मंगलवार, 19 सितंबर 2017

जैसलमेर 62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर

पंचायत उप चुनाव- 2017
ईवीएम मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन बुधवार को


जैसलमेर, 19 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2017 में जिले मे रिक्त पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 में 22 सितम्बर को मतदान होगा। निर्वाचन विभाग के निर्देषें की पालना में ईवीएम मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एन.आई.सी. कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर मे बुधवार, 20 सितम्बर को दोपहर 3 बजे होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) के.एल.स्वामी ने बताया ईवीएम द्वितीय रेण्डमाईजेषन के लिए जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेषनल कांग्रेस (ई), बहुजन समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उपस्थित हो।
-----000-----
जैसलमेर 62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर

जैसलमेरजैसलमेर, 19 सितम्बर। 62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता के सचिव एवं जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जैसलमेर रामधन जाट के कुषल नेतृत्व में यह प्रतियोगिता सुव्यवस्थित संपादित हो रही है। प्रतियोगिता के प्रभारी अधिकारी बराईदीन सांवरा व सुयुक्त संचालन सचिव राजेष भाटिया ने बताया कि लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे -
छात्रा वर्ग-
बीकानेर व बूंदी में बीकानेर, उदयपुर व बारां में उदयपुर, कोटा व करौली में करौली, जयपुर व बांसवाडा में जयपुर, जोधपुर व झालावाड में जोधपुर, जालौर व सवाईमाधोपुर में वाकओवर से जालौर, दौसा व अलवर में अलवर, डूंगरपुर व चूरु में चूरु, राजसमंद व झुंझुनू में राजसमंद, जैसलमेर व धौलपुर में धौलपुर, पाली व श्रीगंगानगर में श्रीगंगानगर, अजमेर व टोंक में अजमेर, भरतपुर व नागौर में नागौर, सीकर व भीलवाडा में सीकर, बाडमेर व सिरोही में बाडमेर, हनुमानगढ व प्रतापगढ में वाकओवर द्वारा हनुमानगढ, राजसमंद व चितौडगढ में चितौडगढ, सवाईमाधोपुर व झुंझुनू में वाकओवर द्वारा झुंझुनू विजेता रहे।
छात्र वर्ग -
जालौर व झुंझुनू में झुंझुनू, बाडमेर व बारां में बाडमेर, प्रतापगढ व करौली में करौली, जोधपुर व झालावाड में जोधपुर, पाली व धौलपुर में पाली, अलवर व भरतपुर में अलवर, भीलवाडा व दौसा में भीलवाडा, श्रीगंगानगर व चितौडगढ में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व अजमेर में हनुमानगढ, उदयपुर व बूंदी में उदयपुर, बीकानेर व राजसमंद में बीकानेर, जयपुर व बांसवाडा में जयपुर, जैसलमेर व डूंगरपुर में जैसलमेर, सिरोही व सवाईमाधोपुर में सिरोही, कोटा व सीकर में सीकर, एस0एस0 बीकानेर व चूरु में वाकओवर द्वारा चूरु, बीकानेर व नागौर में नागौर, करौली व राजसमंद में करौली, सिरोही व टोंक में टोंक, भरतपुर व सवाईमाधोपुर में भरतपुर की टीमें विजेता रही।
कार्यवाहक वरिष्ठ उप जिला षिक्षा अधिकारी (शारीरिक षिक्षा) विनोद बिस्सा व शारीरिक षिक्षक भंवर सिंह सौलंकी ने बताया कि सुपरलीग के लिये छात्रा वर्ग में सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, जयपुर, नागौर, बाडमेर, चितौडगढ व हनुमानगढ तथा छात्र वर्ग में हनुमानगढ, नागौर, बाडमेर, जोधपुर, सीकर, अलवर, श्रीगंगानगर व मेजबान जैसलमेर की टीमें पहूंच चुकी है।
प्रतियोगिता सचिव एवं जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामधन जाट ने बताया कि निदेषालय के आदेषानुसार राज्य टीम के चयन हेतु छात्र वर्ग की चयन समिति में किसनलाल जाट, रामवीर सिंह व सुरेन्द्र सिंह तथा छात्रा वर्ग में ओमप्रकाष आचार्य, विजय सिंह यादव, हाकम सिंह भगवती भाटी व बसंती शामिल है। इसी प्रकार निर्णायक मंडल में ओमप्रकाष, सुभाष चन्द्र रावत, गुलजार खां पठान, असद खान, राजेन्द्र व्यास, शांतिलाल खटीक, रामेष्वर लाल जाट व सतपाल शामिल है।
प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक विजय बल्लाणी व सदस्य राजतिलक भाटिया ने बताया कि कल 20 सितम्बर को प्रातःकालीन सत्र में 8.00 बजे से छात्र वर्ग के मैच कोर्ट सं0 1 व 2 पर एवं छात्रा वर्ग के मैच कोर्ट सं0 5 व 6 पर तथा सायं कालीन सत्र में दोपहर 4.00 बजे से सुपरलीग के आगामी मुकाबले खेले जायेंगे। इन खेलों में स्थानीय खेल प्रेमियों की अच्छी खासी उपस्थिति रहती है।
प्रतियोगिता के आयोजन में भारत स्वाभीमान एवं पतंजलि योग समिति जैसलमेर द्वारा बिस्किट वितरण किये जा रहे है।
-----000-----
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रामदेवरा में श्रमदान कार्यक्रम रविवार कोजैसलमेर, 19 सितम्बर। मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले ‘‘ स्वच्छता ही सेवा अभियान ‘‘ के सफल आयोजन को लेकर 24 सितम्बर, रविवार को प्रातःकाल जग विख्यात तीर्थ स्थली रामदेवरा (पंचायत समिति सांकडा) में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिले के समस्त जिलास्तरीय अधिकारी एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण/कार्मिकों के साथ ही पोकरण व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता अभियान में भाग ेकर पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए अपनी सहभािगता निभावें। उन्होंने जिला स्तर से भी अधिकाधिक कार्मिको को इस श्रमदान कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए निर्देष प्रदान किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें