सोमवार, 25 सितंबर 2017

बाडमेर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की लाटरी आज



बाडमेर  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की लाटरी आज
बाडमेर, 25 सितंबर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन भरे गए आवेदन पत्रों की लाटरी मंगलवार को निकाली जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि तीर्थ यात्रा के आवेदन पत्रांे की लाटरी कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मंगलवार प्रातः 10.30 बजे जिला स्तर पर गठित प्रबंध समिति की ओर से निकाली जाएगी।

मतदाता की सुविधा के लिए सहायक निर्वाचन

रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में कम्प्यूटर मशीन मय कार्मिक नियुक्त

बाड़मेर, 25 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में कम्प्यूटर मय कार्मिक नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में उस क्षेत्र के मतदाता निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि इससे पूर्व सम्बन्धित क्षेत्र का मतदाता को अपनी निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जाना पड़ता था। श्री भगत ने बताया कि मतदाता अपनी जानकारी प्राप्त करने के लिए पूर्व में ही रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में कम्प्यूटर मय कार्मिक नियुक्त कर दिया गया था। भगत ने बताया कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों के लिए एक-एक कम्प्यूटर मय कार्मिक 25 सितम्बर, 2017 से 31 मार्च, 2018 तक लगाए जाने की सहमति कुछ शर्तों के साथ दी गई है। उन्होंने बताया कि जब वहां पर स्वीकृत सूचना सहायक के पद पर कार्मिक का पदस्थापन होगा तो कम्प्यूटर मय कार्मिक की सेवाएं स्वतः ही समाप्त हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस वर्ष फरवरी एवं जुलाई में चलाए गए वृह्द मतदाता पंजीकरण अभियान से जुड़े नए मतदाताओं को भी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक लेवल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को भी निर्वाचन सम्बन्धी समस्या के हल के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में ही जानकारी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी इस कार्यालय से काफी सहायता मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें