बुधवार, 22 जून 2016

अब सरकारी स्कूलों के प्रवेश द्वार पर लगेंगे दर्पण

अब सरकारी स्कूलों के प्रवेश द्वार पर लगेंगे दर्पण 


बीकानेर | शिक्षा विभाग में शिक्षा की गुणवता में सुधार के प्रयास तो हो ही रहे है, साथ ही शिक्षकों व विधार्थियों को भी अपडेट रखने की कवायद शुरू की जा रही है। विभाग ने नई पहल करते हुए स्कूलों के प्रवेश द्वार के पास दर्पण लगाने के निर्देश दिए है। जिसमें बच्चे अपना चेहरा देख सकेंगे। सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चे साफ-सुथरे रहे। आमतौर पर लंच ब्रेक में खेलते समय छोटे बच्चों के बाल बिखर जाते हैं और मिट्टी से कपड़े भी गंदे हो जाते हैं।


mirror-will-be-fix-on-the-main-entrance-of-government-schools-56950


अब छात्र स्कुल के प्रवेश द्वार के पास लगे इस दर्पण में अपने आपको देखकर बाल व कपड़ों को व्यवस्थित कर सकेंगे। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में शिक्षक का फोटो, उनकी योग्यता और वे कौनसा विषय पढ़ाते हैं, इसका ब्यौरा भी स्कुल में चस्पा करने के निर्देश दिए गए है| ताकि स्कुल में आने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्कुल के समस्त स्टाफ की पूर्ण जानकारी मिल सके। माध्यमिक व प्रारम्भिक निर्देशक ने संयुक्त रूप से यह निर्देश जारी किए है तथा नए शिक्षा सत्र से यह आदेश प्रभावी करने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें