गुरुवार, 16 जून 2016

foto बाड़मेर बालोतरा.पूर्व विधायक मदन प्रजापत की गिरफ़्तारी के बाद बालोतरा में बवाल ,स्थति नियंत्रण में





बाड़मेर बालोतरा.पूर्व विधायक मदन प्रजापत की गिरफ़्तारी के बाद बालोतरा में बवाल ,स्थति नियंत्रण में
बाड़मेर जिले के बालोतरा शहर में बीते एक सप्ताह से चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बीच गुरुवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। रीको के रीजनल मैनेजर की ओर से पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत पर धक्का-मुक्की करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के दजज़् मामले के विरोध में यहां हनुमन्त भवन के आगे कांग्रेस कार्यकतार्ओ ने धरना शुरू किया।

बीते दो दिन से पुलिस गिरफ्तारी से बच रहे मदन प्रजापत चुपके से यहां पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने प्रजापत को पकड़ लिया और गाड़ी में ले जाने लगे। इससे आक्रोशित हुए कांग्रेस कायज़्कताओज़्ं ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस संभलती तब तक प्रदशज़्नकारियों ने जवानों को चारों ओर से घेर दिया। इसके बाद हनुमन्त भवन से पुलिस थाने तक भीड़ ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। एकाएक हुई कार्रवाई से शहर में दहशत का माहौल बन गया और बाजार बंद हो गए।

लाठी-भाठा जंग में दो पुलिसकर्मियों के सिर फूट गए और कई प्रदर्शनकारी भी चोटिल हुए। घटना के बाद पूरे शहर में धारा-144 लागू कर दी गई और पुलिस ने अश्रु गैस के गोले दाग भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद तो पुलिस की टीमों ने पूरे शहर में माचज़् करते हुए जो भी दिखा उन्हें खदेडऩा शुरू कर दिया।

तनाव बढ़ता देख जिला मुख्यालय से कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख भी बालोतरा पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। शहर में भ्रमण करते हुए उन्होंने शहरवासियों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा। वहीं गिरफ्तारी के दौरान पूवज़् विधायक मदन प्रजापत सहित पुलिसकर्मियों के चोटे आने पर थाने में ही एम्बुलेंस बुला उपचार करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें