मंगलवार, 19 सितंबर 2017

, जालोर नर्मदा प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने के लिए साप्ताहिक माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करेंगे



 , जालोर  नर्मदा प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने के लिए साप्ताहिक माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करेंगे
µ सतत् एवं प्रभावी माॅनिटरिंग होगी, प्रभारी सचिव हर माह व जिला कलक्टर साप्ताहिक समीक्षा करेंगे
µप्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने नर्मदा ट्रांसमिशन मैन प्रोजेक्ट डीआर, ईआर एवं एफआर तथा कलस्टर प्रोजेक्ट डीआर एवं एफआर की प्रगति की समीक्षा की

जालोर 19 सितम्बर। जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने नर्मदा प्रोजेक्ट का कार्य समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को साप्ताहिक माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। तय समय में प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए कार्य की सतत् एवं प्रभावी माॅनिटरिंग की जाएगी। मीणा मंगलवार को कलक्ट्रेट में नर्मदा प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे रहे थे।

प्रभारी सचिव मीणा ने जिला कलक्टर एलएन सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर एवं प्रोजेक्ट अभियंताओं के साथ नर्मदा ट्रांसमिशन मैन प्रोजेक्ट डीआर, ईआर एवं एफआर तथा कलस्टर प्रोजेक्ट डीआर एवं एफआर के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर ग्राउंड रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा कर जिलेवासियों तक पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। बजट एवं सामग्री की कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अभियंताओं को साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर काम करना होगा। उन्होंने आगामी छह माह के लिए 25 सप्ताह का चार्ट बनाकर उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। पाइप लाइन डालने की कार्य योजना किलोमीटर के हिसाब से और पम्प हाउस, रिजरवाॅयर एवं जीएसएस जैसे अन्य सिविल कार्यों के लक्ष्य विभिन्न हिस्सों के रूप में तय करें। संबंधित सहायक अभियंताओं एवं संवेदकों से चर्चा कर व्यावाहारिक प्लान बनाएं। उसके उपरांत चार्ट बनाकर जिला कलक्टर को सौंपे।

कुजीलाल मीणा ने कहा कि तय समय में प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए कार्य की सतत् एवं प्रभावी माॅनिटरिंग की जाएगी। प्रत्येक सोमवार को जिला कलक्टर साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करेंगे। वह स्वयं हर माह होने वाली प्रगति जांचने जालोर आएंगे। प्रोजेक्ट अधिकारी प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर को प्रोजेक्ट की प्रगति का फोटोग्राफ एवं वीडियो के माध्यम से प्रजेंटेशन देंगे।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि प्रोजेक्ट की प्रगति की हर सप्ताह माॅनिटरिंग की जा रही है। प्रत्येक सप्ताह 750 मीटर पाइप लाइन डालने का लक्ष्य दिया हुआ है जिसकी हर सोमवार को समीक्षा की जाती है। विभाग के पास बजट एवं सामग्री की कोई कमी नहीं है। प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता ने प्रोजेक्ट की पूरी प्रगति से अवगत कराया।

नर्मदा नहर परियोजना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी ने बताया कि 74 किलोमीटर लम्बी नहर 46 स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गई है। तात्कालिक मरम्मत के लिए आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग तथा स्थाई सुदृढ़ीकरण के लिए जल संसाधन विभाग को प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिया है।

वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था के लिए 172 ट्यूबवैल खुदना प्रस्तावित

प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने नर्मदा प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त होने से पेयजल उपलब्धता प्रभावित होने की आशंका के मध्यनजर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से की गई वैकल्पिक व्यवस्था की समीक्षा की। पीएचईडी अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए जिलेभर में 172 ट्यूबवैल खुदवाने का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए विभाग को भिजवा दिया है। शीघ्र मंजूरी मिलने की उम्मीद है जिसके तुरंत बाद काम चालू कर दिया जाएगा। प्रभावी सचिव मीणा ने स्वीकृति के बाद ट्यूबवैल खुदाई का कार्य विकेंदीकृत कर ज्यादा ठेकेदारों से कराने को कहा ताकि काम जल्दी हो सके।

जीपीएस लगे टैंकरों से ही होगी पेयजल आपूर्ति

पीएचईडी अधिकारियों ने बताया कि अंतिम उपाय के रूप में दूरस्थ स्थानों पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करना भी प्रस्तावित है। इस पर प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए जीपीएस लगे हुए टैंकरों का ही इस्तेमाल करें। बगैर जीपीएस वाले टैंकरों से पानी की आपूर्ति कतई नहीं कराई जाएगी। जीपीएस बन्द रहने पर भी भुगतान नहीं होगा।

----0000---

सरकारी कार्यालयों में 22 नवम्बर को श्रमदान कर करेंगे साफµसफाई
जालोर 19 सितम्बर। स्वच्छता से सेवा अभियान के तहत 22 नवम्बर शुक्रवार को जिलेभर के सरकारी कार्यालय परिसर में श्रमदान कर साफµसफाई की जाएगी। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि शुक्रवार को कार्यालय समय के पश्चात् सभी अधिकारीµकार्मिक अपने कार्यालयों, विद्यालयों एवं अस्पतालों में श्रमदान कर सफाई करेंगे। विद्यालयों में स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

----0000---

मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार अभियान व जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 19 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार अभियान व जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में विद्युत तंत्रा में ढांचागत सुधार, विद्युत छीजत कम करने, अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपलब्ध करवाने, जिले में 24 घंटे सबके लिए विद्युत, ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने, अक्षय ऊर्जा के अधिकतम उपयोग, ऊर्जा दक्षता एवं उपभोक्ता सन्तुष्टि की गुणवत्ता संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने जिले में जले हुए विद्युत ट्रांसफाॅर्मरों को नियत समय पर बदलने के निर्देश दिए।

डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.दईया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 1054 फीडरों में से 654 फीडरों पर मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार के तहत कार्य कर 15 प्रतिशत से कम विद्युत छीजत की गई है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के फीडरों पर विद्युत छीजत माह दिसम्बर 2017 तक विद्युत छीजत 15 प्रतिशत से कम करने का लक्ष्य रखा गया है। जालोर, भीनमाल व सांचैर नगरीय क्षेत्रा में विद्युत छीजत 15 प्रतिशत से कम करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें जालोर व भीनमाल में विद्युत छीजत 15 प्रतिशत से कम है। सांचैर नगरीय क्षेत्रा में माह दिसम्बर 2017 तक विद्युत छीजत लक्ष्यानुसार अर्जित करने के लिए कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले में 22-24 घंटे घरेलू सिंगल फेस विद्युत आपूर्ति एवं किसानों को 6.30 घंटे दिन में व 7 घंटे रात्रि के ब्लाॅक में थ्री फेस निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जोधपुर डिस्काॅम द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए केन्द्रीकृत काॅल सेन्टर 18001806045 स्थापित है जिस पर उपभोक्ता दूरभाष द्वारा विद्युत संबंधी समस्या से अवगत करवाकर समस्या का नियत समय पर समस्या का समाधान करवा सकते है।

---000---

शिक्षा विभाग एवं एजुकेट गल्र्स आपसी समन्वय से कार्य कर शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयास करें: कलक्टर सोनी
जालोर, 19 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कहा कि शिक्षा विभाग एवं एजुकेट गल्र्स आपसी समन्वय से कार्य कर शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयास करें। सोनी मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में एजुकेट गल्र्स व सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला टास्क फार्स की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

जिला कलक्टर सोनी ने निर्देशित किया कि संस्था की ओर से दिए जाने जाने वाले किट ‘ज्ञान का पिटारा’ के 505 विद्यालयांे में संस्था प्रधान से हस्ताक्षर करवाकर रिसीव प्राप्त करें। एजुकेट गल्र्स की जिला प्रंबधक विद्यालय में जाकर शिक्षण स्तर का मूल्यांकन करे तथा जहां पर बच्चों का ठहराव कम है, उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने एजुकेट गल्र्स के जिला प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, इम्पेक्ट आॅफिसर, मानव संसाधन अधिकारी महीने के प्रत्येक सोमवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में संस्था की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए।

रीजनल मैनेजर डाॅ. पल्लवी सिंह ने एजुकेट गल्र्स संस्था का परिचय देते हुए त्रौमासिक प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी जिसमें एजुकेट गल्र्स द्वारा नामांकन, ग्राम शिक्षा सभा, विद्यालय प्रंबधन समिति की बैठक, टीम बालिकाओं द्वारा किये गये कार्यों के बारे मे बताया गया। जिला प्रबंधक शबनम सैफी ने बताया कि बालिकाओं के नामांकन, ठहराव तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ज्ञान के पिटारे का किट 505 विद्यालयों मे उपलब्ध कराए जायेंगे जिससे कक्षा 3,4,5 मंे बच्चांे के ज्ञान के स्तर में वृद्धि कर सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश शर्मा ने बैठक में आए सभी सदस्यांे को धन्यवाद अर्पिेत किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सती चैधरी, जिला डाइट उपप्राचार्य धनराज दवे, एडीपीसी मोहनलाल राठौड, साक्षरता अधिकारी भैराराम चैधरी, बालिका शिक्षा प्रभारी पुरूषोत्तम परिहार, मुकेश कुमार शर्मा, हितेन्द्र दवे, ओमप्रकाश, रमेश माली, नटवरसिंह, नारायणलाल आदि सदस्य मौजूद थे।

----000---

वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
µजिला कलक्टर एलएन सोनी ने परिवहन विभाग को दिए निर्देश

µजिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने, यातायात नियमों की पालना, अवैध वाहन संचालन को रोकना, सड़क दुर्घटना में कमी लाना एवं भारी वाहनों पर प्रभावी नियन्त्राण संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा

जालोर, 19 सितम्बर। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों की अब खैर नहीं होगी। अपने जीवन को खतरे में डालकर वाहन चलाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में परिवहन विभाग को इस संबंध में ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि यातायात नियमों की अनुपालना के लिए विभाग ने समयµसमय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया और नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट एवं सीट बैल्ट के वाहन चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग करने एवं ओवर क्राउडिंग संबंधित 136 मामलों में चालान बनाया गया। इनमें से 53 प्रकरण वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने के हैं। कलक्टर सोनी ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने पर ज्यादा कारगर एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे दुर्घटना घटित होने का अंदेशा काफी बढ़ जाता है। इसलिए अपने जीवन को खतरे में डालकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करें। काफी लोग लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हैं। इसलिए इससे संबंधित चालान काटने के आंकड़े को बढ़ाएं।

जिला कलक्टर ने सुरक्षा के लिहाज से ट्रेक्टर ट्राॅलियों के रिफलेक्टर लगाते की महता को रेखांकित करते हुए परिवहन विभाग को अभियान चलाकर सभी ट्राॅलियों के रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा ट्रेक्टर ट्राॅलियां पहुंचने वाले कृषि मंडी जैसे स्थानों पर पहुंचकर रिफलेक्टर लगाएं।

कलक्टर सोनी ने परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने, यातायात नियमों की पालना, अवैध वाहन संचालन को रोकना, सड़क दुर्घटना में कमी लाना एवं भारी वाहनों पर प्रभावी नियन्त्राण संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एनके माथुर, आरसीएसओ डीसी पुंछल, भीनमाल परिवहन अधिकारी एनएम गुलसर, जालोर डीटीओ पीआर खन्ना, यातायात सलाहकार समिति एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 19 सितम्बर। जालोर शहर में 20 सितम्बर बुधवार को 11केवी सिटी फीडर से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में 20 सितम्बर बुधवार को ट्रांसफार्मरों व लाइनों के विद्युत रखरखाव व मरम्मत का कार्य किया जायेगा जिससे 11 केवी सिटी फीडर से जुड़े राजेन्द्र नगर, कल्याण नगर, अस्पताल चैराहा, मानपुरा काॅलोनी, पुराना बस स्टेण्ड, तिलक द्वार, गांधी चैक, सदर बाजार, जवाहर रोड़ व कुम्हारों का वास इत्यादि क्षेत्रों की विद्य़ुत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक बाधित रहेगी।

--- ---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें