बीकानेर पैरोल से पांच बंदी फरार, मुकदमा दर्ज
केन्द्रीय कारागार बीकानेर में अलग-अलग मामलों में बंद बंदी पैरोल पर गए लेकिन वापस नहीं लौटे।
पैरोल पर से फरार हुए इन पांच बंदियों के खिलाफ बीछवाल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पांचों बंदी अलग-अलग पैरोल पर गए थे।
पुलिस के अनुसार बंदी राघव साहू, परविंदर, रईस, युसूफ व सुभाष खीचड़ फरार हुए है। सेंट्रल जेल प्रहरी सुमन मान ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है।
केन्द्रीय कारागार बीकानेर में अलग-अलग मामलों में बंद बंदी पैरोल पर गए लेकिन वापस नहीं लौटे।
पैरोल पर से फरार हुए इन पांच बंदियों के खिलाफ बीछवाल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पांचों बंदी अलग-अलग पैरोल पर गए थे।
पुलिस के अनुसार बंदी राघव साहू, परविंदर, रईस, युसूफ व सुभाष खीचड़ फरार हुए है। सेंट्रल जेल प्रहरी सुमन मान ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें