जैसलमेर भाटिया प्रीमियम लीग के मैच पांचवे दिन जारी
जैसलमेर भाटिया प्रीमियर लीग के पांचवें दिन पहला मैच ब्लेक कैप्स और इनिंग्स स्टार के बीच खेला गया। इनिंग्स स्टार ने अक्षत 30 रन की बदौलत 12 ओवर में केवल 58 रन बनाए जिसके विपरीत ब्लेक कैप्स के अंकुर ने शानदार 37 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को 4 विकेट से शानदार जीत दिलाई इस प्रतियोगिता में ब्लैक कैप्स सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम रही, जो कि ग्रुप के सभी मैच जीत कर पहुंची है।
दूसरे मैच में यंग शॉक ने ऋषभ 23 रन की पारी के साथ मामूली 76 रन का लक्ष्य दिया भाटिया वारियर्स को ।
भाटिया वारियर्स ने 6 विकेट से इस मैच को आसानी से जीत लिया।
ब्लैक कैप्स की ओर से अंकुर और भाटिया वारियर्स की ओर से विपुल मैन ऑफ दी मैच रहे।
प्रतियोगिता के इस रोमांचक दौर में आगे बढ़ते हुए कल पहला मैच चेंजर्स बनाम यंग शॉक का होगा जिसमें जो टीम विजेता रही वो सेमीफाइनल की चौथी टीम रहेगी , वही कल भाटिया वारियर्स और रूपसी के बीच पहला सेमीफाइनल भी खेला जाएगा।
जैसलमेर भाटिया प्रीमियर लीग के पांचवें दिन पहला मैच ब्लेक कैप्स और इनिंग्स स्टार के बीच खेला गया। इनिंग्स स्टार ने अक्षत 30 रन की बदौलत 12 ओवर में केवल 58 रन बनाए जिसके विपरीत ब्लेक कैप्स के अंकुर ने शानदार 37 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को 4 विकेट से शानदार जीत दिलाई इस प्रतियोगिता में ब्लैक कैप्स सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम रही, जो कि ग्रुप के सभी मैच जीत कर पहुंची है।
दूसरे मैच में यंग शॉक ने ऋषभ 23 रन की पारी के साथ मामूली 76 रन का लक्ष्य दिया भाटिया वारियर्स को ।
भाटिया वारियर्स ने 6 विकेट से इस मैच को आसानी से जीत लिया।
ब्लैक कैप्स की ओर से अंकुर और भाटिया वारियर्स की ओर से विपुल मैन ऑफ दी मैच रहे।
प्रतियोगिता के इस रोमांचक दौर में आगे बढ़ते हुए कल पहला मैच चेंजर्स बनाम यंग शॉक का होगा जिसमें जो टीम विजेता रही वो सेमीफाइनल की चौथी टीम रहेगी , वही कल भाटिया वारियर्स और रूपसी के बीच पहला सेमीफाइनल भी खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें