मंगलवार, 26 जुलाई 2016

बाड़मेर, करंट लगने से बच्चे की मौत, एक घायल जिले में करंट से दो युवकों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत


बाड़मेर, करंट लगने से बच्चे की मौत, एक घायल  जिले में करंट से दो युवकों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत




राजवेस्टप्लांट में सोमवार को करंट लगने से एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। इसके बाद शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन देर रात तक राजवेस्ट और मृतक के परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। परिजनों के मुताबिक राजवेस्ट की लापरवाही से मौत हुई है, उचित मुआवजा दिया जाए। सूचना के बाद ग्रामीण थाना पुलिस कोतवाली अस्पताल मोर्चरी के बाहर तैनात रही। देर रात तक शव नहीं उठाया गया।
पुलिस के अनुसार राजू पुत्र जीवणाराम सांसी निवासी विशाला राजवेस्ट से अधिकृत कंपनी लक्ष्मी कांट्रेक्टर के मार्फत स्वीपर लगा हुआ था। सोमवार शाम 4 बजे प्लांट में सफाई के दौरान स्वीच यार्ड में तार को छू लिया, इससे करंट की चपेट में गया। आसपास के लोगों ने हादसे को देख बिजली बंद की और युवक को घायलावस्था में बाड़मेर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। दरअसल राजवेस्ट ने प्लांट में सफाई का ठेका लक्ष्मी कांट्रेक्टर को दे रखा है। ठेके के मार्फत ही सफाई कार्मिक लगे हुए है।
मुआवजे की मांग, शव मोर्चरी में रखवाया
युवककी मौत के बाद परिजन मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों की मांग है कि राजवेस्ट की लापरवाही से युवक की मौत हुई है, खुले तार को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं थे। युवक की मौत हुई है, परिजनों को मुआवजा मिले। कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई, ग्रामीण थाना एएसआई रूपाराम चौधरी सहित पुलिस बल तैनात रहा। देर रात तक परिजनों से मुआवजे को लेकर समझाइश चलती रही, लेकिन समझौता नहीं हो पाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।

तीन हादसे

करंट लगने से एक की मौत राजवेस्ट पॉवर प्लांट में युवक की मौत ने तूल पकड़ा,ठेके पर सफाई कर्मचारी के पद पर था नियुक्त, परिजनों ने की मुआवजे की मांग, धोरीमन्ना | थानाक्षेत्र के शशी की बेरी गांव में एक युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार भाखराराम पुत्र सदराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई कृषि कुएं पर मोटर चालू कर रहा था, अचानक करंट जाने से उसकी मौत हो गई। सिणधरी | क्षेत्रके पायला कला गांव में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पायला कला निवासी जमाल खां सोमवार शाम 6 बजे तालाब पर खेल रहा था। इस बीच तालाब के ऊपर से गुजरती 33 केवी बिजली लाइन से करंट की चपेट में गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, जमाल खां को बचाने में सहयोग करने आया लतीफ भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बिलाल अस्पताल रेफर कर दिया। बाड़मेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें