सोमवार, 12 सितंबर 2016

स्मार्ट सिटी के रूप में होगा अजमेर का विकास - श्री सांखला



स्मार्ट सिटी के रूप में होगा अजमेर का विकास - श्री सांखला

पिछले एक साल में वार्ड 23 में हुए 13 करोड़ रूपए के विकास कार्य

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया विकास कार्यो के फोल्डर का विमोचन


अजमेर 12 सितम्बर। राज्य सरकार, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा अजमेर के वार्ड संख्या 23 में कराए गए विकास कार्यों के फोल्डर का विमोचन महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने किया। स्थानीय पार्षद एवं उप महापौर श्री संपत सांखला ने जानकारी दी कि वार्ड 23 में पिछले एक साल में 13 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। विकास की यह गति और तेज होगी। अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

उपमहापौर श्री सांखला के वार्ड में पिछले एक वर्ष में वार्ड 23 में विभिन्न विभागों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के संबंध में एक फोल्डर का विमोचन महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने किया। इस अवसर पर राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक श्री चम्पालाल जी महाराज, जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, पूर्व यूआईटी चेयरमेन धर्मेश जैन, श्री कंवल प्रकाश किशनानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर पत्राकारों से बातचीत करते हुए उपमहापौर श्री सांखला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के वार्ड 23 में पिछले एक वर्ष में लगभग 13 करोड़ की लागत से विभिन्न विभागों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्य करवाए गए हैं।

उन्होने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्रा में चन्द्रवरदाई नगर में 5 करोड़ रूपये की लागत से पिछले 15 वर्षों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (अस्पताल) चन्द्रवरदाई नगर के निर्माण कार्य का प्रदेश की माननीय मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे जी द्वारा शिलान्यास किया गया।

मिसिंग लिंक योजना के अन्तर्गत 1.2 करोड़ रूपये की लागत से शहीद भगतसिंह मार्ग एवं सी-ब्लाॅक चन्द्रवरदाई नगर से मेला रोड़ सोमलपुर (आई.ओ.सी. डिपो) तक निर्माण समयबद्धता से कार्य पूर्ण किया गया।

चन्द्रवरदाई नगर में पेवरीकरण से सड़क निर्माण में 1 करोड़ की लागत से लगभग समस्त ब्लाॅकों में सड़कों का सुदृढ़ीकरण व पेवरीकरण का कार्य करवाया गया।

प्रगति नगर में 15 लाख रूपये की लागत से जवाहर की नाड़ी, अमरावती नगर में विभिन्न स्थानों पर सड़क व नाली निर्माण एवं इन्टर लाॅक टाईल्स व क्राॅस निर्माण कार्य करवाया गया।

सियाराम नगर सी ब्लाॅक से जलसा भवन एवं अजय हाऊसिंग सोसायटी गली नं. 1, 2, 7, 9, 9ए और मुख्य सड़क गंगा वाटर से अशोक सामरिया भवन तक नाली क्राॅस निर्माण कार्य 48 लाख रूपये की लागत से करवाया गया।

सांसद प्रो. सांवरलाल जाट एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल द्वारा चन्द्रवरदाई नगर द्वितीय (विस्तार) में 7.50 लाख लीटर क्षमता एवं 20 मीटर ऊंचाई के उच्च जलाशय का लोकार्पण कराया गया।

चन्द्रवरदाई नगर ए ब्लाॅक के दोनों पार्कांे में रंग रोगन, फव्वारा, मुख्य द्वार व बगीचे का समतलीकरण एवं पाथ-वे का निर्माण एवं अन्य विकास कार्य 25 लाख रूपये की लागत से करवाये गये।

चन्द्रवरदाई नगर में 45 लाख रूपये की लागत से सी-119 से सी-150 तक पाईप लाईन डालने का कार्य पूर्ण व सियाराम नगर के कुछ क्षेत्रा में पाईप लाईन डालना जिससे क्षेत्रा में पानी की समस्या का समाधान किया गया।

वकील काॅलोनी जो कि विकास की दृष्टि से दयनीय स्थिति में थी, गलियों में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य 19.38 लाख रूपये से करवाकर जनता को राहत प्रदान की।

मार्गो की नामों से पहचान कराने के लिये 10 लाख रूपये की लागत से एच.एम.टी. ब्यावर रोड़ से जवाहर की नाड़ी नई सड़क का गेन्ट्री बोर्ड का कार्य एवं विभिन्न काॅलोनियों के मार्गो के नाम पट्ट का कार्य किया।

विद्युत सुदृढ़िकरण के लिये 10 लाख रूपये की लागत से एच.एम.टी. ब्यावर रोड़ से जवाहर की नाड़ी तक नई ट्यूबलर पोल मय लाईट कार्य एवं बी-ब्लाॅक में स्ट्रीट लाईट हेतु सीमेन्ट पोल लगाने का कार्य किया।

हरि ओम नगर, प्रगति नगर, काली माता मन्दिर रोड, रेगर बस्ती, सामुदायिक भवन मे पुर्ननिर्माण व अन्य विकास कार्यां में करीब 10 से 12 लाख रूपये के कार्य कराए गए।

प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्षेत्रा को प्रदूषण मुक्त करने हेतु विभिन्न स्थानों पर जन सहभागिता से सघन वृक्षारोपण कर क्षेत्रावासियों को इस हेतु जागरूक किया।

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा 14 अगस्त को अजमेर में करोड़ों के कार्यो में तीरंदाजी व टेनिस कोर्ट का लोकार्पण किया गया।

क्षेत्रा के प्रतिभावान कलाप्रेमियों का समय-समय पर सम्मान, चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज खेल नगर में जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विशेष योगदान दिया गया।


महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने किया वृक्षारोपण

अजमेर, 12 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने आज विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ चन्द्रवरदाई नगर स्थित शहीद भगत सिंह मार्ग, एच.एम.टी. के पीछे, काली माता मंदिर के पास सघन वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने क्षेत्रा में नई पाइप लाईन, एवं विधायक कोष से बनने वाले बस शैल्टर का भी शिलान्यास टेम्पो स्टेण्ड चन्द्रवरदाई नगर चैराहा पर किया।

इस अवसर पर नगर निगम के उपमहापौर श्री संपत सांखला , मुकेश खींची, सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, एचएस वर्मा, रामदेव गुर्जर, रामसिंह, अशोक सामरिया, राधेश्याम राव, सुनील, अरूणा, संतोष माहेश्वरी, हेमलता डाबरा, योगेश भटनागर, मुकेट बिहारी मण्डरावलिया, चन्द्रेका वाडेकर, श्री गोपाल शर्मा, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, सचिव रमेश चन्द्र रेडिया, सियाराम विकास समिति के अध्यक्ष आरएस चितौड़िया, सचिव बाबूलाल कुमावत आदि उपस्थित थे।


अपराधों पर रोकथाम के लिए हो सख्त पुलिसिंग - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने ली शहर के पुलिस अधिकारियों की बैठक


अजमेर, 12 सितम्बर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने पुलिस अधिकारियों को शहर में बढ़ती चोरियों एवं आपराधिक वारदातों पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य बाजारों, चैराहों एवं मार्गों पर रात्रि के साथ ही शाम को भी गश्त हो। पुलिस नाकाबंदी को पूरी गम्भीरता के साथ लागू करे। अजमेर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए सर्च अभियान चलाया जाए।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने अपने निवास पर पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े चोरियां एवं आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए सख्ती से कार्यवाही की जाए। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के रिजनल काॅलेज तिराहे, माकड़वाली तिराहे, फाॅयसागर तिराहा सहित अन्य चैराहों, प्रमुख मार्गों एवं बाजारों में रात्रि के साथ शाम को भी गश्त हो। नाकाबंदी में पूरी गम्भीरता से कार्यवाही की जाए।

उन्होंने रामप्रसाद घाट, बजरंगगढ़ चैराहा एवं अन्य क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से रहने वाले भिखारियों, बांग्लादेशियों एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने को कहा। प्रो. देवनानी ने निर्देश दिए कि नकली किन्नर बनकर लोगों से अभद्रता करने वालों की तादाद बढ़ रही है उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो। ऋषि घाटी सम्पर्क सड़क पर नियमित गश्त हो।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि अजमेर में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। दरगाह सम्पर्क सड़क पर पुलिस के अधिकारी नियमित गश्त करें ताकि यह मार्ग भयमुक्त बन सके। इसी तरह महावीर सर्किल से बजरंग गढ़ चैराहे तक अवैध वाहनों पर सख्ती से अंकुश लगाकर यातायात को सुचारू किया जाए।

उन्होंने दरगाह क्षेत्रा में मादक पदार्थों की बिक्री तथा शहर में 8 बजे बाद भी शराब की बिक्री पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि इनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही हो। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अवनीश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।


गृह मंत्राी श्री कटारिया कल अजमेर व ब्यावर में

अजमेर, 12 सितम्बर। गृहमंत्राी श्री गुलाबचंद कटारिया कल अजमेर व ब्यावर में आएंगे। श्री कटारिया प्रातः 9 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां वैशली नगर, छतरी योजना में प्रमाण सागर जी महाराज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री कटारिया प्रातः11.30 बजे ब्यावर में श्री सुधा सागरजी महाराज के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें