बुधवार, 15 जून 2016

अजमेर।पहले खुलेआम चुराई बिजली, फिर मंत्रीजी से करवा दिया उद्घाटन



अजमेर।पहले खुलेआम चुराई बिजली, फिर मंत्रीजी से करवा दिया उद्घाटन
पहले खुलेआम चुराई बिजली, फिर मंत्रीजी से करवा दिया उद्घाटन

गुलाबबाड़ी स्थित टेकरी स्कूल के पास उच्च जलाशय के लोकार्पण कार्यक्रम में चोरी की बिजली काम में लेने पर डिस्कॉम ने टेंट संचालक से 3 हजार 67 रुपए का जुर्माना वसूला। आश्चर्य की बात है, जलदाय महकमे ने खुलेआम बिजली चुराने वाले को रोकना मुनासिब नहीं समझा।

टेकरी स्कूल के पास उच्च जलाशय का महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने लोकार्पण किया था। उक्त कार्यक्रम में आयोजकों ने विद्युत आपूर्ति का तार सरकारी विद्युत पोल से जोड़ रखा था।

सरकारी कार्यक्रम में चोरी की बिजली काम में लेने पर अजमेर विद्युत वितरण निगम के मेयो कॉलेज सब डिवीजन के सहायक अभियंता केएल खालसा ने किरानीपुरा टेंट संचालक जगदीश रावत पर बिजली चोरी की वीसीआर भरी। उन्होंने 3 हजार 67 रुपए का जुर्माना किया। टेंट संचालक ने उक्त राशि को जमा करा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें