बुधवार, 22 जून 2016

शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर पढ़ाई छोड़ स्कूल के आगे धरने पर बैठे विद्यार्थी

शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर पढ़ाई छोड़ स्कूल के आगे धरने पर बैठे विद्यार्थी





बालोतरा। शिक्षक पर विद्यार्थियों से घरेलू कार्य कराने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के भीमरलाई स्टेशन के ग्रामीण अपने बच्चों के साथ मंगलवार को दूसरे दिन भी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के समक्ष धरने पर बैठे रहे। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बालोतरा पहुंच नायब तहसीलदार को दो सूत्री ज्ञापन सौंपा।



उन्होंने बताया कि शिक्षक अशोक कुमार बच्चों से जबरन अपने घरेलू कामकाज करवाता है। इस शिक्षक को बुधवार तक विद्यालय से नहीं हटाया गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग-112 को जाम करेंगे। वहीं गुरुवार तक भी उनकी मांग नहीं मानी गई तो सभी बच्चों का विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) ले लेंगे। गौरतलब है कि इसी शिक्षक पर गत वर्ष भी एक विद्यार्थी से मारपीट कर स्कूल से बाहर निकालने का आरोप लगा था।









मंगवाया है रिकॉर्ड

भीमरलाईस्कूल के बारे में अभी तक मेरे पास ग्रामीणों ने कोई लिखित में शिकायत नहीं दी है। वहां धरना देने की सूचना मिलने पर मैंने ग्रामीणों से दूरभाष पर समझाइश की है। एक शिक्षक सरप्लस है, जिसको लेकर रिकॉर्ड मंगवाया है।

- गोरधनलाल सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), बाड़मेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें