जोधपुर मिग-27 हादसा: तीसरे दिन भी 'सच की खोज' में वायुसेना
मिग-27 क्रैश के बाद तीसरे दिन बुधवार को दिल्ली से वायुसेना की स्पेशल जांच टीम ने करीब एक घंटे तक मलबे में तब्दील हुए फाइटर विमान का मौका मुआयना किया। हादसे के कारण जानने के लिए क्षतिग्रस्त पुर्जों की सघनता से जांच की। अधिकारियों ने घटना स्थल के आसपास के इलाके को भी देखा। जांच दल के अधिकारी ने कहा कि मलबा हटाने में अभी और समय लग सकता है। तब तक टीम हर पहलू से मलबे की जांच करेगी।
मलबे के फोटो लिए
जांच दल के साथ आए वायुसेना के फोटोग्राफर ने मलबे के फोटो खींचे। टीम दोबारा जांच करने के लिए मौके पर आ सकती है। मौके पर आए वायुसेना के अधिकारियों ने फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बताया है। मौके पर वायुसेना की दिल्ली से आई जांच टीम के अधिकारी को हवाई रूट में खड़े मोबाइल टॉवर की पत्रिका में छपी रिपोर्ट की कॉपी दी।
गहन जांच चलती रही
गौरतलब है कि बीते मंगलवार भी भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-27 के क्रैश होकर मकानों पर गिरने के हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाने में वायुसेना दिन-भर जुटी रही, हादसा स्थल पर जमीनी और हवाई जांच का दौर चला। वहीं वायुसेना की जांच टीम को दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स एक मकान की छत पर मिलने की सूचना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें