जैसलमेर , वार्ड वार कमेटी गठित कर शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारें - जिला कलक्टर
आंधियों से सडकों पर आई मिटटी को हटाने के दिये निर्देष
जैसलमेर , 13 जून/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने स्वर्ण नगरी जैसलमेर में सुचारु रुप से नहीं हो रही सफाई एवं अमर सागर गेट के बाहर नियमित रुप से ओवरफ्लो से गंदे पानी सडको पर आने को गंभीरता से लिया एवं आयुक्त को निर्देष दिये कि वे वार्ड कमेटी का गठन करने के साथ ही चारों कनिष्ठ अभियंताओ को वार्ड बांटकर सफाई व्यवस्था में सुधार करावें एवं उसकी माॅनेटरिंग करे। उन्होंने वार्डो में की जाने वाली सफाई व्यवस्था की चैक लिस्ट बनाकर उसी अनुरुप सफाई कार्य का सत्यापन कराने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अमर सागर गेट के बाहर नियमित रुप से सीवरेज लाईन ओवरफ्लो होकर हनुमान चैराहा सर्कल एवं सडक पर गंदा पानी फैल जाता है उसके प्रति काफी नाराजगी जताई एवं आयुक्त को निर्देष दिये कि वे सीवरेज लाईन की सफाई कराने के साथ ही असामाजिक तत्व द्वारा सीवरेज रोकने के लिए कपडा एवं अन्य कचरा डाला जाता है उसके लिए रात में चैंकिंग करावे एवं पकडे जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने रुडीप के अभियंता को अमर सागर गेट के आगे सीवरेज चैनल को शीध्र ही चालू करने के निर्देष दिये।
उन्होंने आयुक्त को गौपा चैक दुर्ग की दीवार के पास संचालित सब्जी मंडी को शीध्र ही षिफ्ट कराने, दुर्ग की एलईडी लाईट चालू कराने, पोलीथिन रोकथाम के लिए अभियान चलाकर धर पकड की कार्यवाही करने, पोलीथिन रखने वाले हौलसेलर की जांच कर वहां भी आक्समिक कार्यवाही करने, कलेक्ट्रेट के बाहर डस्ट बीन लगाने के निर्देष दिये। उन्होने श्री जवाहिर चिकित्सालय में सीवरेज सिस्टम का स्थायी समाधान करने के निर्देष दिये।
उन्हांेने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिये कि वे आंधियों में जिन सडको पर रेत आई है उनको हटाने की तत्काल कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होंने अग्रिम टेंडर करके सडको पर आई मिटटी को तत्परता से हटाने की कार्यवाही करने पर जोर दिया ताकि यातायात अवरुद्ध न हो। उन्होेने गौरव पथ के साथ शेष रही नालियों का भी निर्माण कराने के निर्देष दिये।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखें। उन्होंने फलसूण्ड क्षेत्र में पेयजल लाईनों से लिये गये अवैध कनेक्षनों को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने टेंकर से हो रहे पेयजल परिवहन से बिल ठेकेदार से लेकर 15 दिवस के अंदर अंदर भुगतान के लिए पेष करावे। उन्हांेने अतिरिक्त जिला कलक्टर को कहा कि देरी से बिल प्रस्तुत करने पर आर्थिक दंड वसूला जायें। उन्होंने ठेकेदारों को पाबंद कर दे कि वे समय पर ही बिल पेष करे।
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे एसबीबीजे चैराहे पर ट्रांसफार्मर एवं पोल को षिफ्ट करावे। इसके साथ ही उन्होंने सुल्ताना में ट्रांसफार्मर लगाने, स्टंेड बाई ट्रांसफार्मर जो मरम्मत के लिए भेजे गये है उनकी मरम्मत करवाकर पुनः मंगवाने , आरओ प्लांट को विद्युत कनेक्षन देने के निर्देष दिये। उन्होंने मोहनगढ पेयजल स्कीम पर पाॅवर फेल होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए उपाय करने के निर्देष दिये। उन्होंने पेयजल स्कीम जो कृषि फीडर पर आधारित है उनमें कितनी विद्युत आपूर्ति की उसकी वस्तविक रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे झोलाछाप डाक्टरोें के खिलाफ कार्यवाही करे। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे मदर चाईल्ड वार्ड को चालू करने के निर्देष दिये। वहीं ट्रोमा सेंटर की सफाई करके वहां ओपीडी चालू करने के निर्देष दिये एवं साथ ही चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था के सुधार पर भी जोर दिया।
उन्होंने रुडीप के अभियंता को निर्देष दिये कि वे घरेलू सीवरेज के लिए कैम्प को नियमित लगाकर अधिक से अधिक सीवरेज कनेक्षन करावे। उन्होंने 30 जून तक सीवरेज लाईन को चालू करने की कार्यवाही करने के भी निर्देष दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में विभागवार गतिविधियों पर प्रकाष डाला।
जिला कलक्टर की बीदा की रात्रि चैपाल की पालना में आयोजित हुआ बीदा मंे पषु चिकित्सा षिविर
तीन हजार सात सौ बारह पषुओं का किया उपचार
जैसलमेर , 13 जून/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 3 जून को ग्राम पचांयत बीदा मंे आयोजित हुई रात्रि चैपाल के समय ग्रामीणों ने बीमार पषुओं के उपचार के लिए कैम्प लगवाने की मांग की। जिला कलक्टर ने इस संबंध में पषु पालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये थे। उसकी पालना में पषु पालन विभाग द्वारा 8 जून को बीदा में पषु चिकित्सा कैम्प का आयोजन कर बीमार पषुओं का उपचार किया।
उपनिदेषक पुषपालन डाॅ हरिसिंह बारठ ने बताया कि इस कैम्प में 210 बडे एवं 1830 छोटे पषुओं का उपचार किया गया इसी प्रकार 52 बडे पषु एवं 1600 छोटे पषुआंे की डोजिंग की गई। इस प्रकार बीदा में जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल लाई रंग एवं पषुपालकों के बीमार पषुओं का हुआ उपचार।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें