सोमवार, 13 जून 2016

जालोर राज्य मंत्राी किलक मंगलवार को लेंगे जिलाधिकारियों की बैठक



जालोर राज्य मंत्राी किलक मंगलवार को लेंगे जिलाधिकारियों की बैठक

जालोर 13 जून- सहकारिता विभाग के राज्य मंत्राी अजयसिंह किलक की अध्यक्षता में 14 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि सहकारिता विभाग के राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) अजयसिंह किलक की अध्यक्षता में 14 जून मंगलवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।

उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, सम्पूर्ण सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।

---000---

योग ही स्वास्थ्य की कंुजी है- डूडी

जालोर 13 जून - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि सामंजस्य एवं शांति के लिए योग महत्वपूर्ण है वही योग ही स्वास्थ्य की कंुजी है इसलिए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिकाधिक रूप से अपनी सहभागिता का निर्वहन कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनायें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी सोमवार को सांयकाल जिला मुख्यालय पर स्थित निजी विधालयों के संस्था प्रधानों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें जन जागृति के उदृेश्य से जिला मुख्यालय पर 20 जून को प्रातः 7.00 बजे से स्थानीय नगर परिषद से नये बस स्टेण्ड तक राजकीय व गैर राजकीय स्कूली बच्चों की साईकिल रैली निकाली जायेगी वही साईकिल रैली के पीछे पैदल रैली भी निकलेगी। उन्होनें बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव एवं मुकेश सोंलकी से कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 20 जून से जिले के सभी राजकीय व गैर राजकीय विधालय प्रारभ्भ होगे जिसकी शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होनें बैठक में उपस्थित निजी विधालयों के संस्था प्रधानों से आग्रह किया कि वे 20 जून को प्रातः आयोजित होने वाली रैली में अपने-अपने विधालयों की गणवेश में अधिकाधिक बालक बालिकाओं को लेकर आयें तथा जिन बालकों के पास अपनी साईकिल है वे साईकिल एवं अपने विधालय का बेनर लेकर भी आयें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सजग नागरिकों से भी आग्रह किया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से आवश्यक कार्य करते हुए जिला मुख्यालय पर स्थित जालोर स्टेडियम में 21 जून को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो अपनी सहभागिता निभायें। बैठक में कार्यक्रम के नोडल प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी विक्रमादित्य सांदु ने 20 व 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जागृति संस्था के प्रबंधक भभूतराम सोंलकी, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव व मुकेश सांेलकी, स्काउट गाईड की श्रीमती निशु कंवर, जेपी.एस. स्कूल के जे.एस. राठौड, विद्या भारती विधालय के सुरेन्द्र नाग, आदर्श विधा मंदिर के छगनलाल सोंलकी,सुदर्शन पब्लिक स्कूल के हुकमाराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

नर्मदा नहर आधारित परियोजनाओं की बैठक मंगलवार को

जालोर 13 जून - नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं ई.आर., डी.आर., एफ.आर. एवं कलस्टर तथा नर्मदा नहर परियोजना की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग के लिए जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 14 जून मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने पीएचईडी परियोजना, सांचैर के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये हैं कि वे उक्त परियोजना से सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्बनिधत संवेदक के वरिष्ठ प्रतिनिधि की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें साथ ही सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ मे निर्धारित समय पर उपस्थित रहे।

---000---

बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को
जालोर 13 जून - बीसू सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 15 जून बुधवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

---000---

गौशालाओें के लिए सहायता राशि की स्वीकृति

जालोर 13 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर जिले के अभावग्रस्त घोषित ग्रामों में स्थित पंजीकृत गौशालाओं द्वारा संधारित बडे एवं छोटे पशुओं के लिए राहत सहायता राशि की स्वीकृति जारी की हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार संवत् 2072 में खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर जिले की सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के अभावग्रस्त घोषित ग्रामों में स्थित पंजीकृत गौशालाओं द्वारा संधारित बडे- एवं छोटे पशुओं के लिए राहत सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। स्वीकृत राहत सहायता सांचैर पंचायत समिति की श्री सनातन गौसेवाश्रम पथमेडा, श्री सुरभि गौसेवाश्रम पथमेडा, श्री धनवंतरी गौसेवाश्रम मेडाजागीर, श्री धेनुकेश्वर गौसेवाश्रम पथमेडा, श्री भारतमाता गौसेवाश्रम पथमेडा, श्री भर्गुऋषि गौसेवाश्रम मेडाजागीर, श्री मुरलीधर गौसेवाश्रम पथमेडा, श्री कामधेनु गौसेवाश्रम पथमेडा, श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला पथमेडा, श्री दत्तात्रोय गौसेवाश्रम पथमेडा, श्री लक्ष्मीनारायण गौसेवा प्रतापपुरा, श्री केदारेश्वर गौसेवाश्रम चैरा, श्री शिवशक्ति गौसेवाश्रम लुणियासर, श्री बालगोपाल गौसेवाश्रम धूडवा, श्री राजऋषि दिलीप गौसेवाश्रम विरोल, श्री महावीर हनुमान गौवंश एवं पर्यावरण संरक्षण गौशाला गोलासन, श्री ब्रह्मऋषि रतनदेव गौसेवाश्रम वासनचैहान, श्री ठाकुर गौसेवाश्रम पालडीसोलंकियान, श्री सत्यकामा गौशालाश्रम दांता, श्री महावीर जीवदया गौशाला सांचैर, श्री सत्यपुर गौशाला मण्डल सांचैर, श्री भंसाली उम्मेद गौशाला झाब, श्री हाडेचानगर गौसवा समिति हाडेचा, श्री महर्षि वशिष्ठ गौसेवाश्रम आमली व श्री खेतेश्वर गौसेवाश्रम खिरोडी को प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गौशाला राहत सहायता अधिकतम 90 दिवस या 15 जुलाई 2016 जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए जारी की गई हैं। गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं में बडे पशु के लिए 70 रूपये तथा छोटे पशु के लिए 35 रूपये प्रति पशु प्रतिदिन की दर से राहत सहायता देय होगी। निर्धारित दर से राहत सहायता उसी स्थिति में स्वीकृत की जायेगी जब गौशाला संचालकों द्वारा संधारित किये जा रहे पशुओं के चारे के साथ-साथ 1 किग्रा पशु आहार बडे पशुओं के लिए तथा 1/2 किग्रा पशु आहार छोटे पशुओं को उपलब्ध करवाया जाता हैं। यदि निर्धारित दर पर पशु आहार उपलब्ध नहीं करवाया जाता हैं तो सहायता निर्धारित नई दरों के संशोधन अनुसार पशु आहार की राशि 16 रूपये बडे पशु तथा 8 रूपये प्रति छोटे पशु के हिसाब से अनुदान बिलों से काटी जाकर शेष रही राशि ही राहत सहायता स्वरूप स्वीकृत की जायेगी। आर.सी.डी.एफ. या राजफैड द्वारा निर्मित अथवा राजफैड या आरसीडीएफ द्वारा क्रय कर आपूर्ति किया गया पशु आहार का ही प्रयोग किया जाये।

उन्होंने बताया कि अनुदान के लिए अनुमत सभी गौशालाओं का माह में एक बार जिले में पदस्थापित विभिन्न अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जायेगा जिसके तहत सम्बन्धित तहसीलदार या विकास अधिकारी को सम्बन्धित तहसील या पंचायत समिति क्षेत्रा में न्यूनतम 25 प्रतिशत, सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को उपखण्ड क्षेत्रा में न्यूनतम 10 प्रतिशत, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को 5 प्रतिशत, जिला कलक्टर को जिला क्षेत्रा में अधिकाधिक तथा सम्बन्धित पशुपालन या चिकित्सा अधिकार को तहसील या पंचायत समिति क्षेत्रा में प्रत्येक गौशाला में माह में 2 बार न्यूनतम निरीक्षण करना होगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा की 4 गौशालाओं का अतिरिक्त जिला कलक्टर के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त बढे हुए बडे एवं छोटे पशुओं के लिए राहत सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई हैं जिसके तहत श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला पथमेडा, श्री भारत माता गोसेवाश्रम पथमेडा, महावीर हनुमान गौशालाश्रम गोलासन व ठाकुर गौशालाश्रम पालडी सोलंकियान के लिए बढे हुए पशुओं के लिए राहत सामग्री स्वीकृत की गई हैं।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें