जोधपुर इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंक के आरोपियों की सुनवाई टली
इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी नेटवर्क को तोडऩे के मामले में जोधपुर के अपर जिला न्यायाधीश संख्या-तीन में पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गुरुवार को भी चार्ज बहस नही हो पाई। अब 15 जुलाई को अगली सुनवाई तय की गई है।
सुनवाई के लिए संदिग्ध आतंकियों को पेश किया जाना था, लेकिन उनको भी पेश नही किया गया। पूर्व में एटीएस के अधिकारी ने सरकारी अधिवक्ता के मार्फत एक अर्जी पेश कर कोर्ट को बताया कि चार्ज बहस सुनने का अधिकार एडीजे कोर्ट को नहीं, डीजे कोर्ट को है, लिहाजा इस मामले में चार्ज बहस नहीं हो सकती है। इस अर्जी पर भी गुरुवार को सुनवाई नहीं हो पाई।
गौरतलब है कि एटीएस की टीम ने आईएम के नेटवर्क को समाप्त करते हुए कुल 12 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और दस के खिलाफ पहले और दो के खिलाफ बाद में चार्ज शीट पेश की थी। प्रतापनगर थाने में 23 मार्च, 2014 को दर्ज हुए मुकदमे के बाद एक-एक कर सभी को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें