चूरू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चूरू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

चूरू.शेखावाटी के तीनों जिलों से जुड़ा है रिश्वत का यह मामला, इसमें है एक इत्तेफाक भी



चूरू.शेखावाटी के तीनों जिलों से जुड़ा है रिश्वत का यह मामला, इसमें है एक इत्तेफाक भीशेखावाटी के तीनों जिलों से जुड़ा है रिश्वत का यह मामला, इसमें है एक इत्तेफाक भी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चूरू की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत के एक ऐसे मामले में कार्रवाई की, जिसकी चर्चा शेखावाटी के तीनों जिलों में हो रही है, क्योंकि कार्रवाई चूरू जिले में हुई है।

रिश्वतखोर सीआई झुंझुनूं का और दलाल सिपाही सीकर का निकला है। यह भी एक इत्तेफाक ही है कि दोनों आरोपितों का नाम भी विद्याधर ही है।

चूरू एसीबी के डीएसपी गणेशनाथ सिद्ध ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह की रतनगढ़ में देशी शराब की दुकान है। आबकारी का सीआई बुहाना निवासी विद्याधर दुकान की बंधी के नाम पर ठेकेदार सुरेन्द्र से रिश्वत मांग रहा था। सुरेन्द्र ने इसकी शिकायत एसीबी से की।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और जाल बिछाया। आरोपित ने परिवादी को नौ हजार रुपए लेकर शुक्रवार दोपहर को बुलाया। उसने रुपए सीकर जिले के दादिया निवासी सिपाही विद्याधर को दिला दिए। इशारा पाकर एसीबी ने दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार, 9 जुलाई 2016

सांडवा (चूरू).रक्षक बना भक्षक : सौतेले पिता ने किया 8 साल की बेटी से रेप



सांडवा (चूरू).रक्षक बना भक्षक : सौतेले पिता ने किया 8 साल की बेटी से रेप

रक्षक बना भक्षक : सौतेले पिता ने किया 8 साल की बेटी से रेप
वह दो साल की थी तब सिर से पिता का साया उठ गया था। चाचा ने पिता की जगह ली। उसकी मां से दूसरी शादी की और बच्ची को उसके पिता के जैसा ही प्यार दिया। उस समय हर कोई इस सौतेले पिता की तारीफ करते नहीं थकता था, मगर बच्ची आठ साल की हुई तब इसने हैवानियत दिखा दी। यह रक्षक ही भक्षक बन गया।

मासूम बेटी से रेप कर डाला और उसकी जिंदगी को खतरे में डालकर भाग गया। रिश्तों को शर्मसार करने और हर किसी को झकझोर देने वाला यह मामला चूरू जिले केे सांडवा थाना इलाके के गांव जोगलसर का है।

हैड कांस्टेबल गोरूराम प्रजापत के अनुसार शुक्रवार को पीडि़ता आठ वर्षीय बच्ची घर पर अकेली थी। उसकी मां खेत में गई हुई थी। तब कमरे में उसके सौतेले पिता ने उसका रेप कर दिया। लहुलूहान बच्ची कमरे में ही पड़ी रही और आरोपी वहां से चला गया।

शाम को मां खेत से आई तो वारदात को पता चला। अन्य परिजनों को घटना के बारे में बताया गया और शनिवार सुबह सांडवा पुलिस को भी इत्तला की गई। मौके पर पहुंची पुलिस को बच्ची ने भी घटना के बारे में बताया है। पुलिस ने पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

चूरू. केन्द्रीय विद्यालय के कर्मचारी को प्रवेश के नाम पर घूस लेते पकड़ा

Acb in action : केन्द्रीय विद्यालय के कर्मचारी को प्रवेश के नाम पर घूस लेते पकड़ा

चूरू. केन्द्रीय विद्यालय के कर्मचारी को प्रवेश के नाम पर घूस लेते पकड़ा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चूरू की टीम ने शुक्रवार को जिला मुख्यायल स्थित केन्द्रीय विद्यालय में रिश्वत लेते एक कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने एक छात्र को प्रवेश दिलाने के नाम पर रिश्वत ली थी।

एसीबी के अनुसार चूरू निवासी राजेश कुमार सोनी का बेटा केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 11 में प्रवेश लेना चाह रहा था। प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की शुक्रवार को दूसरी सूची निकलनी थी। प्रवेश दिलवाने के लिए केन्द्रीय विद्यालय का कर्मचारी प्रेम प्रकाश ने राजेश सोनी से पांच हजार रुपए मांग की। सौदा चार हजार रुपए में तय हुआ।


दो हजार रुपए उसने दो दिन पहले ले लिए और शेष दो हजार रुपए लेकर परिवादी को उसने शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय बुलाया। इस बीच परिवादी ने एसीबी को सूचना कर दी। इशारा पाकर एसीबी ने कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया।

शुक्रवार, 24 जून 2016

चूरू.BREAKING : इतना सा इशारा मिलते ही दबोच लिया इस घूसखोर अभियंता को



चूरू.BREAKING : इतना सा इशारा मिलते ही दबोच लिया इस घूसखोर अभियंता को


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चूरू ने शुक्रवार दोपहर में हाउसिंग बोर्ड चूरू के सहायक अभियंता कासम अली को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उसने यह रिश्वत परिवादी तारानगर तहसील के गाजूवास गांव निवासी अविनाश से ली।


BREAKING : इतना सा इशारा मिलते ही दबोच लिया इस घूसखोर अभियंता को




एसीबी के अधिकारियों के अनुसार गाजूवास निवासी अविनाश के नाम हाउसिंग बोर्ड में मकान निकला था। वह उसकी रजिस्ट्री करवाना चाह रहा था। इसके लिए कासम अली उससे पांच हजार रुपए मांग रहा था।










ढाई हजार रुपए वह पहले ले चुका था। ढाई हजार शुक्रवार को देने तय किए। इस दौरान उसने एसीबी में शिकायत कर दी। एसीबी ने दोपहर को हाउसिंग बोर्ड स्थित उसके दफ्तर से कासम अली को गिरफ्तार कर लिया है। वह झुंझुनूं का रहने वाला बताया जा रहा है। एसीबी की टीम अभी मौके पर कार्रवाई कर रही है।