जैसलमेर, क्षेत्रीय सांसद ने ली विद्युत समिति की बैठक
अबाध व सुचारू विद्युत आपूर्ति
को सर्वोच्च प्राथमिकता - चैधरी
जैसलमेर, 16 अगस्त। जैसलमेर-बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार को जिला विद्युत समिति की बैठक लेकर जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की तथा जिले में वि़द्युत तन्त्र की मजबूती के लिए सुदीर्घ रणनीति बनाने पर जोर दिया।
इस मौके पर सांसद चैधरी ने कहा कि जिले में दूर-दराज तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में अबाध व सुचारू विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए तथा इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद नगरीय क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति तो बहाल हो जाती है लेकिन दूर-दराज के इलाकों में कई दिन तक विद्युत तन्त्र लडखडाया हुआ रहता है। इसलिए जिले में विद्युत तन्त्र को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ क्विक रेसपोन्स विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय विद्युत समिति की बैठक के दौरान जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा समेकित विद्युत विकास योजना की विस्तृत समीक्षा की।
सांसद चैधरी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के प्रथम चरण में स्वीकृत सभी गांवों को विद्युतकृत कर जरूरत मंदों को बिजली कनेक्षन देने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रथम चरण का कार्य आगामी 2 माह में हर हाल में पूर्ण करने के निर्देष दिये। साथ ही जिले के मरू राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में स्थित ढाणियों में सक्षम स्वीकृति लेकर कच्चे स्तर के कार्य पूर्ण करने को कहा। साथ ही योजना के द्वितीय चरण में वंचित ढाणियों को भी विद्युतीकृत करने के निर्देष दिये। उन्होंने इसके लिए डीपीआर तथा वांछित बजट समय पर स्वीकृत करवाने के लिए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। सांसद ने छितराई हुई ढाणियों में एक दो ढाणियों जहां की विद्युतीकृत करने की लागत अत्यधिक होने पर इन ढाणियों को सौर उर्जा के जरिये जगमग करने के निर्देष दिये।
कर्नल चैधरी ने समेकित विद्युत विकास योजना के अन्तर्गत जिले के 2 नगरीय क्षेत्रों जैसलमेर तथा पोकरण के लिए विस्तृत डीपीआर बनाकर शहरी विद्युत तंत्र को मजबूती प्रदान करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जैसलमेर तथा पोकरण में सघन आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली के पोलो को हटाकर वहां पर भूमिगत केबल बिछाई जाए। साथ ही इन नगरीय क्षेत्रों में विद्युत लोड अधिक होने पर नये जीएसएस का निर्माण कराया जाए। तथा आपातकालीन सेवाओं वाले सार्वजनिक स्थानों के लिए अलग से जीएसएस बनाकर डेडीकेटेड फीडर से बिजली आपूर्ति करने को विस्तृत प्लान बनाने के निर्देष दिये।
इस मौके पर विधायक छोटूसिंह भाटी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के प्रथम चरण में चिन्ह्ति ढाणियों का विद्युतीकरण नहीं होने पर इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देकर द्वितीय चरण में बिजली से जोडने को कहा। उन्होंने जिले के राष्ट्रीय मरू उद्यान के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युतीकरण नहीं होने का मुद्दा उठाया। साथ ही जनप्रतिनिधियों को योजना की विस्तृत गाईड लाईन उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। वहीं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने सोलर उर्जा से जोडे जाने वाले ढाणियों की भौतिक स्थिति की समीक्षा करने को कहा।
इससे पूर्व जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा समेकित विद्युत विकास योजना के अन्तर्गत हुए कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता सी.एस.मीणा ने बैठक में एजेण्डावार प्रगति की जानकारी दी।
-----000-----
जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव लेगें जिलाधिकारियों की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर, 16 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उप निवेषन, सैनिक कल्याण व पुर्नवास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी एवं जिले के प्रभारी सचिव व शासन सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग श्री हेमन्त गैरा की अध्यक्षता में जिलाधिकारियों की बैठक गुरूवार, 17 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ने बताया कि इस बैठक में प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव सरकार की फ्लैगषिप योजनाओं के साथ ही विभागों में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा करेगें। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विभागीय योजनाओं की नवीनतम प्रगति के साथ स्वयं बैठक में आवष्यक रूप से उपस्थित होवें।
------000-----
रामदेवरा मेले में विकास गाथा प्रदर्षनी उच्च स्तरीय लगेगी,
समय पर प्रदर्षनी की सामग्री तैयार कर प्रदर्षित करे-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 16 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने रामदेवरा मेले में 20 अगस्त से लगाई जाने वाली विकास गाथा प्रदर्षनी की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के रंगीन फ्लेक्स एवं अन्य सफलता की कहानियों से संबंधित रंगीन फ्लेक्स तैयार कर प्रदर्षनी में समय में लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि वे इस प्रदर्षनी में उच्च स्तरीय रंगीन फोटो एवं अन्य सामग्री के साथ ही योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट भी प्रकाषित कर वहां प्रदर्षित करें।
जिला कलक्टर मीना ने सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क को निर्देष दिये कि वे इस प्रदर्षनी के लिए सभी विभागों से लाईजन रखकर समय पर सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें। बैठक मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर प्रसाद मीणा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
-----000-----
स्वतंत्रता दिवस पर खुब जमीं सांस्कृतिक सांझ
नन्हें मुन्हें बाल कलाकारों ने देष भक्ति गीतों पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों का मनमोहा
जिला कलक्टर मीना ने विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किए
जैसलमेर, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मंगलवार को रात्रि में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संघ्या पर नगर की राजकीय एवं निजी षिक्षण संस्थाओं के बाल कलाकारों ने देष भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोह लिया। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना , जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के आतिथ्य में आयोजित हुए इस संास्कृतिक सांझ में उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार ,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर प्रसाद मीणा ,कोषाधिकारी जसराज चैहान , तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह , जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक मनीराम मीना ,प्रारम्भिक रामधन चैधरी ,समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं अच्छी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे।
सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा पहली बार नवाचार के रुप में पंचायत समितिवार एक-एक स्कूल के बाल कलाकारों को शामिल किया गया। सांस्कृतिक सांझ इमानुअल मिषल स्कूल के बाल कलाकारों ने देषभक्ति से परिपूर्ण गीत ‘‘ दुल्हन चली तीन रंग की चोली ‘‘ गीत पर शानदार प्रस्तुती पेष कर दर्षकों का मन मोह लिया। यह प्रस्तुती प्रथम विजेता रही। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुथार पाडा के विद्यार्थियों ने गीत ‘‘ जय हो ‘‘ पर बेहतरीन नृत्य पेष किया एवं द्वितीय विजेता रही वहीं पहली बार ग्रामीण स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला के बाल कलाकरों ने ‘‘ हम करे राष्ट्र आराधन ‘‘ की प्रस्तुती भी अच्छी रही एवं यह विद्यालय तृतीय विजेता रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने कहा कि बाल कलाकारों द्वारा पेष किए गए सभी कार्यक्रम प्रषंसा करने के लायक है। उन्होंने इसके लिए षिक्षण संस्थानों के प्रभारियों व कार्यक्रम से जुडे षिक्षा विभाग के कर्मियों को इस बेहतरीन तैयारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर जैसलमेर को और आगे ले जाएगें ऐसा मेरा विष्वास है।
कार्यक्रम का आगाज माॅन्टेंसरी बाल निकेतन की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सांस्कृति कार्यक्रम में सेंट पाॅल विद्यालय की प्रस्तुती वंदे मातरम् की प्रतियोगिता के साथ शुरू की गई। इस सांझ में गांधी बाल मन्दिर के बाल कलाकारों ने ‘‘ मधुबन में जब कन्हैया किसी गोपी से मिले ‘‘ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से साकार सा करा दिया। विद्या भारती के बाल कलाकारों ने ‘‘ ओ मेरी चिरैया ‘‘ गीत की प्रस्तुती कर सभी दर्षकों को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेष दिया एवं गीत पर शानदार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुती की। सांस्कृतिक सांझ में लव कुष विद्यालय के बाल कलाकारों ने देष रंगीला मेरा व सरस्वती विद्या मन्दिर के कलाकारों ने ‘‘ हम इण्डिया वाले ‘‘ गीत पर नृत्य पेष कर देषभक्ति के भाव को संचारित किया। इसी प्रकार कमला नेहरू विद्यालय की प्रस्तुती ‘‘ मितवा सुन मितवा ‘‘ की प्रस्तुती शानदार रही थी। वहीं लिटिल हार्ट द्वारा ‘‘ माॅं तुझे सलाम ‘‘ और माॅन्टेंसरी बाल निकेतन द्वारा ‘‘ अबके बरस तुझे धरती की रानी कर देगें ‘‘ देषभक्ति गीतो की प्रस्तुती की। कार्यक्रम में जय प्रकाष व्यास व किरण भाटी ने देषभक्ति गीत प्रस्तुत किए और सुश्री पायल ने नृत्य प्रस्तुत किया। शहीद स्टेडियम दर्षकों से खचाखच भरा था एवं सभी ने बाल कलाकारों द्वारा पेष किए गए देषभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा व व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया।
-----000------
जिला प्रषासन की टीम ने जीता वाॅलीबाल मैच
जैसलमेर, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन और नगरपरिषद के मध्य वाॅलीबाल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में जिला प्रषासन की टीम ने शानदार प्रदर्षन कर नगरपरिषद की टीम को 3-1 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जिला प्रषासन की विजेता टीम को नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने पुरस्कार एवं ट्राॅफी प्रदार की वहीं प्रषासन टीम के कप्तान जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना को बेहतरीन खेल के लिए मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जिला कलक्टर मीना ने उप विजेता टीम नगरपरिषद को ट्राॅफी एवं पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने सभी खिलाडियों को अपनी और से बधाई दी एवं आगामी समय में इसी तरह फुटबाल एवं क्रिकेट के मैत्री मैच आयोजित कराने की मंषा जताई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मैच रैफरी राकेष विष्नोई, स्कोरर देवकीनन्दन शर्मा, लाईन जज अभिमन्यू के साथ ही उदघोषक विजय बल्लाणी को स्मृति चिन्ह् प्रदान किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें