सोमवार, 13 जून 2016

महेष नवमी के कार्यक्रमों के अन्तर्गत सांस्कृतिक संध्या



बाड़मेर 13 जून महेष नवमी के कार्यक्रमों के अन्तर्गत सांस्कृतिक संध्या
ढाट माहेष्वरी पंचायत बाड़मेर एवं माहेष्वर सेवा समिति बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे महेष नवमी के कार्यक्रमों के अन्तर्गत सांस्कृतिक संध्या की दूसरी कड़ी में रविवार रात्रि के भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जिसमें खचाखच भरे शारदा ग्राउण्ड में 700-800 लोगों ने देेेेर रात 1 बजे तक आनंद लिया। विषेष कार्यक्रम में भाग्यषाली परिवार कौन ? का प्रथम पुरस्कार एलईडी टीवी, जितेन्द्र राठी को व दूसरा पुरस्कार माईक्रो आवेन मुकेष राठी को एवं तृतीय पुरस्कार मिक्सर ज्यूसर मुकेष चांदक को मिला। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नच बलिये व तोल मोल के बोल प्रतियोगिता रही जिसमें महिलाओं व बालिकाओं ने जोर शोर से भाग लिया। जिसका संचालन भरत शारदा ने किया। इस प्रतियोगिता के पुरूष एवं महिला वर्ग में अत्यंत उत्साह रहा। साथ ही नच बलिये के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान छवि केला, द्वितीय स्थान प्रियंाष केला व तृतीय राधिका करवा रहे, सीनियर वर्ग में प्रथम चित्रा करवा, द्वितीय तान्या राठी तृतीय स्थान पर कीर्ती व नाईस संयुक्त रूप से रहे। माहेष्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष रमेष शारदा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन मुकेष व्यास एवं अस्मिता करवा ने किया। साथ ही ओम जोषी इन्दुप्रकाष पुरोहित एवं श्रीमति रतन कौर ने निर्णायक के रूप में अपनी उपस्थिति दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें