सोमवार, 13 जून 2016

जैसलमेर ,जिले को खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए सम्भागी जगाए मषाल



जैसलमेर ,तीन दिवसीय समुदाय संचालित प्रषिक्षण संपन्न

सम्भागियों को दिये प्रमाण - पत्र

जिले को खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए सम्भागी जगाए मषाल


जैसलमेर , 13 जून/स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण ) के तहत जिला स्वच्छता अभियान के तत्वावधान में डी.आर.डी.ए सभागार में चल रहे तीन दिवसीय समुदाय संचालित प्रषिक्षण संपन्न हो गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सम्भागियों को कहा कि जिस उत्साह एवं जोष के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में जो प्रषिक्षण प्राप्त किया है वहीं जोष आप अपने फिल्ड क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बनाए रखेंगे एवं जिले को खुले में शौच से मुक्ति के लिए मषाल को आगे बढाएंेगे। उन्हांेनंे आषा जताई कि दक्ष प्रषिक्षकों से संवाद एवं संदेष का जो ज्ञान प्राप्त किया है वह गांव के हर नागरिक में भरकर उनके घरों में शौचालय बनवाने को मजबूर करेंगे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, वाटर सेनीटेषन प्रोग्राम के कन्सलटेंट ओमप्रकाष के साथ ही सम्भागी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय संदर्भ समूह का ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्ति के लिए कार्यक्रम बनाकर उन्हें शीध्र ही प्रदान कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उन्हें भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में पद स्थापित सरकारी कार्मिकों के साथ ही सरपंचों का उन्हें पूरा सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब वे एक ही लक्ष्य हर घर में बने शौचालय , खुले में शौच मुक्त हो गांव के भाव से कार्य को ग्राम स्तर पर अंजाम देंगे। उन्होंने लोगो में शर्म का भाव पैदा करने के साथ ही ट्रेगर एवं शर्मषार यात्राएं आयोजित करेंगें एवं लोगो में आत्मसम्मान का भाव एवं खुले में शौच से स्वास्थ्य पर पड रहें विपरित प्रभाव के बारे में अवगत कराएंगे ताकि वे अपने आप आगे आकर अपने घरों में शौचालय का निर्माण करावे। उन्होंने आषा ही नहीं बल्कि विष्वास जताया कि सम्भागी शीध्र ही अपने इस कार्यो में जुटकर परिणाम देंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने सम्भागियों को प्रषिक्षण का प्रमाण - पत्र प्रदान किये। उन्होनंे भी सम्भागियों का उत्साह वर्धन किया एवं कहा कि वे इस जिले को शीध्र ही ओडीएफ बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे।

वाटर सेनीटेषन प्रोग्राम के कन्सलटेंट ओमप्रकाष ने जिला कलक्टर को विष्वास दिलाया कि जिला संदर्भ समूह के सदस्य जागरुक हैं एवं उनमें भारी उत्साह काम करने का है जिसके कारण यह टीम स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करके शीघ्र ही जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलाएगें। संम्भागी खुद गांव में शर्मसार यात्रा एवं ट्रीगर का आयोजन भी प्रभावी ढंग से करेगें। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वच्छता समन्वयक किषोर बिस्सा ने किया। प्रषिक्षण व्यवस्थाओं के सफल आयोजन में जिला समन्वयक गणपत जोषी का विषेष योगदान रहा।



नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियो के बैंक में खाता खुलवावें एवं आधार सीडिंग करावें
जैसलमेर , 13 जून/मानव संसाधन मंत्रालय (डभ्त्क्) के निर्देषानुसार वर्ष 2015-16 एवं गत 4 वर्षो मे नेषनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा मे चयनित विधार्थियों को छात्रवृति प्राप्त करने के लिए बैंक खाता एवं आधार पंजीयन करवाकर सीडिंग कार्य पूर्ण किया जाना है। इस के लिए जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने सभी संबंधित संस्था प्रधान को निर्देषित किया है कि वे 25 जून तक चयनित विधार्थियों के बैक खाता एवं आधार सीडिंग कार्य पूर्ण करवा कर कार्यालय को प्रगति से अवगत करावे।

---000---

ग्राम पंचायत हरनाउ की जगह धनाना में लगेगा मंगलवार को राजस्व लोक अदालत षिविर


जैसलमेर , 13 जून/ग्राम पंचायत मुख्यालय हरनाउ में राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर का कार्यक्रम मंगलवार , 14 जून को रखा गया था लेकिन सरपंच ग्राम पंचायत धनाना के प्रार्थना पत्र पर षिविर स्थल में परिर्वतन किया जाकर अब यह षिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय धनाना पर लगेगा जिसमें ग्राम पंचायत हरनाउ भी शामिल होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

जवाहर नवोदय विधालय मोहनगढ मेें कक्षा 11 में आवेदन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 20 जून
जैसलमेर , 13 जून/जवाहर नवोदय विधालय मोहनगढ में कक्षा 11वीं रिक्त पदो ंके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। प्राचार्य एम.एस.हुसैन ने बताया कि भरे हुए आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विधालय मोहनगढ में जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 जून को सांय 5 बजे तक है। आवेदन पत्र ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पंचायत समिति सम , जैसलमेर, सांकडा , जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक जैसलमेर, जवाहर नवोदय विधालय के कार्यालय से एवं नवोदय विधालय की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें