षराब, 5 बोतल हथकढी षराब व 89 बोतल बीयर बरामद करने, तथा 1 प्रकरण ध्वनि प्रदूषण व 2 प्रकरण ध्रुमपान अधिनियम के तहत दर्ज किये गये। दर्ज प्रकरणो का प्रकरणवार विवरण निम्नप्रकार है।
ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना सिवाना:- श्री मुलाराम चैधरी उनि. थानाधिकारी सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा रामदेव हाॅस्पीटल सिवाना में मुलजिम खरताराम पुत्र उम्मेदाराम जाति जाट निवासी कुपंलिया द्वारा सार्वजनिक स्थान हास्पीटल के पास गाड़ी में प्रेषर होर्न तेजगति से चलाकर अस्पताल में भर्ती मरीजो को बाधा पहूंचाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 152 दिनांक 22.9.16 धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना सदर बाड़मेर:- श्री मांगीलाल हैड कानि.88 मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नारायणराम पुत्र उगराराम जाति जाट निवासी भाचभर द्वारा विधालय के पास 100 मीटर परिधि में धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 215 दिनांक 22.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री शंकरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद विषाला में मुलजिम ललित पुत्र ओमप्रकाष जाति खत्री निवासी विषाला द्वारा विधालय के पास 100 मीटर परिधि में धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 146 दिनांक 22.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।
अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री राजेष कुमार उ.नि. थानाधिकारी रागैष्वरी मय पुलिस पार्टी द्वारा नया कुआ के पास मुलजिम श्रीमती राउदेवी पत्नी रतनाराम जाति जाट निवासी हुडो का तला अणखिया द्वारा बालेरो गाड़ी मे अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए को नाकाबन्दी के दोरान रोकने का ईषारा करने पर गाड़ी को नही रोककर भगा ले जाने पर पिछा किया गया जिसपर आगे जाकर गाड़ी छोड़कर अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गई। गाड़ी की तलाषी लेने पर अन्दर अवैध व बिना लाईसेंस की 80 बोतल व 288 पव्वे अग्रेजी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 90 दिनांक 22.9.16 धारा 19/54, 14/57 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना धोरीमना:- श्री भाखरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा धोरीमना मे मुलजिम हीराराम पुत्र अचलाराम जाति जाट निवासी सुटापुई पुलिस थाना चितलवाना जालोर के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 25 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 301 दिनांक 22.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना सिणधरी:- श्री प्रेमकुमार स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सड़ा में मुलजिम जोगसिंह पुत्र ओमसिंह जाति राजपूत निवासी सड़ा के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 96 पव्वे देषी मदीरा घुमर बरामद कर प्रकरण संख्या 168 दिनांक 22.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना नागाणा:- श्री लुणाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा पुरोहितो की बस्ती मुढो की ढाणी मे मुलजिम श्री जुझांरसिंह पुत्र सुरतानसिंह जाति राजपूत निवासी पुरोहितो की बस्ती मुढो की ढाणी, नागाणा के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 12 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 97 दिनांक 22.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना गिड़ा:- श्री गोमाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद झाक में मुलजिम लुणाराम पुत्र उत्तमाराम जाति मेगवाल निवासी झाक के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 12 बोतल अग्रेजी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 136 दिनांक 22.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना चैहटन:- श्री अचलाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन में मुलजिम मदनसिंह पुत्र शंकरसिंह जाति राणा राजपूत निवासी चैहटन के कब्जा से अवैध हथकढी 2 लीटर शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 210 दिनांक 22.9.16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना रामसर:- श्री ललित किषोर उ.नि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चाडार मदरूप में मुलजिम गेमराराम पुत्र हीराराम जाति मेगवाल निवासी चाडार मदरूप के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध हथकड़ी शराब की 2 बोतल बरामद कर प्रकरण संख्या 103 दिनांक 22.9.16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना रामसर:- श्री ललित किषोर उ.नि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद हाथमा फांटा में मुलजिम जालमसिंह पुत्र निम्बसिंह जाति राजपूत निवासी ईन्द्रोई के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 52 बोतल बीयर व 115 पव्वे अग्रेजी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 104 दिनांक 22.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें