सोमवार, 1 मई 2017

बाड़मेर पोष मषीन से रसद सामग्री वितरण नही करने वाले 4 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निलम्बित

  बाड़मेर पोष मषीन से रसद सामग्री वितरण नही करने वाले 4 उचित मूल्य दुकानदारों के   प्राधिकार पत्र किये निलम्बित


राज्य सरकार के निर्देषानुसार रसद सामग्री का वितरण पोष मषीन के माध्यम से ही किया जाना है। जिलें में जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पोष मषीन से वितरण कार्य नही करने तथा गम्भीर अनियमितता करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। अद्योहस्ताक्षरकर्ता कंवराराम, जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर द्वारा पोष मषीन से माह अप्रेल 2017 में किये गये वितरण कार्य की समीक्षा की गयी, जिसमें उचित मूल्य दुकानदार सांगाराम/उदाराम जाखड़ों का तला (खडीन), नैनाराम/सालगाराम नोखड़ा, मेवाराम/अनिल कुमार चैहटन एवं रेखाराम/देवाराम मायलो की ढाणी द्वारा पोष मषीन से राषन सामग्री वितरण नही करने जैसी प्रथम दृष्टया अनियमितताओं के मद्देनजर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको जारी प्राधिकार पत्र तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया जाकर विभागीय प्रकरण दर्ज किये गये।
जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से करे, किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें