सोमवार, 25 सितंबर 2017

बाड़मेर इंडियन फोटो फेस्टिवल मंे बाड़मेर के फोटोग्राफर तरूण सम्मानित



बाड़मेर इंडियन फोटो फेस्टिवल मंे बाड़मेर के फोटोग्राफर तरूण सम्मानित
बाड़मेर, 25 सितंबर। क्रिएटिव इमेज मैगजीन एवं मैन फोटोज तथा तेलंगाना के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इंडियन फोटो फेस्टिवल मंे बाड़मेर के फोटोग्राफर तरूण चौहान को सम्मानित किया गया।

हैदराबाद मंे आयोजित इंडियन फोटो फेस्टिवल मंे विश्व के 40 देशांे के 525 फोटोग्राफर शामिल हुए। इसमंे पोट्रेट केटेगरी मंे बाड़मेर के फोटोग्राफर तरूण चौहान द्वितीय स्थान पर रहे। इस पर तरूण चौहान को नेशनल ज्यूग्राफी फोटोग्राफर रेजा डेमाटी एवं अन्य अतिथियांे की ओर से प्रमाण पत्र तथा 25 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चौहान के फोटो हैदराबाद मंे 70 स्थानांे पर होर्डिग्स के जरिए प्रदर्शित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें