बाड़मेर सीपीएफ चुनाव में जीत पर छाई खुषी की लहर
रामप्रकाष जाट की जीत पर मुह मीठा करवाकर एवं बधाईया देकर किया खुषी का इजहार
बाड़मेर,19 सितंबर।
जोधपुर डिस्काॅम के सीपीएफ ट्रस्ट के प्रतिनिधि के चयन के लिए सोमवार को हुए चुनावों में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन के प्रत्याषी रामप्रकाष जाट की जीत पर मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों मंे खुषी की लहर छा गई।
बैठको मंे प्रदेष प्रवक्ता रमेष पंवार ने कहा कि सोमवार को जोधपुर के शास्त्री सर्किल मंे सीपीएफ ट्रस्ट के प्रतिनिधि के चयन हेतु चुनाव हुए। चुनाव में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन के उम्मीदवार के रूप में रामप्रकाष जाट के समर्थन में बाड़मेर जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पिछले 15 दिन से लगातार जनसंपर्क एवं प्रचार कर रहे थे। सोमवार को मतदान में भाग लेने के लिए सैकड़ो सीपीएफ धारी कर्मचारी जोधपुर पहुंचे एवं मतदान में हिस्सा लिया। मतदान मंे भारी उत्साह के कारण मतदान करीब 8 बजे तक चला। कुल 4550 मत पडे़ जिसके बाद हुई मतगणना मंे संगठन के उम्मीदवार रामप्रकाष जाट विजयी घोषित हुए। उन्हे सर्वाधिक 2359 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विद्युत श्रमिक संघ के लवजीत पंवार को 1628 मत मिले एवं रामप्रकाष जाट की 731 मतो से जीत दर्ज हुई। सोमवार रात करीब 10 बजे घोषित हुए परिणामों के बाद मंगलवार को आरवीपीटीके के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं मंे खुषी की लहर छा गई। जहां सोमवार रात को उन्होने नाच गाकर जष्न मनाया। वहीं मंगलवार को ने एक-दूसरे को बधाई देकर एवं मुठ मीठा करवाकर खुषी का इजहार किया। मंगलवार को बधाईयों का दौर निरन्तर जारी रहा। जिला मुख्यालय के अलावा षिव, धोरीमन्ना, सिणधरी, बायतु, पचपदरा, चैहटन सहित ग्रामीण ईलाको में कार्यरत कर्मचारियों ने जीत का जष्न मनाया।
रामप्रकाष जाट की इस जीत पर प्रदेष प्रवक्ता रमेष पंवार, जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र चैधरी, जिला महामंत्री गणपत प्रजापत, जिलाउपाध्यक्ष लिखमाराम, चेनाराम, हरीराम, धोरीमन्ना से प्रकाष विष्नोई, सिणधरी से सताराम चैधरी, बायतु से विजय कुमार, षिव से बाबुलाल मुढ़, चैहटन से रमेष चैधरी,ग्रामीण से खीयाराम, अचलाराम, बाड़मेर शहर में राजेन्द्र सोनी, रविषंकर, धनराजसिंह, अषोक नामा ने चुनाव मंे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन एवं मतदान करने पर जिले के सभी कर्मचारियों का आभार जताया।
रामप्रकाष जाट की जीत पर मुह मीठा करवाकर एवं बधाईया देकर किया खुषी का इजहार
बाड़मेर,19 सितंबर।
जोधपुर डिस्काॅम के सीपीएफ ट्रस्ट के प्रतिनिधि के चयन के लिए सोमवार को हुए चुनावों में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन के प्रत्याषी रामप्रकाष जाट की जीत पर मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों मंे खुषी की लहर छा गई।
बैठको मंे प्रदेष प्रवक्ता रमेष पंवार ने कहा कि सोमवार को जोधपुर के शास्त्री सर्किल मंे सीपीएफ ट्रस्ट के प्रतिनिधि के चयन हेतु चुनाव हुए। चुनाव में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन के उम्मीदवार के रूप में रामप्रकाष जाट के समर्थन में बाड़मेर जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पिछले 15 दिन से लगातार जनसंपर्क एवं प्रचार कर रहे थे। सोमवार को मतदान में भाग लेने के लिए सैकड़ो सीपीएफ धारी कर्मचारी जोधपुर पहुंचे एवं मतदान में हिस्सा लिया। मतदान मंे भारी उत्साह के कारण मतदान करीब 8 बजे तक चला। कुल 4550 मत पडे़ जिसके बाद हुई मतगणना मंे संगठन के उम्मीदवार रामप्रकाष जाट विजयी घोषित हुए। उन्हे सर्वाधिक 2359 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विद्युत श्रमिक संघ के लवजीत पंवार को 1628 मत मिले एवं रामप्रकाष जाट की 731 मतो से जीत दर्ज हुई। सोमवार रात करीब 10 बजे घोषित हुए परिणामों के बाद मंगलवार को आरवीपीटीके के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं मंे खुषी की लहर छा गई। जहां सोमवार रात को उन्होने नाच गाकर जष्न मनाया। वहीं मंगलवार को ने एक-दूसरे को बधाई देकर एवं मुठ मीठा करवाकर खुषी का इजहार किया। मंगलवार को बधाईयों का दौर निरन्तर जारी रहा। जिला मुख्यालय के अलावा षिव, धोरीमन्ना, सिणधरी, बायतु, पचपदरा, चैहटन सहित ग्रामीण ईलाको में कार्यरत कर्मचारियों ने जीत का जष्न मनाया।
रामप्रकाष जाट की इस जीत पर प्रदेष प्रवक्ता रमेष पंवार, जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र चैधरी, जिला महामंत्री गणपत प्रजापत, जिलाउपाध्यक्ष लिखमाराम, चेनाराम, हरीराम, धोरीमन्ना से प्रकाष विष्नोई, सिणधरी से सताराम चैधरी, बायतु से विजय कुमार, षिव से बाबुलाल मुढ़, चैहटन से रमेष चैधरी,ग्रामीण से खीयाराम, अचलाराम, बाड़मेर शहर में राजेन्द्र सोनी, रविषंकर, धनराजसिंह, अषोक नामा ने चुनाव मंे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन एवं मतदान करने पर जिले के सभी कर्मचारियों का आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें