बुधवार, 16 अगस्त 2017

बाड़मेर सांसद पटेल ने किया बाढ प्रभावित गांवो का दौरा

बाड़मेर सांसद पटेल ने किया बाढ प्रभावित गांवो का दौरा

भीनमाल 15 अगस्त, 2017 मंगलवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को रानीवाड़ा विधानसभा क्षैत्र के बाढ प्रभावित सुरावा, कांटोल, पांचला, लाछीवाड़, चिमनगढ, मैत्रीवाड़ा, दहीपुर सहित कई गांवो का दौरा कर बाढ प्रभावितो की खेर-खबर ली।

सांसद देवजी पटेल ने अतिवृष्टि एवं बाढ प्रभावित विभिन्न गांवो का दौरा किया तथा स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू होकर भुमि कटाव, आवागम, पानी भराव, की समस्याओं के समाधान एवं आगामी वर्षा को ध्यान में रखतें हुए पानी निकासी के स्थाई समाधान हेतु विभागिय अधिकारियों निर्देषित किया एवं भूमि कटाव एवं आर्थिक व फसल खराबा का निस्पक्ष सर्वे कर सरकार को भेजने के निर्देष दिए।

अटल सेवा केन्द्र में किया पौधारोपण,

सांसद देवजी पटेल ने 71 वें स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के मकशद से अटल सेवा केन्द्र पांचला में पौधरोपण किया एवं स्थानीय ग्रामीणो को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया।

सांसद पटेल ने सुरावा में किया ध्वझारोहण,
सांसद पटेल ने रानीवाड़ा विधानसभा स्थित श्रीमती पांचुबेन मालचन्द राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय सुरावा में ध्वजारोहण कर देष का सबसे बड़ा त्यौहार मनाया ।

इस अवसर पर रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल अमीचंद जैन भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमृत चैधरी, उकसिंह परमार जिला महामंत्री मुकेष खण्डेलवाल पुर्व कृषि मण्डी अध्यक्ष मोतीराम चैधरी दुर्गाराम चैधरी मण्डल महामंत्री गोदाराम चैधरी सहित स्थानीय सरपंच ग्राम सेवक एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें