सोमवार, 1 मई 2017

जयपुर विधानसभा की समितियों का गठन



जयपुर विधानसभा की समितियों का गठन




जयपुर 1 मई। विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अंतर्गत वर्ष 2017- 18 के लिए विधानसभा की 4 वित्तीय एवं 16 अन्‍य समितियों का गठन किया है।




श्री मेघवाल ने जनलेखा समिति में श्री प्रद्युम्न सिंह को सभापति मनोनीत किया है जबकि सर्व श्री विट्ठल शंकर अवस्थी, राम हेत सिंह यादव, निर्मल कुमावत, कैलाश भंशाली, अभिषेक मटोरिया, अर्जुनलाल, नारायण सिंह, गोविंद सिंह डोटासरा, माणिक चंद सुराणा, म0 रणधीर सिंह भींडर, डॉ फूलचंद भिंडा, डॉ बालू राम चौधरी एवं श्रीमती अनिता कटारा को सदस्य मनोनीत किया गया है।




प्राक्कलन समिति क में श्री ज्ञानदेव आहूजा को सभापति एवं सर्व श्री गुरजंट सिंह, बाबू सिंह, मनोहर सिंह, मानसिंह किनसरिया, जयराम जाटव, पब्बाराम, भंवरलाल एवं श्री मेवाराम जैन को सदस्य मनोनीत किया गया है।




प्राक्कलन समिति ख में श्री गोपाल कृष्‍ण को सभापति एवं सर्व श्री कल्याण सिंह चौहान, रामलाल शर्मा, हीरालाल नागर, श्रवण कुमार, श्रीमती संजना आगरी, श्रीमती द्रौपदी एवं श्रीमती अनीता को सदस्य मनोनीत किया गया है।




राजकीय उपक्रम समिति में श्री मोहनलाल गुप्ता को सभापति एवं सर्वश्री नरपत सिंह राजवी, सुरेंद्र पारीक, हमीरसिंह भायल, गौतम कुमार, शुभकरण चौधरी, नारायण सिंह देवल, अजीत सिंह, दलीचंद डागी, बृजेंद्र सिंह ओला, रमेश, राजकुमारी दीया कुमारी, श्रीमती अलका सिंह, श्रीमती कामिनी जिंदल एवं डॉ मंजू बाघमार को समिति के सदस्य मनोनीत किया गया है




नियम समिति में सर्वश्री अशोक गहलोत, रामेश्‍वर लाल डूडी, अशोक परनामी, हरी सिंह रावत, विश्‍वेन्‍द्र सिंह,सुन्‍दर लाल, प्रेमसिंह बाजौर एवं सुश्री कीर्ति कुमारी को सदस्य मनोनीत किया है। विधानसभा अध्यक्ष इस समिति के पदेन सभापति होंगे।




सदाचार समिति में सर्वश्री नारायण सिंह, अशोक डोगरा, रतनलाल जलधारी, कृष्‍णा कडवा, बृजेन्‍द्र सिंह ओला, विट्ठल शंकर अवस्‍थी, महेन्‍द्र जीत सिंह मालवीय एवं डा. किरोडीलाल को सदस्‍य मनोनीत किया गया है । विधानसभा उपाध्‍यक्ष श्री राव राजेन्‍द्र सिंह इस समिति के पदेन सभापति होंगे ।




स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति में श्री विजय बंसल (पप्‍पू बंडा) को सभापति एवं सर्वश्री लक्ष्‍मीनारायण बैरवा, हीरालाल, चन्‍द्रभान सिंह ‘’आक्‍या’’, झाबर सिंह खर्रा, संजीव कुमार, नन्‍द किशोर महरिया, पूरणमल सैनी, शंकर सिंह राजपुरोहित, घनश्‍याम एवं श्रीमती अंजू देवी धानका को सदस्य बनाया गया है।




विशेषाधिकार समिति में श्री जोगाराम पटेल को सभापति एवं सर्वश्री प्रहलाद गुंजल, मानवेन्‍द्र सिंह, दलीचन्‍द डांगी, जीतमल खॉट, धीरज गुर्जर, मेवाराम जैन तथा डा. राजकुमार शर्मा एवं श्रीमती शिमला बावरी को सदस्य बनाया गया है।




गृह समिति में श्री धर्मपाल चौधरी को सभापति एवं सर्वश्री प्रताप सिंह, म0 रणधीर सिंह भिण्‍डर, संदीप शर्मा, सुखराम विश्‍नोई, एवं मंगलराम को सदस्य मनोनीत किया गया है।




अधीनस्थ विधान संबंधी समिति में श्री ज्ञानचन्द पारख को सभापति एवं सर्वश्री कुंजीलाल, राजेन्द्र सिंह भादू, गोरधन, अशोक डोगरा एवं श्रीमती अनिता कटारा तथा श्रीमती शकुन्तला रावत को सदस्य बनाया है।




याचिका समिति में श्री घनश्‍याम तिवाडी को सभापति एवं सर्व श्री तरूण राय कागा, अर्जुन लाल जीनगर, कैलाश चौधरी, भवानी सिंह राजावत, गिर्राज सिंह, भंवर सिंह, नवीन पिलानिया तथा श्रीमती गीता वर्मा को सदस्य बनाया गया है।




सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति में श्री केसाराम चौधरी को सभापति एवं सर्वश्री सुरेन्द्र सिंह राठौड, शैतान सिंह, विद्याशंकर नन्‍दवाना, सुरेश धाकड, जगदीश नारायण, ललित कुमार, अशोक, रामपाल, अर्जुनलाल जीनगर एवं श्रीमती गीता वर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है।




प्रश्न एवं संदर्भ समिति में श्री बनवारी लाल सिंघल को सभापति एवं सर्वश्रीराजेन्‍द्र गुर्जर, विजय सिंह, शंकर सिंह, राजेन्‍द्र सिंह यादव, रतन लाल जलधारी, हरिसिंह रावत एवं श्री श्रीराम भींचर को सदस्य बनाया गया है।




पर्यावरण संबंधी समिति में श्री भागीरथ चौधरी को सभापति मनोनीत किया गया है जबकि सर्वश्री छोटू सिंह, रामचन्द्र, शंकरलाल शर्मा, धीरज गुर्जर, नवीन पिलानिया तथा कु0 जगत सिंह तथा सुश्री सिद्धी कुमारी को सदस्य मनोनीत किया गया है




पुस्तकालय समिति में श्री किशनाराम को सभापति एवं सर्वश्री कंवर लाल, बच्चू सिंह, रामनारायण, अशोक तथा श्रीमती गोलमा को सदस्य बनाया गया है।




महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति में श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास को सभापति एवं श्रीमती अनिता, श्रीमती अमृता मेघवाल, श्रीमती द्रोपती, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती रानी सिलोटिया, श्रीमती सुशील कंवर, श्रीमती शकुन्‍तला रावत, श्रीमती कामिनी जिन्‍दल और श्रीमती शोभारानी कुशवाह को सदस्य बनाया गया है।




पिछडे वर्ग के कल्याण संबंधी समिति में श्री रामलाल गुर्जर को सभापति एवं सर्वश्री कन्हैयालाल, जयनारायण पूनिया, पूराराम, मानसिंह, दर्शन सिंह, कृष्‍णा कडवा एवं मास्टर मामनसिंह यादव तथा श्रीमती अंजू देवी धानका को सदस्य मनोनीत किया है।




अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति में श्री नवनीत लाल को सभापति नियुक्त किया गया है तथा सर्वश्री नानालाल अहारी, अमृतलाल, गौतम लाल, गोपीचन्‍द मीणा, देवेन्‍द्र कटारा, प्रताप लाल भील, फूलसिंह मीणा, महेन्‍द्रजीत सिंह मालवीय तथा श्री हीरालाल दरांगी एवं श्रीमती गोलमा को सदस्य मनोनीत किया गया है।




अनुसूचित जाति कल्याण समिति में श्रीमती चन्‍द्रकान्‍ता मेघवाल को सभापति एवं सर्वश्री खेमाराम, सुखाराम, जगसीराम, समाराम गरासिया, भजनलाल जाटव, डा0 प्रेमचन्‍द बैरवा एवं श्रीमती सोना देवी को सदस्य बनाया गया है।




अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति में श्री हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा को सभापति एवं सर्वश्री मंगलराम, रामपाल, नरेन्‍द्र कुमार एवं श्री गुरजंट सिंह को सदस्य मनोनीय किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें