सोमवार, 25 सितंबर 2017

बाड़मेर पर्यावरण को पाॅलीथिन मुक्त करने का सकल्प लिया



बाड़मेर पर्यावरण को पाॅलीथिन मुक्त करने का सकल्प लिया
धोरीमना ग्राम पंचायत जाम्भाजी का मंदिर धोरीमना के नवनिर्मित ग्रामपंचायत भवन के लोकार्पण के शुभ अवसर पर संत शिरोमणि हरीदासजी महाराज की उपस्थिति में पर्यावरण प्रेमी श्री खमुराम विश्नोई के मुख्य सहयोगी श्री किशनाराम बांगुड़ा ने पाॅलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बता कर श्री लाधुराम विश्नोई संसधीय सचिव (राजस्थान सरकार) के द्वारा कपड़े की थैली का विमोचन करवा कर सम्पूर्ण ग्रामवासियों को यह दिलाया कि आज के बाद पाॅलीथिन का उपयोग नही करेगे। इस अवसर पर उपस्थित श्रीमति प्रियंका मेघवाल जिला प्रमुख बाड़मेर, श्री सुनील आर्य उपखण्ड अधिकारी धोरीमना, श्री नरेन्द्र सऊ विकास अधिकारी धोरीमना, श्री गोरधनराम कड़वासराम माणकी, श्री दिनेश विश्नोई सरपंच दबोई, श्री जयकिशन भादू जिला भाजपा मंत्री बाड़मेर, स्थानीय सरपंच श्रीमति सुरती देवी मेघवाल एवम् समस्त ग्रामवासियो ने श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के जीवन को आदर्श मानते हुए पर्यावरण को पाॅलीथिन मुक्त करने का सकल्प लिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें