मंगलवार, 26 जुलाई 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक सम्पन,ग्रुप के कार्यक्रमो की रूप रेखा तय हुई ,नीम महोत्सव चलेगा बाड़मेर में

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक सम्पन,ग्रुप के कार्यक्रमो की रूप रेखा तय हुई ,नीम महोत्सव चलेगा बाड़मेर में



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर की कोर कमिटी की बैठक जय नारायण व्यास इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में सम्पन हुई ,बैठक में ग्रुप के नए कार्यक्रमो की रूप रेखा तय की गयी ,तथा ग्रुप के नए नियम एवं विधान पर चर्चा की गयी ,ग्रुप प्राथमिकता ने बाड़मेर जिले में मारवाड़ी महासभा ठाणे के तत्रवधं में नीम महोत्सव के तहत नीम के हज़ारो पौधे लगाएगा


ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप की अहम् कोर कमिटी की बैठक का आयोजन डॉ विकास चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी ,जिसमे वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने ग्रुप के नियमो और विधान में संसोधन करने की बात कही वः इंद्र प्रकाश पुरोहित ने ग्रुप के कार्यक्रमो में व्यव की पारदर्शिता के बारे में चर्चा की ,डॉ विकास चौधरी ने ग्रुप में प्रवेश के फॉर्मेट में बदलाव की बात कही ,उन्होंने कहा की ग्रुप ने बाड़मेर जैसलमेर में जिस तरह से सेवा कार्य कर एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया हे उसासु ग्रुप के नाम का दुरूपयोग की संभावना रहती हे इसीलिए ग्रुप की सदस्यता के नियम कड़े किये जाये ,अनिल सुखानी ने ग्रुप में कमिटी गति करने का सुझाव दिया तो अखेदान बारहट ने ग्रुप में निष्क्रिय सदस्यो को अंतिम अवसर के बाद ग्रुप की सदस्यता समाप्त करने का सुझाव दिया ,चन्दन सिंह भाटी ने मारवाड़ी महासभा के तत्वाधान में ग्रुप द्वारा शीघ्र बाड़मेर में नीम महोत्सव का आगाज़ करने का प्रस्ताव रखा जिस पर सरसम्मति से आगामी सप्ताह तक नीम महोत्सव का बाड़मेर शुभारम्भ का निर्णय लिया ,अमित बोहरा ,रमेश कड़वासरा ,रमेश सिंह इंदा ,स्वरुप सिंह भाटी ,छोटू सिंह पंवार ,दिलीप सिंह गोगादेव ,दिग्विजय सिंह चुली ,बाबु भाई शेख ,ने भी विभिन सुझाव रखे शाहिद हुसैन ,मगाराम माली,भी उपस्थित थे




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप में विभिन कमेटियों के गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपने ,ग्रुप में सदस्यता के लिए तीन सदस्यीय कमिटी के गठन ,आय व्यय के ब्यौरा रखने के लिए तीन सदस्यीय कमिटी के गठन का प्रस्ताव सरसम्मति से पारित किया ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें